USB क्या हैं?USB का फुल फॉर्म क्या होता हैं? | usb full form | usb full form in hindi
May 10, 2021
USB का फुल फॉर्म क्या होता हैं जानें?
![]() |
usb-full-form |
usb full form क्या होता हैं?
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी एक और नहीं शानदार पोस्ट में यदि आप कंप्यूटर मोबाइल टैबलेट पीसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपने यूएसबी का नाम तो जरूर सुना होगा और हो सकता है आप शायद उसका इस्तेमाल भी करते हैं परंतु क्या आप जानते हैं usb full form क्या होता है और USB क्या है।
यूएसबी पोर्ट कितने प्रकार के होते हैं और इसके अतिरिक्त यूएसबी का हिंदी और इंग्लिश भाषा में फुल फॉर्म क्या होता है अगर आप नहीं जानते तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यूएसबी के विषय के बारे में संपूर्ण और स्पष्ट जानकारी देने वाले हैं।
आज की इस पोस्ट से आपको USB के विषय के बारे में संपूर्ण पूरी जानकारी मिलेगी और आपको इस पोस्ट से सीखने को जरूर मिलेगा क्योंकि हम आपको बहुत ही आसान सरल शब्दों का प्रयोग करें समझाने वाले हैं तो कृपया पोस्ट पर अंत तक बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के आज की इस इंटरेस्टिंग पोस्ट को शुरू करते हैं।
USB क्या हैं | what is usb full form |
USB एक बहुत ही बेहतरीन cable connection होता है और जो पर्सनल कंप्यूटर्स के और consumer electronics devices इन दोनों के बीच एक इंटरफ़ेस प्रदान करता है और यूएसबी का पूरा नाम | यूनिवर्सल सीरियल बस | Universal Serial Bus | होता है।
और (यूनिवर्सल सीरियल बस) एक हार्डवेयर इंटरफ़ेस जो 127 बाह्य उपकरणों का समर्थन करता है और USB का उपयोग कीबोर्ड, MOUSE, प्रिंटर, बाहरी भंडारण और मोबाइल उपकरणों को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है।
अर्थात यूएसबी पोर्ट यह अनुमति देता है जो दो यूएसबी डिवाइसस को एक दूसरे के साथ कनेक्ट करता है जिससे वह Digital Data transfer कर सकें और यह short-distance digital data communications के लिए किया जाता है।
और इसके साथ ही यूएसबी केबल के माध्यम से डिवाइस के बीच इलेक्ट्रिक सप्लाई पावर भी किया जा सकता है और आपको बता दें की यूएसबी एक वायर में आता है एक बिना वायर के होता है अर्थात यूएसबी के दो वर्जन होते हैं परंतु सबसे ज्यादा इस्तेमाल वायर यूएसबी का ही किया जाता है।
और सबसे पहले यूएसबी का पहला वर्जन Universal Serial Bus (version 1.0) को जनवरी के महीने सन 1996 में मार्केट में रिलीज किया गया था और उसके बाद बड़ी-बड़ी कंपनियां ने Intel, Microsoft, Compaq इसे अपना लिया था और उसके बाद यूएसबी हर डिवाइस इस में उपलब्ध होने लगी हर कोई यूएसबी की सहायता से डाटा ट्रांसफर आसानी से करने लगा।
USB को किसने बनाया था?
USB को सबसे पहले सन 1990 में पहली बार बनाया गया था और यूएसबी को Implementers Forum (USB-IF) के द्वारा पहली बार standardized किया गया था और यूएसबी के इस standardized के अनुसार इसे यूएसबी को Type-A और Type-B मै USB connector को डिजाइन किया गया था।
और यूएसबी के आइकॉन कोयूएसबी PLUG के बिल्कुल ऊपर प्रिंट किया जाता है और यह हर किसी को आसानी से दिखाई देता है और आज वर्तमान समय में USB Connectors के बहुत सारे वर्जन मौजूद हैं उदाहरण के लिए यूएसबी 1.0
1.5 Mbps जिसकी DTR होती है।
और यूएसबी 2.0 की 12 Mbps DTR होती हैं और USB 3.0 5 Gbps DTR होती हैं यह सुपर स्पीड होती है और आज के समय में USB connectors का इस्तेमाल portable media players, video game consoles और मोबाइल फोंस में या मोबाइल डिवाइस इस में किया जाता है।
इसे USB क्यों कहा जाता है | Why is it called a USB?
