ये 7 सीक्रेट बातें जो लड़कियां हमेशा अपने बॉयफ्रेंड से चाहती हैं?लड़कियों की 7 सीक्रेट बातें
September 13, 2022
सच्चा प्यार एक वह खूबसूरत एहसास होता है वह जिसको कभी बयान करने के लिए जुबां की जरूरत नहीं होती है क्युकी यह दिल की धड़कनों की चाहत तो वह नजरों और इसके साथ प्यार के इशारों से ही पता चल जाती है और पर एक लड़की की नजर से देखें तो उसके लिए प्यार का इजहार कर पाना बेहद मुश्किल होता है।
एक स्टडी के अनुसार लड़कियों का वह कुदरती नेचर या स्वभाव होता है जिससे उन्हें जो दिल में बात है उसको अपनी जुबान पर लाने मे भी लड़कियों को काफी समय और जतन लगते हैं परंतु वह बहुत सी ऐसी बातें होती है वह जिसकी चाहत लगभग हर एक लड़की को होती है परंतु वह लड़की खुद इन्हें अपनी जुबां से कभी नहीं कहती और ना वह कहना चाहती है।
तो इसीलिए लड़कों की यह बहुत बड़ी मुश्किल होती है कि बिना कहे वो कैसे जाने लड़कियां प्यार में क्या चाहती है तो आज हम आप को लड़कियों की वह सीक्रेट बातें बताने वाले है वह 7 बातें जो लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड से चाहती हैं तो आप पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
यह 7 बातें जो लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड से चाहती हैं?
एक अध्यन मै यह पता चला है की आखिर एक लड़की के दिल में क्या है यह एक ऐसा सवाल है की जिसका जवाब दुनिया मै हर एक लड़का जानना चाहता है तो वैसे अक्सर लड़के यह शिकायत करते हैं आखिर उनकी गर्लफ्रेंड उनसे क्या चाहती है तो लड़को को समझ नहीं आता और लड़को को लगता है की लड़कियों को समझना बहुत मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है तो हम आपको बता दें कि इस बात में कुछ सच्चाई नहीं है इसका जवाब यह है की लड़के लड़कियों को समझ इसीलिए नहीं पाते क्योंकि वह जानने की पूरी कोशिश ही नहीं करते है।
तो इसका नतीजा यह होता है की लड़की आपको हर बात-बात में कमेंट करने लगती है और इसके साथ ही दूसरा उसकी बातों में उसका गुस्सा नजर आता है तो आप इसकी नौबत ना आने दें तो आइए आज हम आपको यह बताते हैं वो 7 बातें जो आप जान लेंगे तो लड़की की नजरों मै हीरे बन जाएंगे।
1. अपने बॉयफ्रेंड पर पूरा विश्वास कर सके
एक स्टडी के अनुसार दुनिया मै हर एक लड़की के दिल में यह चाहत होती है कि दुनिया में कोई तो ऐसा हो और वह जिस पर बिना किसी चिंता के पूरी तरह से विश्वास कर सके और यह विश्वास है की बॉयफ्रेड उसका हर मुश्किल और हर परिस्थिति में उसका साथ देगा और वह तो दुनिया में उसे सबसे ज्यादा प्यार करेगा हर एक लड़की यह चाहती है की वह अपने पार्टनर पर विश्वास कर सके उसका पार्टनर उसका दिल से साथ दे।
लड़की अपनी हर बात अपने प्यार के साथ साझा करना चाहती है यह तो सोचकर कि वह कभी उसका बॉयफ्रेंड उसका विश्वास नहीं तोड़ेगा और तो लड़की विश्वास यह बोलकर नहीं जताती है और साथ ही आपको यह समझना पड़ेगा कि वह आपसे बिना बोले ही विश्वास की उम्मीद करती है और तो फिर भी अगर आपने लड़की को धोखा दिया या उससे झूठ बोला तो लड़की की बर्दाश्त के बाहर हो जाता है फिर वह कभी विश्वास नहीं करती है।
2. बॉयफ्रेंड अपने दिल की बातें शेयर करे
एक स्टडी यह कहती है की हर एक लड़की को सिर्फ यह नहीं चाहती कि वह आप पर पूरा विश्वास करे इसके साथ ही मै यह भी चाहती है कि उसका बॉयफ्रेंड भी उसपर विश्वास करें और इसके साथ ही वह अपने दिल की गहरी बातें जैसे की कोई भी अपने दुख-दर्द और अपनी खुशियां आप निसंकोच उससे शेयर करें।
तो हर लड़की यह भी चाहती है की उसके और उसके बॉयफ्रेंड के प्यार में केवल विश्वास ही ना रहे इसके साथ मै वह उसका साथी भी हर एक मुश्किल स्थिति में उसका पुरा साथ भी दे इसके साथ उसका साथी जिंदगी की मुश्किलों में उसके साथ खड़ा नजर आएं वह भले ही वह इसको खुद जाहिर ना करे।
वैसे तो एक अच्छी लड़की अपने प्यार से बिना कहे ही वह हमेशा यही उम्मीद करती है की उसका जीवनसाथी हमेशा ही उसका ही साथ देगा और इसके साथ ही अगर ऐसा नहीं होता है तो दोनों के रिश्ते में दरार पड़ते देर नहीं लगती है और वह रिश्ता ख़तम होने लगता है।
