Best New 101+ Alone Sad Shayari | अकेलापन अलोन शायरी Alone Sad Shayari Status Quotes in Hindi
Alone Sad Shayari: जब भी कभी हम इस दुनिया में अकेले होते हैं जब हमारे साथ खुद के इलावा और दूसरा कोई नहीं होता तो तब हमें यह पता चलता है की यह अंदर से अकेलापन क्या होता है जब भी जिंदगी के किसी मोड़ पर आपका प्यार या आपका अपना दोस्त सभी आपसे दूर हो जाते हैं तब इस दौरान आप खुद बहुत ही ज्यादा अकेले हो जाते है।
तो इसलिए आज हम आपके लिए Best Alone Sad Shayari in Hindi, sad and lonely lover, New collection of Poetry about Loneliness, Akelapan and Tanhai, Share these Shayari, SMS and Status with friend, girlfriend or boyfriend or set as Facebook or WhatsApp status, All Best Alone Shayari, Tanhai Shayari and Loneliness Status available in Hindi and English font both, Alone Sad Shayari लेकर आए हैं।
New Latest 101+ Alone Sad Shayari – Alone Sad Shayari Status Quotes in Hindi
Alone Sad Shayari In Hindi: यह जिंदगी के अंतर मन के अकेलेपन की शायरी है जो की आपके अंतर मन के अकेलेपन में आपका बहुत ज्यादा सहारा बनेगी और इसके साथ मै यह आपके दुःख को बहुत हद तक दूर करने में आप की बहुत मदद करेंगी और यह अकेलापन किसी अपने बहुत ही खास चाहने वाले व्यक्ति के आप से दूर चले जाने से आता है अगर आपका कोई खास साथी या आप जिसे चाहते थे वह आपसे दूर चला गया है तो यह Alone Sad Shayari आपके दिल को छु जाएँगी और इससे आप अपने उस खोये हुए या छोड़ कर गए साथी को पाने की चाहत में खुशी से जीने लगेंगे।
तो यह Alone Sad Shayari In Hindi की पोस्ट में आज हम आपके लिए Alone Shayari 2 Lines In Hindi , Leave Me Alone Shayari In Hindi , Feeling Alone Shayari In Hindi, Alone boy Shayari in Hindi, Attitude alone Shayari in Hindi, Alone Shayari in English Hindi, Alone Shayari copy paste, अकेलापन अलोन शायरी।
Alone Shayari 2 lines in English Hindi, Zindagi Alone Shayari, Alone shayari gujarati, Feeling alone Shayari in English, Alone Shayari 2 Lines, Alone Shayari 2 lines in english, Leave me Alone Shayari in Hindi, Alone girl Shayari को एक शानदार और बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है जो की आपको बेहद ज्यादा पसंद आने वाली है।
यह खूबसूरत अकेलापन अलोन शायरी Alone Shayari In Hindi For Girlfriend आप अपने प्यार या अपनी गर्लफ्रेंड को उसके व्हाट्सप्प पर और इसके साथ उसके instagram या फेसबुक के स्टेटस पर लगाकर उस लड़की को आप अपने प्यार का गहरा एहसास करा सकते है तो यह सारी Alone Sad Shayari हिंदी फॉण्ट में और इसके साथ मै सभी फोटोज और इमेजेज के रूप में उपलब्ध है और आप इसको बहुत ही आसानी से डाउनलोड और उसके टेक्स्ट को कॉपी भी कर सकते है तो अब देर ना करते हुए बिना किसी देरी के पोस्ट को शुरू करते है।
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है
मुझको मेरे अकेलेपन से अब
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे
