CIF का फुल फॉर्म क्या होता है? | cif full form | cif full form in hindi

CIF का फुल फॉर्म क्या होता है जानें?

cif full form
cif-full-form


cif full form क्या होता हैं?

दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी एक और नई शानदार पोस्ट में क्या आप जानते हैं cif full form क्या होता है अगर नहीं तो आप आज बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं आज हम आपको सीआईएफ की फुल फॉर्म क्या होती है।


और इसके अतिरिक्त सीआईएफ नंबर क्या होता है? सीआईएफ का पूरा नाम क्या है और सीआईएफ नंबर कितने अंक का होता है? और सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर क्या होता है? इन सभी के बारे में आपको बताएंगे आज की पोस्ट बहुत ज्यादा इंटरस्टिंग और खास होने वाली है।


क्योंकि हम सीआईएफ की संपूर्ण और स्पष्ट जानकारी बहुत ही आसान शब्दों का प्रयोग करके आपको देंगे तो कृपया पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए बिना किसी देरी के पोस्ट को शुरू करते हैं।

सीआईएफ नंबर क्या होता है?

सीआईएफ का फुल फॉर्म | Customer Information File | होता है CIF number बैंक की खाता पासबुक पर यह एक नंबर होता है और सीआईएफ नंबर 1 डिजिटल फाइल होता है जिसमें खाताधारक की और सभी प्राइवेट बैंकिंग की सारी जानकारी रहती है खाता धारक का सीआईएफ नंबर बैंक के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है।


क्योंकि सीआईएफ नंबर के माध्यम से ही बैंक खाता धारक का नाम एड्रेस बैंक बैलेंस लोन इत्यादि सभी जानकारी सीआईएफ नंबर के माध्यम से बैंक जान लेता है इसलिए हर एक खाता धारक का CIF नंबर अलग-अलग होता है परंतु प्रत्येक एक बैंक ग्राहक का एक ही सीआईएफ नंबर होता है।


और लेकिन सभी बैंकों का अपना अलग-अलग CIF number होता है जैसे किसी बैंक का 8 अंकों में सीआईएफ नंबर होता है और दूसरे बैंक का 11 अंकों का हो सकता है और इस फ़ाइल का सीआईएफ नंबर एक Unique Number होता है जिसको सीआईएफ नंबर या CIF CODE कहा जाता है।

सीआईएफ का पूरा नाम क्या है | full form of cif |

सीआईएफ का पूरा नाम | Customer Information File | होता है जिसका अर्थ ग्राहक जानकारी फाइल होता है यह बैंक द्वारा बैंक की पासबुक पर दिया जाने वाला एक यूनिक नंबर होता है और सीआईएफ एक डिजिटल फाइल के रूप में कोड नंबर होता है और इस फाइल में खाताधारक की अर्थात बैंक ग्राहक की अकाउंट नाम प्राइवेट बैंकिंग, खाताधार की व्यक्तिगत जानकारी, अकाउंट बैंक बैलेंस लोन इत्यादि की जानकारी दी होती हैं।


और हर खाता धारक का सीआईएफ नंबर बैंक के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि CIF नंबर अर्थात फाइल में खाता धारक का नाम पता बैंक बैलेंस लोन इत्यादि की जानकारी बैंक को आसानी से प्राप्त हो जाती है इससे बैंक को खाताधारक की सभी डिटेल जानने में बहुत आसानी हो जाती है और प्रत्येक बैंक ग्राहक का एक यूनिक सीआईएफ नंबर दिया होता है।


जो किसी दूसरे ग्राहक के CIF number से मैच नहीं करता है और सीआईएफ नंबर सभी बैंकों का अलग अलग होता है अर्थात किसी बैंक का सीआईएफ नंबर 8 अंकों में दर्शाया जाता है वही दूसरे बैंक का 11 अंकों का सीआईएफ नंबर हो सकता है।

cif full form
cif-full-form


सीआईएफ का फुल फॉर्म हिंदी में | cif full form in hindi |

सीआईएफ का फुल फॉर्म हिंदी में | ग्राहक जानकारी फाइल | होता है यह एक यूनीक नंबर होता है बैंक पर खाता कलवा तेरी बैंक की पासबुक पर यह CIF कोड नंबर मिल जाता है यह बैंक के द्वारा दिया गया प्रत्येक ग्राहक का एक डिजिटल फाइल के रूप में unique code number होता है और यह कोड नंबर जिसको सीआईएफ नंबर कहा जाता है।


