Top 101+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी | Heart Touching Emotional Sad Shayari

Emotional Sad Shayari : यह एक भावना या एक एहसास की वजह से ही जिन्दगी में आने वाले सभी सुख और दुख का अनुभव करते है और प्रेम की भावना का एहसास सबसे सुखद और सुंदर एहसास होता हैं परन्तु जब भी हम किसी से अपने सच्चे दिल से प्रेम करते है और जिसे हम सच्चा प्यार करते है उसे हासिल नहीं कर पाते तब सच मै बहुत ही ज्यादा कष्ट होता है और इमोशन से ही व्यक्ति में प्रेम की चेतना या भावना का उदय होता है इस इमोशन और यह एनर्जी ही दोनो एक साथ मै मिलकर सच्चे प्रेम का निर्माण करती है और यदि आप को भी प्यार मै धोखा मिला है तो इस दुख को कम करने के लिए ही Emotional Sad Shayari या ऐसी ही शायरियो की मदद लेनी पड़ती है।

तो इस बात की ध्यान मै रखते हुए आज इसलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम इमोशनल सैड शायरियां खास तौर पर आप सभी दोस्तो के लिए ही लेकर लाए है तो आज की इस पोस्ट में आपके साथ मै Emotional sad shayari for boys, Emotional sad shayari for girlfriend, Emotional sad shayari for whatsapp, Shayari on emotional sad, emotional shayari in hindi for boyfriend, sad emotional shayari in hindi on khamoshi, emotional shayari image, emotional shayari download, emotional shayari on life in english, emotional shayari for students, emotional shayari for wife in hindi यह सभी शायरिया साझा कर कर रहे है।

Heart Touching Emotional Sad Shayari

Emotional Sad Shayari : तो अक्सर यह जिंदगी हम को कुछ ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है की जहाँ से हम खुद को बहुत ही अकेला और खुद को बहुत ही तन्हा महसूस करने लगते हैं क्युकी ऐसा हम इसलिए महसूस करते है अक्सर देखा गया है की किसी भी रिश्ते में जब एक दूसरे से बहुत दूरियां बढ़ जाती है तो इंसान का साथी केवल तन्हाई ही रहती है तो इसलिए आज हम इस इमोशनल परिस्थिति में आपका और भी मनोबल बढ़ाने के लिए ही और इसके साथ मै आपके सभी दुःख को कम करने के लिए यह Emotional Sad Shayari लेकर आए है।

तो आज की इस पोस्ट इमोशनल सैड शायरी में हम आपके साथ मै Heart touching emotional shayari, Beautiful emotional shayari साझा कर रहे है तो आप इन सभी शायरियों को पढ़िए और इसको पढ़ के आप अपने दिल टूटने के दर्द को कुछ हद तक कम कीजिए और इसके साथ आज की इस पोस्ट इमोशनल सेंड शायरी मै आपको सबसे बेहतरीन और यूनीक कंटेंट शायरियां पढ़ने को मिलेगी और इस पोस्ट में Emotional sad shayari for girl, Emotional shayari for Lovers, Emotional sad love shayari, Emotional breakup sad shayari, Emotions sad par shayari आपके साथ शेयर कर रहे है और आप इस पोस्ट को अपने पार्टनर और अपने सभी दोस्तो साथ मै शेयर कर सकते है।

Emotional Sad Shayari,इमोशनल सैड शायरी,Heart Touching Emotional Sad Shayari,Emotional sad shayari for boys,Emotional sad shayari for girlfriend,Emotional sad shayari for whatsapp

तेरे इश्क की जुदाई में

हम इस कदर टूटने लगे है

जैसे पतझड़ में पेड़ो

से पत्ते गिरने लगे है

 

मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दिया

लेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाई

के सिवा कुछ और नही दिया

 

जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,

जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,

पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा

 बदनसीब हूँ,

जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार

मिला और न ही यार

 

बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित

करते करते,

मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर

मेरी मोहब्बत नहीं

 

बातों में आकर किसी की

मुझे छोड़ तो रहे हो तुम,

लेकिन याद रखना

मैं याद आऊंगा बहुत

 

फासले दिलों के कर लिए उन्होंने

वो जो कहते थे कि

शहरों के फासले मायने नहीं रखते

 

इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए

तुझे पाने की चाहत में

बेनाम हो गए

 

