DSLR क्या हैं?DSLR का फुल फॉर्म क्या होता हैं? | dslr full form | dslr full form in hindi
DSLR का फुल फॉर्म क्या होता हैं जानें?
![]() |
dslr-full-form |
dslr full form क्या होता हैं?
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी एक और नई शानदार पोस्ट में दोस्तों आपने DSLR कैमरा के बारे में तो जरूर सुना होगा आपने इस कैमरे से फोटोस भी जरूर खींची होंगी और आप जानते ही होंगे कि इस डीएसएलआर कैमरे से फोटोस बहुत बेहतरीन और लाजवाब क्वालिटी की खींची जाती है परंतु क्या आप जानते हैं dslr full form क्या होता है।
और इसके अतिरिक्त डीएसएलआर क्या होता है और डीएसएलआर कैमरे का इतिहास क्या है और डी एस एल आर कैमरे का हिंदी और इंग्लिश में फुल फॉर्म क्या होता है यदि आप नहीं जानते हैं तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज की इस पोस्ट से हम आपको डीएसएलआर कैमरे के विषय के बारे में पूरी और संपूर्ण स्पष्ट जानकारी देने वाले हैं।
आज की इस पोस्ट से आपको DSLR कैमरे की सारी संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी और आज की इस पोस्ट से आपको सीखने को जरूर मिलेगा क्योंकि हम आपको बहुत ही आसान सरल शब्दों का प्रयोग करें आपको बताएंगे आज की पोस्ट बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग होने वाली है।
तो कृपया पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए बिना किसी देरी के आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
डीएसएलआर क्या होता है | what is the meaning of dslr camera?
DSLR यह एक कैमरा होता है और DSLR का meaning | digital single lens reflex | होता है और DSLR कैमरा SLR कैमरे का latest या अपग्रेडेड वर्जन है DSLR कैमरे में फोटो सीधी मेमोरी कार्ड में सेव होती है और उस फोटो को आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप या पीसी में कैमरे को कनेक्ट कर देख सकते हैं और एडिट भी बहुत आसानी से कर सकते हैं।
और SLR कैमरे पहले के जमाने में हुआ करते थे परंतु उसे आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में पूरी तरह से UPGRADE कर दिया है और जिसका नाम DSLR रखा गया है आपने जरूर देखा होगा पहले जमाने के समय SLR कैमरे में फोटो खींचने के लिए एक या दो कैमरे में डाला जाता था।
और उसके बाद फोटो खींची जाती थी फोटो उसी समय नहीं मिलती थी बल्कि फोटो को पहले बुलाया जाता था जिसमें 2 दिन या 3 दिन का समय लग जाता था और उसकी जी भी फोटो को ना आप एडिट कर सकते थे ना ही उसको कॉपी किया जा सकता था जैसी फोटो खींची थी वैसी ही वह रहती थी।
परंतु जैसे-जैसे समय की गति बढ़ती गई टेक्नोलॉजी का आविष्कार हुआ और उसके बाद SLR कैमरा को पूरी तरह से अपग्रेड कर दिया गया और उसी अपग्रेड में डी एस एल आर कैमरा का जन्म हुआ अर्थात एस एल आर का लेटेस्ट वर्जन DSLR Camera है।
SLR कैमरा क्या है?
SLR यह एक कैमरा होता है और SLR का meaning | Single Lens Reflex | होता है यह एक ऐसा कैमरा है जिसमें सिर्फ एक ही lens होता है और उसी Lens के माध्यम से फोटो खींची जाती है और इस Lens के माध्यम से ही व्यू फाइंडर किया जाता है।
और अगर हम इससे भी पीछे समय में या पुराने समय मिल जाए तो उन कैमरा मै फोटो खींचने के लिए अलग-अलग लेंस होता था और इसके साथ फोटो को कैमरे से खींचने के लिए view lens अलग होता था और एसएलआर कैमरा ऐसा कैमरा होता है।
जिसमें एक ही लेंस होता है और उसी लेंस से फोटो भी खींची जाती है और उस फोटो को view भी किया जाता है या देखा जाता है और कुछ इस तरह से SLR कैमरा कार्य करता है।
![]() |
dslr-full-form |
DSLR का इतिहास क्या हैं?