क्युकी यह एक USB फ्लैश ड्राइव (यूनिवर्सल सीरियल बस के लिए USB स्टैंड) डिजिटल जानकारी स्टोर करने का एक लोकप्रिय तरीका है और फ्लैश ड्राइव डेटा (सूचना) साझा करने का एक आसान तरीका है।
और एक यूएसबी फ्लैश ड्राइव को USB पोर्ट से जोड़ा जा सकता है और एक निश्चित मात्रा में भंडारण स्थान प्रदान करता है और जिसका उपयोग डेटा स्टोर करने के लिए किया जा सकता है।
USB का फुल फॉर्म क्या होता हैं | what is usb full form |
USB का फुल फॉर्म | Universal Serial Bus | होता है यूएसबी एक बहुत डिजिटल टेक्नोलॉजी का एक उदाहरण है यूएसबी टो यूएसबी डिवाइस इस को एक दूसरे के साथ बहुत आसानी से कनेक्ट करने की अनुमति देता है और जिस से दो डिवाइस एक दूसरे के साथ डिजिटल डाटा ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं।
यूएसबी केबल दोनों USB डिवाइस इस के बीच एक इंटरफेस बनाती है जिससे दोनों डिवाइस एक दूसरे के साथ आसानी से इंटरलॉक connect हो जाते हैं जिससे वह एक दूसरे से यूएसबी की सहायता से एक दूसरे को Digital Data transfer आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
यूएसबी की मदद से आज के समय कंप्यूटर्स लैपटॉप्स मोबाइल पीसी और अन्य तरह के गैजेट्स में यूएसबी पोट मौजूद होती है और जिससे वह एक दूसरे के साथ usb cable की सहायता से कनेक्ट होकर एक दूसरे को किसी भी तरह का डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं यह एक बहुत बेहतरीन टेक्नोलॉजी है।
दोस्तों अब हमने usb ka full form क्या होता है इसको अच्छे से जान लिया है तो चलिए अब USB विषय के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
यूएसबी का फुल फॉर्म हिंदी में | usb full form in hindi |
यूएसबी का फुल फॉर्म हिंदी में | यूनिवर्सल सीरियल बस | होता है USB कैसी टेक्नोलॉजी या एक ऐसा होता केवल उपकरण होता है जिसकी सहायता से दो यूएसबी डिवाइस इस को एक दूसरे के साथ आसानी से कनेक्ट करने की अनुमति देता है।
➨ यू – यूनिवर्सल
➨ एस – सीरियल
➨ बी – बस
और वह दोनों डिवाइस एक दूसरे के साथ डिजिटल डाटा ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं इसकी सहायता से डिवाइस इस को एक दूसरे के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता है और डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है।
आजकल वर्तमान समय में है हर किसी डिवाइस में यूएसबी पोर्ट मौजूद होती है और USB port मैं यूएसबी केबल लगाकर डिवाइस इस को कनेक्ट किया जा सकता है को डाटा शेयर किया जा सकता है।
दोस्तों हमने अब तक हिंदी भाषा में usb ka full form kya hai इसको अच्छे से जाना और समझ लिया चलिए अब आगे बढ़ते हैं और USB के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
USB का फुल फॉर्म इंग्लिश में | usb full form in english |
USB का फुल फॉर्म इंग्लिश में | Universal Serial Bus | होता है यूएसबी पोर्ट एक ऐसी टेक्नोलॉजी का रूप है जो यूएसबी डिवाइस को usb cable की सहायता से दोनों डिवाइस को कनेक्ट कर उनको एक दूसरे के साथ डिजिटल रूप से।
usb cable की सहायता से डाटा एक दूसरे को शेयर या ट्रांसफर करने की अनुमति देता है इसकी सहायता से USB डिवाइस को एक दूसरे के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता है।
➨ U – Universal
➨ S – Serial
➨ B – Bus
जिसमें USB डिवाइस इस जैसे computer स्मार्टफोन लैपटॉप टैबलेट पीसी इत्यादि सभी में यूएसबी पोर्ट मजबूत होती है और इनकी सहायता से यूएसबी केबल।
इन उपकरणों को एक दूसरे के साथ जोड़ने या कनेक्ट करने की अनुमति प्रदान करता है और एक ऐसा interface देता है जिसमें वह एक दूसरे के साथ डिजिटल डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
दोस्तों अब हमने इंग्लिश भाषा में usb full form क्या होता है इसको अच्छे से जान भी लिया है और अच्छे से समझ भी लिया तो चलिए अब हम यूएसबी के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
![]() |
usb-full-form |
USB कितने प्रकार की होती हैं?
