यदि आपका पार्टनर ये काम कर रहा है तो समझ जाएं पार्टनर जल्दी धोखा देगा? प्यार मै धोखा इसलिए मिलता है क्युकी
September 23, 2022
यह बात बिल्कुल सच है की वक्त के साथ हर चीज बदल जाती है और कुछ इसी तरह से ऐसा ही कुछ प्यार के रिश्ते में भी होता है क्युकी प्यार मै कुछ समय के बाद रिश्तों की गहरी चमक भी फीकी पड़ने लगती है और दोनों पार्टनर के बीच प्यार की जगह तनाव ले लेता है अर्थात आपस की लड़ाई ले लेती है।
पूरी दुनिया मै एक सच्चा प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास है जो किसी भी छोटे बड़े उम्र के लोगों में देखा जा सकता है क्युकी प्यार के इस सच्चे एहसास को ज्यादातर लोग महसूस करना चाहते हैं परंतु अकसर आज कल यह देखा जाता है कि शुरुआती दिनों में लोग सच्चे प्यार के रिश्ते में कुछ इस तरह खो जाते हैं की उनको प्यार की अच्छी फीलिंग्स के अलावा कोई दूसरा रिश्ता अच्छा ही नहीं लगता है।
परंतु यह कहते हैं ना की वक्त के साथ हर एक चीज बदल जाती है अर्थात हर रिश्ता समय के साथ बदल जाता है और कुछ ऐसा ही प्यार के रिश्ते में भी होता है थोड़े वक्त के बाद प्यार के रिश्तों की चमक बहुत ही फीकी पड़ने लगती है और लोगों के बीच प्यार की जगह आपसी तनाव लड़ाई गुस्सा ले लेता है और यह वजह प्यार के रिश्ते को कमज़ोर बना देती है।
इस तनाव और आपसी लड़ाई के कारण कई बार कुछ ऐसी परस्थिति पैदा हो जाती हैं जो प्यार के रिश्ते को अंदर तक हिला कर रख देती है या तोड़ देती हैं तो आइए आज जानें कुछ ऐसी ही बातें जो हो सकती हैं रिश्ते में धोखा देने की वजह अर्थात यदि आप का पार्टनर यह नीचे दिए काम कर रहा है तो आप यह समझ जाए की आप का पार्टनर आप को किसी भी समय धोखा देने वाला है।
यदि आपका पार्टनर ये काम कर रहा है तो समझ जाएं आपका पार्टनर जल्दी धोखा देगा?
एक अमेरिकन यूनिवर्सिटी के द्वारा प्यार मै धोखा सबसे पहले कौन देता है इसपर शोध किया गया और उन्होंने इस शोध मै यह पाया की आप को जानकर हैरानी होगी की प्यार में ज्यादातर धोखा लड़कियाँ ही देती हैं वजह अलग अलग हो सकती है परंतु ऐसा जरूरी भी नहीं हैं की प्यार मै धोखा लड़की ही दे लड़के भी प्यार मै धोखा दे जाते हैं क्युकी आज कल दिल से प्यार करने वाले बहुत कम है पर धोखा देने वाले ज्यादा है।
इसीलिए आज कल लड़के और लड़कियां दोनों ही धोखा देते है दोनों की वजह अलग अलग हो सकती है और इसके साथ मै सभी लड़कियां यह भी चाहती हैं कि उनका लाइफ पार्टनर सबसे बेहतरीन लाइफ पार्टनर हो जो उन्हे बहुत ज्यादा प्यार करें उनका बहुत ज्यादा ख्याल रखे इज्ज़त करे और दुनिया की सभी खुशी दे और उनको कभी लाइफ में कभी दुःख ना हो और लड़के भी लड़की से यह चाहते है की लड़की दिल से सच्चा उनको प्यार करे कभी धोखा ना दे।
