shayari attitude, shayari love, romantic shayari | बेस्ट हिंदी शायरी |

Agr aap shayari attitude shayari love, romantic shayari, Yaad Shayari, true love shayari sms, padna chahte hai to yaha padhe dil love shayari, hindi shayari collection, beautiful hindi love shayari, love shayari in hindi for girlfriend, funny shayari.

shayari attitude:- मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ!

shayari attitude, shayari love, romantic shayari | बेस्ट हिंदी शायरी |,shayari attitude
shayari-love



#Attitude😏 के 👉#बाजार 🌆में जीने 🚶🏻का अलग 😎ही #मजा😉 है लोग👉👦#जलना 😡नहीं❌ #छोड़ते 😠 और➡ #हम_मुस्कुराना 😄

मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ,
तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ।

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।

प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है..!

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।

ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा,
खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,
शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।

जमीं पर रह कर आसमां को छूने का फितरत है मेरा,
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक नहीं रखते!

मुझे ‪देखने‬ वाले तो 👩‍❤‍👩लाखो‬ हैँ लेकिन !!
‪मेरी‬👀 नजर मै ‪जो‬ समायी ,वो ‪‎करोडो‬ में एक है!

#बोला_था_ना_की🏇
#एंट्री_भलेही_लेट_होगी #लेकिन✌ #सबसे👌
#ग्रेट_होगी. #जिंन्दगी #जीते_हे_हम #शानसे.😎
#तभी_तो_दुश्मन_जलते_हे_हमारे_नाम_से.
💘 may all best frnds…….💘😈!

हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलो पर राज हो!!
वरना यूँ तो
गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!

shayari love:- दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू!

shayari attitude, shayari love, romantic shayari | बेस्ट हिंदी शायरी |,romantic shayari
shayari-attitude




न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।

“दुर जा रहे हो तो सोंक से जाना,

बस इतना याद रखना,

पीछे मुड्के देखने कि आदत ईधर भि नहीं हैं ।”

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।

मेरी हर शायरी मेरे दर्द को करेगी बंया ‘ए गम’

तुम्हारी आँख ना भर जाएँ, कहीं पढ़ते पढ़ते..!!

मेरे न हो सको, तो कुछ ऐसा कर दो,

मैं जैसी थी.. मुझे फिर से वैसा कर दो।

रिश्तो की जमावट आज कुछ इस तरह हो रही है,

बहार से अच्छी सजावट और अन्दर से स्वार्थ की मिलावट हो रही है!!

कौन तोलेगा हीरों में अब तुम्हारे आंसू सेराज़,

वो जो एक दर्द का ताजिर था दुकां छोड़ गया।

जब लगा था खँजर तो इतना दर्द ना हुआ,

जख्म का एहसास तो तब हुआ जब चलाने वाले पे नजर पड़ी।

क्या अब भी तुमको चरागों की जरुरत है,

हम आ गए है अपनी आँखों में वफ़ा की रौशनी ले कर।

मोहब्बत हमारी भी, बहुत असर रखती है,

बहुत याद आयेंगे, जरा भूल के तो देखो।

romantic shayari:- दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना!

shayari attitude, shayari love, romantic shayari | बेस्ट हिंदी शायरी |,hindi shayari collection
Yaad-Shayari

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,

दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,

दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,

कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,

चाँद के बिना रात नहीं होती,

बादल के बिना बरसात नहीं होती,

और आपकी याद के बिना,

दिन की शुरुआत नहीं होती ।

हर फूल आपको एक नया अरमान दे,

सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,

निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,

तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।

सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,

हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,

कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,

सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,

दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,

आँखों ने महसूस किया उस हवा को,

जो तुम्हें छू कर हमारे पास आई।

हर दिन कुछ केहता है,

हर दिन कुछ बताता है,

इस नये दिन में आपको वो सब मिले,

जो हर कोई नहीं पाता है।

आसमान में इतने तारे हो की,

आसमान न दिखाई दे..

आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,

गम न दिखाई दे…!

हँसी आपकी कोई चुरा ही ना पाये,

कभी कोई आपको रुला ना पाये,

खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,

कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।

। आपका दिन खूबसूरत गुजरे ।

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,

देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको।

दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,

दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,

देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,

तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना!

Yaad Shayari:- याद करते हैं तुम्हे तनहाई में!


shayari attitude, shayari love, romantic shayari | बेस्ट हिंदी शायरी |,beautiful hindi love shayari
shayari-attitude




नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।

सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।

हम वो फूल है जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते,
है वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हम से बिछडो गे,
तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते!

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,

मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले..!!

दिल तेरी याद में आहें भरता है!
मिलने को पल पल तड़पता है!
मेरा यह सपना टूट न जाये कहीं!
बस इसी बात से दिल डरता है! ❤️

बहुत बदल गए हो तुम जो
एक पल याद भी नहीं करते….
साथ थे तब ऐसे वादे
करते थे जैसे कभी छोड़
कर नहीं जाओगे..

उतनी बार तो
साँस भी नहीं लेते होंगे हम..
एक दिन में
जितनी बार तुम्हें याद करते है…

दिन ढलता है रात क्यों आती है
बादल होने पे बरसात क्यों आती है
 जिनको परवह नहीं रिश्तो की
खुदा जाने उन्ही की याद क्यों आती है!

याद करते हैं तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमों की गहराई में,
ढूँढ़ना मत हमे दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में!

उनका हर अंदाज़…
हकीकत है या ख्वाब है,
खुशनसीबों के पास रहती हैं वो…
मेरे पास तो बस उनकी मीठी सी याद है!


true love shayari sms:- सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा!

shayari attitude, shayari love, romantic shayari | बेस्ट हिंदी शायरी |,true love shayari sms
shayari-attitude

आना कहती है इल्तेजा क्या करनी,
वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।

हमने जो की थी मोहब्बत वो आज भी है, तेरे जुल्फों के साये की चाहत आज भी है, रात कटती है आज भी ख्यालों में तेरे, दीवानों सी मेरी वो हालत आज भी है, किसी और के तसब्बुर को उठती नहीं बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफत आज भी है।

जब आंसू आए तो रो जाते हैं,
जब ख्वाब आए तो खो जाते हैं,
नींद आंखो में आती नहीं,
बस आप ख्वाबो में आओगें,
यही सोच कर सो जाते हैं।

“हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।”

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो..

सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और हममे,
सारी मेहफिल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा!

है हक़ीक़त कि हमें आपके सिवा,
कुछ भी नज़र नहीं आता,
यह भी हकीकत है आपके सिवा,
किसी और को देखने की चाहत ही नहीं।

बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद उसे तमीज सिखा दो,
दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है!!

कहा था न की दिल भर जायेगा हमसे एक दिन
मेरी इस्सी बात पर तुम लड़ा करते थे!

दूर जब कोई अपना हो जाए तो बहुत बुरा लगता है,
वक़्त बहुत धीरे धीरे गुजरने लगता है,
तनहा हो जाते है अपनों के बिना,
मजबूरी में रोना भी ज़रूरी लगता है।

Agr aap ko shayari attitude, shayari love, romantic shayari | बेस्ट हिंदी शायरी |, Yaad Shayari, true love shayari sms, passnd aayi hai to aap isse apne dosto ke sath share jrorr kre. Thanks! 

Add a Comment

Your email address will not be published.