LLB का फुल फॉर्म क्या होता हैं? | llb full form | llb full form in hindi

LLB का फुल फॉर्म क्या होता हैं जानें?

llb full form
llb-full-form
llb full form क्या होता हैं?
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी एक और नई पोस्ट में दोस्तों क्या आप जानते हैं की llb full form क्या होता है यदि आपको एलएलबी के बारे में कुछ भी नहीं पता तो घबराने की जरूरत नहीं है आज हम आपको एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है।

और इसके अतिरिक्त एलएलबी क्या होता है और एस एल बी का पूरा नाम क्या होता है और एलएलबी की फुल फॉर्म और इस कोर्स के बारे में आपको सारी जानकारी बहुत ही सरल शब्दों का इस्तेमाल करके बताएंगे।

तो आज कि यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा खास होने वाली है और आपको इस पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है तो कृपया पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए अब एलएलबी के बारे में जान लेते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
एलएलबी क्या होता है | What is LLB course?
दोस्तों हम आपको बता दें कि एल एल बी फुल फॉर्म
बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (“लेगम बाकलायुरियस” एक लैटिन शब्द है जिसे बाद मै इंग्लिश भाषा में LL.B. या B.L के रूप में संक्षिप्त किया गया है यह एक बहुत महत्वपूर्ण कानून की पहली पेशेवर डिग्री है।

अर्थात यदि आप वकील बनना चाहते हैं तब आपको एलएलबी का कोर्स करना होगा अर्थात एलएलबी कोर्स वकील बनने का कोर्स होता है और एलएलबी पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष होती है जिसमें एलएलबी पाठ्यक्रम 6 सेमेस्टर में विभाजित है और हम आपको बता दें की एल बी कोर्स दो तरह के होते हैं।

एक 3 साल का होता है और एक 5 साल का होता है अर्थात जब आप बारहवीं कक्षा के बाद एलएलबी कोर्स करेंगे तब आपका यह कोर्स 5 साल का होगा और यदि आप ग्रेजुएट होकर एलएलबी कोर्स करेंगे तो यह 3 साल का होगा।

एस एल बी का पूरा नाम क्या है | full form of llb |
दोस्तों बता दें कि LLB ka Full Form | bachelor of laws | होता है LLB course कि अगर हम बात करें यह एलएलबी वकील बनने का कोर्स होता है यदि आप वकील बनना चाहते हैं जब आपको एलएलबी का कोर्स करना होगा।

तभी आप वकील बन पाएंगे अर्थात आपको वकील की डिग्री हासिल करनी होगी और इस डिग्री को आप एलएलबी कोर्स करने के बाद ही प्राप्त कर सकते हैं और यह एक ला की फील्ड में एक अंडर ग्रेजुएट की डिग्री होती है।

यदि आप 12वीं कक्षा के बाद यह कोर्स करते हैं तब आपको यह कोर्स 5 साल में कंप्लीट होगा और यदि आप ग्रेजुएट होकर अर्थात बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री करके एल एल बी कोर्स करते हैं।

तब यह कोर्स आपका 3 साल में कंप्लीट होगा यदि आपका सपना है कि आप उनकी बने तो आपके लिए एल एल बी कोर्स बहुत ही खास और महत्वपूर्ण है अपने सपने को अवश्य पूरा करें।
llb full form
llb-full-form


एलएलबी का फुल फॉर्म हिंदी में | llb full form in hindi |
दोस्तों एलएलबी का फुल फॉर्म हिंदी शुद्ध भाषा में | कानून का स्नातक | कहा जाता है LLB कानून की पढ़ाई की डिग्री होती है अर्थात वकील बनने की डिग्री होती है और यह डिग्री आपकी पढ़ाई के हिसाब से अलग-अलग समय पर कंप्लीट होती है अर्थात 12वीं कक्षा के बाद 5 साल और ग्रेजुएट होने के बाद 3 साल में यह डिग्री कंप्लीट होती है।

