MLA क्या हैं?MLA का फुल फॉर्म क्या होता हैं? mla full form | mla full form in hindi
एमएलए का फुल फॉर्म क्या होता हैं जानें?
![]() |
mla-full-form |
mla full form क्या होता हैं?
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी एक और नहीं शानदार और इंटरेस्टिंग पोस्ट में दोस्तों आप जानते ही हैं कि भारत लोकतंत्र का देश है दोस्तों आपने MLA का नाम तो जरूर सुना होगा परंतु क्या आप जानते हैं एमएलए क्या है इसके अतिरिक्त एमएलए का फुल फॉर्म क्या होता है और mla full form हिंदी इंग्लिश और पंजाबी भाषा में क्या होता है और एमएलए की क्या जिम्मेदारियां होती हैं।
एमएलए बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए यदि आप नहीं जानते हैं तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आज की इस पोस्ट के माध्यम से एमएलए के विषय के बारे में हम आपको सारी उपरोक्त जानकारी देने वाले हैं आज की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में एमएलए की विषय के बारे में सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
आज की इस पोस्ट से आपको सीखने को जरूर मिलेगा क्योंकि हम आपको बहुत ही आसान और सरल शब्दों का प्रयोग कर MLA के विषय के बारे में बताएंगे तो कृपया आप पोस्ट पर शुरू से लेकर अंत तक बने रहें तो चलिए बिना किसी देरी के आज की इंटरेस्टिंग पोस्ट को शुरू करते हैं।
एमएलए क्या हैं – what is fullform of mla?
राजनैतिक प्रणाली?
- तहसील स्तर मै नगर पालिका और या नगर निगम
- राज्य स्तर पर विधानसभा और राज्य सरकार
- केंद्र स्तर पर संसद और केंद्र सरकार
MLA का फुल फॉर्म क्या होता हैं | full form of mla
MLA का फुल फॉर्म | Member of Legislative Assembly | होता है अर्थात | विधायक विधान सभा | (राज्य विधायिका का निचला सदन) का प्रतिनिधि होता है और वह जिसे एक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा चुना जाता है और बता दे की विधायक की अपने पदों के अनुसार अलग-अलग जिम्मेदारी होती है।
और वह तो कुछ विधायकों की एक से अधिक जिम्मेदारियां भी होती हैं अर्थात विधान सभा का सदस्य जिसको एमएलए कहा जाता है वह प्रत्येक 5 वर्ष में एक बार मतदाताओं द्वारा अर्थात लोगों के द्वारा प्रत्येक 5 वर्षों में वोट डालकर चुना गया।
विधान सभा का विधायक एमएलए होता है हर एक जिले का अलग-अलग एमएलए होता है MLA का कार्य आम जनता की समस्याओं को दूर करना होता है।
दोस्तों अभी हमने mla ka full form क्या होता है इसको अच्छे से समझ लिया है चलिए अब आगे बढ़ते हैं इसके अतिरिक्त और ज्यादा जानकारी अच्छे से ज्ञात कर लेते हैं।
![]() |
mla-full-form |
MLA का फुल फॉर्म पंजाबी में क्या होता हैं | mla full form in punjabi
MLA का फुल फॉर्म पंजाबी में | ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਦੇ ਮੈਂਬਰ | होता है MLA यह विधायक विधान सभा का अर्थात सदस्य होता है यहां प्रतिनिधित्व होता है एमएलए निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं या आम जनता के द्वारा चुना जाता है और एमएलए को चुनने के लिए प्रत्येक 5 वर्ष में एक बार सरकार के द्वारा [ MLA ] वोटिंग करवाई जाती है जिसमें लोगों के द्वारा जिस को ज्यादा वोट मिलते हैं।
➨ ਐੱਮ – ਵਿਧਾਨ
➨ ਐੱਲ – ਸਭਾ ਦੇ
➨ ਏ – ਮੈਂਬਰ
उसी को एमएलए के पद पर नियुक्त किया जाता है साधारण शब्दों में लोग अपना कीमती वोट डाल कर विधान सभा का सदस्य या एमएलए को चुनते हैं और एमएलए का मुख्य कार्य आम जनता की सभी तरह की मुश्किलें को दूर करना है और देश को तरक्की के रास्ते आगे लेकर बढ़ते चले जाना है।
