बेवफा शायरी : वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको | Bewafa Shayari 2022
बेवफा शायरी या Bewafai Shayari जिसके नाम से ही आप यह अंदाजा लगा सकते हैं यह ऐसी स्थिति तब होती है जब व्यक्ति किसी के प्यार करता है और व्यक्ति को प्यार मै धोखा मिल जाता है ऐसा तो बहुत सारे लोगों के साथ मै होता है उनको उनका सच्चा प्यार नहीं मिलता है क्युकी इस दुनिया मै हर किसी को सच्चा प्यार नहीं मिलता है।
और अपने आधे अधूरे प्यार के लिए ही जो दिल में आंसु और दर्द रह जाता है और यह दर्द और आंसु ऐसे होते है जो आप किसी के साथ बोल के शेयर नहीं कर सकते है और प्यार में धोखे से खायी हुई चोट पर आज हम आप के लिए बेवफा शायरी की यह पोस्ट लेकर आए हैं तो इस Bewafa Shayari पोस्ट को आप संदेश बनाकर अपने सभी Whtasapp या Instagram और Facebook पर स्टेटस लगा कर अपनी फीलिंग्स और अपने दर्द को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं।
बेवफा शायरी 2022 – Bewafa Shayari
आज हम टूटे हुए दिलो के लिए दर्द भरे स्टेटस और प्यार मै धोखा खाए के लिए बेवफा शायरी लेकर आए हैं क्युकी इस दुनियां में हर किसी इंसान को कभी ना कभी किसी ना किसी से सच्चा प्यार ज़रूर होता है और आज कल ज़्यादातर लोगों को प्यार मै धोखा या प्यार मै बेवफाई मिलती है जिसके कारण दिल टूटता है और दिल जिसका दर्द उनके लिए जानलेवा होता है।
दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है बेवफाई मेहबूब
से मिलती है और बेवफा मोहब्बत बन जाती है |
दिल में आया था कोई, जल्दी में था इसलिए चला गया |
हमने ये सोचा वो वापिस आए हमारी मोहब्बत के
लिए, मगर वो बेवफा वापिस आए सिर्फ अपने काम के लिए! |
जवाब है सब कुछ दे देना,
जो लोग मेरे रिश्ते की अहमियत को नहीं समझ पाए हैं, वो अब भी मेरी बातों को क्या समझेंगे |
कह दिया उसने मुझको ही बेवफा,
मुझे छोड़ने के लिए कोई बहाना न मिला |
सच में प्यार भी कितना अजीब होता है
जिसे मैं कभी नहीं जानता था आज बहुत दर्द होता है |
वफादार और तुम….?? ख्याल अच्छा है बेवफा और हम…?? इल्जाम भी अच्छा है |
जिन्दगी में प्यार का पौधा लगाने से पहले, जमीन परख लेना क्योंकि, हर मिट्टी की फितरत में वफ़ा नहीं होती |
कितने आसान लफ्जों मे
कह गई मुझे, सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन-सी जान ले ली तेरी!! |
भूलना था तो ये इकरार किया ही क्यों था,
बेवफा तुने मुझे प्यार किया ही क्यों था |
- यह भी पढ़े
- Top 25+ New खतरनाक लव स्टोरी शायरी
- Beautiful Inspirational Good morning Quotes and Messages
- 51 + प्यार बढ़ाने वाली शायरी अब तक की Latest बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो |
बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार,
पहले मेरी ज़िन्दगी बदली फिर खुद ही बदल गयी |
अफ़सोस इस बात का है मैं फ़ना हो गया और वो
बदली तक नहीं, मेरी मोहब्बत से भी ताक़तवर नफ़रत रही उसकी !! |
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला, अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी, हर कोई मकसद का तलबगार मिला |
हर भूल तेरी माफ़ की
तेरी हर खता को भुला दिया, गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया |
इस दुनिया में मोहब्बत काश न होती,
तो सफर ऐ-ज़िन्दगी में मिठास न होती, अगर मिलती बेवफा को सजाए मौत, तो दीवानों की कब्रे यूँ उदास न होती |
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं, मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे, वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं |
जख्म लाखो है इस दिल पर
दो या तीन नही अब किसी पर कोई यकीन नही..! |
बेपनाह इश्क में मर
भी जाए तो क्या गम है जुदाई का गम सहकर जिंदा रहना क्या कम है..! |
कितना दर्द है दिल में दिखाया नही जाता
उस बेवफा की यादो को अब इस दिल से भुलाया नही जाता..! |
जिनसे थे मेरे नैन मिले,
बन गए थे ज़िन्दगी के सिलसिले इतना प्यार करने के बाद भी सनम मेरे बेवफा निकले |
तुमसे तो बेवफाई की उम्मीद ना थी,
क्यूंकि तुम्हारी तो मेरी हां में हां थी फिर क्यूँ मुझे अचानक तनहा छोड़ गए, दिल मिलाकर के फिर दिल क्यू तोड़ गए |
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे |
अपना बना कर भुला रहा है कोई, ख्वाब दिखा कर
रुला रहा है कोई, मर जाएँगे बिन उनके हम, यह जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई… |
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया |
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए |
ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की, तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज़ था, हमारी आदत छूट गयी मनाने की..!! |
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा..!! |
वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको
कि जो हुआ सो हुआ, खुश रखे खुदा उसको नजर ना आए तो उसकी तलाश में रहना कहीं मिले तो पलट कर ना देखना उसको वो सादा खू था जमाने के खम समझता क्या हवा के साथ चला, ले उड़ी हवा उसको वो अपने बारे में कितना है खुशगुमा देखो जब उसको मैं भी ना देखूं तो देखना उसको वो बेवफा है तो क्या, मत कहो बुरा उसको कि जो हुआ सो हुआ, खुश रखे खुदा उसको |
दिल है पर धड़कना नही जानता,
आशिक़ है पर इश्क़ करना नही चाहता, मैंने ही गलती कर दी उससे प्यार करके, क्योंकि मेरा दिल जिसे चाहता है वो छोड़ना नही जानता |
एक वक्त पर जाकर ये,
महसूस होता है की, बेहतर होता अगर हम, कुछ लोगो से मिले ही ना होते |