SMS क्या हैं?SMS का फुल फॉर्म क्या होता हैं? | sms full form | sms full form in hindi
May 20, 2021
SMS का फुल फॉर्म क्या होता हैं जानें?
![]() |
sms-full-form |
sms full form क्या होता हैं?
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी एक और नई इंटरेस्टिंग और शानदार पोस्ट में दोस्तों अपने SMS सर्विस का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा और शायद करते भी होंगे अर्थात आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को अपने मोबाइल फोन से बिना इंटरनेट की सहायता से टेक्स्ट मैसेज जरूर करते होंगे।
परंतु क्या आप जानते हैं sms full form क्या होता है और इसके अतिरिक्त एस एम एस का मतलब क्या है और SMS का आविष्कार किसने किया था और एसएमएस का फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश भाषा में क्या होता है यदि आप नहीं जानते हैं तो घबराने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।
आज की इस पोस्ट से हम आपको एस एम एस के विषय के बारे में संपूर्ण और स्पष्ट जानकारी देंगे आज की पोस्ट बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग होने वाली है क्योंकि हम आपको बहुत ही आसान शब्दों का प्रयोग करें SMS के विषय के बारे में बताने वाले हैं आज की इस पोस्ट से आपको SMS messages की संपूर्ण जानकारी मिलेगी।
और इससे सीखने को भी मिलेगा तो चलिए बिना किसी देरी के आज की इंटरेस्टिंग और खास पोस्ट को शुरू करते हैं कृपया पोस्ट पर शुरू से लेकर अंत तक बनी रहे।
SMS क्या हैं | what is full form of sms |
SMS यह अपने मोबाइल डिवाइस से अपनी मर्जी से किसी को text के रूप में लिखा जाने वाला एक छोटा पैराग्राफ या मैसेज होता है जिसको SMS कहा जाता है और जिस का पूरा नाम | short messaging service | होता है और SMS का हिंदी में अर्थ लघु संदेश सेवा होता है।
और यह एसएनएस शुरुआत के लिए है और एसएमएस लघु संदेश सेवा के लिए खड़ा होता है और यह वायरलेस नेटवर्क पर लघु संदेश भेजने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक बहुत महत्वपूर्ण प्रोटोकॉल होता है SMS एक छोटा मैसेज या पैराग्राफ होता है।
जिसको स्मार्टफोन या आम मोबाइल फोन में मैसेज ऑप्शन पर जाकर टेक्स्ट के रूप में एक छोटा मैसेज या पैराग्राफ लिखा जाता है और आप एक SMS की मदद से 160 Character जितना लंबा message भेज सकते है और बता दे की यह शुरुवाती समय में यह सिर्फ GSM के लिए डिजाईन किया गया था।
अर्थात बनाया गया था परंतु इस बाद में यह CDMA फ़ोन को भी सपोर्ट करने लगा है आप एसएमएस सर्विस का इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते हैं और इसको हर टेलीकॉम कंपनी जैसे idea, Airtel, Vodafone, Jio, BSNL आदि यह सभी कंपनियां SMS सर्विस को सपोर्ट करती हैं।
आपके पास यदि किसी भी कंपनी की SIM है तो आप बहुत आसानी से SMS सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं पहले के समय में जब इंटरनेट इतना नहीं आया था तब सभी एस एम एस के माध्यम से ही एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज करते थे।
और जैसे-जैसे इंटरनेट तेजी से आया तो मैसेंजर एप्स जैसे Facebook ,WhatsApp, Hike, WeChat, Viber जैसे Messaging Apps बहुत सारे आ गए और जिसकी वजह से लोग इन सभी internet मैसेजिंग एप्स का इस्तेमाल कर मैसेज करने लगे और एस एम एस अर्थात टेक्स्ट मैसेज को भूल गए।
या इस्तेमाल करना बंद कर दिया परंतु s.m.s. आज भी बहुत बेहतरीन सर्विस है क्योंकि SMS को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह की इंटरनेट की सहायता नहीं चाहिए होती है यदि आपके फोन में इंटरनेट की सुविधा नहीं है या किसी कारण से बंद हो गई है और आप किसी को मैसेज करना चाहते हैं तो आप SMS सर्विस के माध्यम से बहुत आसानी से मैसेज कर सकते हैं।
SMS का आविष्कार किसने किया था?