एल – कानून
एल – का
बी – स्नातक

एल एल बी कोर्स की बात करें तो यह कोर्स सबसे पहले इंग्लैंड से शुरू हुआ था उसके बाद यह दिल जापान में यह कोर्स होने लगा और फिर यह भारत में एलएलबी या वकील बनने का कोर्स।

भारत में करवाया जाने लगा LLB कोर्स की बात करें तो यह कोर्स आर्ट्स के स्टूडेंट अर्थात आर्ट्स के छात्रों की सबसे पहली पसंद एलएलबी कोर्स होता है यह कोर्स कोई भी कर सकता है।

दोस्तों अब हमने full form of llb in hindi भाषा में अच्छी तरह से जान लिया है तो अब हम एलएलबी कोर्स के बारे में और अच्छी तरह से जान लेते हैं।
LLB का फुल फॉर्म इंग्लिश में | llb full form in english |
दोस्तों बता दें कि एलएलबी का फुल फॉर्म | bachelor of laws | होता है और LLB को लैटिन भाषा में | Legum Baccalaureus | कहा जाता है और हम आपको बता दें कि एलएलबी को BL कहा जाता है यह एक law की फील्ड में अर्थात वकील बनने के लिए डिग्री अर्थात 3 साल का कोर्स होता है यह कोर्स वकील बनने के लिए किया जाता है।

L – BACHELOR
L – OF
B – LAWS

एल एल बी कोर्स प्रोफेशनल कानून की डिग्री का कोर्स होता है इस कोर्स को करने के लिए यदि आप बड़ी-बड़ी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने जाएंगे।

तब आपको CLAT, LSAT entrance exam क्लियर करने अति आवश्यक होंगे आप बड़ी University में admission लेने के लिए आपको सोनी यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने होंगे।

तभी आप बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी में LLB कोर्स करने के लिए एडमिशन ले पाएंगे एलएलबी कोर्स करने के बाद आपको वकील के अलावा और भी बहुत सारी फील्ड में आपके पास ऑप्शन होगा।

जैसे आप PH.D की पढ़ाई कर सकते हैं और किसी बड़े कॉलेज में professor लेक्चरर लग सकते हैं ऐसे बहुत सारे ऑप्शन आपको एलएलबी कोर्स करने के बाद प्राप्त होंगे।

दोस्तों अब हमने full form of llb in english भाषा में अच्छी तरह से जान लिया है तो आभार एलएलबी कानून की पढ़ाई के कोर्स के बारे में और जानकारी ले लेते हैं।
LLB के दूसरे फुल फॉर्म?
दोस्तों अभी तक हमने llb full form hindi and english दोनों भाषाओं में तो अच्छी तरह से जान ही लिया है परंतु इसके इलावा भी LLB के और भी फुल फॉर्म है जो अभी तक हमने जाने नहीं हैं।

तो अब एलएलबी के दूसरे फुल फॉर्म के बारे में भी जान लेते हैं जी हां एलएलबी के दूसरे भी फुल फॉर्म होते हैं जिनको हमने Google की सहायता से आपके लिए ढूंढ कर निकाला है तो चलिए अब जानते हैं LLB के दूसरे full form के बारे में तो चलिए जानते हैं।
llb full form
llb-full-form
LLB OTHER FULL FORMS : 
  1. BACHELOR OF LAW’S
  2. BACHELOR OF LIBERAL LAWS
  3. LEGUMES BACCALAUREATE
  4. BACHELOR OF LEGISLATIVE LAW
तो दोस्तों यह है कुछ महत्वपूर्ण एलएलबी कानून के कोर्स के कुछ और फुल फॉर्म यह फुल फॉर्म हमने इंटरनेट और गूगल की सहायता से ढूंढ कर आपके सामने रख दिए हैं।