USB के कितने प्रकार होते हैं आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की यूएसबी के अलग-अलग प्रकार क्यों होते हैं तो बता दे कि यूएसबी केबल के अलग-अलग फंक्शन होते हैं और यह नए-नए डिवाइस के हिसाब से compatible होने के लिए usb cable के स्पीशीज को बेहतर बनाया गया है।
और यूएसबी के बहुत सारे प्रकार वर्तमान समय में मौजूद हैं और यह प्रकार डिवाइस इसके अलग-अलग और नए नए तरह के होने के हिसाब से यूएसबी केबल को डिजाइन किया गया है और USB के प्रकार नीचे दिए गए हैं।
TYPES OF USB CABLES :
- USB TYPE-A
- USB TYPE-B
- USB TYPE-C
- USB TYPE-D
- MINI-USB
- MICRO-USB
USB TYPE-A
यह सभी usb cable में TYPE-A connector एक छोर पर होता है जैसे कि एक कीबोर्ड और माइक के नीचे TYPE-A connector होता है और एक पर्सनल कंप्यूटर अर्थात पीसी में मल्टी पाई TYPE-A connector ports होते है।
और दूसरी तरह के सभी डिवाइस इस इसका इस्तेमाल power adapters type-A port डाटा ट्रांसफर और डिवाइस को चार्ज करने के लिए USB टाइप ए केबल का इस्तेमाल करते हैं और शायद आपने भी कभी यूएसबी केबल से मोबाइल चार्ज किया होगा।
USB TYPE-B
यह TYPE-B के केबल होते है लेकिन यह दिखने में almost square connector जैसे होते है और बता दे की इसका इस्तमाल मुख्य रूप से printers और दुसरे powered devices के किया जाता है और इनको सभी computer के साथ connect किया जाता है।
और आप को जान कर आश्चर्य होगा कि यह Type-A के तुलना में बहुत ही कम इस्तमाल मै लाए जाते है अर्थात इनका इस्तेमाल कम किया जाता है परंतु इस्तेमाल किया जरूर जाता है।
USB TYPE-C
बता दें कि यह TYPE-C के केबल होते है और यह reversible cable होते हैं और जिससे higher transfer rates previous USB type के मुकाबले में से बहुत ज्यादा power पाया जाता है या पाया जा सकता है।
इसके और भी बेहतरीन features के वजह से इसे वर्तमान समय में लगभग सभी standard laptops, desktop, pc tablets और Smartphones, mobiles में इस्तमाल में लाया जा रहा है और आने वाले समय में इसका इस्तेमाल अन्य गैजेट्स अन्य डिवाइस पर किया जा सकता है यह बहुत बेहतरीन टेक्नोलॉजी है।
USB TYPE-D
और यह USB TYPE-D होता है और यह एक USB ग्रुप ने आज अपने नवीनतम कनेक्शन मानक और यूएसबी टाइप डी के लिए योजनाओं का अनावरण किया जाता है और यह यूएसबी टाइप डी कनेक्टर transfer rate of 1Tb/s के सैद्धांतिक अधिकतम अंतरण दर के साथ होता है।
और यूएसबी मानक के 4.1 संस्करण के साथ मेल खाता है और डिवाइस 1.21GW तक बिजली का अनुरोध कर सकता है और यह बशर्ते मेजबान की बिजली आपूर्ति में पर्याप्त क्षमता हो सकती है यह बहुत महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी होती है।