SMS यह बहुत बेहतरीन मैसेज सर्विस होती है जिसकी सहायता से आप अपने स्मार्टफोन में या किसी भी तरह के मोबाइल डिवाइस से आप अपने दोस्त रिश्तेदार गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड को बिना इंटरनेट की सहायता से TEXT मैसेज बहुत आसानी से भेज सकते हैं और बता दें कि SMS का अविष्कार Matti Makkonen ने सन 1984 को किया था।
और उन्होंने यह पहली बार सन 1984 में इस बेहतरीन टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया था और SMS दुनिया के सामने मै पहली बार (Text Massage) (लिखित सन्देश) को बहुत आसानी से एक स्थान से दुसरे स्थान भेजने का तरीका इजात किया हैं और | Matti Makkonen | को ही SMS Technology का जनक माना जाता है या SMS टेक्नोलोजी का पितामा कहा जाता है।
![]() |
sms-full-form |
SMS का फुल फॉर्म क्या होता हैं | full form of sms |
एस एम एस का फुल फॉर्म | short messaging service | होता है जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक छोटा पैराग्राफ या मैसेज होता है जो आप अपने किसी भी स्मार्टफोन के माध्यम से बिना इंटरनेट की सहायता से अपने रिश्तेदार मित्र गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को टेक्स्ट के रूप में मैसेज करते है।
उसको SMS कहा जाता है SMS message शॉर्ट मैसेज होता है जो आप सिर्फ 160 Word का मैसेज टाइप कर किसी को भी send कर सकते हैं SMS आप बिना किसी इंटरनेट की सहायता से अपनी किसी भी सिम जैसे।
idea, Airtel, Vodafone, Jio, BSNL इनमें से किसी भी सिम में s.m.s सर्विस या एसएमएस कर सकते हैं यह सभी कंपनियां SMS को सपोर्ट करती हैं।
दोस्तों अब हमने SMS Ka Full Form क्या होता है इसको अच्छे से जान भी लिया है और इसको समझ भी लिया है तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और SMS के विषय के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
एसएमएस का फुल फॉर्म हिंदी में | sms full form in hindi |
SMS का फुल फॉर्म हिंदी में | लघु संदेश सेवा | होता है यह एक 160 अक्षरों में लिखा जाने वाला एक पैराग्राफ या टेक्स्ट मैसेज होता है और यह मैसेज बिना इंटरनेट की सहायता से एक मोबाइल फोन से किसी दूसरे व्यक्ति को बहुत आसानी से किया जाता है।
और इसको S.M.S कहा जाता है और s.m.s. सर्विस को सबसे पहले GSM के लिए डिजाईन किया गया था अर्थात बनाया गया था।
➨ एस – लघु
➨ एम – संदेश
➨ एस – सेवा
परंतु इस बाद में यह CDMA के सभी मोबाइल फोन को भी सपोर्ट करने लगा और धीरे-धीरे s.m.s. का प्रयोग एक मोबाइल में आसानी से किया जाने लगा अब इसे बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां idea, Airtel, Vodafone, Jio, BSNL यह सभी SMS को सपोर्ट करती हैं और इन कंपनियों की SIM में आप आसानी से s.m.s. का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों अभी हमने हिंदी भाषा में sms ka full form kya hai यह अच्छे से जान लिया है और समझ भी लिया है चलिए अब आगे बढ़ते हैं और इसके अतिरिक्त और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
SMS का फुल फॉर्म इंग्लिश में | sms full form in english |
SMS का फुल फॉर्म इंग्लिश में | short messaging service | होता है यह बहुत छोटा मैसेज होता है जिसको किसी भी स्मार्टफोन या किसी भी मोबाइल डिवाइस से खुद मैसेज टाइप करके बिना इंटरनेट की सहायता से एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के मोबाइल डिवाइस में आसानी से भेजा जाता है।
