51 + प्यार बढ़ाने वाली शायरी अब तक की Latest बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी | Pyar Bhari Shayari

प्यार बढ़ाने वाली शायरी: प्यार शब्द सुनने में सबसे विश्वसनीय और सुखद अनुभव होता है और ऐसा हो भी क्यों ना क्युकी प्यार शब्द है ही कुछ ऐसा है क्युकी प्यार शब्द की बहूत सारी परिभाषाएं है और यह जो की बहूत सारे लोगो के द्वारा अपने प्यार के अनुभव से दी गयी है और वैसे अगर प्यार शब्द को सरल और आसान शब्दों में समझा जाएं तो हम यह तो कह सकते है की यह प्यार एक ऐसी पवित्र भावना है वह जो हमे किसी के प्रति प्यार के लिए आकर्षित करती हैं प्यार की भावना बिना किसी मतलब बिना किसी अपने निजी स्वार्थ के होती है इसलिए सच्चा प्यार आज भी पवित्र है और यह हमेशा पवित्र रहेगा बस फर्क इतना है प्यार करने वाले लोग झूठे हो सकते है पर प्यार कभी भी झूठा नहीं हो सकता है।

यह प्यार बढ़ाने वाली शायरी जो की दिल की भावना को हम बड़े ही आराम से बोल चाल के लफ्जों में और अंतर मन की गहराई तक की भावना को बयां कर देती है और यह हमें जिंदगी सिर्फ एक बार ही मिलती है और अपनी इस छोटी सी जिंदगी को हर कोई अपनी सच्ची मोहब्बत के साथ ही जीना चाहता है और फिर इस प्यार के रिश्ते या (Relationship) को बहुत मजबूत करने के लिए प्यार बढ़ाने वाली शायरी एक अहम भूमिका निभाती हैं।

तो आज हम बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी इसे गर्लफ्रेंड को भेजने के आपके लिए लेकर आए है तो यह एक से बढ़िया एक शायरी है जिसको आप अपनी गर्लफ्रेंड को भेज कर उसे अपने सच्चे प्यार का एहसास करा सकते है और इस प्यार बढ़ाने वाली शायरी को अक्सर लड़के लड़कियों को भेजते हैं और लड़कियां लड़को को भेजती है क्युकी इससे दोनों शायरी स्टेटस एक दूसरे को भेजकर अपने सच्चे प्यार का एहसास करवाते है।

और बहुत प्यार करने वाली शायरी लड़कियां लड़कों को भेजती है बेहद प्यार वाली शायरी लड़के और लड़कियां दोनों ही एक दूसरे को भेजते हैं तो आप भी अगर किसी से सच्चे दिल से प्यार करते है तो आप नीचे दिए गए प्यार बढ़ाने वाली शायरी को अपने पार्टनर को भेजकर अपने सच्चे प्यार का एहसास करवा सकते है इससे आप अपना प्यार बढ़ा सकते है।

51 + प्यार बढ़ाने वाली शायरी अब तक की बेस्ट बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी?

51 + प्यार बढ़ाने वाली शायरी अब तक की Latest बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी,Pyar Bhari Shayari,Pyar Badhane Wali Shayari 2022,Pyar Badhane Wali Shayari,Pyar Wali Shayari In Hindi 2022,Pyar Wali Shayari In Hindi,pyar wala shayari,बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी,रोमांटिक प्यार बढ़ाने वाली शायरी,प्यार में लड़ाई वाली शायरी,जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी,सच्चा प्यार करने वाली शायरी,कसम तेरे प्यार की प्यार बढ़ाने वाली शायरी,Do Pyar karne walon ki shayari,प्यार कैसे करते हैं रात को शायरी?,लोग प्यार क्यों करते हैं शायरी?,क्या प्यार शायरी?

1. प्यार का कोई रंग नहीं

वो फिर भी रंगीन है

प्यार का कोई चेहरा नहीं

वो फिर भी हसीन है

 

2. कोई पूछता है मुझसे मेरी ज़िन्दगी की कीमत

मुझे याद आ जाता है तेरा हसीं चहेरा

 

3. काश तुम समझ सकते मोहब्बत के उशुलो को

किसी की साँसों में समां कर इसे तनहा नहीं करते

 

4. मेरी खुदा से सिर्फ एक ही दुआ है

मेरी जिंदगी का हर एक लम्हा तेरे साथ हो

 

5. तुम मुझसे बस एक वादा करो

जिंदगी में कभी दूर न जाना

अगर जिंदगी में कभी दूर जाना हो

तो इंतज़ार की घडी बताते जाना

 

6. चाहत है किसी चाहत को पाने की

चाहत है चाहत को आजमाने की

वो चाहे हमें ना चाहे पर चाहत है

उनकी चाहत में मिट जाने की 

 

7. वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं

वो मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं 

वो यादे ही क्या जिसमे तुम नहीं

वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं

 

8. तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है

एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है

यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर 

मगर सोते-सोते जागना और

जागते-जागते सोना ही इश्क़ है

 

9. आपसे मिला प्यार कभी न चुका पाएंगे

चाह कर भी आपको कभी न भुला पाएंगे ,

तुम ही हो मेरे मेरे जीने की चाहत

तुम बिन तो हम एक पल भी जी न पाएंगे

 

10. खुदा से मांगी हुई दुआ हो तुम,

मेरे हर दर्द की दवा हो तुम

तुम बिन मैं जिऊँ तो कैसे

मेरे जीने की वजह हो तुम

  • यह भी पढ़े

11. अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं,

तेरी खातिर तो काटें भी कबूल हैं,

हस कर चल दू काँच के टुकडो पर भी,

अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए फूल हैं

 