एमएलए का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता हैं | mla full form hindi
MLA का फुल फॉर्म हिंदी में | विधान सभा के सदस्य | होता है यह विधानसभा के सदस्य अर्थात एमएलए मतदाताओं द्वारा अर्थात आम लोगों या व्यक्तियों के द्वारा वोटिंग के माध्यम से चुना जाता है और एमएलए 5 वर्ष में एक बार चुना जाता है।
और 5 वर्ष पूरे होने के पश्चात दोबारा फिर से MLA की वोटिंग होती है और जिसको भी मतदाताओं द्वारा अर्थात आम लोगों के द्वारा जिस को ज्यादा वोट अर्थात वोटिंग मिलती है।
➨ एम – विधान
➨ एल – सभा के
➨ ए – सदस्य
उसी को ही एमएलए अर्थात विधानसभा के सदस्य का दर्जा लोगों के द्वारा मिलता है उसको एमएलए के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है और वह एमएलए बन जाता है एमएलए बनने के बाद वह आम जनता की सभी समस्याओं को दूर करना एक एमएलए का परम कर्तव्य होता है।
दोस्तों अभी हमने mla ka full form hindi mai क्या होता है इसको अच्छे से जान और समझ लिया है चलिए आप आगे बढ़ते हैं और अब MLA के विषय बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
MLA का फुल फॉर्म इंग्लिश में क्या होता हैं | mla full form in english
MLA का फुल फॉर्म इंग्लिश में | Member of Legislative Assembly | होता है एमएलए यह विधानसभा का विशेष सदस्य होता है और एमएलए निर्वाचन क्षेत्र के लोगों द्वारा वोटिंग के माध्यम से चुना जाता है और एमएलए की वोटिंग प्रत्येक 5 वर्ष में एक बार होती है।
➨ M – MEMBER OF
➨ L – LEGISLATIVE
➨ A – ASSEMBLY
MLA की वोटिंग सरकार के द्वारा ही आयोजित 5 वर्ष में एक बार करवाई जाती है क्योंकि एक एमएलए का कार्यकाल 5 वर्ष का ही होता है 5 वर्ष के कार्यकाल के खत्म होने के बाद दोबारा फिर से सरकार के द्वारा वोटिंग आयोजित की जाती है और लोगों के द्वारा एक नया एमएलए का चुनाव किया जाता है।
दोस्तों अब हमने mla ka full form in english भाषा में क्या होता है इसको भी अच्छे से जान लिया है और समझ लिया है चलिए अब आगे बढ़ते हैं इसके अतिरिक्त और जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
MLA बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
यदि आप एमएलए बनना चाहते हैं तो बता दे की आपको एक जिले का विधायक या MLA बनने के लिए अनेक योग्यताओं का होना बहुत अति आवश्यक होता है एक सही व्यक्ति को MLA बनने के लिए नीचे दी गई निम्नलिखित योग्यताएं होनी अति आवश्यक होती है वह योग्यताएं कुछ इस प्रकार है जैसे –
MLA QUALIFICATIONS :
- बता दे की एक विधायक MLA की पोजीशन पर उमीदवार बनने के लिए सबसे पास आपके पास देश की राष्ट्रीयता होनी आवश्यक है अर्थात आपका भारतीय नागरिक होना अति आवश्यक है।
- और उसके बाद आपकी आयु 25 साल से उपर होनी अति आवश्यक होती है।
- और दोस्तों यदि आप MLA के पद के लिए उम्मीवार बनना चाहते है या एमएलए बनना चाहते है तो बता दे की आपका मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता हैं अर्थात कोई मानसिक रूप से ग्रसित व्यक्ति एमएलए का उम्मीदवार कभी नहीं पढ़ सकता उसका मानसिक रूप से स्वस्थ ठीक होना चाहिए बहुत जरूरी होता है।
- और बता दे की MLA के उमीदवार को अपने राज्य या स्टेट का मतदाता होना अति आवश्यक होता है।
यदि आप ऊपर दी गई सभी रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं तो आप MLA के उम्मीदवार बनकर एमएलए के पद को हासिल करने के लिए इलेक्शन में खड़े हो सकते हैं और लोगों में अपना विश्वास बनाकर आप वोटिंग जीत सकते हैं।
MLA कैसे बन सकते हैं?
