best hindi shayari|बेस्ट हिंदी शायरी
best hindi shayari
हेलो दोस्तो मेरा नाम गुरविंदर सिंह बाजवा है आज आप के लिए लाया हूं आपने बड़े भाई की पर्सनल डायरी से लव शायरी मेरे बड़े भाई का नाम वरिंदर सिंह बाजवा है जो कि आज इस दुनिया में नहीं है मै आपने बड़े भाई की पर्सनल डायरी में ऊसकी लिखी शायरी बता रहा हूं।
![]() |
best-hindi-shayari |
1. “नाराज मत होना हमें मनाना नहीं आता”
“दूर मत जाना हमें बुलाना नहीं आता”
“तुम बेशक हमें भूल जाओ”
“लेकिन हमें तो भूलना भी नहीं आता”
2. “हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ जाएंगे”
“हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड जाएंगे”
“हम तो वो दोस्त है जो तुम्हारी सांसे बंद”
“होने पर अपनी सांसे तोड़ जाएंगे”
3. “दिल की हसरत जुबान पर आने लगी है”
“तुम को देखा तो जिंदगी मुस्कराने लगी है”
“ये इश्क़ या मेरी दीवानगी हर सूरत में तेरी”
“नज़र आने लगी है”
4. “चोट खाकर भी जख्म शूपाए हमने”
“जहर पीकर भी दिल ना जलाए हमने”
“ना जाने आज इतनी याद क्यों अाई”
“तुम्हारा नाम लिख लिख कर मिटाए”
“हमने”
5. “आप बोले या ना बोले आपके बोलने”
“का ग़म नहीं आप का चेहरा देखने को”
“मिल जाए वो भी हमारे लिए जन्नत से”
“कम नहीं”
![]() |
best-hindi-shayari |
6. “हमारा प्यार अपने दिल में बसाए रखना”
“हमारी यादों का दीप जलाए रखना बहुत”
“लम्हा है सफर जिंदगी का एक हिस्सा हमें”
“भी बनाए रखना”
7. “प्यार और दोस्ती में इतना फर्क है”
“प्यार ने सहारा और दोस्त ने साथ”
“निभाया है किस रिश्ते को खास कहूं”
“एक जिंदगी है और दूसरे ने जीना”
“सिखाया”
8. “जिंदगी में कभी तो मुझे याद करोगे”
“महफ़िल में नहीं तो तन्हाई मै फ़रियाद”
“करोगे हम जैसा ना मिला है ना मिले गा”
“कोई और तब अपनी किस्मत पर नाज़ करोगी”
9. “हर धड़कन के पीछे कोई बात होती है”
“हर दर्द के पीछे कोई याद होती है”
“आप को प्ता हो या ना हो कि अपनी”
“हर खुशी के पीछे हमारी फ़रियाद होती है”
10. “हर दोस्त बन कर किसी को रुलाते नहीं”
“दिल मै बसकर किसी को भुलाते नहीं”
“हम तो दोस्ती के लिए जान भी दे देते है”
“और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं”
11. “प्यार में कभी मेरा विश्वास सी मेरे लिए कोई”
“खास सी रुक जाती थी मेरे दिल की धड़कन”
“जब उसका चेहरा ऊदास सी”
![]() |
best-hindi-shayari |
12. “कहो उसी से जो कहे ना सके किसे से”
“मांगो उसी से जो दे खुशी से चाहो उसी”
“को जो ना मिले किस्मत से प्यार करो उसी”
“से जो हमेशा निभाए हस्सी से”
13. “ना जाने क्यों लोग हमें भूल जाते है”
“कुछ पल साथ रहने के बाद दूर चले जाते है”
“सच कहते है लोग की सागर के मिलने के बाद लोग”
“बारिश को भूल जाते है”
14. “वो बात क्यों कहूं जिसकी खबर ही ना हो”
“वो दुआ क्यों करूं जिसका आसर ना हो”
“केसे कहूं तुम्हें लग जाए मेरी ऊमर क्या”
“पता तुम से अलग हो कर मेरी ऊमर ही”
“ही ना हो”
15. “हो नहीं सकता तुम्हारी याद ना आवे”
“भूल के भी शाम ना आवे तू भूल जावे ना”
“तेरी लंबी उम्र हो जावे जो मै भुलाता मेरा”
“आखरी साह ना आवे”
16. “महक दोस्ती की इश्क़ से कम नहीं होती”
“इश्क़ पर जिंदगी खत्म नहीं होती”
“साथ अगर हो जिंदगी मै दोस्तो का तो”
“जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती”
17. “कभी फूल कभी हवा बन आएंगे हम दूर”
“रह कर भी साथ निभाए गे कभी गम से याद”
“करना हम हसी बन कर आपके पास चले आएंगे”
18. “जब तक जिंदा रहेंगे आप को ही याद”
“किया करेंगे अगर मर भी गए तो क्या होआ”
“यमराज के मोबाइल से आपको फोन किया करेंगे”
19. “ग़म ना कर मेरे दोस्त हम ना तेरी सामने आएंगे”
“अगर सामना हो भी गया तो अजनभी बनकर”
“गुजर जाएंगे”
20. “रो रो कर हम तुम्हे याद करते है तुम क्या”
“जानो हम तुमको कितना प्यार करते है”
