Top 101+ Very Sad Shayari For Girlfriend – Painful Sad Shayari for Girlfriend | Sad Shayari in Hindi
यदि आप सैड शायरी इन हिंदी गूगल पर सर्च करके ढूंढते हुए यहां तक हमारी पोस्ट पर आए हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर ही आए हैं क्योंकि हमने सबसे महत्वपूर्ण बेहतरीन ऐसी ही शायरियों का सबसे बड़ा कलेक्शन करके रखा है जो यह कलेक्शन आप सभी लोगों को बहुत पसंद आएगा तो इस पोस्ट की आप अपने दोस्तो और अपने पार्टनर के साथ भी शेयर कर सकते है।
तो आप लोग जल्दी से नीचे जाइए और फिर आप अपने मनपसंद की सैड शायरी को ढूंढ लीजिएगा और वह जैसे की आज की इस पोस्ट मै हम आप को Zindagi sad shayari, love sad shayarisad shayari in hindi, important sad shayari, hard sad shayari, sad shayari english, Sad Shayari इमोशनल शायरी और सभी तरह की सेड शायरी मिलेगी तो आप इस पोस्ट को आप अपने पार्टनर या अपने दोस्तो के साथ शेयर भी कर सकते है।
Very Sad Shayari For Girlfriend
आज हम आप के लिए इस पोस्ट में Sad Shayari in Hindi से related वह कुछ सबसे बेहतरीन और महत्वपूर्ण सैड शायरी आपके लिए लेकर आए है इसलिए लेकर आए है जिससे आप अपने टूटे हुए दिल के दर्द को बयान करने और या तो आप अपनी असफलता और अपनी सभी तरह की परेशानियों को दर्शाने के लिए ही sad shayari का इस्तेमाल कर अपने दुखी मन को स्थिर रख सके और अपनी परेशानी को कम कर सके और इस Sad shayari in hindi को किसी भी सामने वाले person को अपने अंदर की फीलिंग्स को दर्शाने का सबसे बेहतरीन और आसान तरीका माना जाता हैं।
यहाँ पर हम आप के लिए 100 से अधिक सबसे बेहतरीन sad shayari😔, sad shayari😭 life boy, sad shayari😭 life urdu, sad shayari😭 life, Sad ShayariLove, sad shayari😭 life text, sad shayari😭 life 2 line, sad shayari😭 life girl, sad shayari के collection को Prepared करके आपकों दर्शाने जा रहे हैं यह Sad Shayari आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी क्योंकि यह Sad Shayari Unique और Attractive हैं तो चलिये इन सभी बेहतरीन शायरियों को देखते हैं।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी वो प्यार है ही इतना प्यारा, ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी |
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई, अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ, कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई |
होले होले कोई याद आया करता है, कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है, उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं, जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है |
दुनिया ठोकर मारे तो हम गिर के उठ भी सकते हैं लेकिन जब कोई अपना ही ठोकर मारें तो हम टूट कर बिखर जाते हैं |
मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था,
मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती |
दिल तो हमारा वो आज भी बहला
देते है , फर्क सिर्फ इतना है पहले हँसा देते थे ,अब रुला देते है |
चाह कर भी पूछ नहीं सकते
हाल उनका डर है कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हें किसने दिया |
किसी ने धूल क्या झोंकी
आखों में, पहले से बेहतर दिखने लगा है |
पतझड़ का मौसम है, शाखों से पत्ते गिरेंगे,
बहारों के आते ही, फिर पत्ते शाखों से मिलेंगे, जा रहे हो मुझे तनहा छोड़ ज़िन्दगी के सफर में, ऐ दोस्त ये तो बता दो किस मौसम में मिलोगे |
- यह भी पढ़े
- 101+ Latest Emotional Sad Shayari : धोखा दिया था जब तूने मुझे
- 30+ दुनिया की सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी सच्ची दोस्ती शायरी और अटूट दोस्ती शायरी
- गजब लव शायरी : अजब प्रेम की गजब कहानी तू थी मेरे सपनो की रानी दिल में आती थी
तमाशा न बना मेरी मोहब्बत का
कुछ तो लिहाज़ कर अपने किए वादों का |
यक़ीन कीजिये साहब
यक़ीन ने ही मारा है |
पल पल मरना पड़ता है साहब
इश्क़ करना कोई मजाक नहीं |
उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में यारों
छोटी सी जिंदगी है नफरत कबतक करोगे घमंड न करना जिंदगी में तक़दीर बदलती रहती है शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है |
जब प्यार किया था क्या सोचा था,
तुम बेवफाई करोगी, तुम भूल जाओगी मुझे और, किसी और से सगाई करोगी, मै जी लूंगा तुम्हे याद कर कर के अपनी पूरी ज़िंदगी, क्या तुम भी अपनी ज़िन्दगी में मुझे कभी याद करोगी |
जबतक खुद पे न गुजरे
लोगों को हमारे अहसासात और ज़ज़्बात बस मजाक लगते हैं |
तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,
जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए |
चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं, बात होती गुलों तक तो सह लेते हम, अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं |
आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले, लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है, काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले |
सुनी थी सिर्फ हमने ग़ज़लों में
जुदाई की बातें, आज खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ |
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी |
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ |
मोहब्बत की थी हमने, साथ साथ तो,
फिर तुम्हे ज़िन्दगी और मुझे मौत क्यों मिली तुम खुश हो इसी ज़िन्दगी में कमाल की बात है, तुम्हे उजाला ख़ुशी का, मुझे गम की रात क्यों मिली |
कुछ रिश्ते आजकल
उस रास्ते पर जा रहे हैं, ना साथ छोड़ रहे हैं, और न ही साथ निभा पा रहे हैं |
सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू, मेरे दिल का क्या आलम है ये तो तू अभी जानता ही नहीं |
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए |
सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में
ज्यादा भीगना मत अगर धूल गई सारी गलतफहमियां तो बहुत याद आयेंगे हम |
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो |
प्यार हो या परिंदा,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो, अगर लौट आया तो तुम्हारा, और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी |
एक उम्र बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर हैं, कल की तरह |
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं |
ना अपने साथ हूँ,
ना तेरे पास हूँ, बस कुछ दिनों से, बस युही उदास हूँ |
एक बार भी नहीं रोका उसने मुझे,
शायद उसे मेरे चले जाने का इंतज़ार था |
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ |
जख्म ही देना था,
तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था, मगर कम्बख्त तूने तो, हर वार दिल पर ही किया |
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता |
गुजरती बेक़रारी में न कम कर
उम्र फिर सारी, कि हम भूले से कर बैठे मोहब्बत एक बेदिल से |
एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया, एक वक़्त था गुज़र गया |
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नहीं,
मोहब्बत अजनबी होकर बड़ी तकलीफ देती है |
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले |
ना करना भरोसा इस दुनिया में किसी पर,
मुझे तबाह करने वाला मेरा बड़ा अजीज़ था |
अजीब है किस्मत भी मेरी
लिखने बैठता हूं जो तेरी कहानी तो आंखों में नमी नजर आती है |
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है |
प्यार के दर्द में कितने
ही आशिक दफन हो गए जमाने के सितम से कई दिल टूट गए |
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया, अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का, कोई भरोसे के लिए रोया, कोई भरोसा करके रोया |
बहुत आसान है दर्द को छुपाना,
पर नहीं आसान किसी अपने को भुलाना |
तुझे दर्द देने का शौक था बहुत
हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत |
घुट घुट कर जिते रहें कोई
फरियाद ना करें, कहाँ से लाऊ वो दिल जो तुम्हे याद ना करे |