जब दुनिया में इंटरनेट इतना ज्यादा विकसित नहीं हुआ था तब ज्यादातर SMS messages का ही इस्तेमाल किया जाता था अर्थात जो लोग एक दूसरे से बहुत दूर दराज के इलाकों में रहते थे वह एक दूसरे को SMS मैसेज करके एक दूसरे से बात करते थे।
परंतु जैसे-जैसे इंटरनेट दुनिया में आया या विकसित हुआ तब बहुत सारे मैसेजिंग एप्स Facebook ,WhatsApp, Hike, WeChat, Viber आ गए।
➨ S – SHORT
➨ M – MESSAGING
➨ S – SERVICE
और यह इंटरनेट की सहायता से इस्तेमाल किए जाते हैं और लोग सभी इन सभी मैसेजिंग एप्स का इस्तेमाल करने लगे और जो लोग दूर रहते थे वह एक दूसरे को वीडियो कॉल करने लगे जिससे धीरे-धीरे SMS के माध्यम से बात करना बंद हो गया या बहुत कम हो गया।
हम लोग एक दूसरे से बात या मैसेज इन सभी मैसेजिंग ऐप के माध्यम से करते हैं परंतु जिन इलाकों में अभी इंटरनेट की सुविधा नहीं है और जिनके पास अभी भी स्मार्टफोन नहीं है सिर्फ आम मोबाइल डिवाइस है वह सभी लोग जहां पर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है।
वह सभी का दीजिए अपने मोबाइल से अपने दूर रह रहे दोस्तों रिश्तेदारों से बात करने के लिए मोबाइल से SMS. मैसेज करते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं।
दोस्तों अभी हमने इंग्लिश भाषा में sms full form क्या होता है इसको भी अच्छे से जान लिया है और समझ लिया है चलिए अब आगे बढ़ते हैं और SMS के विषय के बारे में और की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
SMS फोन नंबर क्या होता हैं | What is SMS phone number?
आप को बता दे की यह एक SMS शॉर्ट कोड एक 5 या 6 अंकों का फोन नंबर होता है और जिसका उपयोग संगठनों द्वारा बड़े बड़े पैमाने पर texting संदेश भेजने के लिए किया जाता है और जो लोग एक संक्षिप्त कोड पर “कीवर्ड” के रूप में जाने जाने वाले शब्द या वाक्यांश को टेक्स्ट।
करके SMS मार्केटिंग कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और यह ऑप्ट-इन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए वह विशेष रूप से सामान्य फ़ोन नंबरों से छोटे होने के लिए हैं यह एक बहुत महत्वपूर्ण SMS फोन नंबर होता है।
![]() |
sms-full-form |
SMS और TEXT मैसेज में क्या अंतर है | What is the difference between SMS and text message?
तो दोस्तों जैसा की हमने आप को बताया है की SMS शॉर्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) और TEXT मैसेजिंग (टेक्स्टिंग) एक ही चीज होते है अर्थात दोनों एक ही है और यह MOBILE PHONE पर और या उससे भी छोटे संदेश भेजने का एक बेहतर ऐप या साधन होता है।
और यह अधिकांश SMS संदेश MOBILE-से-MOBILE TEXT संदेश होते हैं और यह हालांकि मानक अन्य प्रकार के प्रसारण संदेशों का भी समर्थन करता है इनसे आप आसानी से एक दूसरे को संदेश भेज सकते हैं यह दोनों संदेश भेजने में सक्षम होते हैं।
अपने फोन पर SMS कैसे इस्तेमाल कर सकते है | How do I get SMS on my phone?
यदि आप अपने मोबाइल फोन से किसी को टेक्स्ट मैसेज करना चाहते हैं तो आप फोन की एड्रेस बुक से भी टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं और यदि किसी संपर्क के बारे में जानकारी प्रदर्शित करें और संपर्क के फ़ोन नंबर के आगे टेक्स्ट मैसेजिंग आइकन को स्पर्श जरूर करें।
और यह आपके द्वारा उस आइकन को स्पर्श करने के बाद और फ़ोन का टेक्स्ट मैसेजिंग ऐप प्रारंभ हो जाता है और आप संदेश लिख सकते हैं और जिस को भेजना है उसके मोबाइल नंबर से भेज सकते हैं इस तरह से मैसेज भेजना बहुत आसान हो जाता है।
क्या SMS या MMS का उपयोग करना चाहिए | Should I use SMS or MMS?