और अब आपको LLB के असली फुल फॉर्म और उसके इलावा अन्य full form के बारे में अच्छी तरह से जान लिया होगा तो चलिए अब LLB कोर्स के बारे में और जान लेते हैं।
LLB कोर्स करने के लिए क्या qualification होनी चाहिए?
दोस्तों अभी तक हमने llb full form क्या होता है इसके बारे में तो जान लिया परंतु अब हम जानते हैं एलएलबी कोर्स में दाखिला लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए।

12वीं कक्षा के बाद और graduate होने के बाद कौन-कौन सी eligibility होनी चाहिए एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए अब हम एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए इसके बारे में आगे चर्चा करेंगे।
LLB COURSE ADMISSION ELIGIBILITY & QUALIFICATION :
12वीं कक्षा के बाद एलएलबी एडमिशन ELIGIBILITY
LLB में एडमिशन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अति आवश्यक है आप भारत के रहने वाले होने चाहिए।

आप चाहे 12वीं कक्षा में साइंस के स्टूडेंट हो या आर्ट्स के स्टूडेंट हो आप LLB course के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

12वीं कक्षा में आपके कम से कम 50% अंक आपके होने अति आवश्यक है।

और बारहवीं कक्षा के बाद आप अगर LLB का कोर्स करते हैं तो आपको यह कोर्स 5 साल में कंप्लीट होगा प्रत्येक 1 साल में 2 semester होते हैं और 5 सालों में 10 सेमेस्टर होंगे।

यदि आप 12वीं कक्षा के बाद किसी बड़ी यूनिवर्सिटी में LLB का कोर्स करना चाहते हैं तब आपको यूनिवर्सिटी के द्वारा एंट्रेंस एग्जाम | Common Law Admission Test | क्लियर करना होगा तभी आप एलएलबी में एडमिशन किसी यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं।

और अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी का कोर्स करना चाहते तो आप को एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम | Common Law Admission Test | क्लियर करना ही पड़ेगा तभी आप college में एडमिशन ले पाएंगे।
ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कैसे करें? 
आपका भारतीय नागरिक होना अति आवश्यक है आपको भारत की नागरिकता आपके पास होनी चाहिए।

अगर आप ग्रेजुएट होने के बाद LLB में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपकी ग्रेजुएशन की degree कंप्लीट होनी चाहिए।

और आप की ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% नंबर होने चाहिए तभी आप LLB में एडमिशन ले सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी का कोर्स आपको मात्र 3 सालों में कंप्लीट हो जाएगा पति एक 1 साल में 2 सेमेस्टर होते हैं और 3 सालों में 6 सेमेस्टर होते हैं।

यदि आप एलएलबी का कोर्स किसी बड़ी यूनिवर्सिटी में करना चाहते हैं तब आपको उसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा करवाया जाने वाला एक | Common Law Admission Test | इंटरेस्ट एग्जाम क्लियर करना होगा तभी आप एडमिशन ले पाएंगे।

यदि आप किसी प्राइवेट या सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको | Common Law Admission Test | एंट्रेंस एग्जाम देना अति आवश्यक है तभी आप को एडमिशन मिलेगी।

यदि आप इन सभी दी गई रिक्वायरमेंट को अर्थात एलिजिबिलिटी को पूरा करते हैं तब आप LLB में एडमिशन बहुत आसानी से ले सकते हैं आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।
एलएलबी कितने साल की है?
आप हमें जानते हैं कि एल एल बी कोर्स करने में कितना समय लगता है तो आपको बता दें कि LLB कोर्स को दो तरह से अलग-अलग समय लगता है।
12वीं कक्षा के बाद LLB कोर्स का समय?
अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद एलएलबी अर्थात वकील का कोर्स करना चाहते हैं तब आपको 12वीं कक्षा के बाद 5 साल का LLB कोर्स करना होगा।
ग्रेजुएशन के बाद LLB कोर्स का समय?
और यदि आप ग्रेजुएट होने के बाद अर्थात बैचलर ऑफ आर्ट्स बीएससी आदि इन सब 3 साल के कोर्स करने के बाद अर्थात ग्रेजुएट होने के बाद एलएलबी का कोर्स करना चाहते हैं तब आपको 3 साल का LLB कोर्स करना होगा ग्रेजुएट के बाद 3 साल का एलएलबी कोर्स होगा।
llb full form
llb-full-form
एल एल बी कोर्स करने के क्या फायदे होते है?
एलएलबी कोर्स प्रत्येक 3 साल या 5 साल का होता है एलएलबी कोर्स वकील का कोर्स होता है और एलएलबी कोर्स करने के बहुत सारे फायदे होते हैं यदि आप एलएलबी का कोर्स कर लेते हैं।