MINI-USB
बता दें कि यह एक MINI-USB होती है और यह
एक बेहतरीन standard connector type होता है और यह सभी तरह के mobile devices के लिए होते है और आप को बता दे कि जब micro-USB type नहीं हुआ करते थे और तब जैसे की इसके नाम से ही यह पता चलता है।
की यह mini-USB बहुत ही छोटे होते है और यह एक regular USB की तुलना में कम size के होते हैं और इनका अब भी कुछ ऐसे cameras में इस्तमाल किया जाता है और जहां पर की अब भी non-standard connectors का इस्तमाल किया जा रहा होता है यह मिनी यूएसबी एक बहुत बेहतरीन टेक्नोलॉजी में से एक है।
MICRO-USB
यह एक MICRO USB जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है यह बहुत छोटा यूएसबी होता है और यह कई गैर-एप्पल सेलफोन, टैबलेट और अन्य पोर्टेबल उपकरणों पर पाया जाने वाला बहुत छोटा USB पोर्ट एक माइक्रो यूएसबी सॉकेट होता है।
और यह यूएसबी TYPE-A और TYPE-B से काफी छोटा होता है और यह माइक्रो यूएसबी मिनी यूएसबी की मोटाई का आधा भी है और यह कई नए उत्पादों पर माइक्रो यूएसबी को यूएसबी TYPE-C से अलग किया गया है और यह बहुत छोटा माइक्रो यूएसबी होता है इसका इस्तेमाल अन्य छोटे-छोटे डिवाइस इस में किया जाता है।
तो अब हमने यूएसबी के प्रकार क्या है और usb के full name के बारे मैं जानकारी प्राप्त कर ली है अब आगे बढ़ते है usb cable के बारे मै और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते है।
USB DEVICES कौन से होते हैं?
आजकल पूरी दुनिया में अर्थात वर्तमान समय में लाखों करोड़ों की तादाद में यूएसबी डिवाइस इस का इस्तेमाल कर रहे हैं और इन को हम अपने computer लैपटॉप पीसी टैबलेट में कनेक्ट कर इस्तेमाल करते हैं।
और बता दें कि USB डिवाइस उन डिवाइस को कहा जाता है जो डिवाइस यूएसबी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं और उसको यूएसबी डिवाइस इस कहा जाता है हम आपको कुछ अन्य यूएसबी डिवाइसेज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल जरूर करते होंगे वह यूएसबी डिवाइस इस कुछ इस प्रकार हैं।
USB DEVICES :
• SCANNER
• SMARTPHONE
• TABLET
• COMPUTER
• PC
• LAPTOP
• WEBCAMS
• KEYBOARD
• KEYPAD
• MICROPHONE
• MOUSE
• PRINTER
यह ऊपर दिए गए सभी उन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस है अर्थात जिनको USB DEVICES भी कह सकते हैं इनमें यूएसबी की सुविधा उपलब्ध होती है और इनकी सहायता से usb cable से कनेक्ट कर डाटा ट्रांसफर या शेयर किया जा सकता है।
USB PORT DEVICES मैं कहां पर स्थित होता है?
