HDFC का फुल फॉर्म क्या होता है? | hdfc full form | hdfc full form in hindi

HDFC का फुल फॉर्म क्या होता है जानें?

hdfc full form
hdfc-full-form


hdfc full form क्या होता है?


दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारे इस न्यू पोस्ट में यदिआप कहां किसी बैंक में अकाउंट है तब आपने कभी ना कभी एचडीएफसी बैंक के बारे में तो सुना ही होगा तो दोस्तों क्या आप जानते हैं कि hdfc full form क्या होता है और एचडीएफसी बैंक में खाता कितने पैसों में खुलता है।


और एचडीएफसी बैंक की शुरुआत कब हुई थी ऐसी अनेक सवालों के जवाब आज हम आपको इस पोस्ट में है देंगे और एचडीएफसी बैंक से जुड़ी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बातों का हम आज खुलासा करेंगे और आज आपको एचडीएफसी बैंक के बारे में हर एक जानकारी प्राप्त होगी।


आज आपको बहुत कुछ सीखने को जरूर मिलेगा हम आपको एचडीएफसी बैंक की हर एक जानकारी बहुत ही स्पष्ट और सटीक देंगे तो चलिए एचडीएफसी के बारे में हम जानते हैं।

एचडीएफसी का पूरा नाम क्या है?

आपको बता दें एचडीएफसी का पूरा नाम अर्थात फुल फॉर्म Housing Development Finance Corporation होता है और एचडीएफसी बैंक  एक भारतीय बड़ी कंपनी है और HDFC Bank जो कि एक भारत का बड़ा बैंक है और यह बैंक मुंबई के महाराष्ट्र में स्थित है और एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा प्रमुख बैंक है।


और हम आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक के साथ अनेक बड़ी-बड़ी कंपनियां इसके साथ है और इस बैंक की बहुत सारी शाखाएं भी है और हम आपको बता दें कि हर एक जिले में HDFC Bank की एक शाखा जरूर है और एचडीएफसी बैंक की मेन शाखा मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है।

एचडीएफसी फुल फॉर्म हिंदी में | hdfc full form in hindi |

अब हम full form of hdfc bank की हिंदी भाषा में क्या होती है जानते हैं एचडीएफसी बैंक को हिंदी भाषा में | आवास विकास वित्त निगम | कहा जाता है और यह है भारत की एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ी और प्रमुख कंपनी है और इस बैंक की अनेक शाखाएं भारत के हर कोने कोने में स्थित है और इसकी मैन ब्रांच मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है यह भारत का बड़ा बैंक है जिनसे आप नेशनल से लेकर इंटरनेशनल के पेमेंट तक रिसीव कर सकते हैं।


  • H: आवास
  • D: विकास
  • F: वित्त
  • C: निगम


अगर आप विदेश में रहकर काम करते हैं और विदेश का पैसा इंडिया भेजते हैं तब आप एचडीएफसी बैंक में अपने अकाउंट में बेहद आसानी से पैसे भेज सकते हैं क्योंकि एचडीएफसी बैंक हर तरह की पेमेंट रिसीव करने में और ट्रांसफर करने में बहुत सक्षम है।

hdfc full form
hdfc-full-form


एचडीएफसी बैंक की शुरुआत कब हुई थी | About HDFC Bank in Hindi |

दोस्तों हम आपको बता दें कि एचडीएफसी को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में संन 17 अक्टूबर 1977 को स्थापित किया गया था और इसको icici में प्रमोट किया था आई सी आई सी का पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया है और इसके बाद सन 1980 में डिपॉजिट और लोन स्कीम शुरू की थी।


और इसे एचडीएफसी के साथ पासबुक खाते की शुरुआत करनी थी अर्थात जिस को लोन लेना है वह इसके लिए माध्यम से लोन लेने के योग्य हो जाए और इसके बाद एचडीएफसी ने सन 1985 होम सेविंग के नए प्लान की शुरुआत की और इस प्लान के जरिए हर एक व्यक्ति को 8.5% दर से खरीदने के लिए ज्यादा सक्षम बनाया गया था।


और हम आपको बता दें कि इसके बाद है एचडीएफसी में 1986 में APF नामक सेवा शुरू की जो सभी बिल्डर के लिए बहुत लाभकारी साबित हुई और इसके बाद सन 1994 में एचडीएफसी नेट बैंकिंग सेवा में शुरू करने के लिए बढ़ावा दिया गया था।


और इसके बाद एचडीएफसी कंपनी को बैंक के रूप में तब्दील किया गया और आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक को मंजूरी देखकर अगस्त संन 1994 में इस बैंक की स्थापना हुई थी।