तब आप सोच भी नहीं सकते कि आपको आगे भविष्य में इसके कितने फायदे होने वाले हैं LLB कोर्स कानून की पढ़ाई होता है और एलएलबी कोर्स करने के बाद रोजगार के अनेक क्षेत्र खुल जाते हैं।

आप सिर्फ वकील ही नहीं अन्य क्षेत्र में जैसे किसी कॉलेज में प्रोफेसर लेक्चरर लग सकते हैं और साथ ही आप सबसे उच्च शिक्षा पीएचडी पढ़ाई भी कर सकते हैं आगे जानते हैं कि एन एल बी कोर्स करने के क्या-क्या फायदे होते हैं।

कानून नियमों को समझना और पालना करना?

LLB कोर्स जब आप करते हैं तब आपको हर कानून नियमों को अच्छी तरह से समझाया जाता है और इससे आपको कानून के सभी नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है और आपको कानून के नियम के बारे में विशेष जानकारी भी प्राप्त होती है।

और आपको इस से बहुत कुछ सीखने को मिलता है आपको यह भी पता चलता है कि कानून क्यों बनाए गए क्यों क्यों जरूरी है इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी एलएलबी कोर्स के माध्यम से दी जाती है।
एलएलबी के बाद अन्य करियर के ऑप्शन होते हैं?
कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि LLB सिर्फ एक ही कार्य कर सकता है जैसे कि वकील बनना परंतु यह गलत है एलएलबी कोर्स करने के बाद आप सिर्फ वकील के कैरियर पर निर्भर नहीं रहेंगे।

बल्कि आपके पास वकील बनने के अलावा और बहुत सारे कैरियर के ऑप्शन मौजूद होते हैं जैसे कि आप अगर टीचर लगना चाहते हैं तो आप किसी सरकारी या private college में lecturer अर्थात।

कॉलेज के प्रोफेसर भी बन सकते हैं और इसके अलावा आप सबसे उच्च शिक्षा पीएचडी को भी कर सकते हैं और इसके अलावा के पास अन्य कैरियर के ऑप्शन बहुत होते है।


अच्छी आमदन हर महीने?

एल एल बी कोर्स की डिग्री बहुत ही महत्वपूर्ण होती है इस डिग्री को जो भी व्यक्ति प्राप्त करता उसको बहुत इज्जत मिलती है और उसको बहुत ही समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति कहा जाता है और उसको पूरी कानून की समझ होती है।

और समाज में एलएलबी करने वाले व्यक्ति को बहुत आदर सतीकार भरी नजरों से देखा जाता है समाज में एलएलबी करने वालों की बहुत इज्जत होती है और हर एक कानून को अच्छी तरह से समझते हैं और इनकी पहचान कालाकोट वाले वकील की होती है।

और अन्य क्षेत्र में नौकरी के बहुत ऑप्शन मिलते हैं और किसी भी क्षेत्र में जब LLB कोर्स की डिग्री प्राप्त को नौकरी मिलती है तब अच्छी आमदनी भी मिलती है एलएलबी करने के बाद यदि आपको वकील की जॉब मिलती है।

तब बहुत अच्छी हर महीने आमदन मिलती है यदि आप भी वकील बनना चाहते हैं तब आप वकील का कोर्स अर्थात एलएलबी का कोर्स जरूर करें।