इश्क़ करते हैं इश्क़ में धोखा नहीं करते

जुदा होने वाले इतना सोचा नहीं करते

तुम कहो तो तुमसे अनजान हो जाऊं

मगर याद रखना जाने वाले लौटा नहीं करते

  •  यह भी पढ़े
मेरे पास तो बस यादें है,

तुम्हारी ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो

जिसके पास तुम हो

 

अपने अंदर दर्द को बस

कुछ यू छुपा रहे हैं

आंसू आंखों में रोककर

जबरन मुस्कुरा रहे हैं

 

मैं तो वो टूटता तारा था

जो खुद टूट कर भी तुम्हारे

हर ख्वाब को पूरा करना जानता था

 

मुकम्मल नहीं हो सका प्यार हमारा

मगर ताउम्र उसके ही रहेंगे

 

मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें

अधूरी रही, एक मै तुझे बता नही पाया,

और दूसरी तुम समझ नही पाये

 

जरूरी नहीं हर मुस्कुराहट के

पीछे हंसी होती है

कभी-कभी आंसू में

छुपी एक खुशी होती है

 

छुपे हुए ही हो भला पर जज्बात तो है

चाहे खयालों में मिले

पर मुलाकात तो है

 

कैसे कहें कि ज़िंदगी क्या देती है,

हर कदम पे ये दगा देती है,

जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो

 दिल में,

उन्ही से दूर रहने की सज़ा देती है

 

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई

सजाता है,

पूरी उसी की होती है जो

तकदीर लेकर आता है

 

गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,

ये मेरी प्यास है,नदियाँ तलाश करता हूँ,

यहाँ लोग गिनाते है ख़ूबियाँ अपनी,

मैं अपने आप में खामियाँ तलाश कर

 

ना कोई किसी से दूर होता है,

ना कोई किसी के करीब होता है,

वो खुद ही चल के आता है,

जो जिसका नसीब होता है

 

बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,

इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,

अगर याद करना फितरत है आपकी,

तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं

 

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कैफियत,

ज़ख्म का कोई पता नहीं और तकलीफ की

 इन्तेहाँ नहीं

 

ख्वाहिश तो थी मिलने की

पर कभी कोशिश नहीं की,

सोचा जब खुदा माना है उसको

तो बिन देखे ही पूजेंगे

 

ना वो सपने देखो जो टूट जाये,

ना वो हाथ थामो जो छूट जाये,

मत आने दो किसी को करीब इतना,

कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से

रूठ जाए

 

ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखू,

अब दिल चाहता है तुझको भी इक झलक देखू

 

बड़ा अजीब दस्तूर है यारों,

दर्द आँखों से निकले तो कायर हैं

और बातो से निकले तो शायर हैं

 

ठुकराया था हमने भी बहुतो को तेरी खातिर,

तुझसे फासला भी शायद,

उन की बद-दुआओ का असर हैं

 

चले जाएगे चुप-चाप एक दिन तेरी दुनिया से,

प्यार की कदर करना किसे कहते है ये

तुझे वक़्त सीखा देगा

 

हम उनकी हर ख्वाहिश

पूरी करने का वादा कर बैठे,

हमें क्या पता था

हमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी

 

ऐसा क्या लिखूं कि तेरे दिल को

तसल्ली हो जाये

क्या यह बताना काफी नहीं कि

मेरी ज़िंदगी तो तुम

 

बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का

होश तब आया जब खुद को ज़रूरत के

वक्त अकेला पाया

 

हिसाब किताब न पूंछ ए ज़िन्दगी,

जब तूने भी सितम न गिने तो हमने भी

 ज़ख्म न गिने

 

ना उम्मीद सी हो रही है सब उम्मीदे,

दिल था किसी दिन तेरे सीने से लगकर

जी भर के रोने का

 

पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,

बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है,

आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा,

इस ग़ज़ल में किसी के होने का

मज़ा कुछ और है

 

बदलेंगे नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह,

बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश रहेगी उम्र भर

 

मोहब्बत का पता नहीं मगर,

इंसान नफरत दिल से करता है

 

इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो

लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो

 

जहर भी अजीब इंसान है मरने के लिए

जरा सा

जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है

 

दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर

जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या

किया है

 

इश्क का एक झोंका

सुकून देता था मुझे

लेकिन तेरी बेवफाई के

दर्द ने बेचैन किया मुझे

 

