MBBS क्या हैं?MBBS का फुल फॉर्म क्या होता हैं? | mbbs full form | mbbs full form in hindi

MBBS का फुल फॉर्म क्या होता हैं जानें?

mbbs full form
mbbs-full-form

mbbs full form क्या होता हैं?
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी एक और नई शानदार और इंटरेस्टिंग पोस्ट में आपने MBBS डॉक्टर का नाम तो जरूर सुना होगा परंतु क्या आप जानते हैं एमबीबीएस का मतलब क्या होता है और mbbs full form क्या होता है अगर नहीं जानते तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको एमबीबीएस की पूरी जानकारी देने वाले हैं आज की पोस्ट बहुत खास और इंटरेस्टिंग होने वाली है क्योंकि हम आपको बहुत सरल शब्दों का प्रयोग कर एमबीबीएस के विषय के बारे में संपूर्ण और स्पष्ट जानकारी देने वाले हैं और इसके अतिरिक्त MBBS कोर्स की कितनी फीस होती है।

एमबीबीएस कोर्स करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन और एलिजिबिलिटी आपके पास होने चाहिए हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे तो कृपया पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े तो चलिए बिना किसी देरी की आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
एमबीबीएस क्या हैं | what is the full form of mbbs?
MBBS यह बहुत महत्वपूर्ण medical क्षेत्र की डिग्री होती है और MBBS degree सफलतापूर्वक करने के बाद डॉक्टर बन सकते हैं एमबीबीएस का पूरा नाम | Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery | होता है और एमबीबीएस कोर्स 10+2 के बाद किया जाता है और एमबीबीएस कोर्स की अवधि 5.5 वर्ष की होती है।

और जिस में 4.5 वर्ष की थ्योरी पढ़ाई जाती है और इसके बाद 1 साल की इंटर्नशिप करवाई जाती है और यह सभी सफलतापूर्वक होने के बाद एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त होती है और MBBS full form Wikipedia के अनुसार | Bachelor Medicine Bachelor Surgery | होता है।

और प्रत्येक मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने वाला हर एक स्टूडेंट MBBS की डिग्री प्राप्त कर डॉक्टर बनना चाहता है और एक सफल डॉक्टर को पूरी दुनिया में बहुत सम्मान मिलता है और डॉक्टर को हर महीने बहुत अच्छी सैलरी भी मिलती है और एमबीबीएस कोर्स सरकारी करने में प्रतिवर्ष ₹50000 से लेकर 2 लाख के बीच खर्च आता है।

और यदि आप प्राइवेट यह कोर्स करते हैं तब आपको 9 लाख से लेकर 12 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है हमारी एक सलाह है कि आपको एमबीबीएस का कोर्स सरकारी कॉलेज से ही करना चाहिए और एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।

और यह परीक्षा NEET,AIIMS, JIPMER, AU AIMEE के द्वारा आयोजन होता है और इस परीक्षा में है भारत के सभी सरकारी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की सीटों पर सभी को सम्मिलित किया जाता है आपको नींद की एमपीबीएसई प्रवेश परीक्षा देनी होगी।

क्योंकि बिना प्रवेश परीक्षा दिए आप किसी भी कॉलेज में एमबीबीएस के दाखिले के लिए एडमिशन नहीं मिलेगी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में MBBS के लिए एडमिशन मिल जाएगी।
MBBS का फुल फॉर्म क्या होता हैं | full form of mbbs |
MBBS का full form | Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery | होता है और एमबीबीएस ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है और यह कोर्स doctor बनने के लिए किया जाता है अर्थात एमबीबीएस कोर्स करके आप डॉक्टर बन सकते हैं और MBBS कोर्स बारहवीं कक्षा मेडिकल स्ट्रीम वाले छात्र कर सकते हैं।

यदि आप एमबीबीएस कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा में medical स्क्रीन में पढ़ाई करनी होगी और उसके बाद आपको एमबीबीएस का एंट्रेंस एग्जाम अर्थात प्रवेश परीक्षा जो NEET, AIIMS, JIPMER, AU AIMEE के द्वारा आयोजन की जाती है इसको अच्छे से पास करना होगा।

