true love shayari |ट्रू लव शायरी|

true love shayari

1. मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है,

माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है,

नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में,

उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है।

2. प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,

प्यार का तो अपना ही एक तराना है,

सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,

फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है।

3. बस एक छोटी सी हां कर दो,

और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो,

देते हैं हम ये गुलाब आपको,

बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो।

4. आग सूरज में होती है,

पर जलना ज़मी को पड़ता है,

मोहब्बत निगाहों से होती है,

पर तड़पाना दिल को पड़ता है।
true love shayari |ट्रू लव शायरी|,true love status in hindi
true-love-shayari
5. मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ,

तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ,

आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ,

कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ।
6. कोई चाँद से मोहब्बत करता है,

कोई सूरज से मोहब्बत करता है,

हम उनसे मोहब्बत करते हैं,

जो हमसे मोहब्बत करता है।

7. वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं

वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं।

हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,

और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं।

8. दिल का हाल बताना नही आता,

हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,

सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,

पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
9. आज किसी की दुआ की कमी है,

तभी तो हमारी आँखों में नमी है,

कोई तो है जो भूल गया हमें,

पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है।
10. हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं,

हम वो नहीं जो निभाया करते हैं,

दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो,

पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं।
11. उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा,

आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा,

बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप,

आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा।
12. नशा हम किया करते है,

इलज़ाम शराब को दिया करते है,

कसूर शराब का नहीं उनका है,

जिनका चहेरा हम जाम मै तलाश किया करते है।
13. हाथो की सारी लकीरे इन्सान को कर्म योगी नहीं
      
 बल्कि भ्रम भोगी ही बनती है,

 जब नीद कम आने लगे और कदम लड़खड़ाने लगे,

 तो समजना मेरे दोस्त की ज़िन्दगी की सही सुरुवात         हो गई है।  
14. इश्क सभी को जीना सिखा देता है,

वफा के नाम पे मरना सिखा देता है,

इश्क नहीं किया तो करके देखो,

जालिम हर दर्द को पीना सिखा देता हैं।
15. महफिल में बातों का इक दौर चला दो,

मेरे और अपने प्यार का शोर चला दो,

जो सोचते हैं हम और तुम एक नहीं हैं,

अपनी चाहत को तुम उन्हें और बता दो।
16. मिलना इत्तफाक था बिछाडना नशीब था, 

वो इतना दूर हो गाए जितना वो मेरे करीब था,

हम उनको देखने के लिए तरस गाए,

जिसकी हथेली पे हमारा नसीब था।
17. हश्र के रोज़ मैं पूछूँगा ख़ुदा से पहले, 

तू ने रोका नहीं क्यूँ मुझको ख़ता से पहले,

ऐ मेरी मौत ठहर उनको ज़रा आने दे, 

ज़हर क जाम न दे मुझको दवा से पहले।
18. तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा,

अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा,

दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,

वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा।
19. काम उनके जो बस काम किया करते हैं,

अपने सपनों को अंजाम दिया करते हैं,

पता नहीं फिर कुछ लोग रंग क्यों बदलते हैं,

मुश्किल उनसे जो बदनाम किया करते हैं।

20. अच्छा दोस्त जिंदगी को जन्नत बनाता है,

इसलिए मेरी कद्र किया करो वर्ना फिर कहते फिरोगे,

“बहती हवा सा था वो; यार हमारा था वो

          “कहाँ गया उसे ढूढों।
21. अपने नहीं तो अपनों का साथ क्या होगा,

सपनों में हो उनसे मुलाकात तो क्या होगा,

सुबह से शाम तक हमें इंतजार हो जिनका,

वादों में कटे रात तो रात का क्या होगा।
22. खुद को इतना भी मत बचाया कर,

बारिशें हो तो *भीग जाया कर,

चाँद लाकर कोई नहीं देगा।
23. एक फूल का दर्द उसकी जुकि डाली समझते हे,

बाग की बात बाग का माली ही समझते हे,

ये किस तरह की रात बनाई हे दुनियावाले ने,

दिए का दिल जलता हे और लोग रोशनी समजते हे।
24. उसे उड़ने का शौक था,

और हमें उसके प्यार की कैद पसंद थी,

वो शौक पूरा करने उड़ गयी जो,

आखिरी सांस तक साथ देने को रजामंद थी।
25. बात कहने का अगर सही ढंग नहीं होगा,

महफिल में उस बात का रंग नहीं होगा,

देखकर मुंह फेरने लगेगें हमारे अपने,

हमारी बात पर किसी का संग नहीं होगा।
26. क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,

दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,

ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,

ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।
27. सुहाना मौसम और हवा मे नमी होगी,

इन आँखों में आशुंओ की बहती नदी होगी,

मिलना तो हम तब भी चाहेगे आपसे,

जब आपके पास वक्त और हमारे पास,

सासों कि कमी होगी।
28. ज़्यादा कुछ नही बस तेरा साथ चाहिए,

जमाने को जलाने के लिए बस इतना ही काफ़ी है,

मसरूफियत में आती है बेहद तुम्हारी याद,

फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती।
29. दो प्रेमी के प्यार से लोग जल रहे हहै लोग,

अजीब अजीब बाते कर रहे है लोग,

जब कभी चाँद और सूरज का मिलन हो रहा है,

तो उसे भी ग्रहण कह रहे है लोग।
30. मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,

ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो,

तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना,

ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो।
31. तू ही मेरी जिंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,

तू ही सादगी तू ही एहसास है,

जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,

तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान ♥️ है।

Add a Comment

Your email address will not be published.