IPS का फुल फॉर्म क्या होता हैं? | ips full form | ips full form in hindi

IPS का फुल फॉर्म क्या होता हैं जानें?

ips full form
ips-full-form
ips full form क्या होता हैं?
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी एक और नई पोस्ट में हर किसी का सपना होता है आईपीएस ऑफिसर बनने का परंतु क्या आपने सोचा है कि ips full form क्या होता है जी हां आज हम आपको आईपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है।

इसी interesting सवाल का जवाब देंगे और आईपीएस के अतिरिक्त सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे क्योंकि यह सवाल अक्सर इंटरव्यू में पूछा जाता है परंतु कुछ लोग इसका आंसर देने में असमर्थ हो जाते हैं आज हम आपको बताएंगे आईपीएस फुल फॉर्म क्या है।

और आईपीएस फुल फॉर्म हिंदी भाषा में क्या होता है और आईपीएस का सिलेबस क्या है आईपीएस ऑफिसर कैसे बने और आईपीएस ऑफिसर की monthly सैलरी कितनी होती है इन सभी बातों का खुलासा आज हम आपको इस पोस्ट में करेंगे आज की यह पोस्ट बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग और खास होने वाली है तो कृपया पोस्ट पर अंत तक बनी रहे तो चलिए शुरू करते हैं।

आईपीएस क्या होता हैं?
आईपीएससी भारत की प्रमुख परीक्षा होती है और आईपीएस यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई एक महत्वपूर्ण भारतीय सेवा परीक्षाओं में से एक परीक्षा है IPS एक भारतीय पुलिस सेवा है और आईपीएस की शुरुआती भारत की आजादी से 1 साल बाद सन 1948 को स्थापित हुई थी।

IPS का नियंत्रण गृह मंत्रालय करता है और आईपीएस को विभिन्न भागों में बांटा गया है जिसमें सीआईडी अपराध शाखा और इसके अतिरिक्त ट्राफिक ब्यूरो में बांटा गया है और आईपीएस के अधिकारीराज्यों की भी सेवा करते हैं और केंद्र की भी सेवा करते हैं और हम आपको बता दें कि अगर आप आईपीएस मैं ऑफिसर बनना चाहते हैं।

उसके लिए आपको यूपीएससी की परीक्षा को अच्छे अंको से पास करना होगा तभी आप आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं आईपीएस बनने के लिए सबसे पहले आपको यूपीएससी की परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।
आईपीएस का पुरा नाम क्या होता हैं | ips ka full form |
आईपीएस भारत की प्रमुख परीक्षा है और IPS की शुरुआत वर्ष 1948 में हुई थी और हम आपको बता दें की ips ka full form | Indian police service | होता है और आईपीएस का प्रमुख कार्य देश में अपराध को खत्म करना होता है।

और देश में शांति बनाए रखनी होती है IPS देश में कानून की व्यवस्था को कायम रखने में समर्थ होता है अर्थात देश में कानून की व्यवस्था को कायम रखता है।

आईपीएस देश को सुरक्षित रखने का कार्य करता है किसी भी तरह अपराध की गतिविधि को कम करता है और देश के हर एक नागरिक को सुरक्षित रखता है और देश में कानून व्यवस्था को कायम करके देश में हो रहे चोरियां क्राइम को निरंतर अर्थात।

कंट्रोल करके रखता है और देश को सुरक्षा प्रदान करता है आईएएस देश की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी होता है यह देश में हर तरह की परिस्थिति को कंट्रोल रखने में सक्षम होता है और आईएएस हर राज्य और केंद्र की सेवा करते हैं।
ips full form
ips-full-form
आईपीएस फुल फॉर्म हिंदी में | ips full form in hindi |
हम आपको बता दें की ips full form हिंदी भाषा में | भारतीय पुलिस सेवा | होता है जैसे नाम से ही पता चल जाता है कि आई ए एस सी एक ऐसा संस्थान होता है अर्थात एक ऐसी पुलिस फोर्स होती है जो देश में हर राज्य में हर केंद्र की सहायता करती है अर्थात सेवा करती है और आईपीएस भारतीय पुलिस सेवा होती है जो भारत में होने वाले क्राइम को कंट्रोल अर्थात नियंत्रित रखती है।

आई: भारतीय
पी: पुलिस
एस: सेवा

आईपीएस देश में होने वाले क्राइम चोरी आदि सभी तरह के क्राइम को रोकती है अर्थात नियंत्रित रखती है और देश को सुरक्षा प्रदान करती है IPS देश में कानून व्यवस्था को बनाए रखते हैं और हर एक क्राइम को रोकते हैं।

