गजब लव शायरी : अजब प्रेम की गजब कहानी तू थी मेरे सपनो की रानी दिल में आती थी | टॉप लव शायरी | Love Shayari

प्यार क्या होता है और प्यार मै ऐसा क्या है जो की इसे अविश्वसनीय रूप से बहुत ही पवित्र बनाता है सबसे बड़ा सवाल की क्या प्यार को हासिल करने का कोई मूल मन्त्र है और या फिर सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है तो क्या आप सच मे लव शायरी (Love Shayari in Hindi) से अपना प्यार ब्यान कर सकते हैं सच्चे प्यार के बारे में एक सबसे अच्छी और बुरी चीज़ यह है की प्यार को कभी भी शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता है और वह जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो ही आप का अपनी भावनाओं को शब्दों में ब्यान करना बेहद कठिन होता है।

यह तो हमारी और सच्चा प्यार करने वालों की यह बड़ी खुशनसीबी है की वह कवी और इसके साथ प्यार करने वाले जो सदियों से सच्चे प्यार को शब्दो मै व्यक्त करने के लिए ही प्यार के सही शब्दों की अभी तक खोज कर रहे हैं और यहां हम आपकी मदद या सहायता करने के लिए ये सही Love Shayari in Hindi और इसके साथ Love Quotes in Hindi, Hindi Love Shayari और Hindi Love Quotes आप के लिए खोज कर लाये हैं जिससे आपकी सच्चे प्यार की भावनाओं की गहराई का इज़हार हो सके।

और इसके साथ प्यार मै प्यार लव शायरी और अपने पार्टनर से प्यार का इजहार के लिए romantic लव शायरी सब लव शायरी हिंदी में लेकर आए है और आप आसानी से निचे दिए गए Love Shayari और Love Quotes Hindi में से अपनी भावनाओं से मिलती लव शायरी को अपने साथी के साथ शेयर करें आप का पार्टनर आप की प्यार की भावनाएं जरूर समझेगा और आपके प्यार की कदर जरूर करेगा।

बेस्ट टॉप लव शायरी

अगर आप अपने खास को अपने सच्चे प्यार के बारे में बताना चाहते है या अपने प्यार का एहसास करवाना चाहते है तो आप अपनी दिल की भावनाओं और अपने अंतर मन के सभी अच्छे विचारों को Love Shayari in Hindi और बेस्ट लव शायरी के साथ अर्थात हमारे साथ ज़ाहिर करनें की कोशिश करें और इससे आपको अपने दिल की भावनाएं या बात उन तक पहुँचाने में बहुत ही आसानी होगी और इसके साथ ही आपकी बात सीधे ही उनके दिल मे दस्तक देगी और उनको आप के सच्चे प्यार का एहसास होगा।

गजब लव शायरी,अजब प्रेम की गजब कहानी,टॉप लव शायरी,Love Shayari,लव शायरी,तुझको जो पाया तो जीना आया अब ये लम्हा ठहर जाए थम जाए बस जाए हम दोनों के दरमियान,प्यार लव शायरी,लव शायरी हिंदी में,सेकसी लव शायरी,romantic लव शायरी

मैने पूछा रब से, तुमने दुनिया को

प्यार का दुश्मन क्यों बना दिया,

रब ने हंसकर कहा

तूने भी तो मुझे छोड़कर अपने

प्यार को ही रब बना लिया।

 

मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं, तेरा

 मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना।

 

तुझको जो पाया तो जीना आया अब ये लम्हा ठहर

 जाए थम जाए बस जाए हम दोनों के दरमियान,

तुझको जो पाया तो जीना आया।

 

अगर तुम्हे याद करने का कोई मीटर भी होता तो

 सबसे ज्यादा बिल मेरा ही आता।

 

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,

जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,

क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

 

किसी ना किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,

एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,

खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,

किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

 

किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है

तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है

दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया

फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है।

  • यह भी पढ़े
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,

बल्कि जब तक तू साथ है,

तब तक ज़िन्दगी चाहिए।

 

नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं

दिल से देखो तोह बर्बाद हम हैं

जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया

फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं।

 

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई

 इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।

 

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,

कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,

पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,

तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।

 

मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,

मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,

तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,

और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।

 

भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,

जीने को फिर एक सहारा मिला है,

बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,

अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।

 

आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,

साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,

पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,

जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।

 

नशा जो चढ़ा मेरा उतार नही पाओगी,

मोहब्बत को कभी मेरी मार नही पाओगी,

आशिक मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं,

शायर जो बिगड़ा सुधार नही पाओगी।

 

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह

मत पूछना मालूम नहीं मुझे।

 

अब और ना होगी किसी से

मोहब्बत ये तुमसे वादा है

क्योंकि इस आशिक को

तेरी जरूरत सबसे ज्यादा है।

 

इश्क चाहे अधूरा रहा मेरा लेकिन

शायरी मैंने पूरी लिखा है तुम उसे

भूलने कि बात करते हो मै आज भी

उसका नाम अपने साथ लिखा है।

 

कहां मिलते है ऐसे मौसम सुहाने

सफर तुम और कुछ ख्याल पुराने।

 

पल दो पल आकर

मेरे संग बिताना तुम

इस रिमझिम बरसात

में मेरे हो जाओ तुम।

 

नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,

मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,

मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,

मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।

 

तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है,

हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है,

मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना,

किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है।

 

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा,

तो सनम ने हाथ चूमकर

जान ही निकाल दी।

 

आओ ना कभी ठण्ड बनके

हमें तुम्हारी बाहों में

बीमार होना है।

 

खास हो इसलिए तो लड़ते हैं,

वरना गैरों की तरफ तो

हम देखते भी नही हैं।

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,

कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है।

 

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,

सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी

 तरसता है।

 

जब खामोश आँखों से बात होती हैं ,

तो ऐसे ही मोहब्बत की सुरुआत होती है,

तेरे ही ख्यालों में खोय रहते है,

न जाने कब दिन और कब रात होती है।

 

दिल का हाल बताना नहीं आता,

हमें ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता

सुनना तो चाहते है हम उनकी आवाज को

पर हमें कोई बात करने का बहाना नहीं आता।

 

वो पूछते है हमें

क्या हुआ है तुम्हें ?

अब उन्हें कैसे बताये

उन्हीं से मोहब्बत हुई है।

 

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,

मोहब्बत तो दिल से होती है,

सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,

कदर जिनकी दिल में होती है।

 

ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार

करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर

सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर

दुबारा नहीं मिलता।

 

तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान

क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी

जान बस्ती है।

 

काश वो मुझे सीने से लगाकर,

मेरी सारी शिकायत दूर कर दे

मैं सिर्फ उनका हो जाऊं

मुझे वो इतना मजबूर कर दे।

 

पागल सा बच्चा हूँ,

मगर दिल का सच्चा हूँ,

थोड़ा सा आवारा हूँ,

मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ।

 

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,

किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,

क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,

मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।

 

सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं

मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ।

 

आप और आपकी हर बात मेरे लिये खास है,

यही शायद प्यार का पहला एहसास है।

 

अजब प्रेम की गजब कहानी,

तू थी मेरे सपनो की रानी,

दिल में आती थी एक बात तू अमृत मैं पानी

अजब प्रेम की गजब कहानी

तू थी मेरे सपनो की रानी।

 

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,

हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,

अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,

और फिर किसी को दिखाओगे नही।

 

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,

चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,

हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,

माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।

 

ना जिद है न कोई गुरूर है हमे,

बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,

इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,

सजा जो भी हो मंजूर है हमे।

 

तेरी यादों से हम इश्क़ लगा बैठे हैं

खुद को इश्क़ का रोगी बना बैठे हैं

मांगा था दुआओं मे बस तेरा साथ

मगर जमाने को दुश्मन बना बैठे हैं।

 

कितना और होगा तेरा मेरा ये फासला

मेरे नजदीक आके मुझे मुझे बताए ना

कब तक रहूं मैं तेरी यादों के सहारे

कोई तो शिद्दत से आके मुझे समझाये ना।

 

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,

मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,

इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,

धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।

 

किस्मत तो हमारी भी

खास है तभी तो आप जैसे

हमसफ़र हमारे पास है।

 

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,

पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,

तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,

क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।

Add a Comment

Your email address will not be published.