Best 101 plus Attitude Shayari In Hindi For Boys | एटीट्यूड शायरी इन हिंदी | Attitude Shayari
तो आज इस शायरी के discussion में हम आप के लिए इस attitude shayari से संबंधित कुछ बेहतरीन शायरीयाँ लेकर आए है और इस Attitude Shayari में बहुत ही जोश, जुनून से भर देने वाले Attitude Shayari का पूरा एक बड़ा attitude shayari🔥 love, attitude shayari🔥 girl, attitude shayari🔥 boy, Boy attitude shayari in english का collection हैं यदि आप को भी शायरी जो सुनना और इसको अपने सोशल मीडिया मै शेयर करने के शौकीन हैं तो आप जरूर इस attitude shayari सुनने के भी बहुत शौकीन होंगे आप को यह शायरिया बहुत पसंद आएगी।
आप अपनी प्रतिद्वंदी और या आप अपने दुश्मन को अपने बड़े पैसों के रुतबे या आप अपनी शक्ति को दर्शाने में भी यह attitude shayari बहुत ही ज्यादा कारगर हैं क्युकी किसी को अपनी power और अपने बड़े रुतबे को दर्शाने में attitude shayari बहुत ही ज्यादा कारगर हैं तो फिर चलिये attitude shayari in hindi के पूरे बड़े बेहतरीन collection को अच्छी तरह से देखते और सभी शायारियों को पढ़ते हैं।
Best Attitude Shayari For Boys
हर एक व्यक्ति का अपना एक अलग अलग व्यक्तित्व होता है और इस बड़ी दुनिया में हर एक व्यक्ति का अपना एक अलग-अलग Style जरूर होता है क्युकी हर एक व्यक्ति का नेचर या स्वभाव एक जैसा नहीं होता है और इस दुनिया में सभी लोग अपना घमंड नहीं दिखाते वह बहुत कम लोग हैं जो की अपना एटीट्यूड (Attitude) दिखाते हैं एक स्टडी के मुताबिक अक्सर यह देखा गया है कि सभी अपने अंतरमन के विचारों और अपनी दिल की सभी भावनाओं को शब्दों के रूप में पुरी तरह से व्यक्त नहीं कर पाते तो इसीलिए हम शायरी का सहारा लेते हैं।
और जब हमे हमारे विचारों को बिल्कुल सही शब्दों में बयान करने वाली शायरी नहीं मिलती है तो हमारा मन बहुत ही निराश हो जाता है तो आज हम आपके लिए Attitude Shayari in Hindi ऐटिटूड शायरी हिंदी में लेकर आए है और जिसकी सहायता से पूरी दुनिया को दिखाओ आपका ऐटिटूड एक अनोखे और बेहतरीन और स्टैण्डर्ड अंदाज में ताकि आप के दुश्मनों को भी आप के रुतबे के बारे मै पता चल सके।
भाड़ में जाये लोग ओर,
लोगो की बातें, हम वैसे ही जियेंगे, जैसे हम है चाहते |
ना ज्यादा न कम,
जैसे आपकी सोच, वैसे हम |
जो चली गई थी
वो लौट आई है, स्वागत करो बेटा, दरवाजे पर तेरी मौत आई है |
वापस आ गए है,
अब भोकाल मचाएंगे, बेटा जितना तूने सोच रखा है, उससे भी आगे जाएंगे |
सर झुकाने की आदत नहीं
आंसू बहाने की आदत नहीं, हम बिछड़ गए तो रोओगे, क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं |
हम भी नवाब है लोगों की अकड़
धूएँ की तरह उड़ाकर, औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है |
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं |
- यह भी पढ़े
- 33+ Latest दुश्मन को भड़काने वाली शायरी दुश्मन को जलाने वाली शायरी स्टेटस कोट्स
- Top 51+ Latest खतरनाक Attitude शायरी खतरनाक डायलॉग शायरी
- यदि आपका पार्टनर ये काम कर रहा है तो समझ जाएं पार्टनर जल्दी धोखा देगा?
