एक्स के पास वापस जाने से पहले ये 5 सीक्रेट बातें जान लो कोई नहीं बताएगा?

इस दुनिया मै बहुत बार ऐसा भी होता है कि प्यार का रिश्ता खत्म होने के बाद भी हम फिर दुबारा से अपने एक्स के पास वापस लौटने की सोचते हैं परंतु रुक जाए ऐसा करने से पहले आप को कुछ बहुत महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना जरूरी है इसके के बारे मै हम आगे चर्चा करते है।
 
क्युकी प्यार जितना ज्यादा खूबसूरत होता है और सुकून देता है परंतु ब्रेकअप उससे बहुत ज्यादा दर्दनाक होता है क्युकी प्यार अकसर यह देखा गया है कि लोग एक दूसरे से ब्रेकअप हो जाने के बाद भी अपने लवर या प्यार को बहुत बार मनाने की कोशिश करते हैं और या फिर खुद को पूरी तरह से दुनिया से काट लेते हैं अर्थात अकेला रहना शुरू कर देते है और एक ही बात सोचते रहते है।
और डिप्रैशन में चले जाते है परंतु बहुत बार ऐसा भी होता है की अलग होने के बाद यह महसूस होता है कि कहीं गलती तो नहीं हो गई है और यह एक कड़ी मै जब भी ऐसा महसूस होता है तो अक्सर ज्यादातर लोग अपने एक्स के पास वापस लौटने और उससे मांफी मांगने का मन बना लेते हैं परंतु रुक जाए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
 
एक्स के पास वापस जाने से पहले ये 5 सीक्रेट बातें जान लो?
 
एक्स के पास वापस लौटना हो सकती है आप की सबसे बड़ी ग़लती क्युकी आप जलदबाजी मै कभी भी कोई अपने मन से फैसला ना करे आप हमेशा अपने ठन्डे दिमाग से सोच कर ही फैसला करे और अगर आप भी ऐसे ही किसी इमोशनल दौर से गुजर रहे हैं और आपका ब्रेकअप हुआ है और आप अपने एक्स के पास लौटने के बारे मै सोच रहे हैं तो जरा आप रुक जाए एक्स के पास वापस लौटने से पहले इन 5 बातें जरूर जान ले।
 
1. आप का रिश्ता क्यों टूटा था
 
यह सबसे बात है आप यह याद करें कि आखि‍र आप दोनों का प्यार का रिश्ता क्यों टूटा था क्युकी एक्स के पास वापस जाने के नाम पर ही तो बहुत अच्छी सुकून वाली यादें ही याद आती हैं परंतु रुक जाओ आप उसके वह सभी कड़वे अनुभवों को भी याद करें जिनकी वजह से आपका ब्रेकअप हुआ था एक बार जरूर जानने की कोशिश करे की आप का रिश्ता टूटा क्यों था।
 
2. अगर फिर एक्स ने दोबारा छोड़ दिया ये जरूर सोचें
 
अक्सर यह होता है की ब्रेकअप के बाद वक्त ऐसा भी आता है वह जब व्यक्ति पूरी तरह दिल से टूट जाता है दिल से हार जाता है और आप अपने ब्रेकअप उस दर्द को याद करें जब आप डिप्रेशन चले गए थे एक बात आप को अंदर से ही उस वक्त खाए जा रही थी और उस समय आपकी तकलीफ आप के दुख बाटंने के लिए आपका पार्टनर या एक्स आपके साथ नहीं था तो आप इसलिए यह जरूर सोचें अगर एक्स ने दुबारा आपको छोड़ दिया तो आप क्या करेंगे इस बात को गहराई से सोचे।
 
3. विश्वास की डोर क्यों कमजोर हुई 
 
प्यार का रिश्ता एक दूसरे पर विश्वास से ही बनता है और जब प्यार का रिश्ता खत्म होता है तो सबसे पहले ही प्यार मै विश्वास की डोर टूट जाती है क्युकी प्यार का दूसरा नाम विश्वास होता है तो इसलिए आप अच्छी तरह ठन्डे दिमाग से सोच-समझकर कोई फैसला लें और सबसे जरूरी बात का जरूर ख्याल रखें कि क्या आपका पार्टनर भी आपकी जिंदगी में आना चाहता है या वह नहीं आना चाहता इसका आप को पता होना चाहिए।
 
4. खुद पर विश्वास रखें 
 
एक स्टडी के अनुसार यह पता चला है की जब हम सच्चे प्यार में होते हैं तो प्यार मै पड़े व्यक्ति को सब कुछ अच्छा लगता है परंतु इसके विपरित जैसे ही दिल टूटता है या ब्रेकअप होता है वह साथ ही व्यक्ति का आत्मविश्वास भी चकनाचूर होकर टूट जाता है तो इसलिए आप ऐसा बिलकुल भी ना सोचें की आपको कोई दूसरा पार्टनर नहीं मिलेगा अपने आप पर विश्वास रखे और सिर्फ सहारे के लिए अपने एक्स पार्टनर के पास ना जाएं और एक्स के पास वापस लौटने से पहले एक बार ठन्डे दिमाग से सोच ले।
 
5. एक्स के पास वापस लौटने से पहले एक बार ध्यान से सोच ले
 
यदि आप अपने एक्स के पास वापस लौटना चाहते है तो रुक जाए क्युकी एक्स के पास वापस जाने से पहलें आप पहले यह जरूर सोच लें कि अगर आप दोनों का रिश्ता इतना ही बेहतर था तो फिर टूटा ही क्यों? और एक बात सच है की अपने लिए बेहतर सोचने का हक तो सबके पास होता है तो आप यह बात याद रखें कोई भी प्यार रिश्ता जबरदस्ती नहीं रखा जा सकता।
  • यह भी पढ़े
तो इसीलिए आप अपने एक्स के पास वापस लौटने से पहले एक बार शांत होकर ठन्डे दिमाग से जरूर सोच ले कोई भी फैसला ठन्डे दिमाग से ले एक्स के पास जाने की कोई भी जलदबाजी ना करे और हमेशा अपने आने वाले भविष्य को ध्यान मै रखकर ही फैसला करे और सावधान रहे सतर्क रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published.