IPL का फुल फॉर्म क्या होता हैं? | ipl full form | ipl full form in hindi
IPL का फुल फॉर्म क्या होता हैं जानें?
![]() |
ipl-full-form |
ipl full form क्या होता हैं?
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है फिर से आपका हमारी एक और शानदार पोस्ट में यदि आप IPL की खोज करते हुए हमारी पोस्ट पर आए हैं तो बात बिल्कुल सही पोस्ट पर आएं क्या आपने सोचा कि आई पी एल का फुल फॉर्म क्या होता है।
आईपीएल दो सभी देखते हैं परंतु ज्यादातर लोगों को ipl full form नहीं पता होता है आज हम आपको आईपीएल का फुल फॉर्म क्या होता है और इसके अतिरिक्त आईपीएल का फुल फॉर्म इन इंग्लिश मै और आईपीएल फुल फॉर्म इन हिंदी मै और IPL क्या होता है आईपीएल की शुरुआत कब हुई आईपीएल में हर साल कौन सी टीम जीत हासिल करती है।
इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे आज की यह पोस्ट बहुत ज्यादा मजेदार और इंटरेस्टिंग होने वाली है तो कृपया पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं।
आईपीएल क्या है | What IPL means?
आईपीएल की बात करें आईपीएल इंडियन प्रीमीयर लीग टूर्नामेंट होता है और आईपीएल को भारत में क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है क्योंकि आईपीएल में भारत देश के साथ अलग-अलग देशों के खिलाड़ी IPL में एक दूसरे के साथ मैच अर्थात क्रिकेट खेलने को आते हैं।
और कि भारत में अप्रैल और मई महीने में आईपीएल का क्रिकेट टूर्नामेंट हर साल होता है और भारत के साथ-साथ अन्य देशों के खिलाड़ी भीगी IPL में मैच खेलने के लिए आते हैं यह भारत का सबसे बड़ा आईपीएल अर्थात इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट होता है।
आईपीएल की शुरुआत कब हुई थी?
IPL को बनाने की घोषणा 13 दिसंबर सन 2007 को हुई थी परंतु आईपीएल की घोषणा के बाद आईपीएल की शुरुआत BCCI ने सन 2008 को की थी जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आईपीएल का पहला मैच 2008 को खेला गया था।
और आईपीएल का फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग होता है और आईपीएल 2012 मैं डीएलएफ ने स्पॉन्सर किया था और उसके बाद 2013 में Pepsi ने आईपीएल को sponsor किया था।
और उसके बाद आई पी एल का sponsor पेप्सी से vivo कंपनी ने अगले 2 वर्षों के लिए ले लिया था आईपीएल हर साल अप्रैल और मई महीने होता है अर्थात हर साल 2 महीने आईपीएल का सीजन होता है।
![]() |
ipl-full-form |
आईपीएल भारत में खेला जाता है और इसमें भारत के साथ-साथ अन्य देशों की टीमें भी भाग लेती हैं आईपीएल में कुल 8 टीमें भाग लेते हैं और यह आठ टीमें एक दूसरे से क्रिकेट का मैच खेलती हैं आईपीएल में खेलने वाली हर एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं।
और IPL में फर्स्ट पोजीशन पर आने वाली टीम को 20 करोड़ दिए जाते हैं आईपीएल का अभी तक 11 सीजन चल रहा है आईपीएल में खेला जाने वाला मैच प्रत्येक 20 ओवरों का होता है।
IPL का पुरा नाम क्या होता हैं | ipl ka full form |
आप हम ipl ka full form क्या होता है अर्थात आईपीएल का पूरा नाम क्या है यह जानते हैं आईपीएल का फुल फॉर्म | Indian premier league | होता है आईपीएल भारत में खेला जाने वाला एक बहुत ही बड़ा क्रिकेट का टूर्नामेंट होता है और इस टूर्नामेंट में 8 टीमें लेती हैं।
आईपीएल में भारत के साथ साथ अन्य और देशों की टीम में गीत IPL में मैच खेलने को आती हैं और आईपीएल टीम के मालिक अपनी टीम को सबसे बेहतरीन और मजबूत बनाने के मकसद से अच्छे और बेहतरीन खिलाड़ियों को करोड़ों पैसे देकर खिलाड़ियों को अपनी टीम के लिए मैच खेलने को कहते हैं जिससे उनकी टीम में अच्छे खिलाड़ी हो जाएं और मैच आसानी से जीता जा सके।