DSLR कैमरा आज के समय अर्थात वर्तमान समय की टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया एक बेहतरीन और सबसे बेस्ट कैमरा में से एक कैमरा है अगर हम इसके इतिहास की बात करें इसका इतिहास कुछ ज्यादा पुराना नहीं है।
हम आपको बता दें कि DSLR कैमरा सन 1969 में Willard S. Boyle और Geroge E. Smith ने एक डिजिटल ज्ञानेंद्री(Sensor) के उपयोग से सबसे पहली image Technology का अविष्कार किया और बता दे की इसको सन 1975 में Kodak के एक engineer जिनका का नाम Steven Sasson हैं उन्होने digital camera का आविष्कार किया।
और इसके बाद मै सन 1986 में Kodak Microelectronics Technology ने 1.3 MP CCD का Image Sensor विकसित किया यह सबसे बेहतरीन आविष्कार था जिसमे ये 1 Million से अधिक Pixel होते हैं और आज के समय DSLR सबसे बेहतरीन और पॉपुलर कैमरों में से एक कैमरा।
माना जाता है जिसकी इमेज की क्वालिटी सबसे बेहतरीन इमेज क्वालिटी में से होती है जो एक बहुत बेहतरीन और लाजवाब कैमरा है।
डीएसएलआर का फुल फॉर्म क्या होता हैं | full form of dslr |
DSLR का फुल फॉर्म | digital single lens reflex | होता है DSLR Camera आज की टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया SLR कैमरा का अपग्रेडेड वर्जन है जैसे पहले जमाने में ऐसे लड़के ने हुआ करते थे जिसमें एक रोल डालना पड़ता था और उस रोल में फोटो खींची जाती थी फिर उस फोटो को धूलाया जाता था।
फिर आपको फोटो मिलती थी परंतु DSLR Camera आज की टेक्नोलॉजी से बना हुआ है इस कैमरे में कोई रोल नहीं डालना पड़ता है बल्कि DSLR कैमरे में मेमोरी कार्ड होता है और खींची हुई फोटो सीधा मेमोरी कार्ड में स्टोर या सेव हो जाती है।
और उस फोटो को आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप मैं कैमरे को कनेक्ट करें आसानी से फोटो को एडिट कर सकते हैं और उसी वक्त फोटो को निकाल भी सकते हैं।
दोस्तों अब हमने dslr ka full form क्या होता है इसको अच्छे से जान लिया है और समझ भी लिया है तो चलिए अब DSLR Camera के बारे में और अधिक जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लेते हैं तो चलिए जान लेते हैं।
डीएसएलआर का फुल फॉर्म हिंदी में | dslr full form hindi |
डीएसएलआर का फुल फॉर्म हिंदी में | एक लेंस वाला डिजिटल रिफ़्लेक्स | होता है और DSLR की परिभाषा आपको बता दें कि DSLR एक ऐसा शब्द है और जो डिजिटल कैमरों का पर्याय बन गया है और लेकिन एक डिजिटल सिंगल-लेंस रिफ्लेक्स कैमरा (एक ही कैमरा बॉडी पर विनिमेय लेंस की अनुमति देने के लिए उल्लेखनीय) केवल एक प्रकार का डिजिटल कैमरा है।
➨ डी – एक लेंस
➨ एस – वाला
➨ एल – डिजिटल
➨ आर – रिफ़्लेक्स
अर्थात जी आज के वर्तमान समय और आज की टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया एक बहुत ही शानदार और बेहतरीन केंद्रों में सीखिए कैमरा डीएसएलआर माना गया है इसके द्वारा खींची गई फोटो बहुत बेहतरीन क्वालिटी की होती है और इससे कैमरे का इस्तेमाल दुनिया भर में सभी फोटो खींचने के शौकीन वीडियो बनाने के लिए इत्यादि लोग इस्तेमाल करते हैं।
दोस्तों अब हमने हिंदी भाषा में dslr ka full form kya hai यह भी अच्छे से जान लिया है चलिए अब आगे बढ़ते हैं DSLR Camera के विषय के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
डीएसएलआर का फुल फॉर्म इंग्लिश में | dslr full form in english |
डीएसएलआर का फुल फॉर्म इंग्लिश में | digital single lens reflex | होता है DSLR वर्तमान की टेक्नोलॉजी से बना एक प्रोफेशनल डिजिटल कैमरा है और यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय है क्योंकि इस कैमरे द्वारा खींची गई हर एक तस्वीर की क्वालिटी बाकी सभी कैमरो के मुकाबले सबसे बेहतरीन मानी गई है।
➨ D – digital
➨ S – single
➨ L – lens
➨ R – reflex
DSLR कैमरे में ऐसी टेक्नोलॉजी लगाई गई है कि आप फोटो किसी भी एंगल में या फोटो में किसी भी तरह काम सिर्फ तक लगा सकते हैं और अपने फोटो के पीछे चले आ रहे बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं।
जिससे फोटो देखने में और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और सुंदर लगती है और फोटो की क्वालिटी प्रोफेशनल क्वालिटी हो जाती है और फ़ोटो जूम करने पर भी पिक्सेल कभी भी फटते नहीं है।
दोस्तों अब हमने dslr full form name इंग्लिश भाषा में जान लिया है चलिए अब डीएसएलआर कैमरा के विषय के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
![]() |
dslr-full-form |
DSLR किसके लिए उपयोग किया जाता है | What is DSLR used for?
DSLR Camera आज की टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया एक बेहतरीन कैमरा और एक DSLR कैमरा आपको सटीक फ़ोटो देखने की अनुमति देता है और जिसे आप सीधे दृश्यदर्शी के माध्यम से शूट कर रहे हैं और जिससे आप अपने दृश्यों को बेहतर ढंग से देख सकते हैं।
और कैप्चर कर सकते हैं DSLR camera आपके द्वारा खींची गई किसी भी तरह की तस्वीर को सबसे बेहतरीन क्वालिटी में कैप्चर करता है जिससे तस्वीरें देखने में सबसे सुंदर और आकर्षक लगती हैं DSLR Camera से आप तस्वीरें वीडियो किसी भी तरह के फिल्टर लगाकर बना सकते हैं डीएसएलआर कैमरा आपको फोटो खींचने और वीडियो बनाने की अनुमति देता है।
कैमरा कितने प्रकार के होते हैं | What are the camera types?