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे
नहीं मिलने वाला, मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू |
वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ
नही होता, ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा |
Attitude के बाजार में जीने का
अलग ही मजा है लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना |
शेर को जगाना, ऒर हमे सुलाना
किसी के बस की बात नही. ɦʊʍ वहाँ खड़े होते हॆ, जहाँ ʍattɛʀ बड़े होते हॆ |
मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के
मोड़ देता हूँ, जिस पर बोझ बन जाउँ, उसे मैं ख़ुद ही छोड़ देता हूँ |
सर से लेकर पैर तक ताकत लगा लेना
साजिशें अगर मेरे खिलाफ़ हुई तो बीमा अपना भी करवा लेना |
पहचान तो सबसे है हमारी, लेकिन
भरोसा सिर्फ खुद पर हैं |
ज़िंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता
क्यों किया जाएं, शौक जीने का है, मगर इतना भी नहीं कि मर-मर के जिया जाएं |
कितनी भी सजा दो काफी नहीं होती,
कुछ गलतियां ऐसी होती है जिनकी माफी नहीं होती |
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते, बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में, पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते |
मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा, मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल, मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा |
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश
मत कर क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है |
तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के,
आवेदन, निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन |
मेरी भोली शकल पे मत जाइओ,
अगर मैं A For Atiitude दिखाने पे आ गई तो तुझे तेरी A फॉर औकात नज़र आ जाएगी |
जब जान प्यारी थी तो दुश्मन हज़ारों
अब मरने का शौक हुआ तो क़ातिल नही मिलते |
बोला था ना की एंट्री भलेही लेट होगी
लेकिन सबसे ग्रेट होगी जिंन्दगी जीते हे हम शानसे. तभी तो दुश्मन जलते हे हमारे नाम से May all Best Frnds |
सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना
मेरे शौक वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं |
तू नया नया है बेटे मैने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है वो मेरे पुराने चेले है |
दोस्ती करोगे तो बहुत खाश है हम,
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम |
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना
कल को मशहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना |
हमारा Style और Attitude ही
कुछ अलग है, बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे |
मुझे कम मत समझना,
खड़े खड़े नीलाम कर सकता हूँ तुझको |
बेशक खेल तुम्हारे होंगे,
लेकिन अब चाल हमारी होगी |
मशहूर होने का शोक नहीं है,
लेकिन क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है |
तेरे Attitude से लोग जलते होंगे,
मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है |
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने
दो ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे |
चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,ये दो चार
दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे |
दुनिया जल चुकी है हमारी ऐटिटूड से
अगर जलना सहन नहीं हो रहा है तो, हमारे पास आओ हम बुझाना भी जानते हैं |
राह बदले या बदले वक़्त,
हम तो अपनी मंज़िल पाएंगे, जो समझते है खुद को बादशाह, एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचाएंगे |
दुनिया में रहकर,दुनिया के साथ तो लोग
चलते है हम तो Attitude में रहकर, दुनिया में छाती ठोक कर चलते है |
तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत में फर्क
सिर्फ इतना है कि तेरा ऐटिटूड नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता |
कहते हैं हर बात ज़ुबान से हम
इशारा नहीं करते, आसमान पे चलने वाले ज़मीन से गुजरा नहीं करते, हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे, वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते |
ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा, खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे, शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा |
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती |
ना जरुरत रखो सितारों की,
ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की, एक दोस्त रखो हमारे जैसा, जो वाट लगा दे हजारों की |
हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें |
हम भी बरगद के दरख़्तों की तरह हैं,