प्यार में डूबे हुए प्रेमी कभी भी किसी की नहीं सुनते हैं वह प्रेमी तो हमेशा अपने साथी के बारे में ही सोचते रहते हैं और इसके साथ ही उनके ख्यालों में दिन रात डूबे हुए रहते हैं और तो क्या आप यह जानते हैं कि इस सच्चे प्यार का एक दूसरा पहलू भी होता है जिसको धोखा या बेवफाई कहा जाता है।
और सच्चे प्यार के उस खुशनुमा पल में बहुत बार धोखे के कारण लोगों के रिश्ते अकेलेपन में बदल जाते हैं और यह धोखे का दर्द बहुत ही बुरा होता है और अपने पार्टनर पर पुरा ध्यान रखे यदि आप का पार्टनर यह नीचे दिए काम कर रहा है तो आप समझ जाए की आप का पार्टनर आपको धोखा देने वाला है।
1. कहीं आपका पार्टनर आपसे बोर तो नहीं हो रहा
एक स्टडी के अनुसार सच्चे प्यार रिश्ते में जो ताजगी और प्यार शुरुआती दिनों में ही महसूस होती है और इसके साथ ही कुछ सालों के बाद वो ताज़गी कहीं खोने सी लग जाती है अक्सर यह देखा गया है की ज्यादातर लोग इस कमी को दूर करने के लिए बहुत सारे तरीके अपनाते हैं परंतु अगर आज कल की बात करे तो लोग अपने पार्टनर को ही बदलने लगे हैं अर्थात धोखा देने लगे है और यह सबसे बड़ा पॉइंट है अगर आपका पार्टनर भी हर रोज के रिश्ते को बोरिंग बता रहा हो तो आप यह समझ जाए की वह अब इस रिश्ते को आगे नहीं ले जाना चाहता है सरल शब्दों मै उसका अब आप से इंट्रस्ट ख़तम हो रहा है तो वह आपको कभी भी अकेला छोड़कर जा सकता है आप को धोखा दे सकता है।
2. पार्टनर का आपको नजर अंदाज करना
एक अध्यन मै यह पाया गया है की सच्चे प्यार के रिश्ते में ज्यादातर प्रेमियों की अपने पार्टनर से ये शिकायत होती है उनका पार्टनर उन्हें समय नहीं दे पाता है अक्सर यह देखा गया है की आजकल के लाइफस्टाइल में लोग इतने ज्यादा व्यस्त हो गए हैं की उनके पास अपने प्यार के लिए भी समय ही नही रहता है अपने पार्टनर से समय ना मिलने की वजह से व्यक्ति को ऐसा लगता है कि उसका लवर उसे नजरअंदाज कर रहा है या उसको इग्नोर कर रहा है फिर समय ना मिलने से आप की अपने पार्टनर से लड़ाई होती है और लड़ाई इस हद तक चली जाती है की प्यार का रिश्ता टूट जाता है और प्यार मै समय ना मिलना धोखे की एक मुख्य वजह बनती है।
3. जब आप का पार्टनर आपकी उपलब्धियों से जलने लगे
दुनिया मै आजकल के बदलते जीवन में चाहे लड़का हो या लड़की हो हर कोई सफलता प्राप्त करना चाहता है अर्थात अपनी जिंदगी मै कामयाब होना चाहता है परंतु लोगों में एक दूसरे से आगे बढ़ने का यह जोश प्यार के रिश्ते को कमजोर कर देता है पर अक्सर यह देखा जाता है की प्यार के रिश्ते में बंधे दो प्रेमियों में जब भी किसी एक पार्टनर को ज्यादा सफलता मिलती है।
या वह कामयाब हो जाता है तो दूसरे पार्टनर को इस सफलता से कहीं ना कहीं जलन जरूर महसूस होती है यदि आप का पार्टनर आप की कोई सफलता है जलन महसूस कर रहा है तो आप समझ जाए की इसी जलन के कारण लोग अपने पार्टनर को धोखा देते हैं आप के पार्टनर की आपके प्रति यह जलन ही प्यार मै धोखे का कारण बनती है।
4. जब आप का पार्टनर आपकी पीठ पीछे किसी और के साथ नजदीकियां बढ़ाने लगे