मै आप को बता दू की SMS केवल एक पाठ के भीतर संलग्न लिंक के माध्यम से मीडिया का समर्थन कर सकता है और वही आप MMS आपको इमेजेस, ऑडियो फाइलों, लघु वीडियो क्लिप और GIF जैसे समृद्ध मीडिया को एम्बेड करने की अनुमति देता है और इसकी लागत MMS संदेशों की कीमत आमतौर पर SMS से अधिक होती है।
क्योंकि MMS संदेश अधिक डेटा संचारित करते हैं अर्थात डाटा का अधिक प्रयोग करते हैं और SMS और MMS की कीमत प्रदाता द्वारा भिन्न होती है यह दोनों एक जैसे ही होते हैं परंतु इन दोनों के कार्य एक दूसरे से थोड़े भिन्न होते हैं एक SMS सिर्फ संदेश ही हो जाता है दूसरा MMS संदेश के साथ इमेजेस ऑडियो वीडियो ही पहुंचाता है।
NIC SMS क्या होता हैं | nic sms full form |
NIC का फुल फॉर्म | Network Interface Card | नेटवर्क इंटरफेस कार्ड होता | है और यह NIC का मतलब नेटवर्क इंटरफेस कार्ड होता है और NIC मैसेजिंग डिवीजन ने G2G और G2C दोनों के लिए सरकार में ई-गवर्नेंस अनुप्रयोगों के लिए विश्वसनीय और 24×7 SMS सेवाएं।
प्रदान करने के लिए SMS गेटवे सेवाओं की स्थापना की है और बता दे की यह सेवा मंत्रालयों/विभागों/सांविधिक निकायों/दोनों के स्वायत्त निकायों के अंतर्गत होस्ट किए गए सभी अनुप्रयोगों के लिए उपलब्ध होती है और इनका वह इस्तेमाल करते है यह बहुत महत्वपूर्ण होती हैं।
MMS और SMS में क्या अंतर है | What is the difference between MMS and SMS?
दोस्तों हम आप को बता दें की MMS और SMS संदेश भेजने के यह दो तरीके हैं जिन्हें हम आम तौर पर संदेश के रूप में छत्र शब्द के तहत संदर्भित करते हैं और रही बात इनके अंतर को समझने का सबसे सरल तरीका यह है।
कि यह SMS TEXT संदेशों को संदर्भित करता है और इसके साथ जबकि MMS एक तस्वीर या वीडियो वाले संदेशों को संदर्भित करता है अर्थात S.M.S के माध्यम से आप सिर्फ टेक्स्ट संदेश भेज सकते हैं।
परंतु M.M.S के माध्यम से आप संदेश के साथ-साथ तस्वीर ऑडियो वीडियो तक के संदेशों को संदर्भित अर्थात भेज सकते हैं।
![]() |
sms-full-form |
FLASH SMS कैसे भेज सकते हैं | How can I send flash SMS?
दोस्तों यदि आप फ़्लैश मैसेज भेजना चाहते हैं तो आप flash संदेश बहुत आसानी से भेजें जा सकते है और बता दें की फ्लैश मैसेज भेजने के लिए अपने Truecaller कॉल लॉग में व्यक्ति के नाम के आगे लाइटनिंग लाइक आइकन पर टैप करें और आप अपना संदेश को टाइप करें।
अर्थात लिखे और भेजें और जिस व्यक्ति को आप इसे भेजते हैं और वह मैसेज अगले 60 सेकंड के लिए आपकी फ्लैश स्क्रीन को देखेगा और कुछ इस तरह से आप फ्लैश मैसेज भेज सकते हैं या इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह बहुत आसान तरीका होता है।
क्या SMS तस्वीरें भेज सकता है | Can SMS send pictures?