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है अर्थात आईपीएस की परीक्षा देनी पड़ती है और यह परीक्षा कठिन होती है आईपीएस की परीक्षा से पहले आपको यूपीएससी में परीक्षा देनी पड़ती है।

अब हमने हिंदी भाषा में ips ka full form kya hota hai यह जान लिया है तो अब आईपीएस के बारे में आगे और अच्छी तरह से जान लेते हैं तो चलिए जानते हैं।
आईपीएस फुल फॉर्म इंग्लिश में | ips full form in english |
हम आपको बता दें कि ips full name इंग्लिश भाषा में यह | Indian police service | होता है जैसे नाम से ही जाहिर है रखिए पुलिस प्रशासन और पुलिस प्रशासन का कार्य देश में कानून की व्यवस्था को कायम रखना होता है और देश में हर तरह की उपस्थिति को कंट्रोल में रखना IPS पुलिस का ही कार्य होता है।

I: Indian
P: police
S: service

आईपीएस अर्थात इंडियन पुलिस सर्विस की बात करें तो वह इनका कार्य देश के हर राज्य और केंद्र सरकार या केंद्र की सेवा करना होता है देश में क्राइम जैसी और चोरी जैसी परिस्थितियों को काबू में रखना।

और देश में जुलम को खत्म करना और देश में कानून की व्यवस्था को कायम रखना देश में अपराध की गतिविधियां नहीं होने देना पूरे देश में शांति बनाए रखना ही IPS पुलिस का कार्य होता है।

अब हमने इंग्लिश भाषा में ips ka full form kya hai यह तो अच्छी तरह से जान लिया है तो आप जानते हैं आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या होना चाहिए।
ips full form
ips-full-form
IPS बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए | What is qualification for IPS?
दोस्तों अगर आपका भी सपना है कि आप IPS ऑफिसर बने और आप अपने सपने को आईपीएस ऑफिसर बनकर सपना पूरा करना चाहते हैं और अपने मम्मी पापा का नाम रोशन करना चाहते हैं और हम आपको बताएंगे।

कि आपके पास क्या-क्या eligibility या आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपके पास क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए यदि आप नीचे दी गई सभी योग्यता को पूरा करते हैं तब आप आईपीएस की परीक्षा के लिए apply कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं।
IPS QUALIFICATION :
IPS ऑफिसर बनने के लिए आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए अर्थात आप भारतीय होने चाहिए।

आईपीएस ऑफिसर की परीक्षा में अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

IPS ऑफिसर के लिए लड़कों की minimum height 5 फुट 5 inch होना अनिवार्य है।

IPS ऑफिसर के लिए लड़कियों की minimum height 5 फिट होनी चाहिए।

IPS ऑफिसर की परीक्षा मैं अप्लाई करने के लिए यूनिवर्सिटी या कॉलेज से आपकी बैचलर ऑफ आर्ट्स या किसी अन्य कोर्स की डिग्री आपके पास होनी चाहिए तबी आप आईपीएस ऑफिसर के लिए अपना ही कर सकेंगे।

यदि आप दोस्तों ऊपर दी गई सभी qualification की requirement को पूरा करते हैं तब आप बिना किसी चिंता के IPS ऑफिसर बनने के लिए apply कर सकते हैं और आपका आईपीएस ऑफिसर बनने का पहला स्टेप कंप्लीट हो जाएगा।

आईपीएस ऑफिसर कैसे बने जानें?
दोस्तों अब तक हमने ips full form क्या होता है और इसके अतिरिक्त सभी जानकारी प्राप्त कर ली है और अब हम जानेंगे कि आईपीएस ऑफिसर कैसे बने यदि आपके दिल में आईपीएस ऑफिसर बनने की ख्वाहिश है।

और आपके अंदर आईपीएस ऑफिसर बनने का जुनून है तब आप आईपीएस ऑफिसर जरूर बन सकते हैं आईपीएस ऑफिसर बनने की परीक्षा बेशक कठिन होती है परंतु अगर दिल में विश्वास।

और अपने आप पर भरोसा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको IPS की 3 महत्वपूर्ण Preliminary, Main, Interview परीक्षाएं देनी होगी।


IPS EXAM :
Preliminary
Main
interview

यदि आप इन महत्वपूर्ण 3 परीक्षाओं को वह पास कर लेते हैं कब पूरे भारत में आप पहले या दूसरे या तीसरे rank में आएंगे और जिस रैंक भी आप होंगे उसके हिसाब से ही आपको आईपीएस ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

