PH.D का फुल फॉर्म क्या होता है? | full form of phd | phd full form in hindi

पीएचडी फुल फॉर्म क्या होता है जानें?

full form of phd
full-form-of-phd


phd full form क्या होता है?

दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आपने सबसे सर्वोच्च पढ़ाई पीएचडी का नाम तो सुना ही होगा परंतु शायद आपको full form of phd क्या होता है इसका ना पता हो और आज हम आपको पीएचडी क्या है पीएचडी कैसे करते हैं और पीएचडी करने के लिए क्या क्या होना चाहिए आज हम आपको।


इस पोस्ट में पीएचडी के सारे बड़े से बड़े और छोटे से छोटे खुलासे करेंगे और आपको पीएचडी के बारे में संपूर्ण और महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया करवाएंगे आज आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद पीएचडी के बारे में सब कुछ ज्ञात हो जाएगा तो चलिए बिना देरी के पीएचडी के बारे में जानना शुरू करते हैं कृपया पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें।



PH.D कोर्स क्या होता है | what is phd full form |


दोस्तों पीएचडी एक शिक्षा का सर्वोच्च कोर्स होता है पीएचडी का कोर्स की सबसे बड़ी पढ़ाई होती है और पीएचडी पढ़ाई करने के बाद नाम के पहले D.R लग जाता है अर्थात नाम के पहले डॉक्टर लग जाता है।


और यह बहुत ही गर्व और खुशी की बात होती है कि नाम के पहले डॉक्टर लग जाना यह सब पीएचडी सर्वोच्च कोर्स की पढ़ाई के बदौलत ही होता है यह पढ़ाई शिक्षा के तौर पर सबसे ऊंची और सर्वोच्च पढ़ाई मानी गई है।


आप बात करते हैं पीएचडी की फुल फॉर्म के बारे में phd full form होता है डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी | Doctor of Philosophy | और इसको शॉट नाम में पीएचडी कहा जाता है यह कोर्स एक विषय का अध्ययन करने से होता है अर्थात अगर आपको किसी एक विषय में रुचि है अर्थात आपको इस विषय को पढ़ना ज्यादा अच्छा लगता है।


तब आप उस विषय पर पीएचडी कर सकते हैं ऐसा करने से आप उससे विषय का गहराई से अध्ययन कर सकते हैं और दोस्तों पीएचडी का कोर्स 5 साल का होता है और 5 साल के बाद आपको पीएचडी कोर्स की Doctorate डिग्री हासिल हो जाती है और यह डिग्री 5 सालों की मेहनत की होती है और यह पीएचडी की डिग्री बहुत महत्वपूर्ण होती है।

PH.D का फुल फॉर्म इंग्लिश भाषा में | phd full form in english |

पीएचडी के फुल फॉर्म को इंग्लिश भाषा में Doctor of Philosophy यह कहा जाता है पीएचडी कोर्स का समय 5 साल का होता है।


  • PHD: Doctor of Philosophy


पीएचडी का कोर्स एक सर्वोच्च शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई होती है और इस कोर्स को पूरा कंपलीट करने के बाद आपको Doctorate की डिग्री 5 साल बाद हासिल होती है।


पीएचडी की डिग्री आपके नाम के आगे डॉक्टर लगाकर आपके नाम की शोभा बढ़ा देती है आप पीएचडी कोर्स करके पीएचडी क्षेत्र में अपना नाम जोड़ देते हैं यह बहुत गर्व की बात होती है।

full form of phd
full-form-of-phd


पीएचडी का फुल फॉर्म हिंदी भाषा में | phd full form in hindi |

हम आप को बता दे full form of phd को हिंदी भाषा मै डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी कहा जाता है यह कोर्स किसी एक विषय के किसी एक टॉपिक पर किया जाता है पीएचडी का कोर्स 5 साल मै कंप्लीट होता है और यह कोर्स करना बहुत गर्व की बात होती है।


  • पीएचडी: डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी


पीएचडी कोर्स अगर आप करना चाहते है तो आप को किसी एक टॉपिक को चुनना होगा और आप को उस टॉपिक को अच्छी तरह से अध्यन करना होगा और उस टॉपिक की सारी जानकारी आप को इकट्ठी करनी होगी अर्थात आप उस टॉपिक पर पीएचडी कोर्स करे जिस जो टॉपिक आप को पसंद है और जिस टॉपिक पर आप का इंट्रस्ट हो।


तो चलिए दोस्तो अब पीएचडी के बारे मै और अच्छी तरह से जान लेते है तो आप इस पोस्ट मै अंत तक जरूर बने रहें।

PH.D कोर्स कितने साल का होता है | how many years in phd |

पीएचडी कोर्स की बात करे तो हम आप को बता दे की इस कोर्स को करने का समय 5 साल का होता है पीएचडी का कोर्स 5 साल मै पुरा कंप्लीट होता है और पीएचडी पढ़ाई करने के लिए आप की ग्रदूकेशन का होना अति आवश्यक होता है और आप के पास मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री होनी सबसे ज्यादा जरूरी होती है यह कोर्स किसी एक विषय पर ही होता है।

PH.D कोर्स कैसे करें?

