पति पत्नी के रिश्ते में प्यार बढ़ाने के लिए 10 बेस्ट टिप्स? शादी के बाद प्यार कैसे होता है

दोस्तो वैसे वैवाहिक जीवन कहने के लिए तो बड़ा आकर्षक और ये संपूर्णता से परिपूर्ण जीवन होता है पर ये जीवन वह तब सुखदायक होता है जब वह पति-पत्नी के बीच मै सामंजस्य, अटूट प्रेम, और अटूट विश्वास, आपसी समझ हो और वरना पति पत्नी का वैवाहिक जीवन कड़वाहटों से भरपूर हो जाता है तो इसलिए हम आप पति पत्नी के रिश्ते को और भी मजबूत और पति पत्नी में प्यार बढ़ाने के लिए 10 बेस्ट टिप्स देने वाले है जिससे आप का रिश्ता बहुत मजबूत और गहरा हो जाएगा।

पति पत्नी के रिश्ते में प्यार बढ़ाने के 10 बेहतरीन टिप्स

पति-पत्नी के बीच का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है की वह दोनों पति पत्नी (कपल्स) एक-दूसरे की भावनाएं बिना कहे ही समझ जाते हैं और दोस्तो यह दरअसल यह बात वास्तविक कम और काल्पनिक ज़्यादा सुनाई पड़ती है परन्तु आज हम आप को पति पत्नी मै प्यार बढ़ाने के बेहतरीन टिप्स देने वाले है दोनों मै प्यार बढ़ जाएगा। 

दोस्तो पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और इसके साथ विश्वास की नींव पर ही यह टिका हुआ होता है और पति और पत्नी का रिश्ता धागे के समान ही होता है और वह अगर किसी वजह से यह टूट जाए तो उसमे गांठ पड़ जाती है और यह इसलिए इस रिश्ते को हमेशा प्यार और विश्वास के साथ ही सभी को निभाना चाहिए और तो इस रिश्ते में दोनों को आपस की लड़ाई की छोटी-छोटी बातें इग्नोर करनी चाहिए ताकि आपसी मन मुटाव ना रहे और रिश्ते मै सच्चा प्यार एक दूसरे के प्रति पनप सके।

पति पत्नी को मुश्किल के समय में एक-दूसरे का सहारा बनना पड़ता है और इसके साथ ही दोनों पति और पत्नी को बात जरूर समझना चाहिए की वह कोई भी दुनिया मै पूरा परफेक्ट नहीं होता है और यह तो सभी मै कुछ ना कुछ कमी तो अवश्य होती है और वह इसलिए समझौता करना सीखें किसी एक दूसरे को कोसे नहीं और एक दूसरे की फीलिंग्स को समझे।

और पति पत्नी को एक दूसरे पर अटूट विश्वास होना चाहिए और वह तभी आप अपने रिश्ते में बहुत ज्यादा खुश रहेंगे और वह जब दो लोग एक−दूसरे के साथ मिलकर अपना संसार बनाते हैं और वह तो ही विश्वास ही पति पत्नी के रिश्ते की डोर को यह बांधे रखता है और यह विश्वास डोर को मजबूत करने का काम एक दूसरे का सर्पोट होता है और एक दूसरे पर विश्वास होता है और यह किसी भी काम में या कोई फैसला लेने में हमेशा एक दूसरे का साथ जरूर दें इससे पति पत्नी का रिश्ता और प्यार मजबूत और गहरा हो जाएगा।

2. एक दूसरे की भावनाएं समझे और साथ में समय बिताए

वह जब दोनों पति पत्नी में से कोई भी एक अपने साथी को कम स्तर समझने लगे अर्थात उसको छोटा दिखाने की कोशिश करने लगे और यह तो जाहिर सी बात होती है कि दूसरे के मन मे तनाव पनपने लगता है पैदा होने लगता है और यह तो दो लोग जब जीवन भर के लिए एक डोर में बँधते हैं और वह तो ही वह उन के बीच प्यार के रिश्तों में सांझी शक्ति और समझ पति पत्नी के जोड़ों मै बेहतर होती है।

