गुम है किसी के प्यार में पाखी ने उतारी Shehnaaz Gill की नकल और फिर ये हुआ? वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
पहले हम गुम है किसी के प्यार में इसके एपिसोड के ऊपर नज़र मार लेते है इसकी शुरुआत में ही निनाद ने बदतमीजी से यह कहा की वह सई के खास मेहमान हैं और इसके साथ मै वह सब के सब उन्हें ही अजीब सी नजरों से देख रहे थे और फिर विराट ने पुलकित और देवयानी का स्वागत किया और इसके साथ मै सभी से कहा कि वह तो यहां शादी की रस्म के लिए ही आए हैं और वह तो अश्विनी उनका स्वागत करने ही वह आई है और परंतु विराट ने उनसे यह कहा कि मैं आज उनके लिए सब कुछ करूंगा और यह सब विराट ने कहा की शादी के समय मैंने सब कुछ गवा दिया है।
और तो इसलिए अब मैं सारी की सारी रस्में पूरी करूंगा और फिर रस्म करते हुए विराट ने उनसे वह उनकी शादी में हुई रुकावट के लिए दिल से माफी मांगी और साथ ही वह एक रीति के अनुसार विराट ने पुलकित का कान खींचा और फिर उसे यह सलाह दी कि वह मेरी बहन की ठीक तरह से देखभाल करे और फिर देवयानी विराट से वह कान छोडऩे की जिद कर रही थी परंतु विराट फ़िर भी कुछ देर तक उनका कान खींचते ही रहे यह गुम है किसी के प्यार मै का एक छोटा सा एपिसोड है तो चलिए अब आगे बढ़ते है तो पूरी खबर जान लेते है की आखिर हुआ क्या था।
गुम है किसी के प्यार में पाखी ने उतारी Shehnaaz Gill की नकल और फिर ये हुआ?
Aishwarya Sharma Video: तो बात गुम है किसी के प्यार में सीरियल की पाखी अर्थात ऐश्वर्या शर्मा की है क्युकी ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटी सी वीडियो शेयर की है सोशल मीडिया की माने तो यह ऐश्वर्या की यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होती दिख रही है क्युकी यह वीडियो है की कुछ इस तरह की की लोग इसको देख कर तेज़ी से आगे शेयर कर रहे है जिसके कारण यह वीडियो बहुत ज्यादा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

और इसके साथ ही गुम है किसी के प्यार मै की ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की वह एक वीडियो ने पुरे सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर पुरी तरह से धमाल मचा रखी है और वह जो की शो में पत्रलेखा की भूमिका में भी दिखाई दे रही हैं और इस की वीडियो में देखने को यह मिल रहा है कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के एक सबसे पॉपुलर या फेमस डायलॉग को ऐश्वर्या शर्मा रीक्रिएट करती हुई दिखाई दे रही हैं जो की देखने को बहुत अच्छा और मज़ेदार लग रहा है इस वीडियो को देख कर सभी लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे है इसीलिए यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो रहा है।
एक खबर की माने तो ऐसे में पाखी के इस एक्ट को सभी फैंस बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसके साथ ही जमकर वह सभी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और हम आप को बता दें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने वह जब बिग बॉस (Bigg Boss) के घर पहली वार गई थीं वह तो उन्होंने बिग के घर मै बहुत ही सारे डायलॉन्ग बोले थे और वह सभी डायलोग जो की आज तक सोशल मीडिया पर बहुत खूब सारे वायरल भी हुए थे और अभी भी हो रहे है।
- यह भी पढ़े
- शादी के पहले पार्टनर के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने से होता है ये बडा नुकसान?
- इन 7 टिप्स को अपनाकर सिर्फ 1 दिन मै ब्रेकअप होने के बाद खुद को संभालें
- ये 6 इशारे बताते है कि आपके पार्टनर का किसी दूसरे के साथ चल रहा है अफेयर?
और बिग बॉस के घर में ही एक बार कैरेक्टरलेस कह दिया गया था और बिग बॉस पर शहनाज ने बहुत ही कड़ी आपत्ति जताई थी और इसके साथ मै हालांकि ये भी देखा गया है की Shehnaaz Gill ने इस चीज को बहुत ज्यादा लाइटली लिया था और फिर शहनाज़ ने माहौल ठीक करने की कोशिश करने लगीं थी और तो ऐसे में शहनाज गिल यह कहती हुई दिखाई दी थीं कि वह क्या होता है की कैरेक्टरलेस और क्या मोर हैं और वह सारे कैरेक्टर यहां।
बात काफी इंट्रस्टिंग है की अब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बोले इस डायलॉग को गुम है किसी के प्यार में की ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने मस्ती मस्ती भरे अपने खूबसूरत अंदाज में रीक्रिएट करते हुए वह जबरदस्त एक्सप्रेशन दे डाला है जो की देखने मै बहुत ही खूबसूरत लगता है और इसमें तो ऐश्वर्या शर्मा की इस वीडियो पर उनके पति नील भट्ट भी इसपर रिएक्शन देने से अपने आप को नहीं रोक पाए हैं और तो गुम है किसी के प्यार में शो को लेकर इन दिनों सभी फैंस और दर्शकों में काफी ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है।
और वो तो इस शो को बिल्कुल बायकॉट या बन्द करने की भी मांग सभी कर रहे हैं क्युकी इसके पीछे की वजह यह बताई गई है कि गुम है किसी के प्यार में सीरियल इन दिनों मै सेरोगेसी का वह ट्रैक देखने को मिल रहा है और तो इस सीरियल को पसंद करने वाले दर्शक सई और विराट की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद करते थे परंतु अब सेरेगेसी के जरिए ही वह पाखी विराट के बच्चे की मां बनेगी और वह जो की दर्शकों को नागवारा गुजर रहा है जिसके कारण यह शो बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे है हालांकि इस शो को बनाने वाले इस शो मै एक नया मोड़ लेकर आने वाले है तो आप इस शो मै नया मोड़ आने तक का इंतजार करे और इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ मै शेयर करे।