b. ed का फुल फॉर्म क्या होता है? | b ed full form | b ed full form in hindi |

b ed का फुल फॉर्म क्या होता है जाने?

b ed full form
b-ed-full-form

b ed का full form क्या होता है??

दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आपने b.ed का नाम तो अवश्य सुना होगा और आपके मन में यह जिज्ञासा अवश्य होगी कि बिएड का फुल फॉर्म क्या होता है आज हम आपके सारे बिएड से जुड़े सवालों के जवाब आपको देंगे।


और बिएड से संबंधित आपको हर एक जानकारी हिंदी में सरल भाषा का प्रयोग करके आपको b ed full form बताएं गे कृपया आप हमारे साथ बनी रहे क्योंकि आज आपको बिएड के बारे में पूरी सरल और स्पष्ट जानकारी आपको मिलने वाली है तो कृपया आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा हमारे साथ बने रहे।

b ed क्या होता है?

दोस्तों यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपको यह तो मालूम होगा कि b.ed एक कोर्स होता है और यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद में किया जाता है और हम आपको बता दें कि यह कोर्स टीचर बनने का कोर्स होता है यह कोर्स से टीचर बनने की ट्रेनिंग मिलती है टीचर बनने के लिए ही किया जाता है इसको टीचिंग कोर्स भी कहा जाता है।


और यह कोर्स वह लोग करते हैं जो टीचर बनना चाहते हैं और जिनके मन में टीचर बनने की दिल से ख्वाहिश होती है और जो टीचिंग लाइन में आना चाहते हैं और बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं और यह कोर्स 2 साल का होता है 2 साल में इस कोर्स से बच्चों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है और इस ट्रेनिंग से b.ed स्टूडेंट बच्चों को कैसे पढ़ाया जाता है।


यह सब सीखते हैं और जो कहते हैं फिर उनका प्रैक्टिकल भी टेस्ट होता है और राइटिंग टेस्ट भी लिए जाते हैं और बीएड के भी एग्जाम होते हैं फिर उन एग्जाम के माध्यम से नंबर दिए जाते हैं और फिर रिजल्ट तैयार किया जाता है और जो इस b.ed में है पास हो जाता है या फिर टीचर की जर्नी में आगे बढ़ता चला जाता है।

b ed full form
b-ed-full-form

b ed का फुल फॉर्म क्या है?

बीएफ एक टीचिंग कोर्स होता है और इस कोर्स को करके स्टूडेंट टीचर की ट्रेनिंग लेते हैं और टीचर बनने के पहले स्टेप को पूरा करते हैं और हम आपको b ed full form यह Bachelor of Education होता है तो चलिए इसके बारे मै अच्छी तरह से जानते हैं।


  • B: bachelor of
  • ED: education


B.Ed का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ एजुकेशन होता है और इस कोर्स की अगर बात करें तो यह कोर्स बी ए के बाद में किया जाता है अगर आपके b.a. में से 50% नंबर हैं तबी आप b ed में दाखिला ले सकते हैं यह कोर्स आपके टीचर बनने के सपने को पूरा कर सकता है आपके दिल की हर एक ख्वाहिश को आप भी b ed करके पूरा कर सकते हैं।


परंतु आपको यह कोर्स करते समय अपने दिमाग को पूरा फोकस में रखना है और इस कोर्स के सभी प्रैक्टिकल टेस्ट और राइटिंग टेस्ट सभी अच्छी तरह से देने होंगे और आप को बहुत तरह के प्रोजेक्ट बनाने होंगे और आप यह कोर्स किसी बड़े कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कर सकते हैं।

b ed का फुल फॉर्म हिंदी में जाने | b ed full form in hindi |

दोस्तों अब हम आप को b ed का फुल फॉर्म b.ed in hindi भाषा मै बताने वाले है तो यह एक टीचर ने के लिए सबसे पहला स्टेप होता है इस कोर्स के करने से बच्चों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती हैं हम b.ed का फुल फॉर्म हिंदी भाषा में जवाब देते हैं तो चलिए जानते हैं।


  • B: बैचलर ऑफ
  • ED: एजुकेशन


दोस्तों यह बीएड का कोर्स post graduation का होता है और दोस्तों हम आपको बता दें कि ज्यादातर लोग इसी को करने के लिए उत्सुक होते हैं अर्थात इसी कोर्स को ज्यादा करते हैंऔर इस कोर्स को करने के बाद सभी स्टूडेंट टीचर बनने के योग्य हो जाते हैं और फिर इस कोर्स को कंप्लीट करके b.ed की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं और जब भी सरकारी नौकरी टीचर की निकलती है तब इस कोर्स की वैल्यू समझ में आती हैं क्योंकि तब आप टीचर की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।


आवेदन करने के बाद सबसे पहले एक टेस्ट होता है जिसको टेट बोला जाता है पहला टेस्ट पास करने के बाद दूसरा टेस्ट होता है और जब दोनों पास हो जाते हैं तब आपको सरकार के द्वारा सरकारी स्कूल मिलता है जिसमें आप पहली क्लास से लेकर पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं और टीचर की नौकरी में टीचर को बहुत ही अच्छी नजर से देखा जाता है और हम आप को बता दें कि टीचिंग लाइन में हर महीने अच्छी तनखाह मिलती है।


दोस्तों इस b ed full form in hindi के विषय में हमने आपको हिंदी मै पूरी स्पष्ट और पर्याप्त जानकारी दी है हम और भी इसके बारे में जानने वाले हैं तो बिना किसी देरी के चलिए आगे b.ed के बारे में और जानते हैं।

b ed full form
b-ed-full-form


b ed कितने समय में होती है?