सी – ग्राहक

आई – जानकारी

एफ – फाइल


बैंक इस नंबर के माध्यम से डिजिटल रूप से जांच कर खाता धारक की अकाउंट नाम अकाउंट की सारी डिटेल प्राइवेट बैंकिंग बैंक बैलेंस लोन केवाईसी इत्यादि की जानकारी इस कोड नंबर की सहायता से जान लेता है बैंक के सभी ग्राहकों का अलग-अलग और यूनिक सीआईएफ नंबर होता है।


दोस्तों अब हमने cif full form in hindi भाषा में अच्छी तरह से समझ लिया है तो चलिए अब हम सीआईएफ के बारे में और अधिक जानकारी जान लेते हैं तो चलिए जानते हैं।


सीआईएफ का फुल फॉर्म इंग्लिश में | cif full form in english |

सीआईएफ का फुल फॉर्म इंग्लिश में | Customer Information File | होता है CIF नंबर डिजिटल फाइल होता है जिसमें खाताधारक का नाम और उसके अकाउंट की जानकारी बैंक बैलेंस की जानकारी लोन इत्यादि की जानकारी होती है।


C – CUSTOMER

I – INFORMATION

F – FILE


और सीआईएफ नंबर बैंक अपने हर एक ग्राहक को अर्थात खाता धारको अलग-अलग और यूनीक देता है यह बैंक की पासबुक पर आसानी से मिल जाएगा इस सीआईएफ नंबर के माध्यम से बैंक अपने खाता धारक का नाम बैंक बैलेंस लोन।


और खाताधारक की सभी खाता डिटेल्स के बारे में आसानी से जान लेता है इसीलिए बैंक अपने हर एक ग्राहक को उसका अलग अलग CIF नंबर बैंक की पासबुक पर देता है।


दोस्तों अब तक हमने इंग्लिश भाषा में cif full form क्या है इसको अच्छे से जान और समझ लिया है तो चलिए अब हम सीआईएफ के बारे में और अधिक जानकारी जान लेते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं।

सीआईएफ नंबर कितने अंक का होता है?

सीआईएफ नंबर एक बैंक का अलग अलग होता है अर्थात किसी बैंक का 8 अंको में सीआईएफ नंबर होता है परंतु दूसरे बैंकों का 11 अंको में या 4 अंकों में या 10 अंकों में भी हो सकता है हर एक बैंक का अलग-अलग और यूनीक सीआईएफ नंबर होता है जैसे।

OTHERS BANKS CIF NUMBER :

  1. SBI – 11 Digits
  2. AXIS BANK – 4 Digits
  3. HDFC – 8 Digits
  4. CENTRAL BANK OF INDIA – 10 Digits

यह है कुछ बैंक जिनका CIF नंबर अलग-अलग है अर्थात एसबीआई के सीआईएफ नंबर 11 अंको का होता है और एक्सेस बैंक का सीआईएफ नंबर 4 अंको का होता है और एचडीएफसी बैंक का 8 अंको का होता है और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीआईएफ नंबर 10 अंको का होता है प्रत्येक बैंक के सीआईएफ नंबर अलग-अलग होते हैं।

cif full form
cif-full-form


सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर क्या होता है?

