ये 6 इशारे बताते है कि आपके पार्टनर का किसी दूसरे के साथ चल रहा है अफेयर?
September 29, 2022
प्यार का बहुत खूबसूरत एहसास होता है और जब प्यार मै धोखा मिलता है तो बहुत बुरा महसूस होता है और प्यार मै धोखा तभी मिलता है जब कोई तीसरा आ जाता है और अगर आपका लवर या पार्टनर पहले की तरह आपसे बिल्कुल भी प्यार नहीं जताता है और आप के साथ रोमांस के लिए कोई भी जिद नही करता है और इसके साथ मै आपके कुछ करने ना करने से उसे कोई भी फर्क नही पड़ता है तो यह प्यार के रिश्ते मै अच्छी बात नहीं है क्युकी ये इशारे इस बात की तरफ ज्यादा संकेत करते हैं कि आपके पार्टनर का इंट्रस्ट आप में खत्म हो रहा है।
इसके साथ ही अगर आपको यह लग रहा है कि आपका लाइफ पार्टनर आजकल आप से थोड़ा अलग सा व्यवहार कर रहा है अगर आप को अपने पार्टनर के व्यवहार मै बदलाव लग रहा है या अब वह पहले जैसा नहीं है तो इस बात से यह जाहिर है की या श्याद आपको यह बात का शक भी हो रहा होगा की आप दोनों के बीच कोई तीसरा तो नहीं आ गया है आप को मन ही मन डर भी लग रहा होगा की आप का पार्टनर आप को धोखा तो नहीं दे रहा है उसका किसी के साथ अफेयर तो नहीं चला रहा है आप के दिल और दिमाग़ मै यही सारे सवाल आ रहे होंगे।
परंतु अब आप को अपने पार्टनर के बदले और बुरे व्यवहार की वजह से आपको बिल्कुल भी परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है क्युकी हम आप के लिए अफेयर पता लगाने के लिए कुछ टिप्स लेकर आए है यदि आप का पार्टनर यह 6 इशारों मै से कोई भी एक इशारा भी करे तो समझ जाए आप के पार्टनर का अफेयर चल रहा है और इन 6 इशारों से पता लगा सकते हैं कि क्या आपके पार्टनर का सच में किसी और के साथ अफेयर चल रहा है या नहीं तो आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
सच्चे प्यार का रिश्ता बहुत पवित्र होता है और इसके साथ कोई भी रिश्ते को मजबूत बनाने में प्यार और विश्वास ईमानदारी और इसके साथ समर्पण की सबसे ज्यादा जरूरत होती है परंतु आज कल यह देखा गया है की आज के दौर में प्यार के रिश्तों में झूठ बोलना और धोखा देना एक नॉर्मल सी बात हो गई है और यदि आपको भी ऐसा लग रहा है।
की आपका लवर या पार्टनर आपसे बहुत बातें छुपाने लगा है और इसके साथ मै आप का पार्टनर आपको नज़रंदाज़ कर रहा है तो यहां नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं इन 6 टिप्स से आप जान सकते हैं कि आपका पार्टनर आपके पार्टनर का अफेयर तो नहीं चल रहा है तो आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
1. आपका पार्टनर अचानक हेयर-कट और परफ्यूम बदलने लगा है
एक स्टडी के मुताबिक यदि आप के पार्टनर की अपने लिए रोज नए नए कपड़े खरीदने की स्पीड भी बढ़ गई है या आप का पार्टनर आजकल स्पोर्ट्स में अचानक से ज्यादा दिलचस्पी लेने लगा है और अपने बॉडी के फैट से फिट होने के लिए हर रोज अचानक से जिम पर ज्यादा समय देने लगा/लगी है तो यह एक बड़ा कारण है संभव है की उसका किसी के साथ अफेयर चल रहा है उसकी जिंदगी मै कोई और आ गया है जिसके लिए वह सभी हरकते कर रहा है।
