TT TTE का फुल फॉर्म क्या होता है पूरी जानकारी जानें? tt full form | tt full form in hindi
TT का फुल फॉर्म क्या होता हैं जानें?
![]() |
tt-full-form |
TT का full form क्या होता हैं?
दोस्तों को बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी एक और नई शानदार इंटरेस्टिंग पोस्ट में दोस्तों यदि आप ट्रेन में सफर करने के शौकीन हैं तो आपने ट्रेन मै TT के बारे में जरूर सुना होगा परंतु क्या आप जानते हैं यह टीटी क्या होता है और इसके अतिरिक्त TT का full form क्या होता है।
और टीटी की नौकरी के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए और इसके अतिरिक्त टीटी को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है यदि आप नहीं जानते तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको TT के विषय के बारे में उपरोक्त सारी जानकारी देने वाले हैं।
और इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको TT के विषय के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी तो कृपया आप पोस्ट पर शुरू से लेकर अंत तक बने रहें तो चलिए बिना किसी देरी की आज की पोस्ट को शुरू करते हैं।
TT क्या हैं? – what is tt?
TT वह जो सभी ट्रेन में सफर कर रहे वह यात्रियों की ट्रेन की टिकट को चेक करता है टीटी का पूरा नाम [ Travelling Ticket Examiner ] होता है और टीटी को हिंदी में [ यात्रा टिकट परीक्षक ] कहा जाता है।
टीटी यह एक रेलवे विभाग में सरकारी नौकरी होती है जिसका कार्य ट्रेन में सभी यात्रियों की ट्रेन की टिकटों को चेक करना होता है कि कोई बिना टिकट लिए तो ट्रेन में नहीं सफर या यात्रा कर रहा है और अगर वह किसी भी यात्री के पास मै ट्रेन की टिकट नहीं होगा है तो उसे टिकट भी देता है।
और वह या एवं उस पर भी जुर्माना भी कर सकता है और बता दे की यह एक रेलवे में एक ही टिकट ट्रैवल एग्जामिनर का काफी ज्यादा महत्व होता है और वह (TT) ड्यूटी के दौरान वह काले रंग का कोट पहने रहता है।
और वह उस पर ही टीटी का नाम और उसके पद का एक बेज भी लगा हुआ होता है और टीटी ज्यादातर रेलवे स्टेशन पर दिखाई देते हैं और जिन लोगों ने ट्रेन की टिकट नहीं ली होती उनको टिकटें करवाते हैं और जो लोग बिना टिकट लिए ट्रेन में सफर करते हैं उन पर जुर्माना भी लगाते हैं।
TT का फुल फॉर्म क्या होता हैं? – full form of tt?
TT का फुल फॉर्म [ Travelling Ticket Examiner ] होता हैं और बता दे की TT यह भारतीय रेलवे में वह एक कर्मचारी होता है और वह TT सभी ट्रेनों में यात्रा के दौरान वह सभी यात्रीओ की टिकटों की चेकिंग करता है।
और इसके अतिरिक्त बता दे की (TT) का कैडर यह भारतीय रेलवे ट्रैफिक की सेवा कैडर के अधिकारियों के नियंत्रण में ही वह आता है और TT को वह समान्यतौर पर काली वर्दी जैसे की काले रंग की पैंट और साथ ही ब्लेज़र पहनाया जाता है।
और वह उसके नाम के साथ एक बैज भी लगाया जाता है और बता दे की यह समान्यतौर पर ही यह एक ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक छोटी दूरी के मामले में ही वह पूरी यात्रा के लिए ही लगभग 5-7 कोचों का प्रभारी होता है।
और यह वह लंबी दूरी के लिए ही यह एक नया TT विभिन्न स्टेशनों पर ही पदभार को वह संभालता है और साथ ही TT की जिम्मेदारियों में वह कोच में मौजूद ही वह सभी यात्रियों के टिकटों को ही वह सत्यापित करना भी वह शामिल होता है।