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली, तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा, एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली |
जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं |
ये कैसी मोहब्बत है तेरी न हम समझ पाए,
महफ़िल में मिले तो अंजान कह दिया तन्हा जो मिले तो जान कह दिया |
मुझे तेरे लिए रोते हुए सिर्फ
मेरे खुदा ने देखा है |
एक पल मैं जो बर्बाद कर देते है
दिल की बस्ती को फ़राज़ वो लोग दिखने में बड़े मासून होते है |
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई |
नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है
उनकी आगोश में सर हो ये ज़रूरी तो नहीं |
मूड ठीक करने कोई नहीं आता
खराब करने के लिए लोगों का मेला लग जाता है |
तुम्हारी मोहब्बत और ख्वाब सारे झूठे हैं
तुमसे दिल लगाकर हम अंदर ही अंदर टूटे हैं |
प्यार में मिले दर्द को बस यूं ही सहती गई
तेरी जुदाई में मैं गम और आंसु पीती गई |
प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया,तुम
ना मिलते तो दुनिया समझ में न आती |
कुछ लोग आये थे मेरा गम बाटने के लिए
मुझे खुश देखा तो नाराज होकर चल दिये |
हम रूठे हुए दिलों को मनाने में ही रह गए
दूसरों को अपना दर्द सुनाने में ही रह गए, मंज़िल हमारी, हमारे करीब से गुज़र गयी; हम गैरों को रास्ता दिखाने में रह गए |
तुमसे प्यार करके इतनी सजा भुगती है
कि अब हर दर्द हर सजा बेअसर लगती है |
उसे भुलाने की कोशिशों में आख़िरकार
मैं हार गया एक मैं हु एक मेरा यार था जो उसी वक़्त कलटी मार गया |
अब तो बस उस दिन जिंदगी आबाद होगी
जिस शाम मौत से मुलाकात होगी |
हा तोड़ दो मेरा दिल
कर लो मुझे हर्ट वैसे भी मैं तुम्हारे लिए हूं ही क्या? तुम्हारी जिंदगी का एक खिलौना |
इस दुनिया का भी
अजीब सा नियम है नया आने पर लोग पुराने को भूल ही जाते हैं फिर वो कोई चीज हो या इंसान |
गुजरे दिनों की भूली हुई बात की तरह,
आँखों में जगता है कोई रात की तरह, उससे से उम्मीद थी कि निभाएगा साथ वो, वो भी बदल गया मेरे हालत की तरह |
एक तो सुकुन मेरे दिल का और एक तुम
कहाँ रहते हो आज कल मिलते ही नही |
सुनो कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास
दिलाते दिलाते, सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना |
हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर, तुझ पर
ज़रा भी जोर होता मेरा, ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर हमारी जिंदगी में तेरे सिवा कोई ओर होता |
मेरे आंसू तुम्हें नहीं दिखेंगे
मेरी उदासी तुम्हें नहीं दिखेगी, मेरा दर्द भी तुम्हें नहीं दिखेगा, बस अगर तुम्हें कुछ दिखेगा, तो वो है मेरी गलतियां |
रोती हुई आंखें कभी झूठ नहीं बोलती
क्योंकि आसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता है |
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता |
बहुत देर कर दी तूने मेरी धडकनें
महसूस करने में, वो दिल नीलाम हो गया, जिसपर कभी हकुमत तेरी थी |
हमारी ज़िंदगी मैं आ कर हमें कुछ
यूँ सताते है, पहले पास आते है फिर हमें बर्बाद कर के जाते है |
जिस्म से रूह तक जाए
तो हकीकत है इश्क़, और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़ |
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने पर
नहीं भरोसा टूटने पर होता है क्योकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगते है |
नफरत है मुझे उस मोहब्बत से,
जो मैंने कभी तुमसे की थी |
दिल में एक बात है,
चलो तुम्हे बताते है हम तुम्हे तुमसे भी ज़्यादा चाहते है |
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी
पलकों पर , जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता यार |
तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुजरती है हमारी रो के गुजरती है |
जिंदगी को अगर बेहतर बनाना है
तो दर्द को छुपाना होगा और गम में मुस्कुराना सीखना होगा |
ज़िंदगी को कोसना बंद करो
और ज़िंदगी में काम करना शुरू करो, ज़िंदगी खुद ब खुद सही रास्ते पर आ जायेगी |