अब तक हम ने phd full form के बारे मै सब कुछ जान लिया है तो अब जानते है की पीएचडी कोर्स कैसे करना चाहिए तो चलिए जानते है।

12वी की पढ़ाई मै सही विषय चुने?

यदि आप आगे भविष्य मै पीएचडी का कोर्स करना चाहते है तब आप को 12वीं के उस विषय को चुनना होगा जिस विषय में आप आगे चलकर पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं क्योंकि आगे चलकर आपको एचडी में किसी एक टॉपिक को चुनकर उसका अध्ययन करना पड़ेगा।


इसीलिए आप शुरू से ही उस विषय को अपनी पढ़ाई में शामिल रखें इस विषय में आप पीएचडी करना चाहते हैं आप आप 12वीं कक्षा में अच्छे अंको से पास हो कम से कम आप के 60% नंबर होने चाहिए।


ग्रेजुएशन की डिग्री | B.A B.SC BCA |


आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और आप ग्रेजुएशन में अर्थात बैचलर ऑफ आर्ट्स में उस विषय को ही चुने जिस विषय में आप आगे चलकर पीएचडी का कोर्स करना चाहते हैं क्योंकि पी एच डी कोर्स करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री अवश्य होनी चाहिए।


और आपके कम से कम 55% अंक होने चाहिए और आपकी ग्रेजुएशन में उस विषय का होना अति आवश्यक है जिस विषय में आप पीएचडी का कोर्स करना चाहते हैं पीएचडी का कोर्स करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री बहुत इलाज में होती है यह तो जरूरी ही होती है।


इसलिए आप अच्छे अंको से अपनी ग्रेजुएशन डिग्री को प्राप्त करें आपको भविष्य में पीएचडी करते समय फायदा अवश्य प्राप्त होगा हम आपको बता दें कि हिंदी भाषा में B.A बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री को स्नातक कहते हैं

full form of phd
full-form-of-phd


मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री | M.A HINDI & ENGLISH |

और आपके पास मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री होनी चाहिए और आपकी मास्टर ऑफ आर्ट्स कोर्स में वह विषय होना चाहिए जिस विषय में आप फ्यूचर में पीएचडी का कोर्स करना चाहते हैं अर्थात आपके पास m.a. पास की डिग्री होनी चाहिए चाहे आपकी m.a. हिंदी में हो चाहे इंग्लिश में हो आपके पास m.a. की डिग्री होनी चाहिए।


और मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री में आपके अंक कम से कम 60% होने चाहिए फिर आप पीएचडी का कोर्स फ्यूचर में कर पाएंगे और आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी पीएचडी कोर्स के लिए m.a. की डिग्री होना अति आवश्यक है।


और हम आपको बता दें कि मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री अर्थात M.A शुद्ध हिंदी भाषा में यह स्नातकोत्तर कहते हैं।

UGC नेट की परीक्षा को पास करें?

दोस्तों हम बता दें कि यदि आपकी मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री कंप्लीट हो जाती है और उस डिग्री में आपके कम से कम 60% नंबर आते हैं तब आपको यूजीसी नेट की परीक्षा में आवेदन करना होगा क्योंकि पीएचडी मैं प्रवेश करने से पहले आपको यूजीसी नेट की परीक्षा अति आवश्यक पास करनी होगी पीएचडी में प्रवेश करने से पहले आपको यूजीसी नेट की परीक्षा देनी होगी और इस परीक्षा को पास करना होगा।


यूजीसी एक राष्ट्रीय पात्रता है और यह परीक्षा 1 साल में दो बार आयोजित की जाती है और पीएचडी मैं प्रवेश करने से पहले आपको यूजीसी नेट की परीक्षा पास करनी होगी तभी आप पीएचडी में प्रवेश कर पाएंगे और दोस्तों यदि आप पीएचडी में प्रवेश करने के लिए।


पहले से ही कड़ी मेहनत करते रहते हैं तब आपको यूजीसी में कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी आप बहुत आसानी से यूजीसी का नेट टेस्ट बहुत आसानी से क्लियर कर लेंगे और आप इस टेस्ट में पास भी हो जाएंगे फिर आप पीएचडी में दाखिला ले पाएंगे।

PH.D की प्रवेश परीक्षा में पास होना?