सेंट्रल बैंक का CIF नंबर 10 अंको का होता है और यह सेंट्रल बैंक अपने खाता धारक अर्थात ग्राहक को बैंक की पासबुक पर सीआईएफ नंबर देता है यह नंबर प्रत्येक ग्राहक का अलग-अलग और यूनीक होता है क्योंकि इसमें सेंट्रल बैंक के खाता धारक का नाम बैंक बैलेंस अकाउंट होल्डर नेम प्राइवेट बैंकिंग केवाईसी लोन इत्यादि।


खाताधारक की सारी डिटेल बैंक को आसानी से प्राप्त हो जाती है सीआईएफ नंबर 1 डिजिटल फाइल होता है जिसको डिजिटल तरीके से स्कैन कर सेंट्रल बैंक अपने प्रत्येक खाताधारक की उसके सीआईएफ नंबर से सारी डिटेल अर्थात जानकारी प्राप्त कर लेता है यह बैंक के लिए बहुत महत्वपूर्ण सीआईएफ नंबर होता है जिसको सीआईएफ कोड के नाम से भी जाना जाता है।

अपना CIF नंबर कहां मिल सकता है | Where can I find my CIF number?

अब जान लेते हैं कि अपना सीआईएफ नंबर कहां से मिल सकता है तो बता देगी आप अपनी चेक बुक के पहले पेज पर अपना CIF नंबर प्रिंट करवा सकते हैं और आपको अपना CIF NUMBER अपने बैंक की पासबुक पर पहले पेज पर ही मिल जाएगा।


और बता दे की कुछ इसी तरह से पासबुक के पहले पेज पर CIF नंबर प्रिंट होता है और आप अपने CIF नंबर के बारे में जानकारी के लिए अपने बैंक की ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और अपने CIF नंबर के बारे में और अच्छी तरह डिटेल से जान सकते हैं।

पासबुक के बिना अपना CIF NUMBER कैसे प्राप्त कर सकते है | How can I get my CIF number without passbook?

पासबुक के बिना अपना सीआईएफ नंबर कैसे प्राप्त कर सकते हैं अब हम इसके बारे में अच्छी तरह से जान लेते हैं पासबुक के बिना अपना सीआईएफ आप निम्नलिखित तरीकों में से किसी में नेटबैंकिंग और पासबुक के बिना CIF NUMBER प्राप्त कर सकते हैं –

WITHOUT PASSBOOK CIF NUMBER :

अपना सीआईएफ नंबर जानने के लिए आप उस बैंक की किसी भी शाखा में जाएँ जिस बैंक मै आपका खाता (ACCOUNT) है।


जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक में जाकर अपना खाता विवरण (जानकारी) प्राप्त करें।


और आप बैंक में अपने अकाउंट की चेक बुक प्राप्त करें और आपका CIF नंबर आपकी चेक बुक में अंकित होगा।


और इस तरह से बिना पासबुक की सहायता से आपको बैंक में जाकर अपने अकाउंट नंबर की चेक बुक पर आपको अपना CIF नंबर प्राप्त हो जाएगा।

cif full form
cif-full-form


क्या CIF नंबर unique है | Is CIF number unique?

सीआईएफ बैंक द्वारा खाता धारको को उनकी पासबुक पर दिया जाने वाला एक CIF नंबर एक unique number होता है बैंक के हारी ग्राहक का अलग-अलग और यूनिक सीआईएफ नंबर होता है क्युकी CIF ग्राहक पहचान फ़ाइल के लिए है यह बैंक के प्रत्येक ग्राहक के लिए unique है।


क्योंकि सीआईएफ नंबर में खाताधारक का नाम बैंक बैलेंस प्राइवेट बैंकिंग लोन केवाईसी खाता ग्राहक की सारी डिटेल होती है और यह डिटेल बैंक को बहुत आसानी से सीआईएफ नंबर से प्राप्त हो जाती है।


इसमें डिजिटल प्रारूप में खाता धारक ग्राहक के बारे में जानकारी होती है इसीलिए प्रत्येक खाता धारक का अलग अलग CIF unique number होता है।

Indian bank की CIF संख्या क्या है | What is CIF number of Indian bank?