खुद से भी मुहब्बत नहीं है
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है
हम भी खुद को इतना बदलेंगे एक दिन
कि लोग तरस जाएंगे हमें पहले जैसा
देखने के लिए
मौत जुदा करेगी हमें सजना
ये कहने वाले ने जाते जाते मुड़कर
देखा भी नहीं
दिन किसी तरह से कट जाएगा सड़कों पे शफ़क़,
शाम फिर आएगी हम शाम से घबराएँगे
भूल सा गया हैं बो मुझे,
समज नहीं आ रहा की हम आम हो गए
उनके लिए या कोई खास बन गया है
लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं
करते जब हम अकेले हो बल्कि,उस
वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,
पर ये तो तय है कि तेरी बेवफाई से
तो बेहतर होगी
दिल परेशान रहता है उनके लिये
हम कुछ भी नहीं है जिनके लिये
घिरा हुआ हूं लोगो से,
फिर भी अकेला हूँ मै
बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से,
ज़ख़्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से
तुम क्या जानो हम अपने आप
में कितने अकेले है,पूछो इन
रातो से जो रोज़ कहती है के
खुदा के लिए आज तो सो जाओ
मुझे फुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं,
मै तेरी ज़ात से निकलूं तो ज़माना देखूं
जो दिल ना तोड़ने की कसम देते थे
हदें तोड़कर मोहब्बत की है उन्होंने किसी से
उनकी कमी खलती है हर पल
सांसे मेरी छूटती है हर पल उनकी
यादें तड़पाती है मुझे हर पल
गुजर जाती है ज़िन्दगी,
यूँ ही गुजर रहे हैं पल,
कोई हमसफ़र मिले न मिले,
तू अकेला ही चल
कैसे गुजरती है मेरी
हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे
- यह भी पढ़े
- Top 101+ Emotional Sad Shayari
- 51+ अपने आप को खुश रखने वाली Shayari
- Best 101 plus Attitude Shayari In Hindi For Boys
जानता पहले से था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं,
पर महसूस अब हो रहा है
कभी किसी को तो मेरी याद आएगी,
एक दिन मेरी तन्हाई मिट जायेगी
उनके जाने की गुजारिश, हमारी रोकने
की जिद्द,
इस बिच की वो ख़ामोशी इश्क़ है
चलते-चलते अकेले अब थक गए हम,
जो मंज़िल को जाये वो डगर चाहिए,
तन्हाई का बोझ अब और उठता नहीं,
अब हमको भी एक हमसफ़र चाहिए
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो
अब आया न करे, हम तन्हा तसल्ली
से रहते है
बेकार उलझाया न करे
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला
सा लगता है
तन्हाई में चलते चलते
अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,
अब अकेले चलें जा रहे हैं
कौन कहता है की आंसू मे वजन नहीं होता
एक भी छलक जाता है तो मन हल्का
हो जाता है
जिंदगी ख्वाहिशों का एक मेला है,
कहीं पर हार तो कहीं पर जीत का ये खेला है,
जो भी मिले उससे तुम मुस्कुरा कर मिला करो,
इस भीड़ में हर कोई ही अकेला है
किसी ने क्या खूब कहा है,
अकड़ तो सब में होती है,
झुकता वही है जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती है
मेरा चेहरा मेरी यादें मेरी बातें रुलायेंगी,
जुदाई के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी,
दिनों को तो चलो बिता भी लोगे फसानों में,
जहाँ तन्हा मिलोगे तुम तुम्हें रातें रुलायेंगी
