TC क्या हैं?TC का फुल फॉर्म क्या होता हैं? tc full form – tc full form in hindi

टीसी का फुल फॉर्म क्या होता हैं जानें?

tc full form
tc-full-form
TC का full form क्या होता हैं?
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी एक और शानदार इंटरेस्टिंग पोस्ट में दोस्तों आपने TC का नाम तो जरूर सुना होगा परंतु क्या आप जानते हैं यह किसी क्या होता है और TC का full form क्या होता है इसके अतिरिक्त टीसी को हिंदी और इंग्लिश भाषा में क्या कहा जाता है।

और TC शब्द का इस्तेमाल और कहां कहां पर किया जाता है यदि आप नहीं जानते तो घबराने की कोई भी आवश्यकता नहीं है आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको TC के बारे में उपरोक्त सारी जानकारी देने वाले हैं और इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेने के बाद।

आपको टीसी के विषय के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी तो कृपया पोस्ट पर शुरू से लेकर अंत तक बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के आज की पोस्ट को शुरू करते हैं।

TC क्या हैं?
TC यह एक संस्था या स्कूल के प्रमुख द्वारा ही हस्ताक्षरित एक दस्तावेज होता है टीसी का पूरा नाम [ Transfer Certificate ] होता है और पीसी को हिंदी में [ स्थानांतरण प्रमाणपत्र ] कहते है और यह सर्टिफिकेट यह दर्शाता है कि छात्र ने अपने इलाके की शिक्षा आवश्यकताओं को पूरा किया है।

साधारण शब्दों में कहें तो जब किसी छात्र या व्यक्ति का तबादला होता है अर्थात जब कोई छात्र स्कूल मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर लेता है तब वह उस स्कूल को छोड़कर दूसरे स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए जाता है।

तो छात्र को उसके पहले स्कूल से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है और उस सर्टिफिकेट को ट्रांसफर सर्टिफिकेट कहा जाता है जिसको शार्ट नाम में TC कहा जाता है अर्थात जब छात्र एक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर दूसरे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए जाता है।

तब उसे प्रवेश तभी मिलता है जब उसके पास उसके पहले स्कूल के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के साथ ट्रांसफर सर्टिफिकेट होता है और टीसी या ट्रांसफर सर्टिफिकेट को तभी मान्यता दी जाती है जब उस सर्टिफिकेट पर स्कूल के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर होते हैं।

अर्थात यदि आपने पहले पढ़ाई स्कूल या किसी कॉलेज से की है तो आपको उस स्कूल के प्रिंसिपल के ट्रांसफर सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर होने चाहिए यह बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि तभी पीसी सर्टिफिकेट को मान्यता दी जाती है।

अर्थात जब आप एक स्कूल से पढ़ाई चोरी करके किसी दूसरे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश करते हैं तब आपको पहले स्कूल से प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के साथ ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त होता है।

जिसको TC कहा जाता है और आगे की पढ़ाई करने के लिए इस सर्टिफिकेट के साथ आप किसी दूसरे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश या दाखिला आसानी से ले सकते हैं।

TC का फुल फॉर्म क्या होता हैं? – full form of tc?
TC का फुल फॉर्म [ Transfer Certificate ] होता है TC यह एक प्रमाण पत्र होता है जो स्कूल में जब छात्र अपनी पढ़ाई को पूरी कर किसी दूसरे कॉलेज में प्रवेश के लिए अर्थात दाखिला लेने के लिए जाता है।

तब छात्र अपने पहले स्कूल के प्रिंसिपल से अनुरोध करने के बाद उसको स्कूल के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के साथ एक ट्रांसफर सर्टिफिकेट अर्थात स्थानांतरण प्रमाण पत्र स्कूल की तरफ से छात्र को दिया जाता है और यह टी सी प्रमाण पत्र छात्र जहा पर एडमिशन लेना चाहता है।

या प्रवेश करना चाहता है वहां पर ट्रांसफर सर्टिफिकेट देता है और इस सर्टिफिकेट के कारण छात्र को आगे की पढ़ाई करने के लिए दूसरे कॉलेज में आसानी से प्रवेश या दाखिला या एडमिशन मिल जाती है क्योंकि ट्रांसफर सर्टिफिकेट जिसको TC कहा जाता है वह यह दर्शाता है कि छात्र ने अपने इलाके की शिक्षा की आवश्यकताओं को पूरा किया है।