बैंक द्वारा अपने सभी बैंक खाता धारकों को दिया जाने वाला एक यूनिक कोड यूनीक नंबर होता है और यह CIF क्लाइंट सूचना फ़ाइलों के लिए है यह एक आवश्यक संख्या है और CIF खाता धारक की पूरी जानकारी संग्रहीत करता है।


और यह खाता धारक के विवरणों को संग्रहीत करने के लिए बैंक द्वारा संरक्षित वस्तुत स्वचालित फ़ाइल है और CIF भारत के CentralBank का 11 अंकों का है बैंक के हर एक ग्राहक का अलग-अलग अपना सीआईएफ यूनीक नंबर होता है जिसमें ग्राहक की सारी जानकारी एक कोड नंबर में फाइल के रूप में दी जाती है जिसको बैंक समझता है।

क्या IFSC कोड CIF के समान है | Is IFSC code same as CIF?

CIF का अर्थ ग्राहक की सूचना फ़ाइल है यह हर एक बैंक का खाता धारक का अलग-अलग यूनिक नंबर होता है और इसमें खाता धार का नाम account holder प्राइवेट बैंकिंग बैंक बैलेंस केवाईसी इत्यादि का विवरण होता है और खाता संख्या और CIF एक समान रहता है।


और हालाँकि IFSC कोड (क्योंकि यह शाखा विशिष्ट है) बदल जाएगा आईएफसी कोड बैंक की मेन ब्रांच का कोड होता है और जी बैंक के हर एक खाता धारक अर्थात ग्राहकों की पासबुक पर एक समान आईएफसी कोड होता है सीआईएफ और आईएफएससी कोड दोनों अलग-अलग होते हैं अर्थात दोनों का कार्य अलग-अलग होता है।

क्या CIF और account Number समान है | Is CIF and account number Same?

बैंक अपने सभी ग्राहक की व्यक्तिगत और वित्तीय और डीमैट संबंधित जानकारी को संग्रहीत करने के लिए ग्राहक सूचना फ़ाइल (सीआईएफ) CIF NUMBER का उपयोग करते हैं और सीआईएफ नंबर बैंकों को ग्राहकों के डेटा (व्यक्तिगत और वित्तीय) को उनके खातों में देखे बिना डिजिटल तरीके से सीआईएफ नंबर से देखने में मदद करते हैं।


और आपके पास एक बैंक में कई खाते हो सकते हैं लेकिन सभी खातों के लिए CIF संख्या समान होगी अर्थात यदि आपके एक बैंक में एक से ज्यादा खाते हैं अकाउंट नंबर है तो आपकी सीआईएफ का नंबर एक ही होगा।


क्योंकि उसमें आपकी और आपकी बैंक बैलेंस की सारी जानकारी सीआईएफ नंबर में बैंक को प्राप्त होगी इसीलिए अकाउंट नंबर और सीआईएफ नंबर दोनों एक समान नहीं है दोनों अलग-अलग है।

cif full form
cif-full-form


SBI पासबुक में CIF नंबर कहाँ मिलेगा | Where is CIF number in SBI passbook?

दोस्तों यदि आप अपना एसबी आई खाते का CIF नंबर जानना चाहते है तो आपको बता दें की CIF नंबर आपके SBI बैंक पासबुक के पहले पेज पर छपा होता है और अपना CIF नंबर खोजने के लिए अपनी बैंक पासबुक का पहला पेज़ खोलें और आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर के बिल्कुल ऊपर ही CIF नंबर छपा हुआ मिलेगा आप को बहुत आसानी से एसबीआई पासबुक पर अपना CIF यूनीक नंबर मिल जाएगा।


दोस्तों मुझे उम्मीद है कि CIF का full form क्या होता है और सीआईएफ इसके अतिरिक्त सारी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी और आपको इस जानकारी से कुछ नया जरूर सीखने को मिला होगा।


यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है और इस जानकारी से कुछ नया सीखने को मिला है तो कृपया आप हमें कमेंट के माध्यम से कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य कीमती है तो कृपया कमेंट जरूर करें दोस्त को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।



दोस्तों यह cif full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!

Add a Comment

Your email address will not be published.