dard bhari shayari hindi mai, dard bhari shayari & best dard shayari, very sad shayari
March 31, 2020
dard bhari shayari hindi mai, dard bhari shayari & best dard shayari, very sad shayari
Agr aap ko pasnd hai dard bhari shayari hindi mai, dard bhari shayari & best dard shayari, very sad shayari 2 line dard shayari to aap ko yha bhut sari dard bhari shayari hindi mai, dard bhari shayari & best dard shayari, very sad shayari 2 line dard shayari mil jayengi or aap kbhi akela mehsoos nhi kro gy yeh dard bhari shayari hindi mai, dard bhari shayari & best dard shayari, very sad shayari 2 line dard shayari aap ko muskil wakth main aap ka tanhai Main sath degi. 2 line dard shayari, pyar ka dard shayari shayari, dard bhari zindagi hindi, dard shayari in english, dard bhari shayari hindi mai, sad shayari status, dard bhari shayari in hindi 160
dard bhari shayari hindi mai
![]() |
best-dard-shayari |
ये तो बस वही जाने जिसके दिल पर गुजरी हो,
तू क्या जाने दिल के दर्द और आंसुओं का रिश्ता क्या है…
हाल तो पूछती नहीं दुनिया जिंदा लोगों का,
चले आते हैं लोग जनाज़े पर बारात की तरह…
गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है।
आज क्यों तकलीफ होती है तुम्हें बेरुखी की
तुम्ही ने तो सिखाया है कैसे दिल जलाते हैं।
गहरी रात भी थी हम दर भी सकते थे
हम जो कहे ना सके वो कर भी सकते थे
तुम ने साथ छोड़ दिया हमारा ये भी ना सोचा
हम पागल थे तेरे लिए मर भी सकते थे।
काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए।
भीड़ में भी तन्हा रहना मुझको सिखा दिया,
तेरी मोहब्बत ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया,
किसी दर्द या ख़ुशी का एहसास नहीं है अब तो,
सब कुछ ज़िन्दगी ने चुप-चाप सहना सिखा दिया।
![]() |
pyar-ka-dard-shayari |
आखरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लू,
लौट के फिर तेरी महफ़िल में नही आऊंगा,
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर,
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा।
मेरा का हर ज़ख़्म उसकी मेहरबानी है,
मेरी ज़िन्दगी तो एक अधूरी कहानी है,
चाहता तो मिटा देते हर दर्द को,
मगर ये दर्द ही तो उसकी आखरी निशानी है।
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया, मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।
dard bhari shayari
![]() |
dard-bhari-shayari |
जुड़कर टूटना ,टूटकर जुड़ना,
कैसे रोकूं इस दिल का रोना,
तेरे इश्क़ ने दिया है सुकून इतना,
जाने के बाद तेरे हर पल लगे सुना सुना।।
कितनी बार बेरहमी से मरे हुए को तुम जलाओगे…
शायद मेरा दिल अभी जला नहीं क्योंकि उसमें तुम जो हो…
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
वो दर्द ही न रहा वरना ऐ मता-ए-हयात,
मुझे गुमान भी न था मैं तुझे भुला दूंगा।
चाहे कोई जैसा भी हसफ़र हो सदियों से
रास्ता बदलने में देर कितनी लगती है
ये तो वक़्त के बस में है, की कितनी मोहलत दे
वरना वक़्त ढलने में देर कितनी लगती है।
बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ,
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ,
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की,
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ।
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तक़ाज़ा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताज़ा ताज़ा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आँसू मेरे ही काग़ज़ पर
लगता है कलम में स्याही का दर्द ज़्यादा है!!