वर्तमान समय में सभी तरह के modern computers मैं एक यूएसबी पोर्ट तो जरूर होता है और इसके अलावा desktop computer laptop computer tablet mobile phone मैं USB पोर्ट होता है चलिए इसके बारे में चर्चा करते हैं।
DESKTOP COMPUTER
और एक डेक्सटॉप कंप्यूटर में 2 से 4 USB पोर्ट सामने की तरफ होते हैं और पीछे की तरफ 2 से USB PORT होते हैं सभी पोट का इस्तेमाल किया जाता है।
LAPTOP COMPUTER
यूएसबी पोर्ट बहुत महत्वपूर्ण होता है और यह laptop computer में उसके side में एक से 4 ports मौजूद होते हैं यह यूएसबी पोर्ट महत्वपूर्ण होते हैं।
TABLET COMPUTER
जी हां टेबलेट मैं भी एक यूएसबी पोर्ट मौजूद होता है और यह अक्सर tablet में USB port ये charging port मैं ही स्थित होता है जिसकी सहायता से चार्जिंग की जाती है।
MOBILEPHONES
हम बताते हैं कि यह बहुत ही कम MOBILEPHONES में USB port मौजूद होता है और लेकिन बहुत सारे लोग USB port का सबसे ज्यादा इस्तमाल अपने phone को charge करने के लिए किया जाता है और एक यही मोबाइल मै यूएसबी पोर्ट होता है।
USB के लाभ क्या-क्या होते हैं?
USB का इस्तेमाल आज के समय में सभी करते हैं क्योंकि इसका बहुत सारे लाभ होते है इसलिए USB का इस्तेमाल किया जाता है इसकी सहायता से डाटा ट्रांसफर की समस्या को सुलझाया जाता है अर्थात बहुत आसानी से डिजिटल रूप से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है।
USB ADVANTAGES :
➨ USB इस्तेमाल करने में बहुत आसान होता है इसका इस्तेमाल हर उम्र का व्यक्ति बहुत आसानी से कर सकता है क्योंकि इसको आसानी से इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है
➨ यूएसबी multiple डिवाइस को सिंपल इंटरफेस प्रदान करता है इसकी वजह से अलग-अलग डिवाइस के साथ कनेक्ट करने में होने वाली complexity को दूर करता है और बहुत आसानी से दूसरे डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है।
➨ USB की वजह से एक्सपेंड करने में आसानी होती है और बता दें कि एक पीसी अर्थात पर्सनल कंप्यूटर में आमतौर से तीन या चार यूएसबी पोर्ट्स होते हैं क्योंकि अगर भविष्य में ज्यादा पोर्ट्स की भी जरूरत पड़े USB hub का इस्तेमाल external ports add करने के लिए कर सकते हैं।
➨ यूएसबी का एक बहुत बड़ा फायदा है क्योंकि इसका साइज बहुत सही और छोटा होता है और यह देखने में भी सुंदर लगता है।
➨ USB के डिवाइस को चलाने के लिए कभी भी external power कि कोई भी आवश्यकता नहीं पड़ती है इसको यूएसबी डिवाइस के हिसाब से ही बनाया गया होता है वह 5V DC पावर प्रदान कर सकें।
➨ USB की स्पीड बाकी के CABLE के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है और यह बहुत बेहतरीन स्पीड 1.5Mbit/s से 5Gbit/s DIGITAL DATA TRANSFER करने के लिए होती है और यह बहुत ज्यादा स्पीड होती है।
➨ USB बहुत आसानी से डाटा ट्रांसफर कर सकता है और डाटा ट्रांसफर के दौरान अगर कोई खराबी या EROR आता है तो यह उस EROR को पकड़ लेता है और एक सिग्नल से नोटिफिकेशन देता है और यह बहुत महत्वपूर्ण यूएसबी का फीचर होता है।
➨ USB बहुत सस्ते होते हैं और बता दे की इसके versatile nature high demand के होने के कारण ही यह बहुत ही सस्ते में manufacture किए जा सकते हैं।
➨ और इसके साथ इसके components की ज्यादा availability होते हैं जिसके कारण इस को बहुत कम खर्च में manufacturing को आसानी से Scale किया जा सकता है।
➨ यूएसबी बहुत कम बिजली का खर्च करता है USB devices आम तौर पर यह +5V में ही काम करता है लेकिन यह एक बहुत ही काम current consume करते हैं जो की कुछ Milliampere में होते हैं यह एक बहुत बड़ा लाभ हैं।
➨ USB के बहुत सारे एडवांटेज है परंतु अगर लाभ होते हैं तो इसके हानियां या नुकसान भी होते हैं तो चलिए अब यूएसबी के उन डिसएडवांटेज के बारे में जान लेते है।
USB की हानिया क्या-क्या है?