दोस्तों यदि आप भी एमएलए बनना चाहते हैं तो हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि MLA बनने के लिए आपको सबसे पहले विधान सभा चुनाव में भाग लेना होगा और फिर आपको MLA बनने के लिए किसी राजनैतिक दल से जुड़ना होता है।
और फिर आप को किसी भी राजनैतिक दल से जुड़े रहना आवश्यक नहीं होगा और फिर आप निर्दलीय भी चुनाव को लड़ सकते है और बता दे की आप के पास चुनाव को लड़ने के लिए आप की जनता के बीच एक अच्छी पकड़ होनी चाहिए और यदि आप के पास अच्छी पकड़ होगी।
तो एक अच्छी पकड़ होने के बाद ही आप अपनी जीत को दर्ज करा सकते है और नहीं तो आपको विरोधियों के द्वारा अपनी हार का सामना करना पड़ता है और बता दे की आप आपने यदि पहले से ही अपने क्षेत्र में विकास का काम कराया होगा।
तो जनता आपको अपने आप ही निर्वाचित कर देगी अर्थात जनता आप पर विश्वास करेगी और बहुत चांस है कि आपको जनता के द्वारा वोट मिलेंगे जिसे आप की जीत और भी ज्यादा पक्की हो जाएगी।
![]() |
mla-full-form |
MLA बनने के लिए चुनाव की प्रक्रिया कौनसी होती है?
दोस्तों हम आपको बता दें कि MLA बनने के लिए चुनाव प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है अर्थात एमएलए के लिए वोटिंग होती है उस वोटिंग के आधार पर ही जिसको ज्यादा वोट मिलते हैं वही एमएलए बनता है और बता दे की निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाताओं द्वारा अर्थात लोगों के द्वारा ही चुने जाते हैं MLA विधायक के चुनाव की प्रक्रिया निम्नलिखित नीचे दी गई है जैसे –
- बता दे की चुनाव वर्तमान समय मै विधानसभा के कार्यकाल की समाप्ति के बाद ही होते है और यह आम तौर पर हर 5 वर्ष की अवधि के बाद ही एमएलएस का इलेक्शन वोटिंग होती है।
- और यह प्रत्येक राज्य या (स्टेट) जनसंख्या के आधार पर विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों या विशिष्ट क्षेत्रों में बांटा जाता है और लोगों के द्वारा वोटिंग के द्वारा एमएलए का चुनाव होता है।
- और बता दे की यह इन निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित लोगों या उम्मीदवारों को 18 साल से ज्यादा उम्मर के नागरिकों द्वारा वोट दिया जाता है और एमएलए का चुनाव होता है।
- और वह जब तक वह इन मै से प्रत्येक योग्यता मानदंड को पूरा करता है और वह तब तक कोई भी व्यक्ति एक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव के लिए बहुत आसानी से खड़ा हो सकता है और यह बहुत महत्वपूर्ण होता हैं।
- और बता दे की MLA उम्मीदवार को या तो एक विशिष्ट राजनीतिक दल से संबंध हो सकता है और वह तो स्वतंत्र उम्मीदवारों के रूप में चुनाव आसानी से लड़ सकता है।
- और यह MLA उम्मीदवारों को वह अपनी योजनाओं और अपने निर्वाचन क्षेत्र की सभी चिंताओं को दूर करके खुद के लिए रैली करना बेहद जरूरी होता है और यह बहुत महत्वपूर्ण होता है।
- और बता दे की यह मतदान गुप्त मतदान द्वारा किया जाता है और ता कि यह पक्का किया जा सके कि यह केवल वह मतदाता जानता है और वह जिस के लिए उसने मतदान किया होता हैं और यह बहुत महत्वपूर्ण होता हैं।
MLA की पावर कितना होता हैं?
दोस्तों यदि आप के मन मै भी यह सवाल है की MLA के पास पावर कितना होता हैं तो हम आप को बता दे की भारत देश के President के चुनाव में विधान सभा के Member के रूप में यह भाग लेता हैं और वह निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की समस्याओ का हल खोजने की कोशिश करते है।
और वह अनेक समस्याओं को दूर करने के लिए एमएलए के पास पावर होती है और वह समस्याओं को दूर करने का कार्य करते है और वह सब विधानसभा का Member अविश्वास प्रस्ताव को पारित कर सकता है।
और बता दे की वह मंत्रिपरिषद को आसानी से हटा भी सकता है और वह अपने आस पास छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी मुसीबत समस्या जहां प्रॉब्लम को ठीक करने का यत्न करता है।
MLA की जिम्मेदारियां क्या क्या होती हैं?