पास करने के पश्चात ही आपको यह चयन करना है कि आपको एडमिशन सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज में लेनी है डिसाइड होने के बाद आपको किसी एक कॉलेज में MBBS कोर्स के लिए एडमिशन लेनी है आपको एडमिशन आसानी से मिल जाएगी एमबीबीएस कोर्स की अवधि 5.5 वर्ष की होती है।

और जिस में 4.5 वर्ष में थ्योरी पढ़ाई जाती है और 1 वर्ष में इंटर्नशिप करवाई जाती है और उसके बाद एमबीबीएस का कोर्स कंप्लीट होता है फिर आपको MBBS कोर्स की डिग्री दी जाती है उसके बाद आप सरकारी डॉक्टर या किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में अच्छे बड़े पद के डॉक्टर अपनी काबिलियत के अनुसार बन सकते हैं जिसमें आपको अच्छी सैलरी और मान सम्मान प्राप्त होगा।

दोस्तों अब हम ने mbbs ka full form क्या होता है इसको अच्छे से जान और समझ लिया है तो चलिए अब हम MBBS के विषय के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
mbbs full form
mbbs-full-form


एमबीबीएस का फुल फॉर्म हिंदी में | mbbs ka full form in hindi | 
MBBS का full फॉर्म (meaning) हिंदी में | चिकित्सा स्त्रातक और शल्य चिकित्सा स्त्रातक | होता है एमबीबीएस डॉक्टर बनने के लिए किया जाने वाला ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है और यह कोर्स 5.5 साल का होता है जिसमें 4.5 साल की थ्योरी पढ़ाई जाती है और 1 साल इंटर्नशिप करवाई जाती है और MBBS कोर्स बारहवीं कक्षा के medical क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे छात्रों की यह पहली पसंद होता हैं।

एम – चिकित्सा
बी – स्त्रातक
बी – शल्य चिकित्सा
एस – स्त्रातक

क्योंकि हर एक छात्र एक सफल डॉक्टर बनना चाहता है तो वह बारहवीं कक्षा में मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद और MBBS प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए एडमिशन लेकर और यह कोर्स 5.5 सालों (वर्ष) में कंप्लीट कर अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकता है और डॉक्टर बनकर देश की सेवा कर सकता है।

दोस्तों अब तक हमने हिंदी भाषा में mbbs का full form meaning यह अच्छे से जान लिया है तो चलिए अब हम MBBS कोर्स के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

MBBS का फुल फॉर्म इंग्लिश में | mbbs ka full form in english |
MBBS का फुल फॉर्म इंग्लिश में | Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery | होता है यह एक कोर्स होता है और यह कोर्स 5.5 वर्ष का होता है medical क्षेत्र का कोर्स होता है यह कोर्स 12वीं कक्षा में medical वाले student या छात्र ही करते हैं।

अर्थात doctor बनने के लिए एमबीबीएस कोर्स किया जाता है यह graduate degree कोर्स होता है MBBS कोर्स सफलतापूर्वक करने के बाद काबिलियत के अनुसार एक सफल doctor बना जा सकता है।

M – MEDICINE
B – BACHELOR OF 
B – BACHELOR OF
S – SURGERY

और इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना पड़ता है अर्थात MBBS की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना पड़ता है परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए दाखिला मिलता है।

और एमबीबीएस कोर्स कंप्लीट करने और डॉक्टर बनने के लिए हर मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्र कड़ी मेहनत करते है और कोर्स को कंप्लीट करने के बाद सरकारी हॉस्पिटल है क्या प्राइवेट हॉस्पिटल के बड़े डॉक्टर के पद पर नियुक्त होते हैं।

दोस्तों अब हमने इंग्लिश भाषा में mbbs full form क्या होता है यह भी अच्छे से जान लिया है और समझ भी लिया है चलिए हम हम आगे बढ़ते हैं और MBBS के विषय के बारे में और अतिरिक्त जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लेते हैं।
MBBS में दाखिला लेने के लिए क्या ELIGIBILITY & QUALIFICATION  होनी चाहिए?
MBBS के विषय के बारे में तो बहुत जान लिया है अब जानते हैं उनकी भी ऐसे में दाखिला अर्थात एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी और क्वालिफिकेशन की रिक्वायरमेंट होनी चाहिए चलिए अब अच्छे से समझ लेते हैं।