दोस्तों अभी हमने tc ka full form क्या होता है इसके बारे में अच्छे से जान और समझ लिया है चलिए अब आगे बढ़ते हैं और इसके अतिरिक्त और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
टीसी का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता हैं? – tc full form in hindi?
TC को हिंदी में [ स्थानांतरण प्रमाणपत्र ] कहते हैं TC सर्टिफिकेट यह एक एक प्रमाण पत्र होता है और वह जो किसी छात्र/स्टूडेंट को उसके अनुरोध करने पर प्राधिकरण या स्कूल/संस्थान के मुख्य प्रभारी के द्वारा प्रदान किया जाता है।

यह टीसी certificate तब दिया जाता है वह कॉलेज या स्कूल जब छात्र उस संस्थान को छोड़कर दूसरे कॉलेज या संस्थान में शिक्षा जारी रखना चाहता है इसको सरल शब्दों में कहें।

टी – स्थानांतरण
सी – प्रमाणपत्र
 
तो यह TC एक स्कूल या संस्थान के प्रमुख के द्वारा हस्ताक्षरित/signature  एक दस्तावेज होता है और यह टीसी certificate जो यह दर्शाता है कि छात्र/स्टूडेंट ने अपने इलाके की शिक्षा आवश्यकताओं को पूरा किया है और वह ट्रांसफर सर्टिफिकेट और लीविंग सर्टिफिकेट का वह शाब्दिक अर्थ एक ही होता है।

दोस्तों अब हमने tc ka full form in hindi भाषा में क्या होता है यह अच्छे से जाना और समझ लिया है चलिए अब आगे बढ़ते हैं और इसके अतिरिक्त और ज्यादा जानकारी हासिल कर लेते हैं।
TC का फुल फॉर्म इंग्लिश में क्या होता हैं? – tc full form in english?
TC का फुल फॉर्म इंग्लिश में [ Transfer Certificate ] होता है TC यह एक प्रमाण पत्र होता है जब किसी स्टूडेंट या छात्र का स्कूल से तबादला होता है अर्थात जब छात्र एक स्कूल से पढ़ाई पूरी कर किसी दूसरे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए जाता है।

तब उसको उसके पहले विश्वविद्यालय या स्कूल से छात्र के अनुरोध करने पर उसको प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के साथ एक ट्रांसफर सर्टिफिकेट दिया जाता है।

T – TRANSFER
C – CERTIFICATE

यह सर्टिफिकेट छात्र को किसी दूसरे कॉलेज में प्रवेश करने या एडमिशन लेने में बहुत सहायता करता है इसके कारण ही छात्र को पढ़ाई जारी रखने के लिए दाखिला मिलता है।

यदि छात्र को ट्रांसफर सर्टिफिकेट ना हो तो छात्र को किसी दूसरे कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकता है यह पीसी प्रमाण पत्र छात्र को एडमिशन लेने में बहुत मदद करता है बहुत जरूरी होता है।

दोस्तों अब हमने इंग्लिश भाषा में tc ka full form kya hota hai इसको अच्छी तरह से यह जान लिया है चलिए अब आगे बढ़ते हैं और इसके अतिरिक्त हो और जानकारी प्राप्त करते हैं।
TC प्रमाण पत्र छात्र को कब दिया जाता हैं?
TC यह एक प्रमाण पत्र होता है और यह स्कूल से पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है और यह टीसी प्रमाण पत्र छात्र को तब दिया जाता है जब एक छात्र या स्टूडेंट स्कूल मैं अपनी पढ़ाई को पूरी कर लेता है।

और जब वह अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए किसी अन्य दूसरे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए या एडमिशन लेने के लिए या दाखिला लेने के लिए जाता है तब सातारा नहीं है जहां पहले स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है।

उस स्कूल से छात्र के अनुरोध करने पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के साथ छात्र को TC प्रमाण पत्र या ट्रांसफर सर्टिफिकेट दिया जाता है ताकि छात्र अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सके और वह अपने नए कॉलेज मैं उसको आसानी से प्रवेश या एडमिशन मिल सके।