दोस्तों अगर हम इस विषय के बारे में बात करें कि बीएड कितने समय में होती है तो हम आपको बता दें कि सबसे पहले आपको 3 साल में एक कोर्स कंप्लीट करना होगा जैसे आप b.a. कर सकते हैं B.sc कर सकते हैं और b.com कर सकते हैं आपको इन तीनों में से कोई एक कोर्स करना है।


और उसके बाद आपको इसको उसमें से डिग्री हासिल करनी है और आपको 50% नंबर b.ed में दाखिला लेने के लिए चाहिए और हम आपको बता दें कि b.ed पहले 2 साल की हुआ करती थी आप 2 साल में बीएड का कोर्स कंप्लीट आसानी से कर लेते परंतु अब यह कोर्स 2 साल से ना हो करें सरकार के द्वारा स्कूल 4 साल का कर दिया गया है।


अब यह कोर्स 4 साल में कंप्लीट होगा क्योंकि सरकार का यह मानना है कि 2 साल में b.ed में जो बच्चों को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है जो पर्याप्त समय 2 साल का सही नहीं है क्योंकि इन 2 सालों में तो स्टूडेंट नहीं सीख पाते ऐसे बच्चों को कैसे पढ़ाया जाता है इसीलिए सरकार ने बीएड का समय बढ़ाकर इसको 4 साल का कर दिया है।


b ed कहां से करनी चाहिए?

दोस्तों यदि आप b.ed करना चाहते हैं अर्थात आप b.ed का कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक बहुत ही अच्छे कॉलेज का चयन करना बहुत जरूरी होता है सबसे पहले अच्छे कॉलेज का चयन करें और उसके बाद उस कॉलेज की मान्यता देखें कि वह NCTE की मान्यता प्राप्त है या नहीं इसका पूरा नाम नेशनल काउन्सिल आफ टीचर्स एजुकेशन होता है आपको कॉलेज का चयन करते वक्त यह ध्यान रखता है कि NCTE की मानता उसको प्राप्त हो।


और दोस्तों जब आप NCTE मान्यता प्राप्त कॉलेज से कोर्स करते हैं तभी आपको इसकी डिग्री प्राप्त होगी और इसकी डिग्री आपके बहुत ज्यादा काम आएगी आपको किसी भी तरह की आगे जाकर समस्या नहीं आने वाली है दोस्तों यदि आपको NCTE के बारे में नहीं पता है तो हम आपको इसके बारे में पूरा समझाते हैं आगे जरूर पढ़े।

एनसीटीसी क्या है? (NCTE)


दोस्तों हम आप को यह बता दे की NCTE का फुल फॉर्म |राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद् | है जिसको नेशनल काउन्सिल आफ टीचर्स एजुकेशन भी कहा जाता है और दोस्तों यह एक ऐसी संस्था है जो भारत के किसी भी कॉलेज को b.ed के लिए मान्यता प्रदान करती है और यह संस्था सरकार ने b.ed की शिक्षा को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने इस संस्था को स्थापित किया था।


और दोस्तों हम आपको बता दें कि इस संस्था ने अपनी एक वेबसाइट भी हैं और उस वेबसाइट पर आप जाकर आपके कॉलेज को NCTE की मान्यता प्राप्त है या नहीं यह आप जान सकते हैं आपको इसकी वेबसाइट के अंदर सब जानकारी मिल जाएगी कि आपका कॉलेज को यह संस्था सपोर्ट करती है या नहीं आप यह बहुत आसानी से जान सकते हैं।



b ed की फीस कितनी होती है?

दोस्तों अब हम b.ed की फीस की बात करते हैं आपके मन में ऐसे बहुत सारे सवाल होंगे कि अगर मैं बीएड करना चाहूं तो कितनी फीस है मुझे कॉलेज को देनी पड़ेगी तो दोस्तों हम आपको बता दें कि हर एक कॉलेज चाहे वह सरकारी हो चाहे वह प्राइवेट हो इन दोनों की वजह से सरकारी की कम होती है और प्राइवेट वालों की ज्यादा होती है आप हमेशा याद रखें कि आपको सरकारी कॉलेज में फीस कम है।


आपसे b.ed करते समय फीस ली जाएगी जैसे आप से 50000 से 60000 के बीच में आप से फीस ली जा सकती है और यदि हम प्राइवेट कॉलेजों की बात करें तो अगर आप प्राइवेट कॉलेज में b.ed करना चाहते हैं तो आपको उसका खर्च थोड़ा ज्यादा उठाना पड़ सकता है आपको 2 सालों का कोर्स प्राइवेट कॉलेज में डेढ़ लाख और 2 लाख के बीच में आपका कोर्स होगा।


और दोस्तों सरकारी कॉलेज में हमेशा b.ed की फीस कम नहीं होती है इसलिए अब आप को डिसाइड करना है कि आपको कौन से कॉलेज में दाखिला लेना है और इस कोर्स की शुरुआत करनी है मैं उम्मीद करता हूं कि आप आपके मन में फीस को लेकर कोई भी मन में सवाल नहीं बचा होगा तो चलिए अब आगे इसके बारे में और जानकारी ले लेते हैं।

b ed करने के लिए क्या फायदे होते हैं?

