how to forget your ex boyfriend | अपने पहले प्रेमी को कैसे भूल सकते हैं जानिए |
how to forget your ex boyfriend (अपने पहले प्रेमी को कैसे भूल सकते हैं)
पहला प्रेमी क्या होता है:-दुनिया में जब आप किसी एक व्यक्ति से पहली बार मिलते हैं या बात करते हैं और जब आपको पहली बार किसी व्यक्ति से प्यार होता है वह आपका सच्चा और पहला प्यार होता है और उस सच्चे और पहले प्यार को जिसको आप प्यार करते हैं वह पहला आपका सच्चा प्रेमी होता है उसी को पहला प्रेमी कहा जाता है और जिंदगी में सच्चा प्यार एक बार ही किसी से होता है।
और वही व्यक्ति आपकी जिंदगी का सबसे खास व्यक्ति बन जाता है और वही आपकी पहले प्यार का पहला प्रेमी होता है जिंदगी में पहला प्यार करने वाला प्रेमी की जगह और कोई भी नहीं ले सकता है और वह पहला प्रेमी जिसको आप सच्चे दिल से प्रेम करती हैं वह आपकी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन जाता है।
![]() |
how-to-forget-your-ex-boyfriend |
अपने पहले प्रेमी को कैसे भूल सकते हैं(how to forget your ex boyfriend):-अगर बात करें भुलाने की तो हम आपको बता दे कि अगर आप मैं किसी से सच्चा प्यार किया है और वह आपका पहला प्यार है और उस प्यार ने आपको धोखा दिया है और आप उसको भूलना चाहते हैं अपने पहले प्रेमी को भूलने के लिए आपको अपने दिल में अपने पहले प्रेमी की सभी यादों को भूलने की कोशिश करनी।
चाहिए और आपको अपने प्रेमी के बारे में सोचना बंद करना चाहिए आपको अपने प्रेमी के सभी तोहफे और उसकी फोटोस को छुपा देना चाहिए आपको उसकी हर उस वस्तु से दूर रहना चाहिए जो आपको अपने पहले प्रेमी की सबसे ज्यादा याद दिलाती है आपको अपने आप पर कंट्रोल करना है धीरे-धीरे उसको अपने दिल से बाहर निकालना है।
पहले प्रेमी की सभी प्रेम यादों को भूलने की कोशिश:-आपको अपने पहले प्रेमी को भुलाने के लिए उसकी सभी यादों को भूलने की भुलाने की कोशिश अवश्य करनी चाहिए आपको अपने प्रेमी के फोन नंबर को उसके द्वारा किए गए आपको सभी मैसेज को डिलीट कर देना है और उसकी सभी फोटो अपने फोन में से रिमूव कर देनी है।
जो भी वस्तु उसके द्वारा दी गई आपको याद दिलाती है आपको उस वस्तु से दूर रहना है आपको अपना ध्यान कहीं और लगाना है हर वक्त अपने प्रेमी के बारे में सोचना नहीं है और आपको उसके लिए दुखी होने की कोई भी आवश्यकता नहीं है और आपको ज्यादा से ज्यादा अपने आप को खुश रखने की कोशिश करनी है अर्थात खुश रहना है।
![]() |
how-to-forget-your-ex-boyfriend |
पहले प्रेमी भूलने के लिए अपने आप को व्यस्त रखे:-पहले प्रेमी को बुलाने के लिए आप अपने आप को कभी भी अकेला ना रहने दें बल्कि आप घर के काम में या किसी भी काम में अपने आप को व्यस्त रखें अभी भी अकेला ना रहे अपने घर वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता और हमेशा हसे खुश रहे और पिछली बातों को अपने दिमाग में ना रखें बल्कि अपनी फैमिली के साथ बातें करें।
और खुश रहे और इंजॉय करें अगर आप अपने आप को व्यस्त रखें गे और अपने फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे तो आपके पास अपनी पहले प्रेमी जिसको आप भूलना चाहते हैं उसके बारे में सोचने के लिए आपके पास वक्त ही नहीं होगा और ऐसा हर दिन करने से आप धीरे-धीरे अपने पहले प्रेमी की सभी यादों को अपने दिल और दिमाग से बाहर निकाल देंगे।
पहले प्रेमी को भुलाने के लिए अपने दोस्तो के साथ समय बिताएं:-अपने प्रेमी को बुलाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है अपने दोस्तों का साथ आप अपने प्रेमी को भुलाने के लिए अपने सच्चे दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और अपने दोस्तों के साथ अपनी हर एक बात शेयर करें जिससे आपका मन हल्का होगा आप अपने दोस्तों के साथ इंजॉय करें जिससे आपके दिमाग में अपने पहले प्रेमी की कोई भी होते नहीं आएगी।
जिससे आपका मन और दिल खुश रहेगा और आप हर दिन अपने दोस्तों के साथ हैं समय बताएं ऐसा हर दिन करने से 1 महीने में आपको अपने पहले प्रेमी की सभी यादों को अपने दिल और दिमाग से निकाल देंगे इससे आपको अपने प्रेमी की कभी भी याद नहीं आएगी और एक बार आप अपने प्यार की प्रेमी को भूल जाने पर दुबारा कभी भी उसको याद ना करें।
दोस्तों यह how to forget your ex boyfriend पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!