दोस्तों जैसा की हमने पहले जाना है की SMS और MMS अंतर और समानताएं क्या हैं और SMS का मतलब शॉर्ट मैसेज सर्विस है और बता दें कि SMS इमेजेस सेंड नहीं की जा सकती है और इसे SMS के समान तकनीक का उपयोग करके MMS उपयोगकर्ताओं को मल्टीमीडिया सामग्री भेजने की अनुमति देने के लिए बनाया गया था।
और यह सबसे लोकप्रिय रूप से चित्र भेजने के लिए उपयोग किया जाता है और लेकिन इसका उपयोग ऑडियो, फ़ोन संपर्क और वीडियो बड़ी फ़ाइलें भेजने के लिए भी किया जा सकता है या इसका प्रयोग किया जाता है यह दोनों बहुत बेहतरीन और महत्वपूर्ण संदेश और इमेजेस ऑडियो या वीडियो भेजने में इस्तेमाल किया जाते है।
SMS कैसे खोल सकते हैं | How can I open SMS?
आप S.M.S. को बहुत आसानी से खोल सकते हैं जैसे हम आपको बता दें कि यह SMS फाइलें आमतौर पर टेक्स्ट फाइलें होती हैं और यह आप अपने कंप्यूटर पर एक प्रोग्राम की तलाश करें जो इस प्रकार की फाइल को खोलता है और आप देखें कि क्या यह SMS फाइल को खोलेगा।
और यदि आप फ़ाइल प्रकार के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं और तो आप इसे SMS फ़ाइल में ही पा सकते हैं और बहुत आसानी से आप मैसेज को खोलकर देख सकते हैं और उसका रिप्लाई भी कर सकते हैं।
क्या SMS का मतलब अवरुद्ध है | Does SMS mean blocked?
दोस्तों जैसा की हमने पहले जाना है SMS एक टेक्स्ट मैसेज होता है जैसा कि आप देख सकते हैं iPhone ने कर्तव्यपूर्वक मेरे iMessages को एसएमएस फॉर्म में फिर से भेजने का प्रयास किया और यह जो हरे रंग के टेक्स्ट बबल द्वारा इंगित किया गया था।
और बता दू की अगर आपके SMS संदेशों को भी कोई जवाब या डिलीवरी की पुष्टि नहीं मिलती है और तो यह एक और संकेत है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है और इससे आपको तुरंत पता चल जाएगा कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
एक FLASH संदेश क्या होता है | What is a flash message?
हम आप को बता दे की यह एक फ्लैश SMS संदेश एक टेक्स्ट संदेश होता है और जिसे आप किसी ऐसे व्यक्ति को भेज सकते हैं जो बाकी लोगों से अलग है या खास है और यह जबकि एक सामान्य पाठ संदेश प्राप्तकर्ता के पाठ संदेश इनबॉक्स में भेजा जाएगा।
और यह एक फ्लैश SMS प्राप्तकर्ता के मोबाइल डिवाइस की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा या होता है इसको फ़्लैश संदेश या फ्लैश मैसेज कहा जाता है।
क्या SMS TEXT MESSAGES के लिए शुल्क लेते हैं | Do you get charged for SMS text messages?
दोस्तो हम आप को यह बता दें की एक SMS शुल्क सेलुलर वाहक के लिए शुद्ध लाभ हैं और यह मूल रूप से वाहक भेजने के लिए स्वतंत्र होता है और लेकिन वह यह अक्सर प्रति संदेश दस सेंट या अधिक खर्च कर सकते हैं अर्थात एक मैसेज भेजने का शुल्क टेलीकॉम कंपनी आपसे वसूल करती है।
हर एक टेलीकॉम कंपनी का अपना अपना S.M.S. शुल्क होता है और आप SMS करने के लिए अपनी सिम में S.M.S. का रिचार्ज करवा सकते हैं फिर आप SMS मैसेज कर सकते हैं और आपका कोई भी पैसा नहीं कटेगा।
SMS में अपना LOGO कैसे जोड़ सकते हैं | How do I add my logo to SMS?
यदि आप SMS में अपना कोई लोगों को जोड़ना चाहते हैं तो आपको एक व्हाइट लेबल पैनल खरीदना होगा या एक खुद बनाना होगा और आप मोबिसॉफ्ट टेक्नोलॉजी एक बल्क SMS री-सेलर प्रदाता है और जहां वह एक सफेद लेबल पैनल प्रदान करते हैं।
और जहां आप अपनी कंपनी का नाम का LOGO रख सकते हैं और आप उस पर अपनी कंपनी के नाम से अपने ग्राहक को SMS भेज सकते हैं और आप बहुत आसानी से बना लोगों S.M.S. में जोड़ सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।
SMS कितना सुरक्षित है | How secure is SMS?