तुम क्या जानो हम अपने आप
में कितने अकेले है,पूछो इन
रातो से जो रोज़ कहती है के
खुदा के लिए आज तो सो जाओ
ए ज़िन्दगी एक बार तू नज़दीक आ तन्हा हूँ मैं,
या दूर से फिर दे कोई सदा तन्हा हूँ मैं,
दुनिया की महफ़िल मैं कहीं मैं हूँ भी या नहीं,
एक उम्र से इस सोच में डूबा हुआ हूँ मैं
हम अपनी हस्ती मिटा कर भी तनहा हैं
सब कुछ लुटा कर भी तनहा हैं
अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है,
दर्द तो होता है
लेकिन दर्द के आँसू आँखों से बाहर नहीं आते
जागने का अज़ाब सह-सह कर,
अपने अंदर ही सो गया हूँ मैं
जाने और कितना अकेला होगा इंसान,
आज सेल्फी लेता है,
कल खुद ही लाइक करेगा
तेरे साथ जिए लम्हे मुझे सताने लगे है
तेरे लौटने के इंतजार मे
इस दिल को तड़पाने लगे है
ये दिल आज भी उसके लिए ठहरा है,
जो शख्स मेरा नहीं फिर भी लगता मेरा है
हम इस दर्द से किनारा करें भी तो कैसे करें
उससे बिछड़ कर जिंदा है इतना काफी नहीं
ऐसा भी क्या गुनाह किया,
चाहा जो तुम्हें फ़ना होके,
इसलिए तुमने अकेला छोड़ दिया
सबके चेहरे अच्छे नजर आते हैं
ए खुदा बस इतनी सी दुआ है बड़े फरेबी
चेहरों के ऊपर अलग सा लिख दे
साबित नहीं कर पाओगे खुद को बेगुनाह
सच कह दिया अगर महफ़िल में हमने
एक बेवफा के लिए मैं
अपनो से लड़ता रहा
और वो धोखा देकर
मुझे तंहा कर गई
हम उदास रहते हैं जिसकी यादों में
वह हंस रहे हैं आज किसी की बातों में
महफ़िल से दूर
मैं अकेला हो गया
सूना सूना मेरे लिए
हर मेला हो गया
यूँ तो कहने को बहुत सी बातें हैं इस
दिल में चद लफ़्जों में कह दूँ मेरी
आखरी ख्वाहिश हो तुम
अपनापन तो जमाने में सब दिखाते है
कौन अपना कौन पराया ये
वक्त के सितम ही हमे बताते है
आज की रात जो मेरी तरह तन्हा है,
मैं किसी तरह गुजारूँगा चला जाऊंगा,
तुम परेशाँ न हो बाब-ए-करम-वा न करो,
और कुछ देर पुकारूंगा चला जाऊंगा
मेरी लिखी किताब मेरे हाथो में देकर,
कहने लगे इसे पढा करो,
मोहब्बत करना सिख जाओगे
तन्हाईयाँ कुछ इस तरह से डसने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया
अकेला छोड़ ही रही हो तो
पहले इसकी वजह तो बता दो
कुछ तो हमारी भी ज़िंदगी की कहानी
सुन लो,
मैं अकेला हूँ इसकी वजह तुम हो
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही
मंज़िल पास है, इसलिए अकेला हूँ
अगर दूर जाना होता, तो किसी को
आवाज़ लगा लिया होता
बारिश की बूंदों के जैसा टपकता है
मेरी आंखों से पानी
तन्हा हो जाती हूं हर पल जब आए
तेरी याद पुरानी
जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था
मुझे गम नहीं की तु चला गया
गम इस बात है कि
मेरे सारे सपने टूट गयें
दिल टूट कर बिखर जाता है
जब भी उसकी याद आती है
हर जख्म हरा हो जाता है जब सावन की
पहली बरसात आती है
वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का
किस्मत तो सिर्फ उनके
लिए एक बहाना था
ना साथ है किसी का
ना सहारा है कोई
ना हम है किसी के
ना हमारा है कोई
उसकी आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत सी हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
बस एक मोहब्बत है,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है