और आप अपने प्यारे जीवनसाथी के लिए ही एक साथ मिलकर कोई काम या एक्टिविटी के लिए ही कम से कम एक हफ्ते में एक बार एक दूसरे के लिए समय अवश्य निकाले या इसमें मूवी देखना, घूमने जाना, कुकिंग, सफाई, या अन्य कोई घरेलू काम भी हो सकता है।

3. एक दूसरे की आलोचना ना करें

पति पत्नी एक दूसरे की कभी आलोचना ना करे जैसे की यह तुम्हारा हेयर स्टाइल मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं और या तो ‘तुम्हे मेरे लिए यह शर्ट खरीदने से पहले मुझ से पूछ लेना चाहिए था’ और या यह जो’ आप के दोस्तो की निठल्ली मंडली मुझे वह बिल्कुल पसंद नहीं’ और इसके साथ मै फिर सहेलियों से गप्पे मारने से वह अच्छा है।

कोई काम ही कर लो और कुछ इस प्रकार जैसी एक-दूसरे की आलोचनायें करने से परहेज करें अर्थात आप को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए इससे रिश्ते मै प्यार कम होता है और दोनों के दिलो में एक दूसरे के प्रति नफरत की भावना उत्पन्न हो जाती है और यह एक बात का ध्यान रखें कि सलाह देने और इसके वह आलोचनात्मक शब्दों में अंतर होता है और वह जब आवाज में आदेशात्मक स्वर ही आ जाता है।

तो यह आलोचना को और भी बहुत अधिक गम्भीर बना देता है और वह जिससे सामने वाले को लगता है कि उसकी अपनी कोई भी वल्यू नहीं रही और वह इसीलिए वह पति पत्नी में प्यार बना रहे उसके लिए ही यह एक दूसरे के काम की आलोचना बिल्कुल भी ना करे।

4. प्यार भरा अंदाज

आप का अपने जीवनसाथी को कोई काम करने को कहना भले ही आपका पूर्ण अधिकार है और परंतु वह यदि आप अपने साथ को अपनाएं या प्लीज जानू या जैसे हनी शब्दों का ज्यादा प्रयोग करके वह उन में से कोई काम करने को कहें तो वह कोई भी वजह नहीं कि आप का जीवनसाथी आपके काम करने से कभी भी इन्कार कर पाएं और वह यह आपका प्यार भरा अंदाज आपके साथी को और भी करीब ले जाएगा और अगर आप दोनों एक दूसरे से प्यार से व्यवहार करें तो कुछ भी करने की जरूरत नहीं रहेगी दोनों मै प्यार बढ़ जाएगा।

5. जीवनसाथी को अपने नियंत्रण जबरदस्ती ना करे

आप अपने जीवन साथी को कभी भी यह बताने का प्रयास बिल्कुल भी ना करें वह किस समय क्या करे और उसे क्या करना चाहिए और वह किससे मिले या फिर किससे ना मिले और वह फिर दोस्तो के साथ कब बाहर जाए और कब बाहर ना जाए तो यह इस प्रकार की बातों से ही वह आप के जीवनसाथी को यह लगेगा कि आप उसके जीवन को अपने ढंग से नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं और वह इससे पति पत्नी में अनबन या लड़ाई होने की समस्या पैदा हो सकती है।

और वह आप से व्यक्तिगत फैसला लेने की ताकत को छीन लेता है और वह या तो यह आपके फैसले में भागीदार भी बनता है और तो ही वह आप अपनी पर्सनालिटी के गौण होने के सवाल पर भी वह किसी के मन में भी तनाव भी उत्तपन्न हो सकता है इसलिए आप जीवनसाथी को अपने नियंत्रण जबरदस्ती ना करे एक दूसरे पर विश्वास रखे और प्यार खुद गहरा हो जाएगा और एक दूसरे पर नियंत्रण करने की कोई भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