और वह जिस से यह मालूम किया जा सके कि वह कोई यात्री ट्रेन में उपलब्ध है या नहीं है और वह रात के समय दौरान ही वह कोच को अंदर से लॉक करने के लिए ही वह सभी यात्री के मामले में ही यह प्राथमिक उपचार देने के लिए ही वह एक मेडिकल इमरजेंसी।
जैसे की वेटिंग लिस्ट में वह शामिल यात्रियों को सीटों का ही वह आवंटन और यह ऐसे ही यात्रियों को ठीक पर्ची दें और वह जिनके पास मै वह टिकट नहीं है और टीटी का कार्य बहुत महत्वपूर्ण होता है।
और अगर कोई यात्री बिना टिकट लिए ट्रेन में सफर करता है और अगर उसे टीटी पकड़ लेता है या तो उसको टिकट लेकर देता है और या तो उसको भारी जुर्माना लगाता है।
दोस्तों अब हमने tt ka full form क्या होता है इसके बारे में अच्छे से जान लिया है और समझ भी लिया है चलिए अब आगे बढ़ते हैं और इसके अतिरिक्त और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
TT का फुल फॉर्म हिंदी मैं क्या होता हैं? – tt full form in hindi?
TT का फुल फॉर्म हिंदी मैं [ यात्रा टिकट परीक्षक ] होता है टीटी यह भारतीय रेलवे विभाग में एक कर्मचारी होता है और बता दे की यह ड्यूटी के दौरान वह (TTE) [ Travelling Ticket Examiner ] काले कोट में रहता है।
और वह एक बहुत ज्यादा सफ़र वाली ट्रेन में है और वह तो उस मैं वह अलग-अलग TTE को ही 2 से 3 डिब्बे दिए हुए होते है और वह जिन की (TT) टिकट चेकिंग करते हैं।
और साथ ही यह इसके अलावा वह यदि कोई Train वह छोटे रूट पर है तो इस परिस्थिति में वह एक ही TTE को पूरी Train का ही जिम्मा सौंप दिया जाता है।
➨ टी – यात्रा टिकट
➨ टी – परीक्षक
और वह जिस से कि यह अलग-अलग स्टेशनों पर ही वह अपना डिब्बा ही बदलता रहता है और वह इस प्रकार ही यह एक TTE टिकट को चेकिंग करते हुए वह सारी ट्रेन को ही कवर कर लेता है और वह यह पूरी ट्रेन में बैठे सभी यात्रियों की टिकट को ही चेक करते हैं।
और बता दे की यह यदि वह किसी के पास टिकट नहीं होती है या नहीं मिलती है और तो वह उस पर जुर्माना भी लगाते है और TTE का सबसे पहला कार्य होता हैं।
TT के क्या क्या कार्य होते हैं?
TT यह भारतीय रेलवे विभाग में एक सरकारी कर्मचारी होता है और TT कर्मचारी के बहुत कार्य होते हैं और टीटी पर बहुत जिम्मेदारियां भी होती हैं और टीटी के कार्य वह निम्नलिखित में नीचे दिए गए हैं जो कुछ इस प्रकार होते हैं जैसे –
TT’S WORK :
- TT का वह सबसे महत्वपूर्ण कार्य ट्रेन में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों के पास टिकट है या नहीं यह चेक करना होता है अगर कोई यात्री बिना टिकट के ट्रेन में सफर करता है तो उस पर भारी जुर्माना TT लगाता है।
- TT यह इस बात को सुनिश्चित करता है या पक्का करता है कि वह कोई भी व्यक्ति ट्रेन में बिना टिकट लिए वह ट्रेन में सफर ना करें।
- और बता दे की इसके अलावा वह ट्रेन में बैठे वह सभी यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी टीटीई की होती है और वह इसलिए रात के वक्त वह ट्रेन के सभी डिब्बे के दरवाजों को अंदर से वह अच्छी तरह से लॉक करना और यदि किसी यात्री को यह आवश्यकता होती है और वह तो उसे फर्स्ट एड की सहायता देना ही TTE का ही कार्य होता है और इसके अतिरिक्त वह TTE यह भी तय करता है की वह आरक्षित ट्रेन के डिब्बों में कितने यात्री हैं और वह कौन सी सीट अवेलेबल है और वह ताकि वेटिंग लिस्ट में वह खड़े सभी यात्रियों को सीट दी जा सके और यह सभी कार्य TT के होते हैं।
