क्या UPI सेफ़ है? UPI का फुल फॉर्म क्या होता हैं? | upi full form | upi full form in hindi
April 1, 2021
UPI का फुल फॉर्म क्या होता हैं जानें?
![]() |
upi-full-form |
upi full form क्या होता हैं?
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी एक और नई शानदार पोस्ट में आपने यूपीआई से पेमेंट ट्रांसफर तो जरूर की होगी और आपने यूपीआई का इस्तेमाल भी किया होगा परंतु क्या आपने सोचा है कि upi full form होता है।
अगर नहीं तो आज हम यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है और इसके अतिरिक्त यूपीआई कोड क्या होता है UPI का मतलब क्या है यूपीआई पिन क्या है यूपीआईडी का मतलब क्या है और यूपीआई आईडी कैसे बनाएं और क्या यूपीआई सेफ है।
और इसके इलावा आपके मन नहीं यूपीआई को लेकर जितने भी सवाल होंगे आज हम आप को उन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से बहुत सरल भाषा का प्रयोग करें हिंदी भाषा में बताएंगे तो आज की पोस्ट बहुत ही ज्यादा खास और इंटरेस्टिंग होने वाली है।
और आपको बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है तो कृपया पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं।
Upi क्या है?
यूपीआई एक ऐसा ऑनलाइन पेमेंट करने का एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप यूपीआई के माध्यम से किसी भी दूसरे बैंक अकाउंट में या अपने दोस्त के बैंक अकाउंट में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
अर्थात आप यूपीआई के माध्यम से किसी भी दूसरे बैंक को पेमेंट ऑनलाइन भेज सकते हैं यूपीआई का नाम | Unified Payments Interface | होता है यूपीआई ऑनलाइन पेमेंट करने का ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज डिश का रिचार्ज बिजली के बिल का रिचार्ज पानी के बिल का रिचार्ज।
आदि सब रिचार्ज ऑफ यूपीआई की मदद से बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और तब आप ऑनलाइन पेमेंट यूपीआई की मदद से कर सकते हैं आप किसी को भी ऑनलाइन तरीके से अगर पैसे भेजना चाहते हैं।
तो आप यूपीआई की मदद से बहुत आसान तरीके से अपने मोबाइल फोन से ही किसी दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते हैं यूपीआई आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है आप किसी भी तरह की पेमेंट ट्रांजैक्शन ऑनलाइन कर सकते हैं यूपीआई आपको पेमेंट ट्रांसफर करने की आजादी देता है।
UPI किसने बनाया | Who made UPI?
यूपीआई ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का बहुत बेहतरीन तरीका है और UPI भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम है यूपीआई को शुरू | National Payments Corporation of India | (NPCI) द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक और भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ मिलकर एक पहल है।
और NPCI की बात करें तो यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य करती है यह सभी भारत में चल रहे बैंक और उनके एटीएम में हो रही पैसे की लेनदेन को मैनेज करती है हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से यह समझाने की कोशिश करते हैं।
उदाहरण :
जैसे मान लीजिए आप कहां एसबीआई बैंक में अकाउंट है और आप के पास एसबीआई का एटीएम भी है और अगर आप एसबीआई एटीएम मशीन के इलावा किसी दूसरे बैंक की एटीएम मशीन से एसबीआई का एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर पैसे निकालते हैं तब उस पैसे की ट्रांजैक्शन का | NPCI | ध्यान रखती है अर्थात ट्रांजैक्शन को मैनेज करती है।
UPI भुगतान क्या है | What is UPI payment?
UPI एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के लिए है और यह किसी भी मोबाइल फोन के माध्यम से एक बैंक खाते से दूसरे स्थान पर तुरंत धन हस्तांतरण की अनुमति देता है।
मोबाइल डिवाइस पर ऐप के जरिए भुगतान बहुत आसानी से किया जा सकता है और के यूपीआई के माध्यम से किसी भी तरह का मोबाइल रिचार्ज बिजली का बिल भरना पानी का बिल भरना सभी ऑनलाइन पेमेंट किए कार्य यूपीआई के माध्यम से सफल हो जाते हैं जिसका इस्तेमाल बहुत सरल होता है।
![]() |
upi-full-form |
यूपी आई का पुरा नाम क्या होता हैं | full form of upi |
आपको बता दें कि upi ka full form | Unified Payments Interface | होता है यह एक ऐसी id होती है जिससे यूपीआई एक बैंक से दूसरे बैंक में बहुत आसानी से पैसा ट्रांसफर अर्थात किसी दूसरे बैंक में या ऑनलाइन किसी भी तरह की पेमेंट करने के लिए रिचार्ज करने के लिए।
बिजली के बिल भरने के लिए ऑनलाइन A TO Z सभी तरह के ऑनलाइन पेमेंट का कार्य यूपीआई आईडी की मदद से होता है यही यूपीआई आपके बैंक अकाउंट से लिंक होती है और जिसको इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है।
हर कोई यूपीआई का इस्तेमाल कर ऑनलाइन किसी भी तरह की पेमेंट बहुत आसानी से अपने मोबाइल फोन से ही कर सकता है यह भारत में इस्तेमाल होने वाली बहुत आसान यूपीआई पेमेंट होती है जिसका हर कोई ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए या ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करता है।
दोस्तों अब हमने upi id ka full form क्या होता है यह तो अच्छी तरह से यह जान लिया है तो चलिए आगे यूपीआई के बारे में और अच्छी तरह से चौहान लेते हैं।
यूपी आई का फुल फॉर्म हिंदी में | upi full form in hindi |