अर्थात साधारण शब्दों में छात्र को TC प्रमाण पत्र तब दिया जाता है जब वह एक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद किसी दूसरे कॉलेज में प्रवेश या दाखिला लेने के लिए जाता है।
tc full form
tc-full-form
टीसी की आवश्यकता क्यों है? – Why is TC needed?
बता दें कि TC प्रमाण पत्र या टीसी [स्थानांतरण प्रमाणपत्र] के लिए आवेदन यह आमतौर पर एक छात्र को स्कूल या कॉलेज को बदलने के लिए प्रिंसिपल को जमा करने की जरूरत होती है और वह जब वह उसे किसी कारण से स्कूल छोड़ने या स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद।

आगे की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज में दाखिला लेने के लिए टीसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है या उसने अपना प्राथमिक 5वीं कक्षा का शिक्षा स्तर और इसके मध्य 8वीं कक्षा पूरी कर ली हो या शिक्षा स्तर और 10वीं 12वीं पूरी करने के बाद भी TC certificate या TC प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
TC क्यों महत्वपूर्ण है? – Why is tc important?
टीसी प्रमाण पत्र बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि टीसी प्रमाण पत्र से ही छात्र/स्टूडेंट एक स्कूल को छोड़कर दूसरे स्कूल में प्रवेश कर दाखिला आसानी से ले सकता है तो चलिए आप जानते हैं कि TC क्यों इतना महत्वपूर्ण होता है।
WHY TC IMPORTANT :
  1. जब कोई शास्त्र या कोई स्टूडेंट एक स्कूल से अपनी पढ़ाई को पूरी कर लेता है तब वह किसी दूसरे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए याद आ खिला लेने के लिए जाता है तब छात्र या स्टूडेंट को देसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है तब (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) छात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।
  2. बता दे की भारत में स्कूल बदलने वाले माता-पिता के द्वारा ही कक्षा 2 और वह उस से भी ऊपर के पिछले स्कूल से एक टीसी प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होता हैं और वह एक स्टूडेंट के मामले में जो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 6 से 8 के बाद नहीं पढ़ता है और वह उसके माता-पिता का जीवन किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में प्रवेश पाने के लिए वास्तव में बहुत कठिन होगा इसीलिए TC सर्टिफिकेट बहुत महत्वपूर्ण होता है।
  3. जब छात्र अपने पहले स्कूल से अपना ट्रांसफर सर्टिफिकेट या TC प्रमाण पत्र ले लेता है तब उसका प्रमाण पत्र यह दर्शाता है कि छात्र ने इलाके की शिक्षा आवश्यकताओं को पूरा किया है अर्थात उसने स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है अब उसका स्कूल से कोई भी लेना देना नहीं है और इससे छात्र को किसी दूसरे कॉलेज में आसानी से दाखिला मिल जाता है इसलिए छात्र के लिए यह प्रमाण पत्र बहुत महत्वपूर्ण और मायने रखता है।
  4. TC प्रमाण पत्र मैं छात्र के स्कूल में व्यवहार के बारे में लिखा होता है कि स्कूल में छात्र का व्यवहार कैसा था और छात्र ने स्कूल में कितने अंक प्राप्त किए इन सभी की जानकारी TC ट्रांसफर सर्टिफिकेट में लिखी होती है और जो दाखिला लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है।
  5. जब छात्र किसी दूसरे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए प्रवेश करता है तब छात्र के TC प्रमाण पत्र या ट्रांसफर सर्टिफिकेट में लिखी गई जानकारी के द्वारा ही यह निर्धारित किया जाता है कि आप कॉलेज में दाखिला लेने के योग्य है जाने यह सब TC प्रमाण पत्र के द्वारा संभव होता है और इसीलिए छात्र के लिए TC ट्रांसफर सर्टिफिकेट बहुत मायने रखता है।
व्हाट्सएप चैट में TC का फुल फॉर्म क्या होता हैं? – tc full form in whatsapp chat?
सोशल मीडिया पर TC शब्द का इस्तेमाल किया जाता है अर्थात सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप चैट टीसी शब्द का अर्थ कुछ अलग ही होता है व्हाट्सएप चैट में पीसी का फुल फॉर्म [ Take care ] होता है और इसको हिंदी में [ ध्यान रखें ] कहा जाता है।

इसको अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैट करते समय शार्ट नाम में TC का इस्तेमाल किया जाता हैं सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर चैट के माध्यम से इस शब्द का इस्तेमाल किसी खास व्यक्ति की फिकर को शब्दों में दर्शाने के लिए।