एलएलबी कोर्स की फीस कितनी है?
दोस्तों यदि आपने सोच लिया है एलएलबी का कोर्स करना है तब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि LLB की फीस कितनी है? तो दोस्तों हम आपको बता दें की यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं।

तो आपको LLB कोर्स के लिए ₹150000 से ₹300000 तक की फीस देनी पड़ सकती है और आपको बता दें कि हर एक प्राइवेट कॉलेज वालों की अपनी अपनी फीस होती है किसी भी प्राइवेट कॉलेज की फीस एक जैसी नहीं होती है किसी की कम होती है किसी की ज्यादा होती है।
llb full form
llb-full-form
प्राइवेट कॉलेज LLB कोर्स फीस?
यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी कोर्स के लिए प्लीज लेने जाएंगे यदि आप ग्रेजुएट होने के बाद एडमिशन लेने जाते हैं।

तो एलएलबी कोर्स के प्रत्येक 3 साल 6 सेमेस्टर प्राइवेट कॉलेज में आपको यह कोर्स ₹150000 रुपए  में कंप्लीट होगा जीना आपको डेढ़ लाख रुपए देने होंगे 3 सालों में तभी आप एलएलबी का कंपलीट कोर्स कर पाएंगे।

प्राइवेट कॉलेज 12वीं कक्षा एलएलबी ऐडमिशन फीस?
यदि आप LLB का कोर्स 12वीं कक्षा करने के बाद अर्थात 5 सालों में कंप्लीट करना चाहते हैं तब आपको किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज में है 5 साल का कोर्स कंप्लीट होगा तब आपको एलएलबी कोर्स के लिए 5 सालों में ₹300000 की फीस देनी होगी तभी आप एलएलबी का कंपलीट कोर्स कर पाएंगे।
BA एलएलबी का फुल फॉर्म | ba llb full form |
तो दोस्तों अब हम जानते हैं BA और एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है तो हम आपको बता दें कि BA का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स | bachelor of arts |  होता है यह 12वीं कक्षा के बाद किया जाने वाला 3 साल का डिग्री कोर्स होता है।

इस कोर्स को करने में 3 साल का समय लगता है और प्रत्येक 1 साल में 2 semester होते हैं और 3 सालों में 6 सेमेस्टर होते हैं और यह कोर्स करने के लिए 3 साल की फीस अच्छे प्राइवेट कॉलेज में ₹70000 होती है।

B – BACHELOR OF
A – ARTS

L – BACHELOR
L – OF
B – LAWS

LLB का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लॉ | Bachelor of laws | होता है यह कोर्स वकील बनने का कोर्स होता है इस कोर्स में कानून की पढ़ाई करवाई जाती है बारहवीं कक्षा के बाद यह कोर्स 5 साल में कंप्लीट होता है।

यदि आप ग्रेजुएशन करने के बाद इस कोर्स को करते हैं तो आप के 3 साल का समय लगता है यह कोर्स यदि आप किसी कॉलेज में करने जाते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।

तभी आप LLB के लिए एडमिशन ले सकते हैं किसी प्राइवेट में इस कोर्स को करने की फीस यदि आप ग्रेजुएट होने के बाद 3 साल का कोर्स करते हैं तब आपकी फीस ₹150000 तक होगी।

और यदि आप बारहवीं कक्षा के बाद 5 साल का एलएलबी कोर्स करते हैं तब आपकी फीस ₹300000 तक हो सकती है।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि LLB का full form क्या होता है और इसके अतिरिक्त जितने भी सवाल आपके मन में थे आज उन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा और आपको हमारे द्वारा जानकारी यदि अच्छी लगी है

और आपको हमारी दी गई जानकारी से कुछ सीखने को मिला है तो कृपया आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं क्योंकि आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य कीमती है तो कृपया कमेंट जरूर करें पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहने के लिए दिल से धन्यवाद।


दोस्तों यह llb full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!

Add a Comment

Your email address will not be published.