यूएसबी बहुत बेहतरीन डाटा ट्रांसफर करने की टेक्नोलॉजी या तकनीक है जिसकी सहायता से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है परंतु युवती के डिसएडवांटेज अर्थात हानियां क्या है इसके बारे में नजर डाल लेते हैं।
USB DISADVANTAGES :
➨ यूएसबी की स्पीड नई टेक्नोलॉजी USB 3.0 के होने से डिजिटल डाटा ट्रांसफर सिर्फ 5Gbits/sec इतनी स्पीड से ही किया जा सकता है जोकि Gigabit Ethernet से बहुत कम स्पीड होती है जो एक नुकसान है।
➨ तो आप को बता दे की यह एक USB standards के हिसाब से connecting cable ज्यादा से ज्यादा 5 meters तक ही लम्बी हो सकती है इससे ज्यादा यह नहीं हो सकती है और इसके बाद USB hubs का इस्तमाल होता है connectivity को expand करने के लिए इसीलिए यह भी एक यूएसबी की हानि है अर्थात नुकसान है।
➨ यूएसबी जिसका पूरा नाम Universal Serial Bus होता है इसमें हम broadcasting नहीं कर सकते है यह सिर्फ individual messages को भी communicate host और peripheral के बिच किया जा सकता है यह एक हानी है।
यह हैं USB के कुछ डिसएडवांटेज जिसके बारे में हम ने जान लिया है चलिए अब USB के विषय के बारे में और अधिक जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लेते हैं।
USB का उद्देश्य क्या है | What is the purpose of USB?
आप को बता दे की यूएसबी का अर्थ | यूनिवर्सल सीरियल बस | होता है और लघु USB (उच्चारण yoo-es-bee) एक प्लग एंड प्ले इंटरफ़ेस होता है जो कंप्यूटर को परिधीय और अन्य उपकरणों के साथ संचार करने की अनुमति देता है।
और यूएसबी-कनेक्टेड डिवाइस एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करते हैं और कीबोर्ड और माउस से संगीत खिलाड़ियों और फ्लैश ड्राइव तक कुछ भी यूएसबी की वजह से ही होता है यूएसबी का उद्देश्य सभी यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट कर आसानी से डाटा शेयर करने की सुविधा प्रदान करना है।
![]() |
usb-full-form |
USB का क्या उपयोग होता हैं | What is use of USB?
जैसा की हमने आप को पहले ही बताया है की USB फ्लैश ड्राइव का उपयोग अक्सर भंडारण, डेटा बैक-अप और कंप्यूटर फ़ाइलों के हस्तांतरण के लिए किया जाता है और यह फ्लॉपी डिस्क या सीडी की तुलना में वह छोटे, तेज, काफी अधिक क्षमता वाले होते हैं।
इसके साथ और चलती भागों की कमी के कारण अधिक टिकाऊ होते हैं यह ज्यादातर पर्सनल computer (PC) पर उपयोग किया जाता है और USB का उपयोग अन्य उपकरणों पर भी किया जाता है और जैसे कि मोबाइल और वीडियो गेम कंसोल और USB एक मानक इंटरफ़ेस का उपयोग करके विभिन्न उपकरणों को भी जोड़ता है।
और यह अधिकांश लोग कंप्यूटर के MOUSE, KEYBOARD, स्कैनर, प्रिंटर, डिजिटल कैमरा और यूएसबी फ्लैश ड्राइव के लिए यूएसबी का उपयोग किया जाता है यह बहुत महत्वपूर्ण होता हैं।
क्या USB A से B केबल समान हैं | Are all USB A to B cables the same?