और उस व्यक्ति को अपना ध्यान रखने को कहने के लिए शार्ट नाम में TC शब्द का इस्तेमाल किया जाता है यह शब्द बहुत महत्वपूर्ण है जिसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर सभी करते हैं।
स्कूल से TC प्रमाणपत्र लेने के लिए पत्र कैसे लिखते हैं? – How do I write a letter to TC in school?
यदि आप अपने स्कूल में पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और किसी और कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको टीसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी टीसी प्रमाण पत्र अपने स्कूल से लेने के लिए आपको एक पत्र लिखना होगा आप अपना TC लेने के लिए अपने स्कूल को पत्र इस प्रकार लिख सकते हैं जैसे – 
TC ट्रांसफर सर्टिफिकेट स्कूल से लेने के लिए पत्र :
  1. सबसे पहले आप को TC जारी करने वाले व्यक्ति (स्कूल प्राचार्य) का विवरण संस्थान के नाम और पते के साथ जरूर लिखें।
  2. और उसके बाद आप वह तारीख लिखें।
  3. और आप अपने विषय पंक्ति लिखें।
  4. आप किस कारण से TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) अपने स्कूल से प्राप्त करना चाहते हैं अर्थात आप पत्र में टीसी का वास्तविक कारण लिखिए।
  5. और फिर आप लंबित बकाया के लिए लिखें।
  6. और फिर आप पत्र के अंत मै धन्यवाद और आपका नाम और विवरण के साथ आवेदन बंद करें।
TC और CC क्या है? – What is TC and CC?
जैसा की हमने आप को पहले बताया है की TC का मतलब [ ट्रांसफर सर्टिफिकेट ] [ transfer certificate ] होता है और CC का मतलब [ कैरेक्टर सर्टिफिकेट ] [ character certificate ] होता है और यह दोनों स्कूल/कॉलेज संस्था के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज होता हैं।

और वह जो बच्चे को स्कूल की अवधि को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद स्कूल छोड़ने पर दिए जाते हैं और अगर कोई छात्र किसी और कॉलेज में पढ़ाई करना चाहता है तो वह इन प्रमाण पत्र को देकर प्रवेश कर सकता है यह बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है।
क्या डुप्लीकेट TC VALID होता है? – Is duplicate TC valid?
डुप्लीकेट TC ट्रांसफर सर्टिफिकेट जी हां VALID होता है परंतु यदि आप का किसी प्रमाण पत्र कहीं खो गया है तो इसके बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराना अनिवार्य है और यह वास्तव में बिना किसी वैध कारण के TC को फिर से जारी करना अवैध होता है।

और इसलिए इसकी आवश्यकता है और तो यदि आप डुप्लीकेट टीसी प्राप्त करना चाहते हैं तो TC प्राप्त करने के लिए वह आपको अपने (कॉलेज स्थानांतरण प्रमाण पत्र) के कही खो जाने की पुलिस प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज करनी होगी यह अनिवार्य होता है।
डुप्लीकेट TC कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
TC यह एक छात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट या प्रमाण पत्र होता है लेकिन कई बार कुछ छात्रों की डीसी गुम हो जाती है या वह कहीं रखकर भूल जाते हैं और उनको वह TC मिल नहीं पाती है अर्थात कई कारणों से उनकी टीसी ट्रांसफर सर्टिफिकेट कहीं पर गुम हो जाता है।

ऐसी परिस्थिति में इन छात्रों का समय और धन की हानि ना हो इसलिए स्कूल कॉलेज संबंधित कार्यालय विभाग के द्वारा डुप्लीकेट टीसी ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है और डुप्लीकेट टीसी इसलिए प्रदान की जाती है क्योंकि जब हमारी पहली टीसी कहीं पर गुम हो जाती है।

और जिसके कारण छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए कहीं पर एडमिशन लेने में दिक्कत आती है और इसीलिए कार्यालय विभाग स्कूल कॉलेज के द्वारा डुप्लीकेट टीसी का भी प्रबंध किया जाता है और यदि आपकी पीसी ट्रांसफर सर्टिफिकेट कहीं पर गुम हो गया है।

