another meaning of love | प्यार का एक और अर्थ जानिए |

another meaning of love ( प्यार का एक और अर्थ )

सच्चा प्यार:-सच्चा प्यार दुनिया में सबसे ज्यादा पवित्र और अनमोल रिश्ता है सच्चे प्यार को आप दुनिया की सारी दौलत मिला कर भी सच्चे प्यार का एक पल भी नहीं खरीद सकते हैं क्योंकि सच्चा प्यार कभी भी खरीदा नहीं जा सकता यह अनमोल होता है सच्चा प्यार किस्मत वाले लोगों को ही मिलता है क्योंकि सच्चा प्यार सच्चे दिल से चाहने से होता है।

मतलबी व्यक्ति के लिए सच्चा प्यार नहीं है सच्चा प्यार बिना मतलब के होता है सच्चा प्यार कभी भी चेहरे की खूबसूरती को देखकर नहीं होता बल्कि सच्चा प्यार तो सच्चे दिल से सच्ची गहरी भावनाओं को देखकर और दिल में सच्चा प्यार देकर होता है और सच्चे प्यार को होने की कोई वजह या कारण नहीं होता है यह तो बिना वजह के ही होता है।

another meaning of love
another-meaning-of-love

प्यार का एक और अर्थ(another meaning of love):-प्यार के बहुत सारे नाम होते हैं परंतु इन सभी नामों का अर्थ एक ही होता है जैसे कि हिंदी में सच्चे प्यार को है इश्क भी बोला जाता है और मोहब्बत भी बोला जाता है और स्नेह भी बोला जाता है और किसी को चाहना किसी को प्यार करना ही अलग-अलग नामों से प्यार व्यक्त करना इन सभी नामों का एक ही अर्थ होता है।

सच्चा प्यार करना अर्थात किसी को अपने सच्चे दिल से चाहना परंतु आपको शायद यह ना पता हो कि प्यार का असली दूसरा नाम क्या है तो हम आपको बता दें कि प्यार का दूसरा नाम विश्वास होता है क्योंकि जहां पर विश्वास होता है वहां पर सच्चा प्यार होता है और विश्वास है तो प्यार है अगर विश्वास नहीं है तो प्यार भी नहीं है।

प्यार कभी किया नहीं जाता है:-सच्चा प्यार कभी भी सोच कर नहीं होता है और ना ही प्यार कभी किया जाता है सच्चा प्यार तो किस्मत वाले लोगों को मिलता है और प्यार का कोई पता नहीं होता कि कब कहां और किसी से हो जाए प्यार किया नहीं जाता हो जाता है प्यार मतलब के लिए नहीं होता प्यार में कोई मतलब नहीं होता है प्यार तो बिना किसी मतलब के होता है।

वह लोग दुनिया में सबसे ज्यादा किस्मत वाले लोग होते हैं जिनको सच्चा प्यार मिलता है प्यार सच्चा दिल देखता है उसमें छिपी भावनाओं को महसूस करता है प्यार कभी भी अमीरी गरीबी को नहीं देखता प्यार कभी भी आप के हालात मुसीबतें प्रॉब्लम नहीं देखता है बल्कि प्यार तो किसी का सच्चा दिल देखता है और प्यार जिंदगी में एक ही बार होता है।

another meaning of love
another-meaning-of-love

प्यार क्या मांगता है:-प्यार दो दिलों और दो आत्माओं का मिलन होता है प्यार हमेशा सच्चे दिल में प्यार मांगता है और एक दूसरे के लिए इज्जत मांगता है और एक दूसरे के लिए वक्त मांगता है उसके अलावा प्यार और कुछ नहीं मांगता है सच्चा प्यार रूह से रूह का मिलन होता है प्यार एक दूसरे का सच्चे दिल से हर एक प्रॉब्लम में हर एक मुसीबत में सच्चे दिल से एक दूसरे का साथ मांगता है।

प्यार एक दूसरे पर सच्चा विश्वास मांगता है प्यार एक पवित्र रिश्ता होता है और समय के साथ सच्चा प्यार कभी भी नहीं बदलता जैसा आज है वैसा करना वैसा परसों है और वैसा ही अनंत सारे तक रहेगा यही सच्चा प्यार होता है जो दिल से दिल और रूह से रूह का मिलन होता है रूह और दिल में बसता है।

प्यार को देख नहीं सकते पर महसूस कर सकते है:-प्यार को कभी भी आप देख नहीं सकते हैं लेकिन प्यार जिंदगी में बेहद जरूरी है अगर जिंदगी और दुनिया में प्यार भरा तो दुनिया है अगर दुनिया में सच्चा प्यार नहीं है तो दुनिया रहने लायक नहीं रहेंगे अर्थात सभी एक दूसरे से लड़ाई करेंगे किसी ने एक दूसरे के प्रति कोई प्यार की भावना नहीं रहेगी प्यार में ऐसे ही जिंदगी में जरूरी है।

जैसे कि नहीं जीने के लिए हवा की जरूरत पड़ती है प्यार भी ऐसे प्यार एक हवा की तरह है जिसको आप कभी देख नहीं सकते हैं लेकिन प्यार को महसूस किया जा सकता है और जैसे हवा है तो हम सांस लेते हैं यह हवा हमारे लिए बहुत जरूरी है वैसे ही सच्चा प्यार बहुत जरूरी है सच्चा प्यार आज तो दुनिया है।

दोस्तों यह another meaning of love पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!

Add a Comment

Your email address will not be published.