कैमरा कि अगर हम बात करें तो जैसे-जैसे नई नई टेक्नोलॉजी आ रही है वैसे वैसे उन सभी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैम्रों में किया जाता है जिससे उन में खींची गई फोटो की क्वालिटी को और भी बेहतर किया जा सके वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के कैमरे मौजूद है जो कुछ इस प्रकार हैं जैसे –
TYPES OF CAMERAS :
- DSLR CAMERAS
- COMPACT CAMERAS
- MEDIUM FORMAT CAMERAS
- TRADITIONAL FILM CAMERAS
- ACTION (ADVENTURE) CAMERAS
- MIRROR LESS CAMERAS
- 360 CAMERAS
यह कैमरे के कुछ प्रकार है इनके बारे में हमने जान लिया है अब इसके अतिरिक्त और डीएसएलआर कैमरे के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं चलिए आगे बढ़ते हैं।
SLR और DSLR क्या है | What is SLR vs DSLR?
एसएलआर और DSLR की बात करें तो यह दोनों कैमरे होते हैं और अगर हम इन दोनों कमरों में फर्क की बात करें तो SLR एक एकल लेंस और रिफ्लेक्स दर्पण के साथ एक कैमरा को संदर्भित करता है और जो प्रकाश मार्ग को ऑप्टिकल दृश्यदर्शी के लिए तैयार करने के लिए मोड़ता है।
और एक DSLR एक डिजिटल SLR है जिसका अर्थ है कि इसमें photos को रिकॉर्ड करने के लिए एक डिजिटल सेंसर लगा होता है और यह डिजिटल SLR में उनके फिल्म काउंटर-पार्ट्स की तुलना में अधिक फायदेमंद है।
और यह एक डिजिटल के साथ हजारों Photos को लेना आसान होता है DSLR कैमरा में आज की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
DSLR और SLR का पूर्ण रूप क्या है | What is the full form of DSLR and SLR?
आप को हम बता दे की यह दोनों कैमरे होते है और एक single-lens reflex camera ( DSLR) एक डिजिटल कैमरा होता है जो डिजिटल इमेजिंग सेंसर के साथ ऑप्टिक्स और सिंगल-लेंस रिफ्लेक्स कैमरे के तंत्र को जोड़ता है और SLR का फुल फॉर्म | Single Lens Reflex | होता है यह कैमरा single-lens के साथ आता है।
![]() |
dslr-full-form |
SLR या DSLR इनमें से कौन सा बेहतर है?
जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि SLR और डी एस एल आर यह दोनों कैमरे हैं आपको हम बताएंगे कि इन दोनों कैमरा में से कौन सा कैमरा सर्वश्रेष्ठ यानी बेहतर है तो चलिए जानते हैं।
SLR : (एसएलआर) (सिंगल लेंस रिफ्लेक्स) कैमरों का एक पुराना रूप है और जो चित्र बनाने के लिए फिल्म का उपयोग करता है और जिसमें एसएलआर कैमरे रंग, टोन और कंट्रास्ट की थोड़ी बेहतर गुणवत्ता प्रदान करते हैं।
DSLR : (डीएसएलआर) (डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स) एसएलआर कैमरों को संदर्भित करता है और जो डिजिटल फोटो लेते हैं डीएसएलआर कैमरा आज की टेक्नोलॉजी से बना SLR कैमरा का अपग्रेडेड रूप है।
और जो बाजार में अधिक डीएसएलआर उपलब्ध हैं इसलिए वे सस्ते होते हैं परंतु DSLR Camera मैं जिसकी क्वालिटी सबसे बेहतरीन होती है आजकल सभी डीएसएलआर कैमरा का ही इस्तेमाल करते है इसीलिए डीएसएलआर कैमरा सबसे बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ कैमरा है।
- Nikon D3500 दोस्तों यदि आप एक बजट पर शुरुआती है और आप छात्रों हर किसी किसी के लिए beginners पसंदीदा बेहतरीन कैमरा है।
- Canon EOS Rebel SL3 / EOS 250D दोस्तों यदि आप अपना बजट बढ़ाते हैं और तो आप 4K वीडियो और एक भिन्न-कोण टचस्क्रीन भी प्राप्त कर सकते हैं।
- Canon EOS Rebel T100 / EOS 4000D
- Canon EOS 90D
- Nikon D7500
- Nikon D780
- Canon EOS 6D Mark II
- Nikon D850
![]() |
dslr-full-form |
- Canon EOS Rebel T100 / EOS 4000D
- Nikon D3500
- Pentax K-70
- Canon EOS 77D / EOS 9000D
- Canon EOS Rebel T7i / EOS 800D
- Nikon D7500
- Canon EOS 90D
![]() |
dslr-full-form |