- TT का एक और कार्य यह होता है की अगर ट्रेन मैं यात्रा कर रहे व्यक्ति के पास टिकट नहीं है और उसे यात्री को टिकट देना और इसके साथ TT के पास जुर्माना करने का भी अधिकार होता है।
- और टीटी का कार्य अगर ट्रेन में सफर या यात्रा कर रहे किसी भी यात्री को सीट की कोई समस्या होती है तो उसकी समस्या को दूर करना टीटी का कार्य होता है।
- और टीटी का कार्य वह अगर यात्रियों के बीच मै छोटे-मोटे झगड़े हो गए हैं और वह तो उन झगड़ों को भी सुलझाने का कार्य टीटी करता है टीटी के ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं उन्हें जिम्मेदारियों को वह बहुत ईमानदारी से निभाता है।
TT के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
यदि आप भारतीय रेलवे विभाग में नौकरी करना चाहते हैं अर्थात TT बनना चाहते हैं तो आप के पास निम्नलिखित नीचे दी गई क्वालिफिकेशन होनी चाहिए और यह जो कुछ इस प्रकार हैं जैसे –
TT QUALIFICATION :
- भारतीय रेलवे विभाग मैं TT की नौकरी करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अति आवश्यक है आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- और टीटी बनने के लिए आपका किसी भी स्कूल से 12 वीं कक्षा का पास होना अति आवश्यक है और आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए तभी आप टीटी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- टीटी की नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए तभी आप अप्लाई कर पाएंगे।
- और बता दे की अगर आपकी कास्ट SC/ST/OBC और वह आप दुसरे किसी कास्ट में से हो तो वह आप को वह कुछ साल की ही छुट मिलती है और जैसे की यदि आप OBC से है तो आप 18 साल से लेकर 28 साल तक ही TT के लिए अप्लाई कर सकते है।
TT की क्या प्रक्रिया होती हैं?
TT यह भारतीय रेलवे विभाग में सरकारी कर्मचारी होता है और टीटी की नौकरी के लिए या Travelling Ticket के वह पदों पर ही 19 बोर्ड मे भारतीय जारी करते है।
और वह की जिस मे मुख्य RRB के तरफ से ही वह TT और साथ ही TC की Notification जारी की जाती है और दोस्तो यदि आपने फॉर्म भर दिया है और वह तो आप इसकी ऑफिसियल (WebSite) पर जाकर भी चेक कर सकते है।
TT की सैलरी कितनी होती हैं?
TT भारतीय रेलवे विभाग में सरकारी कर्मचारी होता है अर्थात टीटी की एक सरकारी नौकरी होती है और टीटी को हर महीने भारतीय रेलवे विभाग के द्वारा अच्छी आमदनी अर्थात सैलरी दी जाती है टीटी को हर महीने ₹30,500 से ₹80,500 तक की सैलरी आमदनी मिलती है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि TT का full form क्या होता है और इसके अतिरिक्त TT के विषय के बारे में उपरोक्त सारी जानकारी आपको अच्छे से प्राप्त होगी होगी और ऐसी जानकारी से आपको सीखने को जरूर मिला होगा यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी है पसंद आई हैं।
और इससे कुछ सीखने को मिला है तो कृपया आप हमें कमेंट के माध्यम से कमेंट करके जरूर जरूर बताएं क्योंकि आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य है कृपया आप हमें अपने कमेंट के द्वारा प्रतिक्रिया जरूर दे और पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक बिना रुके पढ़ते रहने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।
दोस्तों यह tt full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!