12. कश्ती बिन किनारे नहीं होते बेनाम 

मोहब्बत के नजारे नहीं होते

 

13. ज्यादा कुछ नहीं मांगना खुदा से ,

अगर मांगू तो तेरा दीदार मांगू ,

अगर हो आखिरी पल मेरी जिंदगी का ,

तब भी तेरा प्यार मांगू

 

14. प्यार का रंग क्या है आज तक समझ न आया था,

तुझे देखने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई

 

15. हद से ज्यादा प्यार किसी से भी मत करना लोग 

अक्सर बदल जाते है मजबूरियों का बहाना ले कर

 

16. मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,

वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,

ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,

सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही

 

17. हर दर्द की मेरी दवा हो तुम,

आज तक जो मांगी लौटी दुआ हो तुम

 

18. मुझे तेरा साथ जिंदगी भर तो नहीं चाहिये,

लेकिन जब तक तू साथ है, तब तक मुझे जिंदगी चाहिये

 

19. ना पा सकूं, ना भुला सकूं वो मेरी मजबूरी है…!

उनके बिना जी रहे हैं और जी भी लेंगे, फिर भी

वो जरूरी है।

 

20. मैंने तेरे बाद किसी के साथ जुड़ कर नहीं देखा

मैंने तेरी राह तो देखी,पर तूने मुड़ कर नहीं देखा

 

21. हर बात तुम मानो मेरी ये ज़रूरी नहीं,

क़दमों में तुम्हारे रख दी है मैंने चाहत अपनी,

अब आगे मर्ज़ी तुम्हारी

 

22. इश्क मोहब्बत दीवानगी… ये बस लफ्ज थे,

जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले

 

23. मर के भी जिंदा रहेगी

वो चाहत हो तुम

सांसो में बसी एक

हसीन इबादत हो तुम

 

24. एक तरफा इश्क

कमबख्त अधूरा ही रह जाता है

जिसे चाहा हमने दिल

से वही दगा दे जाता है

 

25. तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है जरा सा कम हो तो तुम्हारे बिना मेरी सांसे रुकने लगती है

 

26. मोहब्बत तो छोटा सा लफ्ज है,

मेरी तो जान बसी है तुम में

 

27. वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ,

हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है

 

28. हम नींद से उठकर, इधर-उधर ढूंढते हैं तुझे,

 क्यों ख्वाबों में मेरे, इतने करीब चले आते हो तुम

 

29. कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,

मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है

 

30. दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं, रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं, कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की, आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं

 

31. मोहब्बत में वह पल बहुत खूबसूरत होते है

जब देखना इबादत और छूना गुनाह लगता है

 

32. यह भी है तमन्ना के उसे दिल से भुला दें,

इस दिल को मगर उसकी ज़रूरत भी बहुत है,

देखें तो ज़रा पी के ज़हर-ए-मोहब्बत,

सुनते हैं के इस ज़हर में लज़्ज़त भी बहुत है

 

33. हर शख्स को भी दिवाना बना देता है इश्क,

जन्नत का भी सैर करा देता है इश्क

अगर दिल के मरीज हो, तो कर लो महोब्बत,

हर दिल को भी धड़कना सिखा देता है इश्क

 

34. हमेँ कहां मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,

बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई

 

35. अगर तुम न होते तो गजल कौन कहता

तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता ये तो करिश्मा है

मोहब्बत का वरना पत्थर को ताजमहल कौन कहता है

 

36. इतनी मिलती है मेरी गजलों से सूरत तेरी 

लोग तुझ को मेरा महबूब समझते होंगे

 

37. चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,

अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें

इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने

धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें

 

38. सादगी अगर हो लफ्जों में तो यकीन मानो…

इज्जत बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते है

 

39. इश्क तो बेपनाह हुआ कसम से,

गलती बस ये हुई कि हुआ तुमसे

 

40. ख़्वाब, उम्मीद, तमन्नाएँ, तअल्लुक़, रिश्ते 

जान ले लेते हैं आख़िर ये सहारे सारे

 

41. एक धोखा हमने भी खा कर देख लिया.

क्या हुआ हम हुए जो उदास,

उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया

 

42. पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है

वो अपना हो ना हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है

 

43. हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते, क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है

 

44. ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती;

सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती;

यह तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त;

वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती

 

45. कुछ तस्वीर बाकी हैं, अभी तक तेरी यादों की;

यह दिल खाली नहीं, किसी ओर के लिये;

चाहा तो बोहत मिटा दूँ, इन तस्वीरों को;

पर मुमकिन नहीं यह, इस आदमी के लिये

 

46. किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होती है

किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है

 

47. खुश नसीब होते हैं बादल, जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं, और एक बदनसीब हम हैं, जो एक ही दुनिया में रहकर भी..मिलने को तरसते हैं

 

48. चुरा लिया है तुमने जो दिल को

नजर नहीं चुराना सनम।

बदल के मेरी तुम जिंदगानी

कहीं बदल न जाना सनम

 

49. पहला नशा, पहला खुमार

नया प्यार है नया इंजृतजार।

कर लूं मैं क्या अपना हाल,

ऐ दिल-ए-बेरार मेरे दिल-ए-बेरार,

तू ही बता

 

50. हमे तो कुछ मिला ही नहीं फिर भी आपसे कोई गिला नहीं

कुछ समय आप को छह लिया और ख़्वाबों में ही अपना बना लिया

 

51. चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,

चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,

हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,

माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये

 

52. मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,

एक हल्की सी मेरे लब ने हँसी माँगी है,

सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,

अपनी आँखों में बसा कर कोई इक़रार करूँ,

जी में आता हैं कि जी भर के तुझे प्यार करूँ

Add a Comment

Your email address will not be published.