![]() |
dard-bhari-shayari-hindi-mai |
दर्द दो तरह के होते हैं,
एक दर्द आपको दर्द देता हैं,
और दूसरा दर्द
आपको बदल देता हैं।
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
सच्चा प्यार वालो को हमेशा लोग गलत ही समझते है जबकी टाईम पास करने वालो से लोग खुश रहते है आजकल।
best dard shayari
![]() |
best-dard-shayari |
तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,
और उसे अपना समझ लेना,
वो मेरा कसूर था।
एक ग़लती पे साथ छोड़ जाने वाले ये मत भूल गलतियाँ तूने भी की थी और तकलीफे हमे भी दी थी ।”😔
तुझे जब देखता हूँ तो खुद अपनी याद आती है,
मेरा अंदाज़ हँसने का… कभी तेरे ही जैसा था।
दर्द दे गए सितम भी दे गए, ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए, दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का, और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए।
यू तो खामोश ही रहती है आँखे,
अगर समझ सको तो बहुत कुछ कहती है आँखे,
कौन कहता है की रोती है आँखे,
रोता तो दिल है,
मगर उसे भी कह देती है आँखे।
रोते रहे तुम भी, रोते रहे हम भी;
कहते रहे तुम भी और कहते रहे हम भी;
ना जाने इस ज़माने को हमारे इश्क़ से क्या नाराज़गी थी;
बस समझाते रहे तुम भी और समझाते रहे हम भी।
प्यार मोहब्बत तो सभी करते हैं,
दर्द-ए -जुदाई से सभी डरते हैं।
![]() |
very-sad-shayari |
कोई बात किसी की भी अब बूरी नहीं लगती,
तेरी दूरी भी अब तो मुझे दूरी नहीं लगती…
हूं मसरूफ समेटने में ज़िन्दगी को इस तरह,
तेरी मौजूदगी भी इसमें अब जरूरी नहीं लगती..
तुम्हारी बेवफ़ाई ने,
कुछ ऐसा सिला दिया हमें,
ज़हर कम्बख़्त जुदाई का,
पिला दिया हमें।
दर्द की भी अपनी ही एक अदा है !
वो भी सिर्फ सहने वालों पर ही फिदा है…
very sad shayari
![]() |
ssabs-dard-bhari-shayari |
हम जिनके दीवाने है वो गैरों के गुण गाते थे, हमने कहा आपके बिन जी ना सकेंगे
तो हंस के कहने लगे, के जब हम ना थे तब भी तो जीते थे !
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता..!!
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही।
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
दर्द का साज़ दे रहा हूँ तुम्हे,
दिल का हर राज़ दे रहा हूँ तुम्हे
ये गज़ल-गीत सब बहाने हैं,
मैं तो आवाज़ दे रहा हूँ तुम्हे!
हर किसी का दिल टुटा मिला, “इश्क़” और “प्यार”में,
कोई तो होगा, जो सिर्फ खुश होगा, ऐ “इश्क़” तेरी कतार में…
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तक़ाज़ा है.,
मेरे दिल का #दर्द अभी ताज़ा ताज़ा है.,
गिर पड़ते हैं मेरे #आँसू मेरे ही काग़ज़ पर.,
लगता है कलम में स्याही का दर्द ज़्यादा है..!!
![]() |
dard-bhari-shayari-video |
हम जले तो सब चिराग समझ बैठे
जब महके तो सब गुलाब समझ बैठे
मेरे लफ्जों का दर्द किसी ने नहीं देखा
शायरी पढ़ी तो शायर समझ बैठे।
उन्होने एक दिन हमसे,
अज़ाब सा सवाल कर डाला,
कि मरते तो मुझ पर हो,
तो फिर जीते किसके लिए हो?
दिलमे जिसके प्यार न हो कभी कम
सच्चे प्यार में तो ज़िन्दगी महक जाती है
ना जाने हमारी आँखे क्यों है नम।
2 line dard shayari
![]() |
gam-bhari-shayari-likhi-hui |
ना ये महफिल अजीब है, ना ये मंजर अजीब है;
जो उसने चलाया वो खंजर अजीब है।
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
मरहम ना सही, एक और जख्म ही दे दो,
महसूस तो हो की भूले नहीं हो तुम
दर्द कागज़ पर मेरा बिकता रहा,
मैं बैचैन था रातभर लिखता रहा..
आज किसी की दुआ की कमी है तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है।
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है….
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती हैं कि अब रोया नहीं जाता।
![]() |
gum-bhari-shayari-hindi-me |
दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या है ,
आखिर इस दर्द की दवा क्या है |
जो दिल में बस जाया करते है..वो ही अक्सर दिल तोड़ जाया करते है..,
कुछ लोग दर्द को बया नही करते है..बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं!!
बहुत मनहूस दिन था वो जब हम मिले थे,
भूल न पाओगे मुझे कभी कितना ज्यादा दर्द तूमने दिया है।
Agr aap ko yeh dard bhari shayari hindi mai, dard bhari shayari & best dard shayari, very sad shayari 2 line dard shayari passnd aayi hai to aap isse dard bhari shayari hindi mai, dard bhari shayari & best dard shayari, very sad shayari 2 line dard shayari apne dosto ke sath share jrorr kre, pyar ka dard shayari shayari, dard bhari zindagi hindi, dard shayari in english, dard bhari shayari hindi mai, sad shayari status, dard bhari shayari in hindi 160 Thanks!