यह सुनी सुनी राते बहुत सताती है

हर वक्त सिर्फ तुम्हारी याद आती है

 

दर्द भी कितने रंग बदलते है

कभी किसी को दिख जाते हैं तो

कभी भीतर ही भीतर बढ़ते रहते हैं

तो कभी आंसुओं से छलक जाते है

 

बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,

कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे

 

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,

हो गया है ज़िन्दगी का तज़ुर्बा थोड़ा थोड़ा

 

जब हम किसी को दिल से याद कर रहे होते है

तोह उसकी फोटो ज़ूम करके देख लेते है

 

थोड़ा वक्त मिले तो,

बात कर लिया करो

धडकनों का क्या पता

कब रुक जाये

 

बस एक वही मेरी ठहराव थी,

मेरी ज़िंदगी के भाग दौर में

 

वो ये कह कर चल दिए,

रोता तो हर कोई है

तो क्या हम सबके हो गए

 

छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना,

जब कोई अपना ही नहीं समझता,

तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना

 

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,

किसी को लग ना जाए,

इसलिए सबसे दूर हो गए

 

मांगा नहीं था ज्यादा कुछ,

जो मेरा सब कुछ छीन लिया

बस दुआ में एक शख्स को ही, तो

हमेशा मांगा करता था

 

दिल मे बहुत दर्द है

डॉक्टर को दिखाया तो पता चला

की खून में वफाओं की कमी है

 

कुछ रूठे हुए लम्हे, कुछ टूटे हुए रिश्ते

हर कदम पर काँच बन कर ज़ख्म देते है

 

हजारों बाते मिलकर एक राज बनता है

सात सुरों के मिलने से साज बनता है

 

काश हम अपने दिल को चीर सकते,

ताकि दिल में बसे प्यार को दिखा सकते

तब शायद दिलबर हमारा ऐतबार करते

फिर शायद !! वो हमसे प्यार करते

 

जिसमे दोनों तरफ हार होती है

ये दिल उस जंग में हारा है

किसी को उसकी बेवफाई ले डूबी

किसी जो उसके प्यार ने मारा है

 

जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते हैं

 जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है 

पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूं ,

जिसे प्यार करके भी कभी ना प्यार मिला

और नहीं यार

 

अभी ज़रा वक़्त है,

उसको मुझे आज़माने दो

वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,

बस मेरा वक़्त तो आने दो

 

यह जिंदगी का रंगमंच है दोस्तों

यहां सब को नाटक करना पड़ता है

हंसने की इच्छा ना हो, तब भी हंसना पड़ता है ,

कोई जो पूछे कैसे हो , मजे में हूं कहना पड़ता है

 

उसे हमने बहुत चाहा था पर प न सके,

उसके सिवा ख्यालो में किसी और को

ला ना सके,आँखों के आँसू तो सूख

गये उन्हें देख करले किन

किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके

 

वो रोए तो बहुत… पर मुहँ मोड़कर रोए

कोई तो मजबूरी होगी… जो दिल तोड़कर रोए

मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े…

पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए

 

जान से ज्यादा प्यार भी किया करते थे

याद उन्हें दिन रात किया करते थे

अब उन राहों से गुजरा नहीं जाता

जहां बैठकर उनका इंतजार किया करते थे

 

तेरी खामोशियों को पढ़कर खामोश हो

जाता हूं भला कर भी क्या सकता हूं

गम-ए-आगोश हो जाता हूं

 

जवाब पलट कर देने में क्या ज़ोर जनाब

असली ताकत तो खामोश रहने में लगती हैं

 

जो पल बीत गये वो बापस आ नही सकते,

सूखे फूलो को बापस खिला नही सकते,

कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे,

पर ये दिल कहता है वो हमे कभी

भुला नही सकते

 

उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे

लगता है तू भूल रहा है मुझे धीर-धीरे

 

इन ख़ामोश हवाओं में थोड़ी आहट तो हो

उस बिखरी रूह को हमसे थोड़ी चाहत तो हो

 

बडी लम्बी खामोशी से गुजरे हैं हम

किसी से कुछ कहने की कोशिश में

 

मैं तो वो टूटता तारा था

जो खुद टूट कर भी तुम्हारे

हर ख्वाब को पूरा करना जानता था

 

लिख देते है दिल के जज्बात में को यूं ही

किताबो पर वरना कौन यकीन करता है

यहां किसी की बातो पर

Add a Comment

Your email address will not be published.