Out For Delivery का हिंदी मै मतलब जानकार आप चौंक जाएंगे हैरान हो जाएंगे? What Does Out For Delivery Means In Hindi

अक्सर ही जब आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा का प्रयोग करते है और उसके साथ वह जब आपको Out For Delivery का एक मैसेज मिलता है और आप जिसको देख कर बहुत ही आचार्य मै पड़ जाते है की आखिर यह आउट फॉर डिलीवरी क्या है।

और इसके साथ मै वह जब आप Amazon या Flipkart आदि साइट्स पर शॉपिंग करते है और इसके साथ या फिर आप स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही आपको कोई भी डिलीवरी की जाती है तो तब इस प्रकार का आप को मैसेज जरूर मिलता है पर इसके बारे में कुछ लोगो को पता है पर बहुत सारे लोगों को जानकारी नही है क्युकी लोग इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है जिसकी वजह से उनको इसके बारे मै पता नहीं चल पाता है।
और यदि आप को भी नहीं पता है की Out For Delivery क्या है तो आपको इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आज आप को इस पोस्ट में आउट फॉर डिलीवरी के बारे में उपरोक्त सारी जानकारी प्रदान की है और इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेने के बाद आप को आउट फॉर डिलीवरी के विषय के बारे मै संपूर्ण सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आप को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तो कृपया आप इस पोस्ट को पुरा पढ़े।

Out For Delivery का मतलब क्या होता है?

आप को बता दे की इस (Out For Delivery) आउट फॉर डिलीवरी शब्द का प्रयोग हमेशा ही (E-Commerce) और इसके उत्पाद वितरण सेवा में ही किया जाता है और साधारण शब्दों मै आउट फॉर डिलीवरी का मतलब [ डिलिवरी के लिए बाहर ] होना होता है आसान शब्दों मै कहे तो [ आपके द्वारा ऑर्डर किया गया सामान आपके निकटतम डिलीवरी तक ] अर्थात यह स्पीड पोस्ट तक पहुंच चुका है और आप का किया गया ऑर्डर जल्द ही आपके पास पहुंच जाएगा।

सरल शब्दो आउट फॉर डिलीवरी का मतलब यह है कि आपके द्वारा आर्डर किया गया समान डिलीवरी Boy के द्वारा ही वह आप तक पहुंचाने के लिए बिल्कुल तैयार है। 

बता दे आपको की यह संदेश या मैसेज आप के मोबाइल मै इसलिए भेजा जाता है इसका कारण की आपको अपने ऑर्डर के बारे में सूचित किया जा सके की आपका उत्पाद या ऑर्डर आप तक पहुंचने के लिए बिल्कुल तैयार है और साथ ही आप उसे रिसीव या लेने के लिए ही सचेत रहें।

Out For Delivery का हिंदी मै मतलब?

जब भी आप ने कुछ ऑर्डर किया होगा तो यह मैसेज अपने  मोबाइल पर जरूर देखा होगा लेकिन इसका मतलब नहीं पता होगा तो Out For Delivery का मतलब [ डिलीवरी के लिए बाहर ] होता है सरल शब्दों मै आप इसको डिलीवरी के लिए रवाना होना भी समझ सकते है और तो ऑउट फॉर डिलीवरी का मतलब साधारण शब्दों मै कहे तो आपका ऑर्डर आप तक पहुंचने के लिए वहा से निकल चुका है। 

इसके साथ मै यह Out For Delivery मैसेज यह एक प्रकार के पैकेज या ऑर्डर की शिपमेंट स्थिति के बारे में ही आपको मैसेज से जानकारी प्रदान करता है और इस मैसेज से यह पता चलता है आप का प्रोडक्ट जो अपने ऑर्डर किया है उसका पैकेज या प्रोडक्ट Courier के Logistics के केंद्र से आपके पास डिलीवर करने के लिए ऑर्डर रवाना किया जा चुका है।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मै बता दे की वह जब भी आप अपने लिए किसी भी प्रकार के उत्पाद या प्रोडक्ट या सामान को ऑनलाइन ऑर्डर कर उस प्रोडक्ट को होम डिलीवरी के लिए आर्डर करते है और इसके इलावा या किसी अन्य जगह से आपके पास डिलीवरी के लिए किसी प्रकार का उत्पाद या प्रोडक्ट भेजा जाता है।

तो ऐसी स्थिति मै Delivery Company अर्थात Courier की सेवा प्रदान करने वालो की तरफ से समय-समय पर वह आपके ऑर्डर की डिलीवरी की हर एक स्थिति का अपडेट आप को आपके मोबाइल फोन पर दिया जाता है और वह जिसमै शामिल आपके डिलीवरी को रवाना करते वक्त Out For Delivery का मैसेज आप के मोबाइल फोन पर भेजा जाता है।

जिस ऑनलाइन शॉपिंग साइट से आप ने ऑर्डर किया है उस कंपनी की तरफ से भेजे गए आप के मोबाइल पर यह Out For Delivery के मैसेज का मतलब यह होता है कि आपके पास आने वाला आपका ऑर्डर डिलीवरी के लिए रवाना किया जा चुका है और आप को बहुत जल्दी आप का ऑर्डर मिल जाएगा।

Your Item Is Out For Delivery का मतलब क्या होता है?