3. अपनी तारीफ सुनना
एक स्टडी यह कहती है अपनी तारीफ सुनना किसे अच्छा नहीं लगता सभी को बहुत अच्छा लगता है और वह अगर बात लड़कियों की हो तो आमतौर पर लड़कियों में यह बेहतरीन गुण होता है और वह फिर चाहे वो छोटे से छोटी बात हो या तो कभी इसके लिए ही कोई भी खास वजह ही ना हो जैसे की खाना कैसा बना या यह घर अच्छा लग रहा है और इसके साथ वो सुंदर लग रही हैं या तो कोई खास गुण।
तो इसलिए अगर वह आपको अपने जीवनसाथी को खुश रखना है तो आप बस उसकी तारीफ या प्रशंसा करना शुरु कर दीजिए और आप यह ध्यान रखें वह तारीफ इतनी ज्यादा ना हो जाए की बनावटी लगने लगे तारीफ भी ईमानदारी से करे।
4. जीवनसाथी वफ़ादार हो
एक स्टडी के अनुसार हर एक लड़की यह चाहती है कि उसका जीवनसाथी उसके प्यार के प्रति वफादार रहे और इसके साथ मै वह कोई भी लड़की अपने प्यार का बंटवारा कभी भी पसंद नहीं करेगी और वह इसलिए ईमानदार रहे और प्यार मै वफादार रहे क्योंकि अगर आप अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहेंगे तो आपका प्यार सारी जिंदगी आपके साथ रहेगा।
5. बॉयफ्रेंड में सादगी
एक अध्यन मै यह पाया गया है की वह यदि अपवादों को छोड़ दिया जाए तो हर एक लड़की अपने प्यार या अपने बॉयफ्रेंड में सादगी और सरलता को ही पसंद करती है और इसके साथ मै लड़की यह नहीं चाहेगी की उसका प्यार या बॉयफ्रेंड उलटे सीधे या गलत शौक पालें और इसके साथ ही आवारागर्दी ना करें क्युकी लड़कियों को ऐसे लड़के बहुत पसंद होते है जो की कम से कम वह उनके सामने अच्छे ढंग के कपडे और इसके साथ अच्छे जूते पहने और सहनशीलता भरा व्यवहार करें अर्थात सादगी मै रहे।
6. बॉयफ्रेंड उनको समय दे
एक स्टडी यह कहती है की हर एक लड़की यह चाहती है कि बॉयफ्रेंड उसको समय दे और इसके साथ ही उसके दर्द और खुशियों को बाँटे और वह जब भी लड़की को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत हो तब वह आप उसके साथ रहें उसका साथ दे और क्युकी लड़कियां यह हसीन पलों को अपने दिल में प्यार की याद के रूप मै रखती है और जो लड़की की जिंदगी भर उसे आपका और आपके प्यार का एहसास करवाते है।
तो वह इसलिए आप यह कोशिश करें की आप अपने बिजी शेड्यूल के समय में से कुछ समय आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भी बिताये और इसके साथ आप उसके सुख-दुःख को बाँटे और तो अपनी गर्लफ्रेंड को एहसास दिलाएं की जिंदगी के हर मोड़ पर आप उनके साथ है और उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे।
7. बॉयफ्रेंड से सच्चा प्यार
एक अध्यन मै यह पाया गया है की प्यार मै सच्चाई और समर्पण का ही प्रयायवाची है और वह अगर यह दोनों बातें सच्चाई और समर्पण प्यार में नहीं है तो उस सच्चे प्यार की नींव इतनी कमजोर होगी की वह इसमें गलतफहमी की हवा का एक हल्का सा झोंका भी इसको पुरा बिखेर देगा तो वह इसलिए जिंदगी की यह किसी भी वह छोटी से छोटी और खट्टी मीठी सच्चाई को ही आप अपने जीवनसाथी से कभी ना छुपाये और इसके साथ ही यह अधिकतर लड़कियां जब किसी से सच्चा प्यार करती है।
तो वह उस पर्सन को ही अपना सब कुछ मान लेती है और वह जीवनभर उसी का ही साथ चाहती है और वह इसके साथ मै कुछ लड़के सिर्फ अपने टाइमपास करने के लिए लड़कियों से फ्लर्ट करते है तो इसीलिए आप प्यार पूरी सच्चाई के साथ ही करें और वह अगर फिर भी आपको ऐसा कुछ लगता है कि जिस से आप सच्चा प्यार करते हो उस से पहले भी वह आपकी जिंदगी में भी कोई था तो वह आप अपने जीवनसाथी से सारी सच्चाई को शेयर करें।
तो वह इस तरह से अपनी जिंदगी में सच्चे प्यार की अहमियत को अपनाए और वह आप अपने पार्टनर को समझने की कोशिश करें और तो प्यार के रिश्ते को सच्चाई और वफ़ादारी के साथ निभाएं और इसके साथ मै वह लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना भी बहुत ज्यादा पसंद होता है तो वह इसलिए आपको अपनी गर्लफ्रेंड मै जो भी अच्छा लगता है वह उसके बारे में उनको बड़े रोमांटिक और कलात्मक अंदाज में बताएं या तारीफ करे और तो ही आप की गर्लफ्रेंड आपके प्रति और भी ज्यादा आकर्षित होगी और इसके साथ ही आप दोनों का सच्चा प्यार और भी गहरा होता जाएगा।