2. आपका पार्टनर का अचानक व्यवहार में बदलाव आना
यह एक विषेश कारण है की अगर आपका पार्टनर पहले की तरह आपसे बिल्कुल भी प्यार नहीं जताता है और आप से रोमांस करने के लिए पहले की तरह वह जिद नही करता और सबसे बड़ी बात आपके कुछ करने ना करने से उसे फर्क नही पड़ता यदि उसको आप के होने या ना होने से फर्क पड़ना बन्द हो गया है तो ये इशारे इस बात की तरफ सबसे ज्यादा संकेत करते हैं कि आपके पार्टनर का इंट्रस्ट आप में खत्म हो रहा है और आप के पार्टनर का किसी और मै इंट्रस्ट आ गया है अर्थात आप के पार्टनर का अफेयर चल रहा है।
3. पार्टनर अपने मोबाइल को आपको हाथ लगाने नहीं देता
एक स्टडी के मुताबिक यदि आपका पार्टनर अपने मोबाइल फोन को आप के सामने हमेशा सायलेंट पर रखता है और अपने मोबाइल उपकरणों को खुद से कभी दूर नहीं करता है और आप को अपना मोबाईल फोन नहीं देता है या आप को अपने मोबाईल फोन को हाथ नहीं लगाने देता है और इसके साथ चाहे किचन हो या बाथरूम या वह टीवी देख रहा हो या लैपटॉप पर काम कर रहा हो अपने मोबाइल को खुद से नहीं करता है तो समझ जाए उसका किसी और के साथ अफेयर चल रहा है वह बहुत जल्दी आप को धोखा देने वाला है।
4. आपका पार्टनर आप को समय नहीं देगा
यह प्यार मै ब्रेकअप का सबसे बड़ा मुख्य कारण होता है आप की बार बार कोशिश करने के बावजूद भी अपने पार्टनर के साथ पुरे दिन में बात ना हो पाना और आप के पार्टनर का हर एक बार कोई ना कोई बात ना करने का नया बहाना बताना और यह इस बात की और इशारा करती है कि आपके पार्टनर का किसी के साथ अफेयर चल रहा है।
- यह भी पढ़े
5. आपका पार्टनर अचानक चिड़चिड़ा और गुस्सैल हो
एक स्टडी यह कहती है की यदि आपका स्वीट और आपको सबसे ज्यादा अटेंशन देने वाला पार्टनर एक दम अचानक से नेचर या स्वभाव मै चिड़चिड़ा और गुस्सैल हो गया है और साथ मै वह आपसे दूर-दूर रहने लगा है तो यह सबसे बड़ा संकेत भी इसी बात की तरफ इशारा करता है कि उसकी दिलचस्पी किसी नये रिश्ते में बढ़ रही है और उसका किसी और के साथ अफेयर चल रहा है और आप के पार्टनर का आप मै इंट्रस्ट बहुत कम हो गया है।
6. पार्टनर का व्यवहार बिल्कुल बदल गया हो
यदि आप के पार्टनर की बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल अलग हो गई हो और आप का पार्टनर आपकी आंखों में देखकर बात नहीं कर रहा है और अगर आप पार्टनर के रोज के शेड्यूल के बारे में पूछते हो और यह पूछते ही आपका पार्टनर अनकंफर्टेबल हो जाए तो यह भी इसी बात की तरफ इशारा करता है की आप के पार्टनर का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है और आप का पार्टनर आप को कभी भी धोखा दे सकता है।
हमारी आप को एक सलाह है की यदि आप का पार्टनर यह सब कर रहा है आप को धोखा दे रहा है तो आप को उससे जाने देना चाहिए क्युकी ऐसा इंसान किसी का नहीं होता है जो समय और हालात से बदल जाए अगर आज आप को छोड़ रहा है किसी और के लिए और कल को उसको भी छोड़ देगा किसी और के लिए ऐसे लोगो से बच कर रहे यह लोग किसी के नहीं होते है तो आप सावधान रहे सतर्क रहें।