तो दोस्तों जब आप भी ऐड कर लेंगे तो आपको उसकी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल हो जाएगी और जब आपको अपनी b.ed की डिग्री प्राप्त हो जाएगी तब आप किसी भी स्कूल में निकली सरकारी नौकरी के लिए आप आवेदन कर सकेंगे और आपको नौकरी मिलने के 99% चांस बन जाएंगे और आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में नौकरी कर सकेंगे।


और उस नौकरी से आपको महीने का काफी अच्छा वेतन आपको हर महीने मिलता रहेगा b.ed करने के आपको बहुत फायदे मिलेंगे आप घर पर आसपास के सभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर भी काफी अच्छा वेतन कमा सकेंगे और जब आपको किसी स्कूल में नौकरी लग जाएंगे तब आपको टीचर की उपलब्धि हासिल हो जाएगी।

b ed करने के बाद कितना वेतन मिल सकता है?

जब आप b ed का पूरा कोर्स कंप्लीट कर लेंगे और आपके फोन में से इसको की डिग्री आपके हाथ में आ जाएगी और जब हर साल स्कूल टीचर की नौकरी के लिए फॉर्म आते हैं तब आपको नौकरी पाने के के लिए आवेदन करना हैऔर वो टीचर की नौकरी के लिए आपको दो टेस्ट देने पड़ेंगे यदि आप उस रास्ते में पास हो जाएंगे तो आपको एक बहुत ही अच्छा स्कूल मिल जाएगा।


जिसमें आप बच्चों को पढ़ा पाएंगे और शुरू शुरू में आपको वेतन थोड़ा कम जरूर मिलेगा परंतु धीरे-धीरे आपका वेतन बढ़ता जाएगा अगर आप सरकारी स्कूल में नौकरी करते हैं तब आपको सरकार एक लाख से डेढ़ लाख के बीच में आपको महीना वेतन देगी झांसी जाते समय भी तरह का आपकी महीना वेतन मै भी आपको जरूर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।


अर्थात हमारे कहने का मतलब यह है कि आप इतना तो कमाई कर लोगे कि आप अपना और अपने घर वालों का खर्च उठा सकेंगे और आप उसको बोल के इलाहाबाद के माध्यम से भी पैसे कमा सकेंगे।

b ed full form
b-ed-full-form

क्या b.ed का कोर्स करना चाहिए?

जी हां दोस्तों अगर b.ed की बात करें तो आपके मन में यह सवाल है जरूर आएगा जब आप बीएड में दाखिला लेने जाएंगे कि क्या मुझे बीएड करनी चाहिए तो दोस्तों हम बता दें कि आप अपने मन की और दिल की बात सुने आप यह ना देखें कि मेरा दोस्त बीएड कर रहा है तो मैं भी कर लू आपको अपने दिल की सुननी है अगर आप के दिल में यह ख्वाहिश है कि टीचर बनना है और बच्चों को पढ़ाना है अगर आपका टीचर बनने का सपना है तभी आप दिल से b.ed टीचिंग लाइन में आ सकते हैं।

b ed के बाद रोजगार के क्षेत्र क्या है?

अब हम आपको बताएंगे कि अगर आप b.ed को के कंपलीट कोर्स को पूरा कर लेते हैं और उसके बाद आपके मन में यह विचार अवश्य आएगा कि अब रोजगार कैसे लें तो हम आपको बता दें कि बीएड कि अभी भी बहुत ज्यादा वैल्यू है आपका भी बीएड करना कभी भी व्यर्थ नहीं जाएगा और यह कोर्स करने के बाद आपको बहुत आसानी से ही किसी भी क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है जैसे।


  • Coaching Centres
  • Home Tuitions
  • Private Tuitions
  • Private schools
  • Sarkari school


  • Publishing Houses
  • Schools & Colleges
  • Education Departments
  • Education Consultancies
  • Research and Development Agencies


b.ed का कोर्स करने के बाद आपको किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में नौकरी बहुत आसानी से मिल जाएगी और नौकरी के लिए आपको किसी भी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपको वेतन भी बहुत ही अच्छा मिलने वाला है।


दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि अब आपको b.ed का फुल फॉर्म क्या होता है और बीएड के विषय के बारे में सभी जानकारी आपको समझ में आ गई होगी और इससे आपको जरूर कुछ ना कुछ सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको कुछ सीखने को मिला रहा तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य है।



दोस्तों यह b ed full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!

Add a Comment

Your email address will not be published.