6. एक दूसरे को कभी इग्नोर ना करें

दोस्तों यह सोच रखना बुरी बात नहीं है कि वह आपका जीवनसाथी हमेशा ही सही होता है और वह लेकिन जब वह दूसरों के सामने हमेशा खुद को सही बताने की कोशिश करे तो वह इसका मतलब यह होता है कि वह जीवनसाथी मै खुद की गलती कबूल करने की क्षमता नहीं है और वह जो एक समस्या बन सकती है। पति पत्नी में विश्वास रखने के लिए ही पति पत्नी दोनों को ही एक दूसरे की इच्छाओं का ख्याल रखना चाहिए इससे रिश्ता मजबूत हो जाएगा।

7. डिप्रेशन ना हावी होने दे

दोस्तो आप इस बात का ज्यादा ध्यान रखे कि डिप्रेशन की बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है और यह डिप्रेशन की स्तिथि आने पर ही वह व्यक्ति दुनिया को भी बहुत ही निराशाजनक नज़रिए से देखता है और वह इसलिए यह जरूरी है की वह आप अपने जीवनसाथी से हमेशा उसकी रूटीन के बारे में ही वह पूछते रहें खासतौर पर ही वह आप अपनी पत्नी से या फिर चाहे वह घर पर हो या अपनी जॉब पर जाए वह ताकि वह आपकी पत्नी को यह अहसास रहे कि आपको उसकी बहुत ज्यादा परवाह है और वह जब कभी उस पर डिप्रेशन हावी होने लगे तो ही वह आपको तुरंत बता सके और वह जिसका निदान समय रहते किया जा सके।

8. एक दूसरे की दिल की भावनाओं को समझें

पति पत्नी के रिश्ते का संबध ऐसी डोर होता है और वह जिसमें ना तो तनाव होना चाहिए और इसके साथ मै रिश्ते मै ना ही कड़वाहट होनी चाहिए और वह पति पत्नी दोनों के रिश्ते में आपसी समझ औऱ वह एक दूसरे के साथ ऐसी तलक होनी चाहिए और वह जिससे की दोनों के रिश्ते में मुस्कुराहट और मधुर दिल की भावनाओं की मिठास हमेशा बरकरार बनी रह सके और दोनों पति पत्नी के बीच में प्यार हमेशा बना रहे यह रिश्ते को बहुत ज्यादा मजबूत बनाता है।

9. पति-पत्नी एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स बनकर रहे

यह एक अध्ययन के अनुसार पता चला है की वह जो दंपत्ति एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड मानते हैं वह तो एक दूसरों के देखे अपनी ही शादशुदा/वैवाहिक जिंदगी में ही वह बहुत ज्यादा संतुष्ट जीवन जीते हैं और दोनों एक दूसरे को हर बात बताते है वह जैसे की वह दोनों की ऑफिस की बातें, दोस्तों की बातें और इसके साथ ही वह घर परिवार की बातें ये सभी बातें एक दूसरे से शेयर करें और वह कुछ ऐसी बातें भी होती हैं वह जो शेयर करने से एक दूसरे का मूड भी खाब भी हो सकता है और ऐसे में समय और मूड दोनों को देख कर बातें शेयर करें।

10. पति पत्नी एक दूसरे का सम्मान करे या एक दूसरे की इज्जत करे

यह प्यार और विश्वास के साथ पति पत्नी के रिश्ते में सम्मान की सबसे अहम भूमिका होती है और यह दोनों के मजबूत रिश्ते के लिए एक दूसरे को नीचा दिखाने के बजाए एक दूसरे का दिल से सम्मान करें और एक दूसरे की दिल से इज्जत करे और पति पत्नी दोनों को दोषारोपण से भी बचना चाहिए और वह ऐसा करने से एक दूसरे में रेस्पेक्ट की भावना रहेगी और दोनों के दिलों मै एक दूसरे के प्रति प्यार पनपने लगेगा और यहां पर प्यार होगा वहा पर खुशियां आगमन करेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published.