और आपको डुप्लीकेट TC प्राप्त करनी है तो आपको इससे सम्बंधित कार्यालय, विभाग या इसके इलावा विधालय से संपर्क करना होता है और वहा के बताये गए आप को दिशानिर्देश के अनुसार ही नई डुप्लीकेट TC प्राप्त हो जाती है और इस तरह से आप डुप्लीकेट टीसी प्राप्त कर सकते हैं।
क्या बिना TC के एडमिशन ले सकते हैं? – is Can we take admission without TC?
तो बता दे की इसका जवाब हां है आप स्कूल TC के बिना ग्रेड 8 तक छात्रों को प्रवेश दे सकते हैं और बता दे की ग्रेड 9 और उससे ऊपर के प्रवेश के लिए TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) अनिवार्य होता है और वह आरटीई (RTI) एक्ट के तहत निचली यह कक्षाओं में बच्चों के वह एडमिशन के लिए TC जरूरी नहीं होती है।

और यह साथ ही वह अगर बच्चे के साथ कोई कानूनी समस्या नहीं है तो स्कूल या कॉलेज TC प्रमाणपत्र देने से इनकार नहीं कर सकता है।
क्या TC और माइग्रेशन सर्टिफिकेट दोनों एक समान हैं? – is TC and migration certificate same?
हम आपको बता दे की यह (माइग्रेशन सर्टिफिकेट) और TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) यह एक जैसे नहीं होते है और अगर आपका 11वीं कक्षा का बोर्ड सीबीएसई (CBSE) नहीं है और तो आप को अपना TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) और साथ में माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेना होगा और वह अगर (CBSE) नहीं है तो फिर आप को माइग्रेशन सर्टिफिकेट ही लेना चाहिए यह बहुत महत्वपूर्ण होता हैं।
क्या SLC और TC यह दोनों एक समान हैं? – is SLC and TC are same?
बता दे की यह आमतौर पर SLC (Sachool leaving certificate) (स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र) और यह TC टीसी (transfer certificate) (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) यह दोनों समान होते हैं और वह यह दोनों तब दिए जाते हैं वह जब छात्र स्कूल या कॉलेज से पास आउट हो जाते हैं।

और वह किसी दूसरे स्कूल / कॉलेज मै आगे की पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं और यह भी है कि वह अगर आप अपनी पढ़ाई के बीच में स्कूल या कॉलेज छोड़ना चाहते हैं तो इसलिए यह दोनों प्रमाण पत्र दिए जाते हैं।
क्या कॉलेज में दाखिले के लिए TC जरूरी है? – Is TC required for college admission?
इसका जवाब जी नहीं बता दे की अगर आप TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) के बिना ही वह किसी प्रतिष्ठित स्कूल में दाखिला नहीं ले सकते है और यह अधिकांश स्कूल प्रवेश नहीं देंगे अर्थात दाखिला नहीं देंगे और यह (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) यह एक छात्र को संस्था।

के प्रभारी द्वारा ही उसके अनुरोध पर जारी किया गया एक प्रमाण पत्र होता है जिसका अर्थ है की कॉलेज या स्कूल जब छात्र उस संस्था को छोड़ना चाहता है यह बहुत महत्वपूर्ण होता हैं।
क्या नौकरी के लिए TC ट्रांसफर सर्टिफिकेट जरूरी होता हैं? – Is transfer certificate required for job?
हम आपको बता दे की यह नौकरी के उद्देश्य से एक बड़ी संख्या है और वह यदि आप उच्च अध्ययन के लिए प्रवेश ले रहे हैं और वह तो उस स्थिति में यह आवश्यक होता है की कुछ विश्वविद्यालय इसके लिए पूछते हैं परंतु कुछ नहीं पूछते है और यह यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी कार्य करता है यह बहुत महत्वपूर्ण है।
TC ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकते हैं? – How can I get TC online?
TC ट्रांसफर सर्टिफिकेट आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं अर्थात आप ऑनलाइन TC सर्टिफिकेट जनरेट कर सकते हैं ऑनलाइन TC सर्टिफिकेट जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें –


TC ONLINE  :

  1. ट्रांसफर सर्टिफिकेट ऑनलाइन जनरेट करने के लिए आप  ट्रांसफर सर्टिफिकेट मेकर साइट पर लॉगिन या साइनअप करे।
  2. और उसके बाद आप उपयोगकर्ता प्रबंधन” = “छात्र प्रबंधन” = प्रमाणपत्र को चुनें।
  3. और उसके बाद आप छात्र को खोजें और चुनें => चयन बॉक्स पर जरूर क्लिक करें और फिर “प्रमाणपत्र प्रकार” को चुनें => और उसके बाद “स्थानांतरण” चुनें।
  4. और इसके बाद प्रपत्रों के अनुसार यह विवरण भरें और आप “सहेजें” बटन पर क्लिक करें।
  5. और अंत मै आप Ok बटन पर क्लिक करें।