21. “चांद से प्यारी चांदनी चांदनी से प्यारी रात”
“रात से प्यारी जिंदगी जिंदगी से प्यारे आप”
22. “बादल हो तो बरसात भी होगी रही”
“जिंदगी तो मुलाकात नहीं होगी”
23. “अब तो मैने हवाओं में किस करता हूं”
“हर वक्त मै आपको मिस करता हूं”
24. “प्यार सभी करते है प्यार तो एक धोखा है”
“कहने की बात है लेकिन कोन किसी का होता है”
25. “जिंदगी को देखा है हमने भी आजमाकर”
“लोग धोखा देते है दिल के करीब आकर”
26. “दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती”
“दिल मै प्यार तो होता है सूरत नहीं देखी जाती”
27. “जिसे हसना रीना है वो प्यार करे जिसे पाना”
“खोना है वो प्यार करे जिसे पागल होना है वो”
“प्यार करे”
28. “खुशी मिली तो हस ना सके गम मिला तो भुला”
“ना सके जिंदगी का यही राज है हमने जिसे प्यार”
“उसे पा ना सके”
29. “फूल ती बहुत है पर गुलाब जैसा कोई नहीं”
“दोस्त ती बहुत है लेकिन आप जैसा कोई नहीं”
30. “हम जिन्हें चाहा करते है ना जाने वो हमसे”
“नफ़रत क्यों करते है पर नफ़रत करने वाले”
“याद करते हम तेरी नफ़रत से भी मुहब्बत”
“करते है”
31. “क्षमा के पीछे परवाने चले आते है हुस्न के”
“दीवाने चले आते है तुम भू चले आना मेरी”
“अर्थी के पीछे क्युकी वहां तो बेगाने भी”
“चले आते है”
32. “जिंदगी किसी कि अमानत नहीं होती”
“अमानत मै कभी कयामत नहीं होती”
“हमसे दोस्ती स्मबल के करना क्युकी”
“हमारी केद मै कभी जमानत नहीं होती”
33. “फरेब था हसी में हम आशिकी समझ”
“बैठे मौत को हम अपनी जिंदगी समझ बैठे”
34. “आज मुस्कराने को जी चाहता है”
“सब गम भुलाने की जी चाहता है”
“तुम्हारी याद में एसएमएस क्या”
“भेजु तुम्हरे पास आने को जी चाहता है”
35. “प्यार करना पाप नहीं प्यार करके”
“भूल जाना पाप है हम अपनी जिंदगी”
“का नाम क्या रखें हमारी जिंदगी तो”
“आप है”
36. “हम से दूर जाओगे केसे हम को भूल”
“पाओगे केसे हम तो वो है जो सांसे मै”
“बस्ते है भुला कर खुद की सांसों को”
“रोक पाओगे केसे आप”
37. “हर बात कहकर समझाई नहीं जाती”
“हर चीज जिंदगी मै पाई नहीं जाती”
“हर वक़्त याद करते है आप को”
“पर याद किसी को दिखाई नहीं जाती”
38. “जब भी तेरा दीदार होगा दिल मेरा”
“बेकरार होगा किसी भी जन्म मै आ”
“कर देख लेना तेरा ही इंतजार होगा”
39. “जीते है तेरा नाम लेकर मरने के बाद”
“यही काम होगा कफ़न उठा कर देख लेना”
“लवो पे तेरा ही नाम होगा”
40. “हम तुम को इतना प्यार करते है”
“जिसका कोई अंदाजा नहीं दिल”
“खोल कर केसे बताए जिसका कोई”
“दरवाजा नहीं”
41. “मेरी कब्र पर दो फूल रख जाना”
“अगर फूल ना मिले तो दो आंसू”
“वहा जाना”
42. “जुबान से कह नहीं सकते रब से फ़रियाद”
“करते है जब आप का दिल जोर जोर से”
“धड़के तो समझना हम आप को याद करते है”
43. “हमसे कोई गलती हो तो माफ़ करना”
“याद ना के सके तो माफ़ करना वैसे”
“हम तो आपको भूल नहीं सकते मगर”
“यह धड़कन रुक जाए तो माफ़ करना”
44. “तू वस जा दिल दे अंदर तेनु दिल दा”
“हाल सनावा जिस साह तेरी याद ना आए”
“ऊसे पल मर जावा”
45. “प्यार पसंद से रिश्ते अपनो से इश्क़ आशिकी”
“से मगर दोस्ती दिल से जो हम ने की है आप से”
46. “चेहरे पर गुस्सा मत आने दो चेहरे की”
“सान जाती है हम से दूर मत जाओ”
“हमारी जान जाती है”
47. “आखों में कैद ना कर सपनों को”
“कि इनकी हकीकत मै लाना है”
“हमारी आंखों की एक तमन्ना है”
“कि हर वक़्त आपको मुस्कराते”
“देखना है”
48. “जिंदगी मिली तो क्या मिली वक़्त एक”
“खता मिली इतने गुनाह नहीं किए”
“जितनी हमें सजा मिली”
49. “नराज़ मत होना हमें मनाना नहीं आता”
“दूर मत जाना हमें बुलाना नहीं आता”
“तुम बेस्क हमें भूल जाओ लेकिन हमे तो”
“बुलाना भी नहीं आता”
50. “छोटी सी बात पर सिकवा ना करना”
“कोई भूल हो जाए तो माफ़ करना”
“नराज तब होना जब हम रिश्ता तोड”
“देंगे क्युकी ऐसा तब होगा जब हम”
“दुनिया छोड़ देंगे”