Saccha pyar Kya hota hai |सच्चा प्यार क्या होता है|
March 24, 2020
Saccha pyar Kya hota hai
1. सच्चा प्यार:-
सच्चा प्यार वो है जो बिना किसी मतलब से होता है सच्चा प्यार वो है जो दिल से होता है जो कि हमारा ख्याल रखता हो जो हमारी हर दुख में हमारा साथ देता हो जो कभी हमें अकेला ना छोड़ता हो सच्चा प्यार वह है जो हमारी फीलिंग्स को समझ सके और जो हमारे तन को नहीं बल्कि सच्ची सीरत को प्यार करें प्यार का मतलब यह नहीं होता कि आई लव यू बोल दिया बल्कि प्यार का मतलब यह होता है कि हम उसकी हर मजबूरी को समझते हो प्यार वह है जो कि जब हमारा साथ हर कोई छोड़ दे तो वह प्रसन्न हमारा साथ कभी भी ना छोड़े जो हम पर सबसे ज्यादा ट्रस्ट करता हो वही इंसान हमें सच्चा प्यार कर सकता है।
![]() |
Saccha-pyar-Kya-hota-hai |
2. प्यार का दूसरा नाम विश्वास है:-
प्यार का दूसरा नाम विश्वास है जो विश्वास नहीं करता है वह प्यार भी नहीं कर सकता है विश्वास वही करता है जो हमें सच्चे दिल से प्यार करता हो नहीं तो टाइमपास वाले सिर्फ शक ही करते रहते हैं वह सिर्फ टाइमपास करते हैं उन्हें किसी की फीलिंग्स का की कोई चिंता नहीं होती कि किसी को कैसा लगेगा उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है प्लीज टाइम पास वाले से बचें।
![]() |
Saccha-pyar-Kya-hota-hai |
3. टाइमपास वालों के साइन:-
1. जो पर्सन टाइम पास करता होगा बुआ आपको कभी भी टाइम नहीं देता है
2. वह आप पर गुस्सा भी नहीं करता होगा क्योंकि उससे सिर्फ आप से मतलब निकालना है और वह इस मतलब निकालने के लिए कुछ भी कर सकता है इसलिए आप पर कभी भी वह गुस्सा नहीं करेगा अपना मतलब निकलने के बाद वह आपको कॉल तक नहीं करेगा
![]() |
Saccha-pyar-Kya-hota-hai |
3. वह पर्सन आप पर कभी ट्रस्ट भी नहीं करता होगा वह आपको कभी भी नहीं पूछेगा कि आप कहां थे मैसेज क्यों नहीं किया क्योंकि उसे इस बात की कोई चिंता नहीं है क्योंकि वह तो सिर्फ टाइमपास कर रहा है।
4. अगर आप उससे गुस्सा हो जाओगे तो वह आपको मनाने भी नहीं आएगा क्योंकि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता आप जरूर उसे दिल से प्यार करते होगे पर वह नहीं करता होगा वह साबित कर देगा आपको कभी मैसेज कॉल नहीं करेगा आपको ही करना पड़ेगा मैं आपको मनाने भी नहीं आएगा अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो सावधान हो जाएं क्योंकि इस तरह के टाइम पास वाले प्यार से तो सिंगल रहना कई गुना अच्छा है धोखा तो नहीं ना मिलता फिर कृपया सावधान रहें सतर्क रहें।