और आप की हर महीने कितनी आमदन मिलेगी वह आपके आईपीएस ऑफिसर के पद के अनुसार निश्चित होगी अर्थात जितना बड़े IPS officer पद पर आप नियुक्त होंगे उतनी ज्यादा आपकी आमदन होगी।

और यदि आप IPS ऑफिसर की परीक्षा जिसमें तीन परीक्षाएं होती हैं उनको पास कर आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं तब आपको आईपीएस की परीक्षाएं पास करनी होगी।

और आईपीएस की परीक्षा पास करने के लिए भी आपको आईपीएस का सिलेबस अच्छे से पढ़ना पड़ेगा तभी आप आईपीएस की परीक्षा पास कर पाएंगे तो चलिए आप जानते हैं कि आईपीएस की 3 परीक्षाओं का सिलेबस क्या है।
ips full form
ips-full-form
आईपीएस का सिलेबस क्या है | What is IPS syllabus?
दोस्तों आप भी वी आई पी एस की परीक्षा बेहद आसानी से कर सकते हैं और परीक्षा में अच्छा रैंक भी ला सकते हैं आपको दृढ़ संकल्प करने की आवश्यकता है आईपीएस का सिलेबस उसे कहा जाता है जिस सिलेबस को पढ़कर ज्ञान प्राप्त कर कर आप आईपीएस ऑफिसर बनने की 3 परीक्षाओं में पास हो सकते हैं।

और अब हम आपको आई पी एस का सिलेबस बताने वाले हैं जिसको पढ़ कर आईपीएस एग्जाम बहुत आसानी से दे सकते हैं और आप आईपीएस परीक्षा पास में कर सकते हैं तो चलिए अब आईपीएस सिलेबस के बारे में जानते हैं।

आईपीएस में तीन परीक्षाएं होती हैं और उन तीनों का सिलेबस अलग-अलग होता है यदि आप सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लेते हैं पढ़ लेते हैं तब आपको आईपीएस की परीक्षा देने में कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी।
IPS SYLLABUS :
पहला पेपर Preliminary [!] एग्जाम का सिलेबस ?
आईपीएस एग्जाम में आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों की वर्तमान की घटनाओं के मुद्दे आएंगे।

IPS एग्जाम में भारत का पुराना इतिहास आएगा।

और आईपीएस एग्जाम में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के मुद्दे आएंगे।

आईपीएस एग्जाम में आईपीएस एग्जाम में भारत का समाजिक और आर्थिक भूगोल और भारत का विश्व भूगोल शामिल होगा।

आईपीएस परीक्षा में भारत का संविधान पंचायती राज राजनीतिक प्रणालियां एग्जाम में पूछा जाएगा।

और भारत का सामाजिक विकास के पक्ष और आदि गरीबी रेखा और जनसंख्या जैसे सवाल एग्जाम में पूछे जाएंगे।

आई पी एस परीक्षा में नीतियां और अधिकारों के मुद्दों के बारे में चर्चा के विषय आएंगे इन से रिलेटेड ही परीक्षा में सवाल पूछे जाएंगे।

आईपीएस परीक्षा में पर्यावरण परिवर्तन जलवायु परिवर्तन जैसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे।
दूसरा पेपर Preliminary [!!] एग्जाम का सिलेबस ?
आईपीएस परीक्षा के दूसरे पेपर में आपकी मानसिकता क्षमता को परखने के लिए सवाल पूछे जाएंगे।

आईपीएस परीक्षा में आपका निर्णय लेना एक समस्या का समाधान करने वाले सवाल आपसे पूछे जाएंगे आपकी समझ को परखा जाएगा।

आईपीएस की परीक्षा में आपके तर्क और विश्लेषण करने की क्षमता को परखा जाएगा और उसी से रिलेटेड आपको सवाल पूछे जाएंगे।

आईपीएस की परीक्षा में आपको दसवीं के स्तर वाले सवाल भी पूछे जा सकते हैं जैसे संख्या उनके संबंध जैसे सवाल पूछे जाएंगे।

आपकी ही समझदारी की समझ को प्रश्न उत्तर के माध्यम से परखा जाएगा।

आपके फैसले करने की क्षमता को परखा जाएगा और आपके उसी से रिलेटेड सवाल पूछे जाएंगे।
Main पेपर 2 सिलेबस?
अंग्रेजी भाषा के शब्दों अर्थात सेंटेंस को भारतीय हिंदी भाषा में अनुवाद करने के प्रश्न आएंगे।

IPS की दूसरी परीक्षा में उपयोग और शब्दावली जैसी प्रश्न परीक्षा में आएंगे।

आईपीएस की परीक्षा में आपको किसी विशेष मुद्दे पर छोटा निबंध लिखने को कहा जा सकता है।