MBBS ELIGIBILITY OR QUALIFICATION : 
MBBS का कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र की 12वीं कक्षा की पढ़ाई PCB (physics chemistry biology) से कंप्लीट होनी चाहिए यह अति आवश्यक है।

➨ एमबीबीएस कोर्स के लिए 12वीं कक्षा में छात्रों के कम से कम 50% अंक होने अति आवश्यक है और 40% reserved categories के होने चाहिए।

➨ MBBS कोर्स करने के लिए प्रत्येक छात्र की आयु मिनिमम 17 वर्ष से लेकर मैक्सिमम 25 साल के बीच होनी चाहिए।

➨ एमबीबीएस कोर्स के लिए यदि आप इन सभी रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं तो आप एमबीबीएस कोर्स का एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं अर्थात आपको एमबीबीएस में एडमिशन तभी मिलेगी जब आप NEET (national eligibility cum entrance test) का एंट्रेंस एग्जाम पास करेंगे।

➨ MBBS की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद अर्थात एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद आप अपने मन मुताबिक सरकारी कॉलेज में या किसी प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स करने के लिए दाखिला ले सकते हैं।

दोस्तों यदि आप ऊपर दी गई सभी रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं और इनको फॉलो करते हैं तो आप बहुत आसानी से MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और कोर्स को पूरा करके अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
mbbs full form
mbbs-full-form

MBBS कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं | What are the subjects in MBBS?
MBBS कोर्स ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है और इसको को सफलतापूर्वक करके एमबीबीएस डॉक्टर बनते हैं और यह कोर्स 5.5 साल का होता है और इस कोर्स में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट की बात करें तो एमबीबीएस कोर्स के 19 सब्जेक्ट्स होते हैं और MBBS के सभी सब्जेक्ट से नीचे दिए गए हैं –
MBBS COURSE SUBJECTS LIST : 
    1. MEDICINE
    2. BIOCHEMISTRY
    3. RADIOTHERAPY
    4. OPHTHALMOLOGY
    5. PSYCHIATRY
    6. HUMAN ANATOMY
    7. GENERAL MEDICINE
    8. ORTHOPAEDICS HUMAN PHYSIOLOGY INCLUDING BIOPHYSICS
    9. INTRODUCTION TO HUMANITIES AND COMMUNITY
    10. DERMATOLOGY AND SEXUALLY TRANSMITTED 
    11. GENERAL SURGERY
    12. ANESTHESIOLOGY
    13. OBSTETRICS
    14. BACHELOR OF MEDICINE AND BACHELOR OF SURGERY SPECIALIZATIONS
    15. DISEASES EAR, NOSE, AND THROAT
    16. PAEDIATRICS
    17. FORENSIC MEDICINE INCLUDING TOXICOLOGY
    18. GYNAECOLOGY
    19. GENERAL MEDICINE

MBBS कोर्स में 19 सब्जेक्ट्स होंगे और इन सभी सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी होगी और यह सभी सब्जेक्ट आपको एमबीबीएस में 5.5 साल में पढ़ने होंगे और साथ ही इनके एग्जाम भी देने होंगे।

यदि आप एमबीबीएस के यह सभी सब्जेक्ट की पढ़ाई अच्छे से करते हैं और एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आपको एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त होगी और आपका डॉक्टर बनने का सपना साकार होगा।
MBBS कोर्स की फीस क्या है | What is MBBS fee?
तो हम आपको बता दें यदि आप भारत देश में एमबीबीएस की पढ़ाई अर्थात कोशिश करते हैं तो आपको भारत में सरकारी कॉलेज मैं MBBS शुल्क पूर्ण कार्यक्रम 5.5 वर्षा के लिए 8,000 रुपये से ₹5,00,000 रुपये के बीच है।