और इसके बाद एचडीएफसी बैंक ने अपने एक वेबसाइट लॉन्च की जिसका नाम www.hdfcindia.com और जिसको की बात में सिर्फ www.hdfc.com कर दिया गया जो आज यह वेबसाइट के नाम पर है और आज एचडीएफसी बैंक को भारत का सबसे बड़ा बैंक माना जाता है और इस बैंक को भारत का प्रत्येक हर एक नागरिक जानता है और यह भारत का सबसे बड़ा प्रमुख बैंक है।

एचडीएफसी बैंक का मालिक कौन है | HDFC Ka owner kaun hai |

अब तक हम ने hdfc full form क्या होता है इसके बारे में तो सब जान दिया है तो अब जानते हैं एचडीएफसी बैंक के मालिक के बारे में हम आपको बता दें कि एचडीएफसी के सबसे पहले मालिक और वर्तमान के CEO Mr. Aditya Puri हैं और यह अभी वर्तमान के समय में भी एचडीएफसी बैंक के ceo है।


और भविष्य में भी मिस्टर आदित्य पुरी रहने वाले हैं और एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ा मिशन भारत का वर्ल्ड क्लास बड़ा बैंक बनने का है और एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे महंगा बैंक है और HDFC बैंक के हर जिले में शाखाएं हैं और एचडीएफसी बैंक का दुनिया का सबसे बेहतरीन बैंक बनने का मिशन है।

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट | HDFC Bank sarkari hai ya private |

HDFC Bank की अगर हम बात करते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि एचडीएफसी बैंक सरकारी बैंक है या कोई private बैंक है तो हम आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक के एक sarkari बैंक है जो सरकार के द्वारा नियमित और स्थापित किया गया है यह सरकार का सबसे महंगा और सबसे बड़ा बैंक है।


और एचडीएफसी बैंक की स्थापना अगस्त 1994 में हुई थी एचडीएफसी बैंक सरकार का प्रमुख बड़ा बैंक है और अब इस बैंक का सपना है कि यह भारत का सबसे बेहतरीन बैंक हो एचडीएफसी बैंक की भारत के हर कोने कोने में अनेक शाखाएं हैं और यह शाखाएं एचडीएफसी बैंक को और भी बढ़ा बैंक बनाती हैं।

hdfc full form
hdfc-full-form


HDFC Bank में खाता कितने पैसों में खुलता है?

अब तक हमने hdfc ka full form क्या होता है और इसके अतिरिक्त सब कुछ जान लिया है और अब हम जानते हैं कि एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या लगता है और कितने पैसों में खाता खुलता है तो चलिए इसको भी अच्छी तरह से जान लेते हैं।

एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने की सामग्री?

1. पासपोर्ट साइज फोटो?

जी हां दोस्तों आपके पास एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो चार होनी चाहिए क्योंकि यह छोटी फोटो एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने के लिए फार्म पर लगेंगी इसलिए आपके पास अपनी चार पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।

2. प्रूफ?

उसके बाद आपके पास कोई 2 प्रफ होना चाहिए जैसे आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए और आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए क्योंकि इन प्रूफ से बैंक वाले से जानते हैं कि यह व्यक्ति इंडिया का ही रहने वाला है या नहीं उनके पास आपका प्रूफ होना चाहिए।

3. कितने पैसे होने चाहिए?

अगर आप एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाते हैं तब हम आपको बता दें कि बाकी बैंकों के मुकाबले एचडीएफसी बैंक का खाता खुलवाने की फीस ज्यादा होती है हम आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने के लिए ₹5000 लगते हैं यह बैंक वालों की फीस होती है इससे कम में आप एचडीएफसी बड़े बैंक में अपना खाता नहीं खुलवा सकते हैं आपको ₹5000 का खाता खुल सकता है।

4. गवाही होनी चाहिए?

जी हां किसी उस व्यक्ति की गवाही होनी चाहिए जिस व्यक्ति का पहले से ही एचडीएफसी बैंक में खाता है आपको खाते के फॉर्म फिल करते समय एक ऐसे व्यक्ति के हस्ताक्षर करवाने होंगे जिस व्यक्ति की गवाही आप ने सकें अर्थात जिस व्यक्ति का पहले से एचडीएफसी बैंक में खाता हो।


यह बैंक वालों की पॉलिसी होती है किसी एक की गवाही जरूरी होती है लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है आप एचडीएफसी बैंक में जब जाएंगे तब आप वहां से किसी एक व्यक्ति को रिक्वेस्ट कर गवाही के लिए कह सकते है।

एचडीएफसी फुल फॉर्म इंग्लिश भाषा में | hdfc full form in English |

आप तो हम बात करते हैं कि hdfc full name इंग्लिश भाषा में क्या है एचडीएफसी का फुल फॉर्म इंग्लिश भाषा में The Housing Development Finance Corporation होता है एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे महंगा बैंक का है और यह भारत का प्रमुख बड़ा बैंक भी है।


  • H: Housing 
  • D: Development 
  • F: Finance 
  • C: Corporation


अभी तक हमने hdfc full form bank के बारे में बेहद अच्छी तरह से समझ लिया है और आप हम बात करते हैं कि एचडीएफसी बैंक में है खाताधारकों को कौन-कौन सी सेवाएं एचडीएफसी बैंक की तरफ से मुहैया करवाई जाती हैं अर्थात मिलती हैं तो चलिए अब उन सेवाओं के बारे में भी जानते है।

hdfc full form
hdfc-full-form


HDFC Bank सभी ग्राहकों को कौन-कौन सी सेवाएं मुहैया करवाता है?

