Beautiful Inspirational Good morning Quotes and Messages in Hindi with Images
आज हम Good Morning Quotes and Messages in Hindi मै खासकर उन लोगो के लिए लेकर आए है और वह जो दिल से हार जाते है उनको मोटिवेशन के लिए की जरूरत होती है तो दोस्तों हर सुबह हर एक दिन हमारे लिए एक नयी उम्मीद और नया जिंदगी जीने का अवसर लेकर आता है और जब भी हम सुबह उठते हैं और वह हम सबसे पहले कुछ नया और इसके साथ कुछ दिलचस्प और कुछ मज़ेदार बेहतरीन करना पसंद करते हैं और वह ताकि सुबह सुबह दिन की शुरुआत अच्छी हो सारा दिन खुशनुमा बीते और दिन मै अच्छा फील आए।
दिन की एक बेहतरीन शुरुआत का होना ही सबसे बड़ा तोहफा होता है और जिसका कोई मूल्य नहीं लग सकता है और यह तो एक ऐसी अच्छी शुरुआत होती है वह जो आपके जीवन में ही और व्यक्ति के व्यक्तित्व में बड़ा ही बदलाव ला सकती है और ऐसे ही हिंदी गुड मॉर्निंग कोट्स (Good Morning Quotes) के साथ ही आप अपने दिन को बेहतरीन Positive Vibes के साथ ही Trigger आसानी से कर सकते है जो की आपको दिन भर की सबसे कठिन से कठिन परिस्थितियों से झूझने में सहायता करेंगे और आप का दिन बन जाएगा।
Best Beautiful Inspirational Good morning Quotes and Messages
आप भी अपने दिन की सबसे अच्छी शुरुआत Motivational Quotes के साथ करें जो की आपको पूरे दिन भर शांत और खुश रखेगा और आप का मन भी कहीं नहीं भटकेगा और यह Suprabhat Suvichar ऐसे हैं जो की आपको सुबह बहुत जल्दी उठने और जल्दी काम शुरू करने वह भी पूरे उत्साह के साथ में आप की मदद करेगा और यह किसी ने सही ही कहा है और वह “जो सोवत है वो ही खोवत है जो जागत है वो पावत है”।
हमें अपने जीवन में थोड़े मोटीवेशन के धक्के की जरूरत पड़ती है और वैसे ही यह सुप्रभात सुविचार आप में मोटीवेशन भरने के लिए ही एक धक्के का काम करेंगे और उनके साथ मै यह Good Morning Images With Quotes in Hindi को सांझा करें और उनका दिन भी मोटीवेशन के साथ शुरू करने में उनकी मदद करें।
1. अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो
Good Morning
2. आने वाले कल को बेहतर करने के
लिए आपको अपने आज से लड़ना
होगा, गुड मॉर्निंग
सुप्रभात!
3. बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,
दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात!
4. जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो
और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो
आपका दिन शुभ हो
सुप्रभात!
5. जो लक्ष्य में खो गया है समझो
वही सफल हो गया
सुप्रभात!
6. आजकल आवाजों में तो हर किसी के ताकत होती
है, आप अपनी विचारों को भी दो थोड़ी सी ताकत
सुप्रभात!
7. चाँद आपके चेहरे पर कुछ यूँ साया है, की अब
सुबह मुझे रास नहीं आता है
Good Morning
8. हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास
है, दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है
सुप्रभात!
9. प्रत्येक प्रयत्न में सफलता, चाहे नहीं मिले!
लेकिन सफलता का कारण, हमेशा प्रयत्न ही होता है
सुप्रभात!
10. फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दो आपसे मिलने
आज फिर एक नया सवेरा आया है
सुप्रभात!
- यह भी पढ़े
- Top 25+ New खतरनाक लव स्टोरी शायरी
- Top 51+ Latest खतरनाक Attitude शायरी खतरनाक डायलॉग शायरी
- 51 + प्यार बढ़ाने वाली शायरी अब तक की Latest बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी
11. हर सुबह एक वादा कीजिए,
अपना दिन हँसते हुए गुज़ारा कीजिए
सुप्रभात!
12. यकीन कीजिये ईश्वर के फैसले हमारी ख्वाहिशों
से बेहतर होते हैं
सुप्रभात!
13. हमेशा याद रखना बेहतर दिनों के लिए बुरे दिनों
से लड़ना पड़ता है
सुप्रभात!
14. आप नही होंते तो हम खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको “गुड मोर्निंग”😊 कहने के लिए उठें हैं,
वर्ना हम तो अभी तक सो😴 रहे होते
Good morning💗
15. हर सुबह एक नये दिन की शुरुआत🍀 होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस😁 के प्यार से दोस्तों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ😊 अपने साथ होती हैं
सुप्रभात!
16. ये आसमान भी आएगा,
इस जमीन पर,
बस इरादों में,
गूंज होनी चाहिए
सुप्रभात!
17. फिर से शुरुवात करने से,
मत घबराना,
क्योंकि इसबार शुरुवात शून्य,
से नहीं अनुभव से होगी
सुप्रभात!
18. जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो,
इंसान होता है जो दूसरों को अपनी,
मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है
सुप्रभात!
19. ना संघर्ष ना तकलीफ फिर क्या मजा है जीने में,
तूफान भी रुक जाएगा जब लक्ष्य रहेगा सीने में
GOOD MORNING
20. फूलों की शुरुआत कली से होती है,
ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है और
अपनों की शुरुआत आप को याद करने से होती है
सुप्रभात!
21. हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये
सुप्रभात!
22. माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती,
माना की रोज आमने सामने बात नही होती,
हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात नही होती
सुप्रभात!
23. पानी की बुँदे फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
सुप्रभात!
24. वक्त मिले तो हमें भी पढ़ लिया करो हुजूर
लफ्जों में वाह ना सही दिल से आह जरूर निकालोगे
सुप्रभात!
25. हमारी बोलचाल भाषा और
इंसानियत का सीधा संबंध हमारी
परवरिश से होता है
सुप्रभात!
Related Posts

Top 25+ New खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2022 | Khatarnak Love Shayari in Hindi

बेवफा शायरी : वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको | Bewafa Shayari 2022