जहाँ दिल लग जाए वहाँ ताउम्र खड़े रहते हैं |
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा |
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो
छीन लेते दुनिया से मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से |
खोटे सिक्के जो अभी अभी चले हैं बाजार में
वो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में |
हमारा अंदाज कुछ ऐसा है
जब हम बोलते हैं तो बरस जाते हैं और जब चुप रहते हैं तो लोग तरस जाते हैं |
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं |
इश्क और हमारा ताल्लुक हुआ ही नहीं
क्योंकि इश्क गुलामी चाहता है और हम आजादी |
तू यह मत सोच
कि छोड़ देगी तो टूट जाऊंगा कमीना हूं तेरे से भी अच्छी तक पटाऊँगा |
बादशाह नहीं टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नहीं मेरी इजाज़त से मिलते हैं |
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए
दोस्ती छोड़ दे, अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे |
हर कोई खुद ही जिम्मेदार है, अपनी
ज़िंदगी की रिहाई का और गिरफ्तारी का |
दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है
हम तो किसी को मुँह नही लगाते जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते |
जब मेरे साथ थी वो तो मेरे दूर जाने के
डर से ही रोया करती थी लगता है अब dialog बदल लिया है या नए वाले को भी ऐसे पागल बना रही है |
अगर तुम्हारी बातों का जवाब नहीं देता
तो यह मत समझना कायर है मैं रियल लाइफ में भी पुष्पा की तरह फायर है मैं |
जिसे निभा ना सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
बाते अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता, तमन्ना रखता हुँ आसमान छू लेने कि, लेकिन औरों को गिराने का इरादा नहीं करता |
फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों को |
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं, लोग
हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं |
कौन मेरा दोस्त है और कौन मेरा दुश्मन,
कोई मेरा क्या बिगाड़ेगा में तो चेहरा पढ़के पहचान लेता हूँ कौन मेरा दोस्त है और कौन मेरा दुश्मन |
आंखों में अंगारे और जिगर में दम रखता हूं
दुश्मनो के लिए हाथ में खंजर रखता हूं |
हम हवा की तरह है कुछ
भी हो जाए रुकते नही और किसी के सामने झुकते नही |
हम खेल जो भी खेलते है दिमाग से खेलते है
इसीलिए तो दुश्मन की हर बाजी जीतते है |
सुन बेटा हमे मामूली समझना है
तुम्हारी बहुत बड़ी गलती है जहां सब खौफ खाते है वहां हमारी ही चलती है |
एटीट्यूड अपना बिंदास रखता हूं
दुश्मन को ठोकने के लिए अपने पास कटाल रखता हूं |
अपने आप के लिए मैं एक आशावादी हूं,
इसके अलावा कुछ और ना खास मायने नहीं रखता |
दिल मे जल रही आज
भी एक आग है यूं ही नही हम और से खास है |
सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ, इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ |
तू आज भी यही सोचता होगा कि मैं अकेली हूं,
शायद तुम्हें मालूम नहीं की रानियां कभी अकेली नहीं होती |
बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है,
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है |
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से |
हम दुश्मनी करे या मोहब्बत
दिल से करते है तुम्हारी तरह नहीं है जो वक़्त के साथ बदल जाये |
मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,
जिस रास्ते पे तू चल रहा हैं, उस पर मैंने धूल उड़ा रखी हैं |
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलकर तुम्हे संभालना हमें भी आता है, मेरी फितरत में ये आदत नहीं है वर्ना, तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है |
दुश्मनों को सजा देने की
एक तहजीब है मेरी, मैं हाथ नहीं उठाता बस नजरों से गिरा देता |
आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर |
इसी बात से लगा लेना
मेरी शोहरत का अंदाजा, वो मुझे सलाम करते है, जिन्हे तू सलाम करता है |
एक बार वक्त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है, मैं जिंदगी ही पलट दुँगा |
हस्ते थे जो कभी मुझे डूबते हुए देखकर
मर ही ना जाएं कहीं हमें उड़ता देखकर |
धोखा मिला जब प्यार में,
ज़िंदगी में उदासी छा गयी, सोचा था छोड़ दें इस राह को, कम्बख़त मोहल्ले में दूसरी आ गयी |
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है, हम खो गए तो पछताओगे बहुत, क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है |
मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे
तू देख कि क्या रंग है तेरा, मेरे आगे |
हम तो प्यार करने वालों के दीवाने हैं,
चेले कल भी नहीं थे उस्ताद आज भी नहीं है |
जो मुझे भूल जाते हैं
उन्हें याद करना मैं भी जरूरी नहीं समझता |