दोस्तों हम आप को बता दे की यह हालांकि text मैसेजिंग तेज और आसान हो सकता है और यह टेक्स्टिंग का सबसे सामान्य प्रारूप | short message service | लघु संदेश सेवा (एसएमएस) स्वास्थ्य देखभाल के माहौल के लिए पर्याप्त रूप से सुरक्षित नहीं है।
और यह एसएमएस text संदेश होता है और जो सादे text में सर्वर पर भेजे और संग्रहीत किए जाते हैं और उन्हें पारगमन के दौरान इंटरसेप्ट किया जा सकता है और इनका इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
अपने TEXT अलर्ट को जैसे सही कर सकते है | Why can’t I hear my text alerts?
दोस्तों आप यदि text alerts कौन नहीं सुन पा रहे हैं तो आप बहुत आसानी से यह text alerts को सही कर सकते हैं इसके लिए आप यह सुनिश्चित करें कि सूचनाएं सामान्य पर सेट हैं या नहीं और आप सेटिंग> साउंड एंड नोटिफिकेशन> ऐप नोटिफिकेशन पर जाएं और आप ऐप का चयन करें।
और उसके बाद यह सुनिश्चित करें कि सूचनाएं चालू हैं और सामान्य पर सेट हैं यदि वह सूचनाएं सामान्य पर सेट नहीं है तो आप उसे सही तरह सामान्य पर सेट करें इससे आप किसी भी तरह के मैसेज आने पर टेक्स्ट अलर्ट को सुन सकते हैं जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि मैसेज आया है।
IPHONE पर SMS कैसे चालू करते है | How do I activate sms on my iPhone?
यदि आप अपने आईफोन पर एसएमएस चालू करना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से आईफोन में SMS सक्रिय या चालू कर सकते हैं उसके लिए आप को एक सेटिंग्स> [आपका नाम]> iCloud पर जाएं और उसके बाद आप फिर संदेश चालू करें (यदि यह पहले से चालू नहीं है) तो आपके द्वारा अपने iPhone पर भेजे और प्राप्त किए गए।
प्रत्येक संदेश को iCloud में सहेजा जाता है जिसके कारण जब आप किसी नए डिवाइस पर उसी Apple ID से साइन इन करते हैं और की जिसमें iCloud में संदेश भी चालू होता है और तो आपकी सभी बातचीत स्वचालित रूप से वहां दिखाई देती हैं क्योंकि आपकी एप्पल आईडी में आपका सारा संदेशों का डाटा सेव होता है।
![]() |
sms-full-form |
6 अंकों का VERIFICATION CODE क्या होता है | What’s a 6 digit verification code?
हम आप को बता दे की दोस्तों यदि आपको अपने मोबाइल फोन पर एक text संदेश के माध्यम से 6 अंकों का संख्यात्मक verification code प्राप्त हुआ है या होता है तो यह एक फोन verification code है और इसका उपयोग यह पुष्टि करने के लिए किया जाता है।
कि हमारे सिस्टम में मोबाइल नंबर आपका है या नहीं है और आप उस डिवाइस पर टेक्स्ट संदेश सूचनाएं प्राप्त करना चाहते हैं इसलिए यह verification code दिया जाता है यह बहुत महत्वपूर्ण होता हैं।
SAMSUNG पर SMS कैसे चालू कर सकते हैं | How do I turn on SMS on Samsung?
यदि आप अपने सैमसंग मोबाइल डिवाइस में SMS सर्विस चालू करना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से कर सकते हैं आप नीचे दिए गए सभी स्टाफ को फॉलो करें और सेटिंग करें तो आप बहुत आसानी से अपने सैमसंग के मोबाइल डिवाइस में SMS चालू कर सकते हैं जैसे –
TURN ON SMS ON SAMSUNG :
- सबसे पहले आप SMS सेट करें।
- और सैमसंग एंड्रॉइड संदेशों का चयन करें।
- उसके बाद मेनू बटन का चयन करें और नोट: मेनू बटन को आपकी स्क्रीन या आपके डिवाइस पर कहीं और रखा जा सकता है।
- और आप सेटिंग्स का चयन करें।
- और इसके अधिक सेटिंग्स का चयन करें और टेक्स्ट संदेशों का चयन करें।
- और आप संदेश केंद्र का चयन करें।
- और संदेश केंद्र संख्या दर्ज करें और सेट का चयन करें और इससे आपका S.M.S. चालू हो जाएगा।
यदि आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप फ़ॉलो करते हैं तो आप बहुत आसानी से अपने सैमसंग की मोबाइल डिवाइस में S.M.S. सर्विस को चालू कर सकते हैं या शुरू कर सकते हैं।
क्या SMS एक TEXT संदेश है | Is SMS a text message?