आईपीएल हर साल 2 महीने खेला जाता है और यह 2 महीने अप्रैल और मई के महीने होते हैं और आईपीएल को टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट किया जाता है और टेलिविज़न पर आईपीएल लाइव टेलीकास्ट करके आईपीएल टीमों के मालिक करोड़ों से अरबों रुपया तक कमा लेते हैं।
और टीमों से बहुत कमाई करते हैं और आईपीएल कि जो भी टीम पहले नंबर पर आती है अर्थात फर्स्ट पोजीशन पर आती है उस टीम को 20 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर दिए जाते हैं।
आईपीएल का फुल फॉर्म in Hindi | ipl full form in hindi |
आपको हम ipl full form हिंदी भाषा में जानते है आईपीएल फुल फॉर्म | इंडियन प्रीमियर लीग | होता है इंडियन प्रीमियर लीग की घोषणा 2007 सन में हुई थी और इसके 1 साल बाद ही 2008 में बीसीसीआई द्वारा आईपीएल में पहला लीग टूर्नामेंट मैच खेला गया आईपीएल को सबसे पहले स्पॉन्सर करने वाली कंपनी डीएलएफ है इस कंपनी ने 2012 में आईपीएल को स्पॉन्सर किया था।
• आई: इंडियन
• पी: प्रीमियर
• एल: लीग
और उसके बाद 2013 में और उसके बाद पेप्सी कंपनी ने आईपीएल को स्पॉन्सर किया था जब पेप्सी कंपनी का 4 साल का स्पॉन्सर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया तब एक विदेशी चाइनीस कंपनी विवो ने पेप्सी से आईपीएल की स्पॉन्सर अगले 2 साल के लिए ले लिया।
आजकल हर किसी को आईपीएल देखना बहुत पसंद है 95% भारत में आईपीएल में होने वाले मैच देखते हैं और सभी को हर साल अप्रैल और मई महीने का इंतजार रहता है आईपीएल में प्रत्येक खिलाड़ियों को 20 ओवर मिलते हैं और हर एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं अब IPL का 12 सीजन आने वाला है।
अब हमने ipl ka full form hindi mai अच्छी तरह से जान लिया है अब हम आईपीएल के बारे में और आगे अच्छी तरह से जान लेते हैं तो चलिए जानते हैं।
![]() |
ipl-full-form |
आईपीएल का फुल फॉर्म इंग्लिश में | ipl full form in english |
आईपीएल का फुल फॉर्म इंग्लिश में | Indian premier league | होता है आईपीएल भारत में खेला जाने वाला एक क्रिकेट का टूर्नामेंट होता है और IPL में बड़े स्तर पर खेला जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट होता है जिसमें भारत के साथ अन्य देशों के बेहतरीन से बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मैच का टूर्नामेंट करते हैं अर्थात मैच खेलते हैं।
• I: Indian
• P: premier
• L: league
सन 2008 में भारत में पहला IPL अर्थात भारतीय प्रीमियर लीग टूर्नामेंट मैच खेला गया था आईपीएल में 8 टीमें मैच खेलती हैं आईपीएल टीम के मालिक बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी खरीदते हैं मैच खेलने के लिए।
ताकि वह अपनी टीम को मजबूत और बेहतरीन बना सकें आईपीएल में प्रत्येक व्यक्ति को 20 ओवर मिलते हैं और प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं आईपीएल का यह टूर्नामेंट हर साल 2 महीने के लिए टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता है और इस बार भी IPL का टूर्नामेंट टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
अब हमने ipl ka full form kya hai इंग्लिश में अच्छी तरह से जान लिया है तो चलिए अब आईपीएल के बारे में संक्षेप में जान लेते हैं तो चलिए जानते हैं।
IPL की टीम के नाम?