और प्राइवेट कॉलेज में 5 लाख से लेकर 12 लाख के बीच फीस होती है और भारत के सभी शीर्ष चिकित्सा संस्थानों के लिए एमबीबीएस शुल्क संरचना के बारे में सभी आवश्यक विवरण देखें।

और एमबीबीएस सबसे प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में से एक है जो मेडिकल स्ट्रीम से अपनी कक्षा 12 पूरा करने के बाद आप सोच सकते हैं और अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
MBBS कोर्स करने के लिए कितनी उम्र अनिवार्य है | At what age MBBS is completed?
जैसा कि हमने आपको पहले बताया है की एमबीबीएस के लिए प्रत्येक छात्र की आयु 17 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और साथ ही MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए दी गई योग्यता पर्याप्त नहीं है बल्कि छात्रों को सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए उपस्थित होना होता है।

जिसका अर्थ NEET 2021 (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) आपको एमडीपीएस की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी तभी आप एमबीपीएस कोर्स के लिए किसी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
क्या MBBS छात्रों को वेतन मिलता है | Do MBBS students get salary?
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि MBBS डॉक्टर का कोर्स होता है और कोर्स करते समय एक छात्र कुछ भी नहीं कमाता है क्योंकि भले ही वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा हो और उसकी उच्चतम योग्यता अभी भी 12वीं होगी तो इसलिए यदि वह अभी भी MBBS की पढ़ाई कर रहा है।

और तो MBBS की पढ़ाई के लिए कोई आय नहीं है और यदि छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लेता है और अच्छे अंको से पास कर लेता है तब वह किसी सरकारी हॉस्पिटल है या किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में अपनी काबिलियत के अनुसार डॉक्टर के बड़े पद पर नियुक्त किया जा सकता है और फिर उसको सैलरी मिलती है कोर्स करते समय कोई सैलरी नहीं मिलती है।
mbbs full form
mbbs-full-form
भारत में MBBS डॉक्टर का कितना वेतन मिलता है | What is the salary of MBBS doctor in India?
तो हम आपको बता दे की भारत में यह एक डॉक्टर के लिए 30,000 प्रति माह से लेकर हो सकता है और जिसने highly accomplished super specialist के लिए अपनी MBBS को प्रति दिन 2-3 लाख तक पूरा कर लिया है और एम्स के एक पूर्व-प्रोफेसर को एक बड़े कॉर्पोरेट hospital से प्रति वर्ष लगभग 12 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी।

और यह तो लगभग 3 लाख प्रति दिन होता है इसीलिए जिस बड़े पद का डॉक्टर होगा उसकी उतनी ही ज्यादा प्रतिमाह आमदन होगी।
क्या MBBS एक डॉक्टर होता है | is MBBS a doctor?
तो हम आपको बता दें कि एक M.D | चिकित्सा के डॉक्टर | Doctor of medicine | होता है और M.B.B.S | बैचलर ऑफ मेडिसिन बैचलर ऑफ सर्जरी | Bachelor of medicine, bachelor of surgery | होता है।

और US प्रणाली में यह एक M.D. के बराबर एक अंतर्राष्ट्रीय medical degree (जिसे M.B., Ch। B। M.B., B.Ch।; M.B., B. Chir के रूप में भी इसको जाना जाता है यह दोनों डॉक्टर होते है।
क्या MBBS एक अच्छा करियर है | Is MBBS a good career?
तो हम आप को बता दे की MBBS चुनने की योग्यता कुछ इस प्रकार है यह एक आकर्षक कैरियर है और चिकित्सा उद्योग भारत में सबसे अधिक भुगतान वाले क्षेत्रों में से एक है और यह भारत में एक एमबीबीएस डॉक्टर का राष्ट्रीय औसत वेतन वर्तमान  समय में 9,02,800 है और पोस्ट ग्रेजुएट विशेषज्ञता वाले डॉक्टर इससे बेहतर वेतन की उम्मीद कर सकते हैं इसलिए अपनी MBBS एक सबसे बेहतरीन करियर है।

