ICS क्या हैं?ICS का फुल फॉर्म क्या होता हैं? | ics full form | ics full form in hindi
ICS का फुल फॉर्म क्या होता हैं जानें?
![]() |
ics-full-form |
ics full form क्या होता हैं?
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी एक और नई शानदार पोस्ट में आपने आईसीएस का नाम तो सुना ही होगा परंतु क्या आप जानते हैं ics full form क्या होता है और आईसीएस क्या है इसके अतिरिक्त दे आईसीएस की शुरुआत कैसे हुई थी और आईसीएस में ऑफिसर कैसे बने और हिंदी और इंग्लिश में आई सी एस का फुल फॉर्म क्या होता है।
इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको इस लेख के माध्यम से देंगे आज की इस पोस्ट से आपको कुछ नया जरूर सीखने को मिलेगा क्योंकि हम आपको बहुत ही आसान और सरल शब्दों का प्रयोग कर समझाने वाले हैं आज कि यह पोस्ट बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग और खास होने वाली है कृपया पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
ICS क्या हैं?
ICS का पूरा नाम | Indian Civil Service | होता है और आईसीएस परीक्षा की बात करें तो आईसीआई भारतीय महत्वपूर्ण प्रशासनिक सेवा (IAS) को पहले इंपीरियल सिविल सर्विस (ICS) के रूप में जाना जाता था अर्थात यह सरकारी नौकरी में भर्ती करने के लिए परीक्षा करवाने वाले सरकारी परीक्षा बोर्ड है।
और IAS को पहले ICS कहा जाता था और बाद में इसको बदलकर IAS कर दिया गया और यह जो कि सिविल सेवा परीक्षा और भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है और यह अखिल भारतीय प्रशासनिक सिविल सेवा के लिए अधिकारियों की भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है।
ICS की शुरुआत कब हुई थी | who started ICS exam?
तो बता दे की ICS का इतिहास बहुत पुराना है और बता दें कि सिविल सर्विस की सबसे पहली शुरुआत | ब्रिटिश द्वारा | लार्ड कॉर्नवालिस ने की थी और इससे आईसीएस को ब्रिटिश में इम्पीरिअल सिविल सर्विस नाम से पुकारा जाता था और इस परीक्षा में भारतीयों को नहीं जाने दिया जाता था।
परंतु लार्ड मैकाले एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने भारत में आधुनिक सिविल सेवा की शुरुआत की अर्थात अब सिविल सेवा में भर्ती भारत में प्रतियोगियों की परीक्षाओं के आधार पर की जाने लगी और इसके बाद शर्त यह रखी कि यह परीक्षा लंदन में होगी और परीक्षा अंग्रेजी में होगी आपको जानकर खुशी होगी।
कि इस परीक्षा को पास करने वाले पहले भारतीय श्री सत्येन्द्रनाथ टैगोर है और इन्होंने ब्रिटिश शासन के तहत भारतीय सिविल सेवा पास की और श्री सत्येन्द्रनाथ टैगोर 1864 में प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने वाले पहले भारतीय थे और उसके बाद आने वाले वर्ष में 4 अन्य भारतीय थे।
और 1922 से भारत में भारतीय नागरिक सेवाएं शुरू हुईं और इलाहाबाद पहला स्थान था जहाँ परीक्षा हुई और फिर भारत में ICS की परीक्षा प्रतियोगियों की योग्यता के आधार पर की जाने लगी और आईसीएस सरकारी नौकरी परीक्षा का बड़ा केंद्र बन गया।
![]() |
ics-full-form |
आईसीएस का फुल फॉर्म क्या होता हैं | full form of ics |
ICS का फुल फॉर्म | Indian Civil Service | होता है भारत में सन 1992 में आईसीएस की सेवाएं शुरू हुई थी आईसीआरसी सरकार के द्वारा नियमित सरकारी नौकरी भर्ती के लिए परीक्षाएं करवाने वाला परीक्षा केंद्र है और इससे ICS मैं आप बड़े सरकारी पद जैसे IAS, IPS, IFC बन सकते हैं।
अर्थात ICS में बड़े सरकारी पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की योग्यता के अनुसार परीक्षाएं करवाई जाती हैं यदि कोई विद्वान परीक्षा पास कर लेता है आईएएस, आईपीएस, आईएफएस के पद पर नियुक्त किया जाता है यह सर्विस ऑल इंडिया सर्विस कहलाती है।
दोस्तों अब हमने ics ka full form क्या होता है इसको अच्छे से जान और समझ लिया है तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और ICS के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
ICS कब बदलकर IAS बना | When did ICS change to IAS?