आईपीएल एक बहुत ही बड़े स्तर पर भारतीय प्रीमियर लीग टूर्नामेंट होता है इस टूर्नामेंट में भारत और अन्य देश की टीम में क्रिकेट खेलने के लिए भाग लेती हैं और एक दूसरे के साथ मैच खेल मुकाबला करती हैं IPL में कुल 8 टीमें भाग लेती है।
और यह 8 टीमें एक दूसरे के साथ मैच खेलकर मुकाबला करती है आपने इन आठ टीमों के शॉट नाम तो जरूर सुनें होंगे आज हम आपको इन टीमों के शॉट नाम के साथ साथ फुल फॉर्म भी बताने वाले हैं तो कृपया आगे देखें।
IPL TEAMS :
• CSK – CHENNAI SUPER KINGS
• SRB – SUNRISERS HYDERABAD
• RCB – ROYAL CHALLENGERS BANGALORE
• KKR – KOLKATA KNIGHT RIDER
• MI – MUMBAI INDIANS
• DC – DELHI DAREDEVILS
• KXIP – KINGS XI PUNJAB
• RR – RAJASTHAN ROYALS
यह है आईपीएल की 8 टीम में जो आईपीएल में मैच खेलने के लिए भाग लेते हैं और एक दूसरे के साथ मैच खेलते हैं आईपीएल साल में 2 महीने खेला जाता है और यह 2 महीने अप्रैल और मई के महीने होते हैं।
और हर भारतीय को आईपीएल के हर साल में आने का बेसब्री से इंतजार रहता है और जो टीम IPL में लास्ट तक जीत जाती है उस टीम को 20 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाता है।
![]() |
ipl-full-form |
आईपीएल की टीम के क्या रूल होते है?
दोस्तों रूल बहुत ही जरूरी होते हैं रूल की वजह से ही हर काम को सही दिशा मिलती है और वह सही तरीके से हो पाता है और इसी तरह आईपीएल टीम के भी कुछ रूल अर्थात कुछ नियम होते हैं जिनकी मदद से आईपीएल की टीम अच्छी तरह से उन रूल को फॉलो कर अच्छा खेल प्रदर्शन कर पाती है।
IPL की टीम रूल को फॉलो कर ही एक बेहतरीन और मजबूत टीम बनती है आज हम आपको आईपीएल टीम के रूल के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं।
IPL TEAMS RULE :
• IPL की टीम में कम से कम 16 खिलाड़ी होने चाहिए यह अति आवश्यक है।
• क्योंकि IPL मैं इन खिलाड़ियों को विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैच खेलने के लिए लास्ट बचे 11 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनानी पड़ती है ताकि वह खेल सके।
• और सबसे महत्वपूर्ण आईपीएल का रूल यह होता है कि 19 खिलाड़ियों में से जिन खिलाड़ियों ने Pratham shreni क्रिकेट खेली होती है सिर्फ वही आईपीएल में हिस्सा ले सकता है अर्थात खेल सकता है।
• आईपीएल में खेलने के लिए आईपीएल मैं क्रिकेट टीमें खरीदने वाले मालिक टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं और फिर टीम मैच खेलने के लिए ना नहीं कर सकती है।
दोस्तों विषय हैं कुछ IPL टीमों के महत्वपूर्ण रूल और इन रूल को फॉलो कर IPL की टीम मजबूत बनती है और एक दूसरे के साथ मैच खेलने अर्थात मुकाबला करने के लिए तैयार रहती है।
IPL टीम को कितना इनाम दिया जाता है?