दोस्तों पीएचडी की परीक्षा में प्रवेश करने के लिए सभी यूनिवर्सिटी और सभी विश्वविद्यालयों के अपने-अपने कायदे और नियम होते हैं यदि आपको किसी भी विश्वविद्यालय में पीएचडी का कोर्स करना है आप उस विद्यालय में खुद जाकर आवेदन कर सकते हैं और आप खुद विश्वविद्यालय में जाकर जानकारी ले सकते हैं।


और दोस्तों जहां आपने विश्वविद्यालय में PH.D प्रवेश के लिए आवेदन किया है अगर उनके नियम नियमों के अनुसार आपके अंक सही है आपके सभी डिग्री सही है और आप पीएचडी कोर्स करने के लायक हैं तब आपको वह दाखिला जरूर देंगे अर्थात आपको आपके अच्छे अंको की वजह से बहुत आसानी से विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए दाखिला मिल जाएगा।

full form of phd
full-form-of-phd


पीएचडी कोर्स के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए?


दोस्तों में बात करते हैं कि PH.D कोर्स करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए अर्थात आपके पास कौन कौन सी डिग्री होनी चाहिए जिनसे आप पीएचडी का कोर्स करने के लिए आवश्यक होती है आज हमने सभी डिग्रियों के बारे में जानेंगे तो कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें।


1. पीएचडी करने के लिए आपका ग्रेजुएट होना सबसे ज्यादा जरूरी है इसलिए ग्रेजुएट होना पीएचडी के लिए जरूरी होता है।


2. आपके पास मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री होनी चाहिए और आप को जिस विषय में पीएचडी का कोर्स करना है वह विषय आपकी मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री में होना चाहिए।


3. और आपकी बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री और मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री दोनों में आपके 60% नंबर जरूरी होने चाहिए तभी आप पीएचडी कोर्स करने के लिए जा सकते हैं।


4. और सबसे जरूरी बात यह है कि आपकी उम्र है 55 साल से कम होनी चाहिए तभी आप पीएचडी का कोर्स कर पाएंगे।


5. और फिर आपको एक यूजीसी का नियमत टेस्ट क्लियर करना होगा क्योंकि यह टेस्ट पीएचडी में प्रवेश करने से पहले लिया जाता है यदि आप इस ट्रस्ट को क्लियर कर लेंगे तब और पीएचडी में प्रवेश कर सकते हैं तब आप पीएचडी में दाखिला बहुत आसानी से ले सकेंगे।


PH.D कोर्स की फीस कितनी होती है?

यदि हम पीएचडी कोर्स की फीस की बात करते हैं तब हम आपको बता दें कि पीएचडी कोर्स की जो फीस होती है वह हर सरकारी या प्राइवेट विश्वविद्यालयों की अलग-अलग होती है अर्थात सरकारी विश्वविद्यालय की फीस बहुत कम होती है और प्राइवेट विश्वविद्यालयों की फीस बहुत ज्यादा होती है यदि आप किसी सरकारी विश्वविद्यालयों में पीएचडी का कंपलीट कोर्स करते हैं।


तब आपको बहुत कम ही इसके साथ आपका PH.D का कोर्स हो जाएगा और यदि आप किसी प्राइवेट विश्वविद्यालय में पीएचडी का कोर्स करने जाएंगे तो आपको सरकारी विश्वविद्यालय के मुकाबले ज्यादा फीस भरनी पड़ेगी क्योंकि सरकारी और प्राइवेट दोनों विश्वविद्यालयों की फीस कभी भी समान नहीं होती है हमेशा कम और ज्यादा होती है।

PH.D कोर्स की तयारी कैसे करे?

दोस्तों यदि आप पीएचडी कोर्स करने के बारे में आपने सोच ही लिया है तब आप PH.D कोर्स शुरू से शुरू करें अर्थात आप 11वीं कक्षा से करेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा अर्थात आप 11वीं कक्षा में उस विषय को चुने जिस विषय में आपकी सबसे ज्यादा रुचि है फिर उस विषय में ही आप 12वीं की कक्षा की पढ़ाई करें और अच्छे अंको से पास हो आपकी जिस विषय में भी रूचि है उस विषय को अपनी बैचलर ऑफ आर्ट्स की और मास्टर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई करें और उसमें अच्छे अंको से पास हो।


दोस्तों इस बीच आपको 11वीं से लेकर मास्टर ऑफ आर्ट्स की की पढ़ाई में कम से कम 7 या 8 साल लग जाएंगे और आपके पास बहुत समय होगा तब आप उस विषय के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले से ज्यादा जानकारी उस विषय के बारे में इकट्ठा करें जिस विषय में आप पीएचडी का कोर्स है आगे फ्यूचर में करना चाहते हैं आपको उसी विषय के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए जिस विषय में आप आगे भविष्य में पीएचडी का कोर्स करना चाहते हैं।


दोस्तों आजकल इंटरनेट का जमाना है और आज का तो सभी बुक्स का डाटा पीडीएफ फाइल के रूप में इंटरनेट पर मिल जाता है तो आपको PH.D कोर्स करने के लिए बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे और आपकी तैयारी बहुत आसानी से हो जाएगी आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने वाली है परंतु आप अपने मन में यह जरूर रखें कि मैंने पीएचडी का कोर्स करना है तब आपके लिए बहुत आसानी हो जाएगी।

full form of phd
full-form-of-phd


PH.D कोर्स करने के फायदे जानें?