तो हम आपको बता दें कि आईसीएस 1922 में अखिल भारतीय सेवाओं को केंद्रीय सुपीरियर सेवाओं के रूप में नामित किया गया था और बता दे कि 1939 के बाद में यूरोपीय लोगों की अनुपलब्धता के कारण सेवा में भारतीयों की संख्या बढ़ गई और स्वतंत्रता | आजादी | के बाद ICS भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) बन गया और अब हम ICS को IAS के नाम से पहचानते हैं।
ICS अधिकारी क्या है | What is ICS officer?
मैं आपको बता दू की (ICS) भारतीय सिविल सेवा 19 वीं शताब्दी के भाग के लिए और जिसे आधिकारिक तौर पर इंपीरियल सिविल सर्विस के रूप में जाना जाता है और 1858 और 1947 के बीच ब्रिटिश शासन के दौरान ब्रिटिश भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की कुलीन उच्च नागरिक सेवा थी।
और इसके सदस्यों ने इस पर शासन किया ब्रिटिश राज में 200 मिलियन से अधिक लोग थे और भारत को आजादी मिलने के बाद ICS परीक्षा सेंटर IAS परीक्षा केंद्र भारत में बन गया।
आईसीएस का फुल फॉर्म हिंदी में | ics full form in hindi |
ICS का फुल फॉर्म हिंदी | भारतीय सिविल सेवा | में होता है आईपीएस की सबसे पहले शुरुआत ब्रिटिश के द्वारा ब्रिटिश में की गई थी फिर बाद में सन 1922 में प्रतियोगियों की योग्यता के आधार सरकारी नौकरी की भर्ती पर आईसीएस की परीक्षा की पहली शुरुआत सबसे पहले इलाहाबाद मैं हुई थी।
• आई – भारतीय
• सी – सिविल
• एस – सेवा
और ICS की परीक्षा सरकारी कर्मचारियों की भर्ती पर उनकी योग्यताओं पर आधार पर होने लगी और धीरे धीरे आईसीएस एक बड़ा परीक्षा केंद्र बन गया और जो 1947 में आजादी के बाद आईसीएसई बोर्ड आईएएस बन गया और जिसको आज हम आईएएस सरकारी परीक्षा केंद्र बोर्ड के नाम से जानते हैं।
इस बोर्ड में बड़े-बड़े सरकारी पद या पोजीशन के लिए सरकारी भर्ती करवाई जाती है इस परीक्षा केंद्र में आप IAS, IPS, IFC अफसर अधिकारियों के पदों के लिए परीक्षा दे सकते हैं।
![]() |
ics-full-form |
आईसीएस का फुल फॉर्म इंग्लिश में | ics full form in english |
ICS का फुल फॉर्म इंग्लिश में | Indian Civil Service | होता है आईसीएस सरकार के द्वारा बनाया गया बड़े-बड़े सरकारी पदों की भर्ती करने के लिए आईसीएस में परीक्षा करवाई जाती है और उन परीक्षाओं के आधार पर ही उम्मीदवार या अधिकारियों को भर्ती किया जाता है आईसीएस को आप ICS कहा जाता है क्योंकि सबसे पहले आईसीएसए था।
• I – INDIAN
• C – CIVIL
• S – SERVICE
और फिर बाद में इसका नाम बदलकर IAS रख दिया गया जिसको आज हम आईएएस कहते हैं और आवश्यकता पड़ने पर सरकार इस परीक्षा केंद्र में सरकारी अवसर के बड़े पदों के लिए उम्मीदवार की योग्यता के अनुसार परीक्षा लेकर भर्ती करती है अर्थात परीक्षा में पास उम्मीदवार को सरकारी नौकरी दी जाती है अर्थात भर्ती किया जाता है।
दोस्तों अब हमने हिंदी और इंग्लिश भाषा में ics full form है क्या होता है इसको अच्छे से समझ लिया है तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और ICS अतिरिक्त और जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
ICS में कितनी तरह की सर्विस होती है?