सांस रुक-रुक के आ रही है,
कुछ ना कुछ बात होने वाली है,
या बहुत दूर जा चुका है कोई
या मुलाक़ात होने वाली है
ये जो मैं बेवजह उसकी तलाश करता
रहता हु
क्या मैं खुद ही खुद को बर्बाद करता रहता हु
जो भी हमारे लिए ठीक नहीं है
उसे छोड़ देना चाहिए चाहे वह शराब हो
सिगरेट हो या किसी की लत
अज़ीब सी तक़दीर लिखीं है मेरी खुदा ने
सफ़र ही सफ़र लिखा है हमसफ़र कोई नहीं
हो तुम भी तन्हा मालूम है मुझको
मेरी याद तुम्हे भी आती है
मत पूछो कैसे मालूम है मुझको
मुझे आँखे पढ़नी आती है
जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी
सोचा न था
जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती
शुक्रिया कि तुमने मुझे
मेरी हदें बता दी
वरना हम तो
गलती से तुम्हें
बेहद प्यार कर बैठे थे
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है
मैंने दूरी बना ली है
उस हर रिश्ते से
उस हर इंसान से
जो सिर्फ स्वार्थ के लिए
मेरे साथ होते थे
लोगों की बातें मानो हवा हो गई है
दर्द ही अब इस दिल की
दवा बन गई है
दिल पर हमारे बेखुदी
कुछ ऐसी छाई की
हम तो दिल से आपको
अपना समझने लगे थे
जिंदगी में कितना
अच्छा होता की
अकेलेपन की ये यादें
स्टेटस की तरह 24 घंटे में
डिलीट हो जाती
किसी से मिल कर ये जाना मैंने
हर अपना कहने वाला अपना नहीं होता
ज़िन्दगी ने कुछ इस तरह का
रुख़ लिया
जिसने ज़िस तरफ़ चाहा मुझें
मोड दिया
जिसकों जितनी थी ज़रुरत
साथ चला
और फ़िर आख़िर में तन्हा
छोड दिया
ना आंसुओ से छलकते है,
ना कागज़ पर उतारते हैं,
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो,
बस भीतर ही भीतर पालते है
अगर तुम मेरे बिना खुश हो तो
मैं तुम्हें क्यों परेशान करूं
मैं भी अपने अकेलेपन में खुश रह लूंगी
जो इज्जत मांगने से मिले
इसकी क्या अहमियत करे
इससे तो अच्छा है
अपने मन की मस्ती में जियें
तुम न कर सकोगे मेरे दिल के दर्द का इलाज़
ज़ख्म को नासूर हुए मुद्दतें गुजर गयीं
जो लोग भीड़ इकट्ठी करके
तमाशे करते रहते हैं
उन्हें क्या पता कि
चुप रहेकर जीना क्या होता है
अपने बदल जातें हैं वक्त आने पर तो
हमें कभी किसी से उम्मीद नहीं
रख नी चाहिए
खुशबू की तरह ख़ुद को समझता था मैं
बिना वज़ह ही भरम तोड़नें में लगे हैं वो सब
कुछ Feelings को दिल में छुपा कर
जरूर रखना पड़ता है क्योंकि
अगर समंदर में तूफ़ान आ जाए
तो ना जाने कितनों को ले डूबे
दिल के कुछ ज़ख्म ऐसे होते हैं
जो किसी से कह नहीं पाते है
बस दिल में ही रखे जाते हैं
प्यार में जो तुमने मुझे दिया है
खुदा करे वही अकेलापन
सूत समेत तुझे भी मिले
लौटे हैं बहुत सारे लोग चाँद से मिट्टी बटोर के
हमने तो जमीं पर ही अपना सितारा चुन लिया
एक पल मैं जो बर्बाद कर देते है
दिल की बस्ती को जानी,
वो लोग दिखने में बड़े मासूम होते है
सब Busy है किसी ना किसी काम में पर
हम आज भी खाली बैठे है आपके इंतज़ार में
लिए फिर रहा हूँ आखों में समंदर
जि भरके रोने का मन करता है
आज की रात जो मेरी तरह तन्हा है,
मैं किसी तरह गुजारूँगा चला जाऊंगा,
तुम परेशाँ न हो बाब-ए-करम-वा न करो,
और कुछ देर पुकारूंगा चला जाऊंगा