एक स्टडी मै यह पाया गया है की यदि प्यार के किसी भी रिश्ते में अगर असुरक्षा का एहसास होने लगे तो समझ जाएं की उस प्यार के रिश्ते को टूटने में ज्यादा समय नहीं लगता है और अक्सर यह एहसास सबसे ज्यादा टीनेजर्स में देखा जाता है क्युकी यह देखा गया है की अकसर लोग अपने पार्टनर की उनके दोस्तों के साथ नजदीकियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते है वह अपने दिल ही दिल मै उनको अपने पार्टनर को लेकर असुरक्षा महसूस होने लगती है और यह प्यार के रिश्ते मै असुरक्षा ही धोखे का एक मुख्य कारण होता है जिससे प्यार मै धोखा मिलता है।
5. पार्टनर का आपकी इज्जत ना करना
एक स्टडी के मुताबिक अक्सर बहुत बार यह देखा गया है की सच्चे प्यार में सब इतना खो जाते हैं की अपने खुद के सम्मान की फिकर ना कर अपने पार्टनर की हर एक बात को मानने लगते है क्युकी सच्चा प्यार समर्पण मांगता है परंतु बहुत बार ऐसा देखा गया है कि इसी बात का आपका पार्टनर फायदा उठाने लगता है और कहीं न कहीं आगे जाकर ये बहुत बड़ी बात बन जाती है और यह धोखा देने का कारण बनती है यदि आप का पार्टनर आप से इज्जत से बात नहीं करता है तो आप समझ जाए वह कुछ समय बाद आपको धोखा दे देगा।
- यह भी पढ़े
- इन 7 टिप्स को अपनाकर सिर्फ 1 दिन मै ब्रेकअप होने के बाद खुद को संभालें
- प्यार में धोखा देने वाले लड़के को सबक सिखाएं?अब लड़का रोएगा आपके लिए
- ये 6 इशारे बताते है कि आपके पार्टनर का किसी दूसरे के साथ चल रहा है अफेयर?
6. जब आपका पार्टनर आपका सम्मान करना छोड़ दे
एक स्टडी के अनुसार जब प्यार का रिश्ता शुरू होता है तो दोनों का एक-दूसरे की हर एक छोटी-बड़ी हर बात का ध्यान रखना लाजमी होता है परंतु जब दोनों के प्यार का रिश्ता टूटने लगता है तो इन सब बातों की कमी होने लगती है सबसे जरूरी बात आप ध्यान रखे की जब आपका पार्टनर आपकी बातों और चीजों को ग्रांटेड लेने लगे तो आप यह समझ जाए की अब इस रिश्ते में सम्मान और प्यार सब कुछ खत्म होने लगा है और जब प्यार के रिश्ते मै एक दूसरे का सम्मान ख़तम होने लगता है तो रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिकता है यही धोखे का कारण बनता है।
7. पार्टनर का आप के प्यार की कदर ना करना
अकसर यह देखा गया है की प्यार के रिश्ते की शुरुआत में ही पार्टनर को लेकर एक बहुत अजीब तरह का डर दिल में रहता है परंतु यह डर बहुत लंबे समय तक चलने वाले प्यार के रिश्तों में भी देखा जा सकता है जैसे की यह डर की प्रतिबद्धता का कई बार लोग इस डर के चलते भी प्यार मै धोखा देते हैं यदि आपका पार्टनर आपको किसी भी तरह की प्रतिबद्धता देने से बच रहा है इससे यह पता चलता है की आप का पार्टनर आपके प्यार की कदर नहीं कर रहा है तो समझ जाना चाहिए कि रिश्ता जल्द ही टूटने की कगार पर है और जल्दी ही टूट जाएगा तो कृपया आप सावधान रहे और सतर्क रहे।