MBBS कोर्स करने लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ कॉलेज कौन से हैं?
MBBS का कोर्स 12वीं कक्षा के बाद मेडिकल के छात्र करते हैं और यह कोर्स डॉक्टर बनने के लिए किया जाता है यह कोर्स बहुत महत्वपूर्ण होता है और यह कोर्स कॉलेज में किया जाता है तो भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज नीचे दिए गए हैं जहां से आप MBBS COURSE कर सकते हैं।

INDIA MBBS COURSE COLLEGE LIST :
➨ CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE (CMC) VELLORE

➨ ARMED FORCES MEDICAL COLLEGE (AFMC) PUNE

➨ JAWAHARLAL NEHRU INSTITUTE OF POSTGRADUATE EDUCATION AND RESEARCH (JIMPER) PONDICHERRY

➨ KING GEORGE’S MEDICAL UNIVERSITY (KGMU) LUCKNOW UTTAR PRADESH

➨ UNIVERSITY COLLEGE OF MEDICAL SCIENCES (UCMS) NEW DELHI

➨ ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCES DELHI

➨ MAULANA AZAD MEDICAL COLLEGE (MAMC) DELHI

यह सभी भारत के सबसे बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ कॉलेज है इन कॉलेज में आप MBBS COURSE की एडमिशन ले सकते हैं और MBBS का कोर्स बहुत आसानी से कर सकते हैं।
MBBS COURSE करने के बाद रोजगार के क्षेत्र कौन-कौन से है?
एमबीबीएस कोर्स करने के बाद अनेक रोजगार के क्षेत्र अर्थात विकल्प होते हैं यदि आप MBBS कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आपके पास रोजगार के विकल्प मौजूद होंगे वह विकल्प कुछ इस प्रकार है – 
➨ HEALTH CENTRES
➨ LABORATORIES
➨ NURSING HOMES
➨ MEDICAL COLLEGES
➨ PRIVATE PRACTICE
➨ HOSPITALS
➨ POLYCLINICS
➨ NON-PROFIT ORGANIZATIONS
➨ PHARMACEUTICAL
➨ BIOTECHNOLOGY COMPANIES
➨ MEDICAL FOUNDATION
➨ BIOMEDICAL COMPANIES
➨ RESEARCH INSTITUTES

यह है वह रोजगार के क्षेत्र जो आपको एमबीबीएस कोर्स करने के बाद आपके पास होंगे अर्थात एमबीबीएस कोर्स करने के बाद बहुत स्कोप है आप अपना क्लीनिक भी हो सकते हैं और हर महीने अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या एमबीबीएस डॉक्टर सर्जरी कर सकता हैं | Can MBBS doctors do surgery?
तो हम आप को बता दे की अब वर्तमान समय में, PG डिग्री के बिना एक मात्र एमबीबीएस डॉक्टर को कानूनी रूप से सर्जरी संवेदनाहारी प्रक्रिया या सी-सेक्शन करने की अनुमति नहीं होती है।

और इसके अलावा, केवल विशेषज्ञ ही गैर-रोगजनक बीमारियों का इलाज कर सकते हैं और विशेषज्ञ बनने का मार्ग केवल एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थानों से पीजी कोर्स करना होता है तब एक एमबीबीएस डॉक्टर सर्जरी कर सकता है।
mbbs full form
mbbs-full-form
क्या MBBS COURSE की तुलना में CA कठिन है | Is CA difficult than MBBS?
जैसा की हमने आप को बताया है की यह CA मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की तरह नहीं है और जहां एक बार प्रवेश परीक्षा में पास हो जाने के बाद निश्चित रूप से आपको एमबीबीएस या बी.टेक की डिग्री मिल जाएगी और यह तो हर कोई जानता है कि पूरे पाठ्यक्रम को साफ करने की तुलना में CA में प्रवेश बहुत आसान है इसीलिए CA से बहुत आसान है।
क्या MBBS के लिए 12वीं कक्षा के अंक महत्वपूर्ण है | is 12th marks important for MBBS?
तो हम आप को बता दे की जी हां भारत और विदेश दोनों में MBBS प्रवेश के लिए 12वीं के अंकों पर विचार किया जाता है और यह जिस वर्ष प्रवेश लिया जा रहा है उस वर्ष के 31 दिसंबर को छात्र की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए यह अति आवश्यक होता है।