आईपीएल एक बहुत ही बड़ा महाकुंभ क्रिकेट कहां जाता है भारत में और पूरी दुनिया में IPL बहुत लोकप्रिय हैं इसे देखने के लिए हर साल विदेश से भारत में लोग आते हैं और आईपीएल साल में 2 महीने का टूर्नामेंट होता है।
जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है और आईपीएल का टेलीकास्ट टेलीविजन पर किया जाता है आईपीएल में कुल 8 टीमें भाग लेती है प्रत्येक टीम मै 20 ओवरों का मैच होता है।
और आईपीएल बहुत बड़े स्तर पर खेला जाता है और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम जब अंत तक अच्छा प्रदर्शन करती है अर्थात जीत जाती है तब आईपीएल भारतीय प्रीमियर लीग ने जीतने वाली टीम को एक इनाम देती है और वह इनाम पैसों का होता है।
जीतने वाली टीम को आईपीएल 20 करोड़ रुपए का इनाम देती है और जीतने वाली टीम को इस साल की विनर टीम घोषित किया जाता है और उसके बाद अगले साल से IPL फिर से अप्रैल और मई दो महीनों में क्रिकेट टीमों का टूर्नामेंट करवाया जाता है।
IPL मै हर साल कौन सी टीम जीत ती है?
आईपीएल हर साल में 2 महीने आता है और इन 2 महीनों में लगातार आठ टीमों की एक दूसरे के साथ मैच खेलते हैं अर्थात क्रिकेट मैच खेलते हैं और जिस टीम ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया होता है अर्थात अच्छा खेलती है।
वह क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीम होती है जो दूसरी टीमों को पीछे छोड़ करें सबसे अच्छा बेहतरीन प्रदर्शन करती है और आईपीएल में जीत हासिल करती है IPL में हर साल 1 टीम जीत जाती हैं।
और 20 करोड़ का इनाम लेकर आ जाती है आज हम आपको 2008 से लेकर 2019 मैं कौन सी टीम जीती है आज हम आपको उनके नाम बताने वाले हैं तो कृपया पोस्ट पूरा पढ़ें।
![]() |
ipl-full-form |
IPL WINNING YEAR WINNER TEAM :
• 2019 – MUMBAI INDIANS
• 2018 – CHENNAI SUPER KINGS
• 2017 – MUMBAI INDIANS
• 2016 – SUNRISES HYDERABAD
• 2015 – MUMBAI INDIANS
• 2014 – KOLKATA KNIGHT RIDER
• 2013 – MUMBAI INDIANS
• 2012 – KOLKATA KNIGHT RIDER
• 2011 – CHENNAI SUPER KINGS
• 2010 – CHENNAI SUPER KINGS
• 2009 – DECCAN CHARGES
• 2008 – RAJASTHAN ROYALS
दोस्तों यह है वह बहुत महत्वपूर्ण और सबसे बेहतरीन की क्रिकेट टीमें जिन्होंने IPL के सीजन को जीता है आईपीएल की हर सीजन में किस टीम में आईपीएल के कितने सीजन जीते हैं यह सब 2008 से 2019 साल के बीच में पता चलता है।
किस टीम में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का सीजन 2008 से लेकर 2019 साल के बीच चार बार आईपीएल का सीजन जीता है और MUMBAI INDIANS ने यह साबित कर दिया कि यह एक बेहतरीन टीम है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपकी IPL का full form क्या होता है और इसके अतिरिक्त आईपीएल का फुल फॉर्म हिंदी भाषा में इंग्लिश भाषा में क्या होता है इसके बारे में आपको अच्छी तरह से में ज्ञान हो गया होगा।
और आपको इस जानकारी से कुछ नया जरूर सीखने को मिला होगा यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी कि हैं और इस जानकारी से आपको कुछ नया सीखने को मिला है।
तो कृपया आप हमें कमेंट के माध्यम से बताएं क्योंकि आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य कीमती है तो कृपया कमेंट जरूर करें और पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।
दोस्तों यह ipl full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!