तो कुछ ही मिनटों में आप TC सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनकर तैयार हो जाएगा।
प्रथम वर्ष के बाद कॉलेज से TC कैसे प्राप्त कर सकते हैं? – How can I get Tc from college after first year?
यदि आप अपना 1 साल को पूरा करने के बाद और अपना 12वीं कक्षा का TC (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) वापस प्राप्त करना चाहते हैं और वह तो आप को अपने कॉलेज के प्रिंसिपल से आप को संपर्क करना होगा और आप अपने कोर्स (पाठ्यक्रम) को बंद करने का कारण बताना होगा।

और आप वह शेष 2वर्षों की कॉलेज की (Fees) का भुगतान करने के लिए कहा जा सकता है और आप को अपने प्रमाणपत्र लेने के लिए कह सकता है और यह अनिवार्य होता है।
अपने कॉलेज की TC वापस कैसे प्राप्त कर सकते हैं? – How do I get my college TC back?
बता दे की वह यदि आप ने वह कॉलेज को छोड़ दिया है और आप उस कॉलेज को आप का TC या छोड़ने का प्रमाण पत्र वापस करना होगा वह क्योंकि यह नियम होता है वह यदि कोई संगठन या कॉलेज ऐसा नहीं करता है और वह तो आपको उस उच्च अधिकारी से संपर्क करना चाहिए।

वह को आप उस कॉलेज के खिलाफ मै कोई कार्रवाई भी कर सकते हैं और वह लेकिन आपको चाहिए कि यह पुष्टि करें और आपने अपना सारा पिछला बकाया चुका दिया है आप कोई बकाया शेष नहीं है तो इस तरह से आप TC प्राप्त कर सकते हैं।
क्या कोई स्कूल TC से इनकार कर सकता है? – Can a school deny TC?
हम आपको बता दे की यह शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार से यह TC जारी करने में देरी के कारण से वह किसी भी बच्चे को शिक्षा बंद नहीं करनी चाहिए और वह जब बच्चे दूसरे स्कूलों में जाने का विकल्प भी चुनते है।

और वह तो किसी भी School को (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) और अन्य तरह के दस्तावेज जारी करने से इनकार करने का कोई भी अधिकार नहीं है अर्थात कोई भी स्कूल टीसी प्रमाण पत्र देने से इनकार नहीं कर सकता है उसको इसका अधिकार ही नहीं है।
क्या सीबीएसई में TC कैसे प्राप्त कर सकते हैं? – How can I get TC in CBSE?
बता दे की दोस्तो यदि आप अपने स्कूल में लिखित में आवेदन करके TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) प्राप्त कर सकते है और वह आप TC के लिए मौखिक रूप से आप अप्लाई नहीं कर सकते है और आपको TC तभी मिल सकती है वह जब आप के द्वारा आपका स्कूल का सारा बकाया चुका दिया जाए।

और यह समान्य तौर पर यह एक स्कूल आवेदन करने की तारीख से एक सप्ताह के अंदर ही TC (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) को जारी करता है और यह बहुत महत्वपूर्ण होता हैं।
tc full form
tc-full-form
क्या कभी भी TC मिल सकती है? – Can I get TC anytime?
हम आपको बता दे की यदि आप इसे अपने कॉलेज या आप विश्वविद्यालय से किसी भी वक्त या समय प्राप्त कर सकते हैं और TC के लिए आपको अपने कॉलेज का रुख करना होगा अर्थात अपने कॉलेज में जाना होगा और आपको TC का अनुरोध करते हुए एक आवेदन पत्र देना होगा।

और वह उचित सत्यापन और आपका कॉलेज में कोई भी बकाया नहीं होने पर इसकी पुष्टि के बाद ही वह आपका TC (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) जारी करेंगे अर्थात तब आपको अपना TC प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि TC का full form क्या होता है और इसके अतिरिक्त TC के विषय के बारे में उपरोक्त सारी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी और इस जानकारी से आपको सीखने को जरूर मिला होगा यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है या अच्छी लगी है।

तो कृपया आप हमें कमेंट के माध्यम से कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य है कृपया कमेंट जरूर करें और हमें अपनी प्रतिक्रिया दें और पोस्ट पर शुरू से लेकर अंत तक लगातार पढ़ते रहने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।


दोस्तों यह tc full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!

Add a Comment

Your email address will not be published.