और विद्यार्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं पूरी की होगी और छात्र के पास कम से कम 50% भौतिकी, रसायन विज्ञान में होना जरूरी चाहिए यह अनिवार्य है।
MBBS किस देश में फ्री है | Which country is MBBS free?
हम आपको बता दें कि वह देश जर्मनी है और जर्मनी में आप मुफ्त में एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं और साथ ही जर्मनी में सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में डॉक्टरेट अध्ययन के लिए कोई शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाता है और रहने की लागत देश भर में बहुत भिन्न होती है।

और यह एक वर्ष में लगभग 6,000 यूरो होने का अनुमान है इसीलिए जर्मनी में एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई फ्री होती है जो एक बहुत अच्छी बात है भारत देश में भी ऐसा ही होना चाहिए।
क्या NEET के बिना MBBS COURSE किया जा सकता है | Can I do MBBS without NEET?
तो इस बात पर हम आपको बता दें की LAU में छात्र NEET को उत्तीर्ण किए बिना MBBS कर सकते हैं और मेडिकल एस्पिरेंट्स आसानी से बिना NEET के मेडिकल एडमिशन ले सकते हैं और यह छात्रों को अपने चिकित्सा कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए अपने समय के एक वर्ष को बर्बाद नहीं करने में सक्षम बनाता है।

और साथ ही LAU में एमडी – एमबीबीएस का अंतिम 2-वर्ष नैदानिक ​​प्रशिक्षण कार्यक्रम होता है अर्थात LAU में ऐसा पॉसिबल है।
क्या भारत MBBS कोर्स करने के लिए सर्वश्रेष्ठ है | Is India best for MBBS?
तो वह जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है की एमबीबीएस भारत में छात्रों के लिए सबसे लोकप्रिय है और महान कैरियर विकल्पों में से एक है और कई भारतीय छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेज या अच्छे निजी मेडिकल कॉलेज से MBBS कार्यक्रम पूरा करने की ख्वाहिश रखते हैं।

और भारत में 450+ से अधिक सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज मौजूद है और इन कॉलेज में आप एमबीबीएस का कोर्स बहुत आसानी से कर सकते हैं।

MBBS कोर्स इतना महंगा क्यों है | Why is MBBS so expensive?
तो आपको बता दें कि वैसे आमतौर पर भारत में MBBS विशेष रूप से निजी मेडिकल कॉलेजों में होता है और यह जो भारतीय राजनेताओं के स्वामित्व में हैं और इसका मुख्य कारण भारतीय निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए दान या कैपिटेशन फीस होती है और औसतन भारतीय निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस लगभग ₹500,000 हैं।
mbbs full form
mbbs-full-form
MBBS के लिए NEET में कितने अंक आवश्यक होते हैं | How many marks are required in NEET for MBBS?
तो हम आपको बता दें कि MBBS के लिए NEET प्रवेश परीक्षा में आपके 350 अंक होने चाहिए और NEET में योग्यता के लिए और छात्रों को UR के लिए न्यूनतम 50% और SC / ST / OBC श्रेणी के लिए 40% अंक प्राप्त करने होंगे और गुड प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आपको NEET UG में कम से कम 350 अंक प्राप्त करने होंगे यह अति आवश्यक है इतने अंक होने ही चाहिए।


दोस्तों मुझे उम्मीद है कि MBBS का full form क्या होता है इसके अतिरिक्त MBBS के बारे में आपको सारी जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी और इस जानकारी से आपको कुछ नया हो जरूर सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी की जानकारी अच्छी लगी है।

और इस जानकारी से आपको सीखने को मिला है तो कृपया आप हमें कमेंट के माध्यम से कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य है कृपया कमेंट जरूर करें वह पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरे करने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।


दोस्तों यह mbbs full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!

Add a Comment

Your email address will not be published.