जैसा की हमने बताया है की यह USB टाइप-बी कनेक्टर USB 3.0 USB 2.0 और USB 1.1 सहित हर USB संस्करण में समर्थित होती है और “बी” कनेक्टर का दूसरा प्रकार है और जिसे संचालित-बी कहा जाता है।
और यह भी मौजूद है लेकिन केवल यूएसबी 3.0 में यह हमेशा ऐसा नहीं होता है क्योंकि यूएसबी टाइप बी कनेक्टर और केबल किसी भी रंग में आ सकते हैं जो निर्माता चुनता खुद चुनता है इसीलिए यह दोनों महत्वपूर्ण है।
USB और USB A में क्या अंतर होता है | What is the difference between USB and USB A?
जैसा कि हमने यूएसबी के बारे मै जाना है और हालाँकि एक केबल में दो अलग-अलग आकार के कनेक्टर होते हैं लेकिन यह जो भी कनेक्टर का नाम लेता है वह USB A नहीं है और तो ऐसा इसलिए है।
क्योंकि USB A सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला USB पोर्ट और कनेक्टर है इसलिए एक वैकल्पिक प्रकार सबसे अलग विशेषता है होती है जैसे उदाहरण के लिए, इस केबल को USB टाइप- C केबल माना जाएगा।
USB A कैसा दिखता है | What does USB A look like?
आप को हम बता दे की यह USB A – पहला और सबसे आम प्रकार मानक आयताकार-आकार का बंदरगाह होता है (जिसे आमतौर पर USB A के रूप में जाना जाता है) और वह आमतौर पर डेस्कटॉप computer और बड़े आकार के लैपटॉप में पाए जाते हैं और यूएसबी टाइप-सी एक अन्य प्रकार अंडाकार के आकार का टाइप-सी पोर्ट होती है यही इनकी पहचान होती है।
USB कैसे काम करता है | What is USB and how it works?
जैसा की हमने पहले जाना है की यह USB एक उद्योग मानक है और ये मेजबान डिवाइस (जैसे कंप्यूटर) और एक परिधीय उपकरण (उदाहरण के लिए, एक माउस) के बीच डेटा स्थानांतरित करने की ‘उपयोगकर्ता के अनुकूल’ विधि होती है जो अधिकांश कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के लिए होती है।
जिससे सिस्टम केवल यूएसबी पोर्ट के माध्यम से उन्हें संलग्न करके विभिन्न उपकरणों के उपयोग की अनुमति देता है और इससे दो devices को एक दूसरे के साथ कनेक्ट करके डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है।
इनमें कौन सा तेज है USB-A या C | Which is faster USB-A or C?
तो बता दे की USB-C एक बेहतर कनेक्शन है और यह सही डेटा मानक के साथ USB-C USB-A की तुलना में बहुत तेज होता है और अधिक बहुमुखी है और यह समय में आपको सभी पुराने USB-A कनेक्शन और अन्य पोर्ट को बदलने के लिए USB-C कनेक्शन की अपेक्षा कर सकते हैं यह सबसे बेहतरीन है।
USB की विशेषताएं क्या हैं | What are the features of USB?
तो अब हम USB मुख्य विशेषताएं क्या है यह जान लेते है जैसे –
FEATURES OF USB :
➨ USB अधिकतम 127 बाह्य उपकरणों को एकल यूएसबी होस्ट कंट्रोलर से जोड़ा जा सकता है।
➨ और USB डिवाइस की अधिकतम गति 480 mbps (यूएसबी 2.0 के लिए) होती है।
➨ और यूएसबी केबल की लंबाई बिना किसी हब के 5 मीटर और हब के साथ 40 मीटर तक आसानी से पहुंच सकती है यह बेहतरीन है।
➨ और उसके साथ ही USB “plug and play” डिवाइस के रूप में कार्य करता है यह बहुत महत्वपूर्ण है।
क्या USB 3.0 और USB-C एक ही है | Is USB 3.0 and USB-C the same?