IPS की परीक्षा में आपकी प्रिसिस राइटिंग देखी जाएगी।

इन सभी प्रश्नों में से आपकी समझ को परखा जाएगा कि आपकी किस लेवल की समझ है।

IPS की परीक्षा को आपको बहुत स्मार्ट तरीके से इन सभी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

यदि आप बहुत स्मार्ट तरीके से IPS की परीक्षा की उत्तर दे देते हैं तब आप आईपीएस की लास्ट 3 परीक्षा देने के लिए सक्षम हो जाएंगे जिसका नाम है इंटरव्यू आगे उसके बारे में चर्चा करते हैं।

interview एग्जाम 3 सिलेबस?
IPS ऑफिसर की इंटरव्यू में आपके कॉन्फिडेंस का टेस्ट किया जाएगा कि आप में कितना कॉन्फिडेंस हैं।

आपसे कुछ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर पूछे जाएंगे।

आपसे यह पूछा जाएगा कि आप आईपीएस क्यों ज्वाइन करना चाहते हैं।

आपसे IPS के बारे में अनेक सवाल पूछे जाएंगे इसलिए इंटरव्यू देने से पहले पूरी तैयारी करके जाएं।

आईपीएस के इंटरव्यू में आपसे आईपीएस के बारे में अनेक सवाल पूछे जा सकते हैं हमेशा उनका सही जवाब दें और बहुत स्मार्ट तरीके से जवाब दें।

IPS का इंटरव्यू जब भी आप देने जाएं तो कभी भी नीचे ना देखें जो आपका इंटरव्यू ले रहा है उसको देखकर ही उसके सवालों के उत्तर दें।

IPS ऑफिसर के इंटरव्यू में आपकी मानसिक क्षमता का आप से सवाल पूछ कर लिया जाएगा।

यदि आप सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं और सभी सवालों के जवाब को अच्छी तरह से जान लेते हैं तब आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी आप बहुत आसानी से आईपीएस की परीक्षा के सभी 3 पेपर आसानी से पास कर लेंगे और आप IPS के बड़े पद के अवसर बन जाएंगे।
ips full form
ips-full-form
IPS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है | What is the salary of IPS?
आईपीएस ऑफिसर की सैलरी की बात करें तो आईपीएस ऑफिसर को बहुत अच्छी सैलरी मिलती है क्योंकि जितने बड़े पद पर आईपीएस ऑफिसर नियुक्त होगा उसकी इतनी ज्यादा ही मासिक आमदनी होगी यदि कोई छोटे पद पर आईपीएस ऑफिसर नियुक्त है।

तो उसकी थोड़ी कम मासिक आमदनी होगी आईपीएस ऑफिसर की सैलरी ₹40000 से शुरू होती है और जितना ज्यादा पद पर IPS ऑफिसर नियुक्त होगा उसकी उतनी ज्यादा सैलरी बढ़ती जाएगी ज्यादा सैलरी आईपीएस अफसर के बारे में जान लेते हैं।
IPS salary :
IPS ऑफिसर डीजीपी को ₹85000 महीना की सैलरी मिलती है यह काफी अच्छी सैलरी होती है।

और हम आपको बता दें कि एससीपी की हर महीने की सैलरी ₹40000 होती है काफी अच्छी सैलरी आईपीएस अफसरों को मिलती है।

IPS अफसर के कुछ ऐसे बड़े पद भी हैं जिन अधिकारियों को 1 लाख से भी ज्यादा हर महीने आमदन मिलती है और सरकार की तरफ से अनेक सुविधाएं भी दी जाती हैं।

और हम आपको बता दें कि IPS वाले अधिकारियों को सरकार की तरफ से नौकरी करने के बाद पेंशन भी मिलती है और उनको रहने के लिए कमरे अर्थात क्वार्टर दिए जाते हैं और इसके अतिरिक्त भी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

यदि आप भी हर महीने इतने पैसे कमाना चाहते हैं तब आज से ही आप आईपीएस की तैयारी करें और अपने सपने को साकार करें।


दोस्तों मुझे उम्मीद है कि IPS का full form क्या होता है और इसके अतिरिक्त आईपीएस का फुल फॉर्म हिंदी भाषा में क्या होता है इसके बारे में सब जानकारी प्राप्त हो गई होगी और आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से कुछ नया जरूर सीखने को मिला होगा।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है और इससे कुछ नया सीखने को मिला है तो कृपया आप हमें कमेंट के माध्यम से आप हमें जरूर बताएं क्योंकि आपका एक-एक मैडम आपके लिए बहुमूल्य कीमती है पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।


दोस्तों यह ips full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!

Add a Comment

Your email address will not be published.