आज कल हर कोई व्यक्ति जब भी किसी Online Shopping साइट्स अर्थात किसी भी अन्य जगहों पर ऑनलाइन शॉपिंग करता है और Grocery इसके साथ ही  कोई भी प्रोडक्ट खरीदते है या फिर कोई व्यक्ति या आप का करीबी आपको वह प्रोडक्ट डिलीवरी के द्वारा भेजता है।

और तब आपको Your Item Is out For Delivery का अपने मोबाइल पर मैसेज जरूर मिलता है और इस एक मैसेज का यह मतलब होता है की [ आपका ऑर्डर या आपका समान आपके पास जल्दी ही आने वाला है ] अर्थात जिस कंपनी से आप ने ऑर्डर किया है उसने आप का ऑर्डर पेक करके उसको आप के एड्रेस पर रवाना कर दिया है।

सरल शब्दों में कहें तो आप यह समझा जाए की आपके पास आने वाला कोई भी आप का ऑर्डर या प्रोडक्ट को आपके पास लेकर आने वाली गाड़ी में लोड कर दिया जा चुका हैं या गाड़ी मै रख दिया गया है और डिलीवरी करने वाला वाहन आपका ऑर्डर अपने वह कार्यालय से आप का ऑर्डर लेकर निकल चुका है।

और इसके साथ ही आपके लिए यह जानना भी जरूरी है की अक्सर जब भी आप किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से कोई भी अपना प्रोडक्ट ऑर्डर करते हैं और वह तब आप के उस प्रोडक्ट या ऑर्डर को आपके पास पहुंचने या डिलीवर करने के लिए इसको बहुत सारी कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है तो चलिए इसके बारे मै अच्छे से जानते है इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

डिलीवरी की प्रक्रिया (DELIVERY PROCESS)

  1. तो सबसे पहले व्यक्ति के द्वारा उसका उत्पाद या प्रोडक्ट का ऑर्डर किया जाता है।
  2. और इसके बाद अब Delivery कंपनी के द्वारा इस ऑर्डर या प्रॉडक्ट की अच्छी तरह से पुष्टि की जाती है।
  3. इसके बाद ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट को डिलीवरी के लिए इसकी पैक किया जाता है और इसके बाद इस ऑर्डर को इसके डिलीवरी HUB तक इसको पहुंचा दिया जाता है।
  4. और यह सब होने के बाद आपके पास एक Out For Delivery का आप के मोबाइल पर मैसेज भेजा जाता है और तो इस दौरान ही आपका ऑर्डर रास्ते मे ही होता है।
  5. और आप का ऑर्डर आपकी नजदीकी लोकेशन के डिलीवरी HUB तक आप के ऑर्डर को पहुंचाने के बाद ही ऑर्डर को आपके पास पहुंचाने के लिए वहा से रवाना किया जाता है और इसके बाद एक डिलीवरी Boy के माध्यम से ही आपका ऑर्डर आप तक डिलीवर कर दिया जाता है और फिर आप को अपना ऑर्डर मिल जाता है।

Snapdeal मै Out For Delivery का मतलब क्या होता है?

बता दे की आप सभी यह अच्छे से जानते हैं की Snapdeal भी एक शॉपिंग साइट है और आप Snapdeal के माध्यम से भी ऑनलाइन डिलीवरी के लिए  प्रोडक्ट के ऑनलाइन ऑर्डर किए जाते है और इसके साथ ही यदि आपने कोई ऑर्डर Snapdeal साइट से ऑर्डर किया है और इसके बाद आप को स्नैपडील साइट की तरफ से आपके मोबाइल पर [ Out For Delivery ] प्रकार का मैसेज प्राप्त होता है।

तो आप यह समझ जाए की इसका मतलब है कि आपके द्वारा स्नैपडील से आर्डर किया गया आप का प्रोडक्ट स्नैपडील के उत्पाद केंद्र में पहुंच गया है और इसके साथ मै यह बहुत जल्द ही उनके Courier पार्टनर के द्वारा आप तक आपके ऑर्डर को पहुंचा दिया जाएगा और आपको अपना ऑर्डर प्राप्त हो जाएगा।

Speed Post मै Out For Delivery का मतलब क्या होता हैं?

आज कल हर कोई घर से ही मोबाइल से Online शॉपिंग करता है शॉपिंग करने के लिए ऑनलाइन बहुत सारी साइट्स है परंतु बहुत सारे लोग Speed Post के माध्यम से भी प्रोडक्ट या समान एक दूसरे के पास भेजते ही रहते है और यह इसी कारण से ऑर्डर या प्रॉडक्ट प्राप्त करने वालों के पास उनके मोबाइल फोन पर Out For Delivery का मैसेज प्राप्त होता है।

और कुछ लोग इस मैसेज को देखकर बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज हो जाते है उनको इसका मतलब समझ नहीं आता है तो बता दे की इसका सरल शब्दों मै मतलब यह है की Speed Post के माध्यम से आने वाला आपका कोई भी सामान या प्रोडक्ट वह आपके नजदीकी अर्थात इसके संबंधित Speed Post से आप तक प्रोडक्ट को डिलीवर होने के लिए इसको रवाना किया जा चुका है।

साधारण शब्दों में कहें तो जब वह आप अपने लिए किसी भी उत्पाद या प्रोडक्ट का ऑर्डर करते है तो उस ऑर्डर को आप का पहुंचने मै उससे जुड़े वह सभी तरह के अपडेट आपको समय समय पर अपने मोबाइल पर प्राप्त होते हैं और यह इसके कारण आपको Out For Delivery का मैसेज देखने को भी मिलता है।

सरल शब्दों मै इसका मतलब यह है कि आपने जो भी प्रोडक्ट ऑर्डर किया है उस प्रोडक्ट को आप के पास पहुंचाने के लिए रवाना हो चुका है और आप के आप का ऑर्डर 1 या 2 दिन में आपके पास आसानी से पहुंच जाएगा और आप को अपना ऑर्डर प्राप्त हो जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published.