Top 25+ New खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2022 | Khatarnak Love Shayari in Hindi
प्यार ही एक ऐसा सुन्दर शब्द होता हैं जो की सभी को जिंदगी मै एक बार किसी ना किसी के साथ एक बार ज़रूर हुआ होता हैं और यह प्यार ही है जो हम सभी को एक दूसरे से एक साथ मै जोड़े रखता हैं और इसलिए आज हम आप के लिए खतरनाक लव स्टोरी शायरी लेकर आए है यह शायरी बहुत प्यारी है और आप इस शायरी आप अपने पार्टनर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड या Husband, Wife को भी भेज सकते है।
सबसे जरूरी बात अगर आपको यह खतरनाक लव स्टोरी शायरी पोस्ट पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करिए और बल्कि आप को यहाँ पर बेहतरीन english love story shayari images or photos भी मिलेगी और वह जिन्हे आप डाउनलोड करके आप अपने फेसबुक या इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर सकते है।
Top 25+ New खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2022
1. रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते
को,
वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी नही
रूला सकता
2. तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे
3. मशहूर भी हैं बदनाम भी हैं
खुशियो के नए पैग़ाम भी हैं
कुछ ग़म के बड़े इनाम भी हैं
पढ़िए तो कहानी काम की है
4. चप्पा चप्पा उसकी गली का
रहा है मेरे कदमो में
दीवानापन से मंज़िल तक
एक कहानी बीच में है
5. बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती
है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है
6. आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए
7. घुटन तड़पन उदासी
अश्क रुस्वाई अकेलापन
बगैर इनके अधूरी
इश्क़ की हर एक कहानी है
8. मेरे इस एहसास का मुझे
नाम नहीं मिल रहा
मेरे दिल को तो एक पल भी
आराम नहीं मिल रहा
कैसे बताउ तुझे मुझ पर
क्या क्या बीती है
बस इतना जान लो सांस को पुरा
सांस नहीं मिल रहा
9. मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है
जिद्द तो उसकी है जो मुक़द्दर में लिखा ही नहीं है
10. इश्क़ की गहराइयों में खूबसूरत क्या है
मैं हूं, तुम हो और किसी की जरूरत क्या है
- यह भी पढ़े
- 51 + प्यार बढ़ाने वाली शायरी अब तक की Latest बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी
- Top 51+ Latest खतरनाक Attitude शायरी 2022 खतरनाक डायलॉग शायरी
- Top 20 Latest प्यार क्या होता है शायरी
11. बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है
12. थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ,
की वो दूर चला जाये
13. जब तुम मुस्कुराते हो तो बिजली गिरा देते हो,
जब तुम बात करते हो तो दीवाना बना देते हो,
तुम्हारी याद नहीं कम किसी मयख़ाने से,
जब भी तुम्हे सोचता तो सब कुछ भुला देते हो
14. लाखों चेहरे हैं इस दुनिया में,
लेकिन हमें बस एक उनका ही चेहरा नज़र आता है,
और किसी को देखने की फुर्सत नहीं,
क्योंकि उनकी याद में ही ये वक़्त गुज़र जाता है
15. जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई
प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको
सम्भाल
कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता
16. मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है
17. तुम क्यों बार बार ताकते हो शीशे को,
नजर मत लगाना मेरी एकलौती मोहब्बत को
18. मुझे तो एक आवाज ही काफी हे,
हजार लोगो के शोर में,
में एक परी से प्यार करता हु,
चमकीले तारो के दौर में
19. बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह हर एक
रूप मैं तेरा
इंतज़ार करता हूँ ना तुम समझ सको कयामत तक
कसम
तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
20. छोड़ो भी! पुरानी बातों में अब भी गुम कहाँ हो
मैं भी अब मैं कहाँ हूँ, तुम भी अब तुम कहाँ हो
21. ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो,
हम नही जानते हमें बस इतना बता दो,
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो
22. शाम होते ही तेरे प्यार की पागल खुशबू,
नींद आँखों से सुकून दिल का चुरा लेती है
23. दो लफ्ज तुम्हे सुनाने के लिए
मैंने हजारो लफ्ज लिखे ज़माने के लिए
24. रिश्ता चाहे मोहब्बत का हो या दोस्ती का
किसी तीसरे के आ जाने से फर्क पड़ जाता हे
25. दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया
26. चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता है हजारो से नही