जैसा की हमने आप को पहले ही बताया है की यह SMS का मतलब शॉर्ट मैसेज सर्विस होता है और यह TEXT मैसेज का दूसरा नाम होता है और एक एसएमएस आमतौर पर एक मोबाइल डिवाइस से दूसरे सेल्युलर नेटवर्क पर भेजा जाता है और यह एसएमएस केवल टेक्स्ट वाला मानक होता है।
और जिसे पहली बार ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशंस (जीएसएम) (GSM) मानकों में 1984 में औपचारिक रूप दिया गया था उसके बाद यह कहानी डिवाइस में इस्तेमाल करने के लिए स्कोर अपडेट किया था।
एक MESSAGE EXAMPLE क्या है | What is an I message example?
हम आप को बता दे की मैसेज यह कहकर दिया जाता है जैसे ‘मुझे लगता है (भावना का नाम दें) जब और (व्यवहार का वर्णन करें) जैसे उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं ‘मुझे गुस्सा आता है जब मैं घर की सवारी की उम्मीद कर रहा होता हूं।
और भूल जाता हूं अर्थात आप अपनी भावनाएं अपने साथ हो रही घटनाएं अपने किसी दोस्त को टेक्स्ट s.m.s. में लिखकर बता सकते हैं और कुछ इस तरह से हैं s.m.s. लिखे जाते हैं और पढ़े जाते हैं।
क्या SMS संदेश PRIVATE होता है | Are SMS messages private?
इस पर हम बता दें कि यह SMS के साथ और आपके द्वारा भेजे जाने वाले संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते हैं और यह आपका सेलुलर प्रदाता आपके द्वारा भेजे और प्राप्त किए गए संदेशों की सामग्री को बहुत आसानी से देख सकता है और वह आपका संदेश आपके सेल्युलर प्रदाता के सिस्टम पर संग्रहीत होते है।
और इसलिए, आपके संदेशों को देखने वाली Facebook जैसी तकनीकी कंपनी के बजाय, आपका सेल्युलर प्रदाता आपके संदेशों को देख सकता है इसलिए मैसेज को पूरी तरह से प्राइवेट या नीचे कहना उचित नहीं होगा आपका मैसेज आपका सेल्यूलर प्रदाता या जिस कंपनी की आप सिम इस्तेमाल करते हैं वह कंपनी आपके संदेशों को पढ़ सकती है।
![]() |
sms-full-form |
SMS असुरक्षित क्यों है | Why is SMS insecure?
आपको बता दे की यह SMS हमले या तो फोन/फोन नंबरों से समझौता कर लेते हैं और या फिर मोबाइल नेटवर्क के भीतर मैसेजिंग केंद्रों पर हमला करते हैं और यह मैसेज या संदेश सादे TEXT रूप में हैं और वह प्रेषक और रिसीवर के बीच एन्क्रिप्टेड नहीं होते है तो इसलिए यदि कोई हमलावर संदेश तक पहुंच सकता है।
तो वह आपकी सामग्री को पढ़ सकते हैं अर्थात आपके द्वारा लिखित संदेश किसी को भेजे हुए वह बहुत आसानी से पढ़ सकता है और उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है इसीलिए SMS पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि SMS का full form क्या होता है और इसके अतिरिक्त S.M.S के बारे में आपको सारी संपूर्ण जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी और इस जानकारी से आपको सीखने को जरूर मिला होगा यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है।
और इस जानकारी से आपको सीखने को मिला है तो कृपया आप हमें कमेंट के माध्यम से कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य है कृपया आप हमें कमेंट जरूर करें और पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।
दोस्तों यह sms full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!