दोस्तों हम आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक अपने खाता धारको को अर्थात ग्राहकों को बहुत ही अच्छे सेवाएं मुहैया करवाता है और इन सभी शिवानी से खाताधारकों को कोई भी परेशानी नहीं होती है बल्कि एचडीएफसी बैंक की तरफ से जो सेवाएं दी जाती हैं वह ग्राहकों की बहुत मदद करती हैं।

HDFC Bank service List:

  • Net Banking 
  • debit card
  • Shopping card
  • Finance and Insurance 
  • Mortgage loan
  • Private Banking
  • Master Card
  • Private Equity
  • Wealth Management
  • Investment Banking
  • Credit Cards
  • Consumer Banking 


और इन सभी सेवाओं से खाताधारकों की बहुत मदद हो जाती है एचडीएफसी बैंक अपने किसी भी खाता धारको हर सेवा मुहैया करवाता है।

HDFC Bank की कुछ रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियां?

अब हम एचडीएफसी बैंक के महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी आपको बताते हैं तो चलिए जान लेते हैं।


  1. एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे महंगा बैंक का है।
  2. एचडीएफसी बैंक भारत का प्रमुख बैंक है।
  3. और एचडीएफसी की शुरुआत अगस्त 1994 में हुई थी।
  4. एचडीएफसी बैंक का मिशन भारत का वर्ल्ड क्लास बैंक बनने का है।
  5. एचडीएफसी बैंक के मालिक आदित्य पूरी हैं।
  6. एचडीएफसी एक कंपनी थी जो बाद में एक भारत का बड़ा बैंक बन गई।
  7. ग्लोबल पत्रिका के अनुसार एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे अच्छा बैंक माना गया है।
  8. एचडीएफसी बैंक का अपने सभी ग्राहकों को सबसे बेस्ट सेवाएं मुहैया करवाता है।
  9. एचडीएफसी बैंक में अकाउंट ₹5000 में खुलता है।


तो दोस्तों यह थी एचडीएफसी बैंक की कुछ बहुत ही विशेष और महत्वपूर्ण जानकारी और एचडीएफसी बैंक भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक है एचडीएफसी बैंक में खाता ग्राहकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आगे चलकर एचडीएफसी बैंक और भी बड़ा बैंक हो जाएगा 

hdfc full form
hdfc-full-form


HDFC Bank के साथ कौन-कौन सी कंपनियां है?

दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि एचडीएफसी बैंक के साथ कौन-कौन सी कंपनियां पार्टनर हैं और और यह कंपनियां एच डी एफ सी बैंक की खास पार्टनर है जो एचडीएफसी बैंक की एक परिस्थिति में सहायता करती हैं और इन कंपनियों के साथ होने से ही एचडीएफसी बैंक इतना बड़ा बें बन गया है।

HDFC Bank Others Company List:

  • HDFC Realty Ltd
  • HDFC Property Ventures Ltd
  • HDFC Venture Capital Ltd
  • HDFC Trustee Company Ltd
  • HDFC Ergo General Insurance Company Ltd
  • HDFC Standard Life Insurance Company Ltd
  • HDFC Bank Ltd
  • HDFC Developers Ltd
  • HDFC Investments Ltd
  • HDFC Holdings Ltd


और ये कंपनियां HDFC Bank की सहायता करती हैं अर्थात एचडीएफसी बैंक के साथ यह कंपनियां लिंक हैं और यह कंपनियां एचडीएफसी बैंक के साथ हैं।


दोस्तों मुझे उम्मीद है कि एचडीएफसी बैंक की full form और HDFC Bank के अतिरिक्त सभी जानकारी आपको अच्छी तरह से ज्ञात हो गई होगी और और आपको एचडीएफसी के बारे में जो भी मन में सवाल थी उनके जवाब मिल गए होंगे क्योंकि हमने आपको बहुत ही आसान शब्दों का इस्तेमाल करके HDFC Bank के बारे में जानकारी दी है।


आपको हमारी दी गई इस जानकारी से आज कुछ सीखने को जरूर मिला होगा यदि आपको हमारी जानकारी से कुछ सीखने को मिला है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं क्योंकि आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य है कृपया कमेंट जरूर करें और पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।



दोस्तों यह hdfc full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!

Add a Comment

Your email address will not be published.