दोस्तों यदि आप नहीं जानते एक MLA की क्या-क्या जिम्मेदारियां होती हैं तो बता दें कि एमएलए की बहुत जिम्मेदारियां होती है और वह सभी जिम्मेदारियां निम्नलिखित नीचे दी गई हैं जैसे –
MLA की जिम्मेदारियां :
- हम आप को बता दे की (MLA) एक विधायक लोगों की शिकायतों या मुसीबतों और आकांक्षाओं का एमएलए प्रतिनिधित्व करता है और वह उन्हें राज्य सरकार के पास लेकर जाता है और यह इस लिए MLA सीधे जनता से जुड़ा होता है।
- और वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के फायदे के लिए कई विधायी साधनों या उपकरणों का प्रयोग करना होता है।
- और वह उसे अपने निर्वाचन क्षेत्र के बहुत मुद्दों को राज्य सरकार के सामने उठाना चाहिए वह ताकि उन सभी समस्याओं का समाधान आसानी से निकाला जा सके यह बहुत महत्वपूर्ण होता हैं।
- और वह उसे अपने सभी निर्वाचन क्षेत्र का विकास करने के लिए स्थानीय क्षेत्र के विकास (LAD) फंड का सही से इस्तेमाल करना चाहिए यह अति आवश्यक होता है और वह इलाके के निर्वाचन क्षेत्र का विकास करना चाहिए ताकि वह देश की तरक्की के साथ जोड़ा जा सके।
MLA को कौन-कौन सी सुविधाएं प्राप्त होती हैं?
हम आपको बता दें कि एक MLA को या एक विधायक को सरकार के द्वारा बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं अर्थात मिलती है और यह सभी सुविधाएँ प्रत्येक राज्य में अलग-अलग है हो सकती है जैसे आप को बता दे की तेलंगाना राज्य में (MLA) को प्रतिमाह आमदन 2.50 लाख प्रदान किया जाता है।
और इसके अतिरिक्त उत्तरप्रदेश में एक MLA को लगभग 2 लाख रूपये तक दिए जाते है और बता दे की इसके इलावा वह इन्हें स्पेशल डॉक्टर की सुविधा और डीजल की सुविधा और इसके इलावा एमएलए को सरकारी गाड़ी की सुविधा मिलती है और इत्यादि की सुविधाएं प्रदान की जाती है।
और वह अभी 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद भी एमएलए को अर्थात विधायक को लगभग ₹30,000 प्रतिमाह की पेंशन प्रदान की जाती है और वह इसके अतिरिक्त इन्हें रेलवे की यात्रा की सुविधा और डॉक्टर की सुविधा पूरी जिंदगी फ़्री प्रदान की जाती है।
MLA की कार्यावधि कितनी होती हैं?
MLA की कार्यविधि अर्थात MLA का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है तो बता दें की MLA का कार्यकाल 5 साल का होता है और यह मुख्यमंत्री के अनुरोध पर राज्यपाल द्वारा एमएलए के कार्यकाल को उसके खत्म होने से उससे पहले भी भंग किया जा सकता है।
परंतु यह आपातकाल की स्थिति के दौरान यह विधान सभा का कार्यकाल और भी ज्यादा भी किया जा सकता है और वह बार में छह महीने से अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता है।
![]() |
mla-full-form |
MLA को हर महीने सैलरी कितनी मिलती हैं?
यदि आपके मन में भी यह सवाल घूम रहा है तो आपको बता दें कि एक एमएलए या एक सरकारी विधायक को मिलने वाली सैलरी या आमदनी हर राज्य में अलग-अलग होती है और बता दे की सबसे ज्यादा हर महीने सैलरी या वेतन तेलंगाना में 2.50 लाख रुपये प्रति महीने दी जाती है।
और वह और इसके इलावा सबसे कम वेतन त्रिपुरा में ₹34000 रुपये हर महीने मिलती है और बता दे की हर महीने सैलरी के अलावा भी एक MLA विधायक को पर्सनल असिस्टेंट रखने का खर्च, डीजल खर्च, और मोबाइल खर्च, डॉक्टर से इलाज का खर्च, सरकारी आवास में रहने का खर्च, और इसके अतिरिक्त खाने पीने का खर्च, अपने क्षेत्र में आने-जाने के सरकारी गाड़ी का भी प्रबंध होता है अर्थात MLA को सरकारी गाड़ी जीती जाती है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि MLA का full form क्या होता है और इसके अतिरिक्त MLA के विषय के बारे में सारी उपरोक्त जानकारी आपको अच्छे से प्राप्त हो गई होगी और हमारे द्वारा दी गई जानकारी यदि आपको अच्छी लगी है और इस जानकारी से आपको सीखने को मिला है।
तो कृपया आप हमें कमेंट के माध्यम से कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि आपका एक एक कमेंट हमारे लिए वह मर गया है कृपया आप हमें कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक लगातार बिना रुके सारी जानकारी पढ़ते रहने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।
दोस्तों यह mla full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!