perfect relationship | प्यार का सही रिश्ता कैसा होना चाहिए जानें |
perfect relationship ( सही रिश्ता )
प्यार:-प्यार दिल की गहरी और सच्ची प्यार की भावनाओं से होता है सच्चा प्यार चेहरे की खूबसूरती नहीं पड़ती दिल की भावनाओं को देखता है सच्चे प्यार को कभी देखा नहीं जा सकता है इसको बस दिल से महसूस किया जाता है प्यार तो बिना किसी मतलब के होता है दुनिया में एक प्यार ही ऐसा है जोकि अनमोल है जिसका कोई भी मोल नहीं है।
अर्थात प्यार को दुनिया में कोई भी अमीर से अमीर व्यक्ति नहीं खरीद सकता है प्यार हमेशा सच्चा दिल देखता है सच्चे दिल की खूबसूरती अर्थात भावनाएं देखता है मतलब भी व्यक्ति कभी भी सच्चा प्यार नहीं कर सकता है प्यार जिंदगी में सिर्फ एक बार ही ही किसी एक इंसान से ही होता है अगर सच्चा प्यार जिंदगी में मिल जाए तो जिंदगी स्वर्ग लगती है।
![]() |
perfect-relationship |
सही रिश्ता(perfect relationship):-परफेक्ट रिलेशनशिप अर्थात सही रिश्ता प्यार का सही रिश्ता वह होता है जिसमें प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे से चेहरे की खूबसूरती से नहीं बल्कि एक दूसरे के सच्चे दिल से एक दूसरे को प्यार करते हो एक सही रिश्ता प्यार का वह होता है जिसमें एक दूसरे से एक मुकाबले की भावना ना हो अर्थात जैसे की अगर वह मैसेज या फ़ोन नहीं करता है।
तो मैं क्यों करूं सच्चे प्यार में इस तरह की भावना अर्थात एक दूसरे से मुकाबले की भावना नहीं होनी चाहिए क्योंकि प्यार करने वाले कभी मुकाबला नहीं करते हैं एक परफेक्ट रिलेशनशिप अर्थात सही रिश्ता वह है जिसमें प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे पर विश्वास और एक दूसरे की सच्चे दिल से इज्जत कभी भी झूठ ना बोलते हो हर अच्छे बुरे वक्त में एक दूसरे का सच्चे दिल से साथ देते हो प्यार का सही रिश्ता यह होता है।
प्यार मै एक दूसरे पर विश्वास:-परफेक्ट रिलेशनशिप अर्थात सही रिश्ता जिसमें प्रेमी और प्रेमिका का एक दूसरे पर है खुद से ज्यादा पूर्ण विश्वास हो क्योंकि प्यार का दूसरा नाम ही विश्वास होता है सही रिश्ता वह होता है जिसमें प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे पर विश्वास के साथ-साथ एक दूसरे के सच्चे प्यार की दिल से प्यार की सच्ची भावनाओं की कद्र करते हैं।
और एक दूसरे को हमेशा खुश रखते हैं एक दूसरे की भारत छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खुशियों का ध्यान रखते हैं और एक दूसरे का सच्चे दिल से साथ देते हैं कभी भी एक दूसरे को अकेला नहीं छोड़ते हैं अर्थात अकेला महसूस ना होने देते हो एक दूसरे की हर एक बात को समझते हो सही रिश्ता प्यार का यह होता है
![]() |
perfect-relationship |
प्यार मै एक दूसरे की इज्जत करना:-एक परफेक्ट रिलेशनशिप में एक सही रिश्ता वह होता है जिसमें प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे कि अपने सच्चे दिल से एक दूसरे की इज्जत करते हो और एक दूसरे की हर एक बात को सुनते हो प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे से अपने सच्चे दिल से प्यार से इज्जत से एक दूसरे से बात करते हो एक दूसरे पर किसी भी तरह की प्रॉब्लम आने पर एक दूसरे की ढाल बन जाए।
और हर एक प्रॉब्लम है एक दूसरे का दिल से प्यार की भावनाओं से साथ देते हो और अगर एक दूसरे से कभी लड़ाई भी होती हो तो एक दूसरे के गुस्से के पीछे उसका सच्चा प्यार समझ जाए और सही रिश्ता वह होता है जिसमें गलती ना होने पर भी दोनों एक दूसरे से प्यार से माफी मांगते हो।
धोखा नहीं देना और एक दूसरे से झूठ नहीं बोलना:-सही रिश्ता वह होता है जिसमें प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे कभी भी धोखा नहीं देते हो और एक दूसरे से कभी भी झूठ नहीं बोलते हैं क्योंकि झूठ बोलने से विश्वास टूटता है और जब विश्वास टूटता है तब प्यार का रिश्ता भी टूट जाता है इसलिए सही प्यार का रिश्ता क्या होता है जिसमें दोनों प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे से कभी भी झूठ ना बोलते हो।
बल्कि एक दूसरे से सच्चे दिल से सच बोलते हैं और जो एक दूसरे को अपने सच्चे दिल से प्यार की भावनाओं से प्यार करते हो और सही रिश्ता प्यार का वह होता है जिसमें प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे से सच्चे दिल से एक दूसरे के साथ शादी भी करते हो और शादी के बाद दोनों का एक दूसरे के प्रति प्यार कभी भी कम ना हो।
दोस्तों यह perfect relationship पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!