दोस्तों यदि आप सर्वोच्च पढ़ाई की डिग्री को अच्छे अंको से पास कर लेते हैं तब आपको बहुत फायदा होगा तो अब हम जानते हैं कि पीएचडी कोर्स करने के क्या फायदे होते हैं इस डिग्री को प्राप्त करना बहुत गर्व की बात होती है।


1. सबसे पहला फायदा तो यह होता है कि आपके नाम के पहले D.R लग जाता है अर्थात डॉक्टर लग जाता है जो आपकी नाम से ही सभी को पता चल जाता है कि इसने पीएचडी की हुई है जो कि एक बहुत ही गर्व की बात है।


2. और आपने जिस विषय में भी पीएचडी का कोर्स किया है आप उसे विषय के एक्सपर्ट बन जाएंगे आपको उस विषय के बारे में संपूर्ण पूरी जानकारी होगी जो और किसी को उसके बारे में इतनी जानकारी नहीं होगी जितनी आपको है।


3. जिस विषय में आपने पीएचडी की है उसके विषय में इतनी जानकारी होने के बाद आप किसी भी बड़े से बड़े कॉलेज में प्रोफेसर लग सकते हैं यह भी एक बहुत बड़ा फायदा है आप टीचर लग सकते हैं।


4. PH.D एक सर्वोच्च शिक्षा की पढ़ाई है और इसको करना बहुत गर्व की बात होती है।


5. पीएचडी करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में रिसर्च और एनालिस कर सकते हैं।


6. PH.D करने के बाद आपको हर तरफ से इज्जत ही इज्जत प्राप्त होगी और आपकी सभी इज्जत करेंगे आपको बहुत ज्यादा सम्मान प्राप्त होगा और जिससे आपके माता-पिता को आप पर गर्व होगा।


दोस्तों यह फायदे तो बहुत कम है लेकिन पीएचडी करने के बहुत सारे फायदे होते हैं और इन फायदों से पता चलता है कि पीएचडी पढ़ाई करने में कितना गर्व महसूस होता है अगर आप का भी सपना है कि पीएचडी का कोर्स करना तब आप अपने उस सपने को जरूर पूरा कर सकते हैं बस दिल में एक रखो कि मुझे करना है।

भारत में PH.D कोर्स करने के लिए यूनिवर्सिटी?


वैसे तो दोस्तों आप किसी भी और यूनिवर्सिटी से पीएचडी का कोर्स कर सकते हैं यदि आप भारत में रहकर ही पीएचडी का कंपलीट कोर्स करना चाहते हैं तो हम आपको भारत के कुछ सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी के बारे में बताएंगे और उन यूनिवर्सिटी से आप बिना किसी दिक्कत के लिए पीएचडी कोर्स करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं तो चलिए देखते हैं वह यूनिवर्सिटी।

India PhD Course University List

  • Jawaharlal Nehru University
  • Banaras Hindu University
  • University of Calcutta
  • Amity University Noida
  • University of Delhi
  • Banaras Hindu University
  • Rajasthan University Jaipur
  • Christ University Bangalore

दोस्तों हम आपको बता दें कि यह भारत की सबसे बेस्ट और अच्छी यूनिवर्सिटीज हैं जिन यूनिवर्सिटी से आप पीएचडी का कोर्स से बेहद आसानी से कर सकेंगे आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी आप भारत में भी अपनी पीएचडी पढ़ाई का कोर्स कर सकते हैं आपको इन्हें यूनिवर्सिटी में से जिस किसी की यूनिवर्सिटी में PH.D का कोर्स करना है आप कर सकते हैं।


दोस्तों में है उम्मीद करता हूं कि मैं अब आपको PH.D का full form क्या होता है और पीएचडी के अतिरिक्त सब जानकारी आपको ज्ञात हो गई होगी क्योंकि दोस्तों हमने आपको बहुत ही आसान शब्दों में और सरल भाषा का प्रयोग करके बहुत ही सही और स्पष्ट जानकारी आपको दी है।


यदि आपको हमारी इस जानकारी से कुछ नया सीखने को मिला है या आपका कोई सुझाव है तो हमें इस कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य है कृपया कमेंट जरूर करें और पोस्ट पर अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।



दोस्तों यह full form of phd पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!

Add a Comment

Your email address will not be published.