जैसा की हमने जाना है की USB प्रकार C प्रतिवर्ती है और इसे किसी भी तरह से प्लग किया जा सकता है और उल्टा या नीचे जिससे एक USB-C पोर्ट USB 3.1, 3.0 या यहां तक कि यूएसबी 2.0 का समर्थन कर सकता है।
और यह USB 3.1 Gen1 USB 3.0 का केवल एक फैंसी नाम है और यह जो 5Gbps तक की गति प्रदान करता है और जबकि USB 3.1 Gen 2 USB 3.1 का दूसरा नाम है जो 10Gbps की गति प्रदान करता है यह गति सबसे ज्यादा गति मानी जाती है।
क्या APPLE USB-C का उपयोग करता है | Does Apple use USB-C?
बता दे की Apple का लाइटनिंग पोर्ट मालिकाना है और USB-C एक यूनिवर्सल है और यह हर Android फोन में USB-C पोर्ट होता है और यह हेल यहां तक कि ऐप्पल ने यूएसबी-सी के साथ आईपैड प्रो पर लाइटनिंग को डुबोकर अत्यधिक साहस का अभ्यास किया है।
और यह एयर 4 भी ऐसा करेगा और Apple के सभी मैकबुक केवल USB-C पोर्ट के साथ ही आते है अर्थात APPLE भी USB-C का इस्तेमाल करता है।
कौन सी USB सबसे तेज है | Which USB is fastest?
आप को बता दे की यह USB 3.2 जनरल 2
USB 3.2 Gen 2 × 1 को मूल रूप से USB 3.1 Gen 2 के रूप में जाना जाता है इसके साथ और यह 10Gbps की सिंगल लेन प्रदान करता है और यह या तो लीगेसी यूएसबी 3.0 टाइप-ए या USB-C केबल्स के साथ काम कर सकता है।
और यह मोड सबसे तेज USB स्पीड भी होती है जो थंडरबोल्ट 3 देशी रूप से सपोर्ट करता है जो इसको बहुत तेज़ बनाती है।
USB में फ़ाइलें कैसे स्थानांतरित कर सकते हैं | How do I transfer files to my USB?
जैसा इसके बारे मै हमने पहले जाना है कि आप सबसे पहले USB फ्लैश ड्राइव के लिए ड्राइव खोलें और ड्राइव पर एक सफेद खाली जगह पर क्लिक करें और कीबोर्ड पर Ctrl और V (यह पेस्ट के लिए विंडोज शॉर्टकट है) दबाएं और यह तब पीसी मेमोरी से USB फ्लैश ड्राइव में फ़ाइलों को कॉपी करता है आप इसका इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते है।
![]() |
usb-full-form |
USB का भविष्य क्या है | What is the future of USB?
USB के भविष्य के बारे मै आप को बता दू की USB 4 के साथ भविष्य में कुछ आशा है और जिसे USB इंप्लीमेंटर्स फोरम (USB-IF) ने 2019 में घोषित किया है और एक नया मानक समान USB-C कनेक्टर का उपयोग करता है।
और वास्तव में थंडरबोल्ट के शीर्ष पर बनाया गया है और जो इसे हल करने में मदद करेगा बड़ी मात्रा में भ्रम की स्थिति और सार्वभौमिक रूप से तेज गति प्रदान करते हैं और इसकी गति और भी ज्यादा बड़ेगी।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि USB का full form क्या होता है और USB के अतिरिक्त सारी जानकारी आपको अच्छे से प्राप्त हो गई होगी और इस जानकारी से आपको सीखने को जरूर मिला होगा यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है आपको हमारी दी गई जानकारी से सीखने को मिला है।
तो कृपया आप हमें कमेंट के माध्यम से कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य है कृपया कमेंट जरूर करें और पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।
दोस्तों यह usb full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!