दोस्तों यदि आपके मन में भी यह सवाल है की ICS में कितनी तरह की सर्विस होती हैं तो अब हम आईसीएस में कितनी तरह की सर्विस होती है यह जान लेते है ICS में तीन प्रकार की सर्विस होती है वह सभी सर्विस नीचे दी गई है पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ें।
ICS SERVICE :
• All INDIA SERVICES
• CENTRAL SERVICES
• STATE SERVICES
All INDIA SERVICES
इससे ICS सर्विस को अखिल भारतीय सेवा कहां जाता है और इसमें भी तीन प्रकार की सर्विस होती हैं जैसे –
- IAS (INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE)
- IPS (INDIAN POLICE SERVICE)
- IFS (INDIAN FOREST SERVICE)
आपको बता दें कि केंद्र सरकार इनकी नियुक्ति करती है और परीक्षण पूरा होने के पश्चात बाद में इनको अलग-अलग राज्यों में काम करने अर्थात कार्य करने के लिए भेज दिया जाता है यह भी एक बहुत अच्छी ऑफिसर जॉब होती है।
CENTRAL SERVICES
मैं आपको बता दू की यह सर्विस बहुत महत्वपूर्ण सर्विस होती है क्योंकि यह सर्विस करने वाले अधिकारियों या उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के अधीन हो कर कार्य करना पड़ता है आपको बता दें कि इससे सर्विस में अधिकारियों को इन्हें ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C, ग्रुप D में बांट दिया जाता है।
और और इस सर्विस के अधिकारी ज्यादातर Indian Postal Service, Indian Economic Service, Indian Foreign Service, Indian Engineering Service, Indian Statistical Service मैं कार्य करते हैं अर्थात काम करते हैं और बता दें।
कि अब वर्तमान के समय भारत में ग्रुप A मैं 60 से भी अधिक सर्विस मौजूद है और ग्रुप ए और ग्रुप बी के अधिकारियों को Gazetted ऑफिसर अधिकारी भी जाता है यह सर्विस बहुत बेहतरीन सर्विस होती है।
STATE SERVICES
और बता दें कि इस सर्विस में काम करने वाले अर्थात कार्य करने वाले अधिकारी राज्य सरकार के अधीन होकर कार्य करते हैं और यह भी बता दें कि स्टेट सर्विस की शक्ति राज्य सरकार के पास होती है अर्थात इस सर्विस में कार्य करने वाले सभी अधिकारी राज्य सरकार के अधीन होकर काम करते हैं और यह सर्विस बहुत महत्वपूर्ण और बेहतरीन सर्विस होती है।
![]() |
ics-full-form |
ICS परीक्षा देने की योग्यता क्या है | What is the qualification of ICS?
यदि आप भी ICS के लिए योग्यता क्या है? यह जानना चाहते हैं तो बता दे की आईसीएस की परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण और कठिन परीक्षा में से एक होते हैं इस परीक्षा में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए सभी रिक्वायरमेंट को पूरा करना होगा तभी आप आईसीएस की परीक्षा दे पाएंगे।
ICS EXAMINATION QUALIFICATION :
• बता दे की ICS में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक(BA. BSC. BCOM) की डिग्री होनी चाहिए।
• और ICS की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार के स्नातक डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
• उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और सामान्य उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष है
• ICS की परीक्षा देने के लिए व्यक्ति अर्थात उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए तभी वह परीक्षा दे सकता है।
यदि आप ऊपर दी गई सभी ही रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं तब आप बहुत आसानी से ICS की परीक्षा दे सकते हैं और इस परीक्षा को पास करें अपना आईसीएस ऑफिसर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
और अपने मम्मी पापा का नाम रोशन कर सकते हैं परंतु याद रहे आईसीएस की परीक्षा बहुत कठिन होती है पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने जाएं।
ICS OFFICER अधिकारी कैसे बन सकते हैं | How do I become an ICS officer?
हम आपको बता दें की भारत की आजादी के बाद ICS का नाम बदलकर अब इसको IAS कर दिया गया है जिसको आज हम वर्तमान समय में आईएएस के नाम से जानते है तो यदि आप IAS या (ICS) अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले आपको संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा (CSE) को उत्तीर्ण करना होगा।
अर्थात पास करनी होगी और यह परीक्षा स्वयं को उन 25 सेवाओं में से एक के लिए सिविल सेवकों की भर्ती करने के साधन के रूप में आयोजित की जाती है और जिसमें अखिल भारतीय सेवाएँ (IPA, IFS और IAS), केंद्रीय सेवाएँ (IRS, रेलवे, आदि) और Group B सेवाएँ शामिल होती है।
![]() |
ics-full-form |