आपको बता दें कि यूपीआई का फुल फॉर्म हिंदी भाषा में | एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस | होता है यह | NPCI | द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक और भारतीय बैंक संघ के साथ मिलकर की गई एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है इसकी मदद से यूपीआई का इस्तेमाल ONLINE MONEY TRANSFER करने के लिए किया जाता है।
• यू – एकीकृत
• पी – भुगतान
• आई – इंटरफ़ेस
यूपीआई की मदद से बहुत आसानी से में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा भेजना अर्थात मनी ट्रांसफर करना बहुत आसान हो जाता है यूपीआई को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना पड़ता है और फिर यूपी आई कि एक आईडी बन जाती है।
और इस आईडी से आप किसी भी तरह की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बिना किसी दिक्कत के अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक क्लिक करके ही कर सकते हैं आप घर बैठे बैठे अपने किसी दोस्त को बैंक में पैसे भेज सकते हैं।
दोस्तों को हम ने हिंदी भाषा मै upi ka full form kya hai इसके बारे मै संपूर्ण ज्ञान प्राप्त कर लिया है हम यूपीआई के बारे में और अधिक जानकारी जान लेते हैं तो चलिए जानते हैं।
यूपी आई का फुल फॉर्म इंग्लिश में | upi full form in english |
आपको बता दें यूपीआई का इंग्लिश में फुल फॉर्म | Unified Payments Interface | होता है यूपीआई ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का एक आसान तरीका होता है।
यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन किसी भी बैंक अकाउंट या शॉपिंग करते वक्त ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है यूपीआई से ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत आसान हो गया है।
• U – Unified
• P – Payments
• I – Interface
यूपीआई National Payments Corporation of India | (NPCI) के द्वारा बनाई गई है यूपीआई के माध्यम से भारत में रहने वाला हर एक व्यक्ति ऑनलाइन बैंक में पैसे भेजना या किसी भी तरह का छोटे से छोटा रिचार्ज बड़े से बड़ा रिचार्ज बिजली बिल पानी का आदि।
ऑनलाइन पेमेंट यूपी आई आईडी के माध्यम से बहुत आसानी से कर सकता है यूपीआई ने ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के कठिन कार्य को बहुत आसान और साले बना दिया है।
अब हमने इंग्लिश भाषा में upi full form क्या होता है इसके बारे में अच्छे से समझ लिया है तो चलिए अब यूपीआई के बारे में और अच्छी तरह से जान लेते हैं।
यूपीआई काम कैसे करता है?
अब हम जानते हैं कि यूपीआई काम कैसे करता है यूपीआई आप हर समय दिन रात 24 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं यूपीआई की बात करें तो IMPS की Immediate Payment Service system पर आधारित काम करता है।
यूपीआई का इस्तेमाल नेट banking मोबाइल पर करते समय इस्तेमाल किया जाता है और यूपीआई इन सभी सिस्टम पर काम करता है यूपीआई सभी banking के ऐप से अलग और बेहतरीन कार्य करता है।
अगर आप किसी को immediately अर्थात आप किसी को बहुत ही जल्दी पैसे भेजना चाहते हैं तब आपको उसकी ज्यादा डिटेल लेने की कोई आवश्यकता नहीं है आपको सिर्फ व्यक्ति का UPI ID डालना होगा और कितने पैसे भेजने हैं वह अमाउंट डालना होता है।
और फिर एक क्लिक से ही उस व्यक्ति के यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसे अकाउंट में ट्रांसफर 1 सेकंड के कम के समय में हो जाते हैं UPI इसलिए खास है।
कि आप बिना किसी दूसरी रिटेल के जैसे बैंक अकाउंट IFSC CODE अकाउंट होल्डर नाम इन सभी की UPI ID में कोई आवश्यकता नहीं होती है आप सिर्फ एक यूपीआई आईडी की मदद से ही पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
![]() |
upi-full-form |
यूपीआईडी का मतलब क्या है?
दोस्तों अब हम जानते है की यूपी आई आईडी का क्या मतलब होता है तो यूपी आई आईडी एक मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म किसी भी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI ID | का इस्तेमाल किया जाता है और हम आप को बता दे की यह एक ऐसा तरीका है।
जो बहुत आसानी से बैंक अकाउंट को एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये पैसे ट्रांसफर करने की इजाजत देता है और इसे (NPCI) नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया ने विकसित किया।
और यूपी आई की सहायता से बहुत आसानी से किसी भी तरह Oniline Payments बहुत आसानी से की जा सकती है और हर कोई अपनी बैंक से यूपीआई आईडी लिंक कर सकता है और हर तरह के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े रिचार्ज ऑनलाइन यूपीआई की मदद से ले कर सकता है।
यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
UPI इस्तेमाल करना अर्थात आईडी बनाना बहुत ही आसान कार्य होता है आप बहुत आसानी से UPI account बहुत सरल तरीके से बना सकते हैं UPI ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में आपका जिस भी बैंक में बैंक अकाउंट है।
आपको Google play store पर अपने बैंक का यूपीआई एंड्राइड एप्लीकेशन ढूंढना है और क्योंकि ऐसे बहुत सारे बैंक भारत में मौजूद हैं जो यूपीआई को सपोर्ट करते हैं हम आपको उन बैंकों की लिस्ट के बारे में बताते हैं।
UPI SUPPORT BANK LIST :
• PAYTM PAYMENTS BANK
• PUNJAB GRAMIN BANK
• YES BANK
• IDFC
• BANK OF INDIA
• STANDARD CHARTERED BANK
• ALLAHABAD BANK
• HSBC
• KARNATAKA BANK KBL
• PUNJAB NATIONAL BANK
• SOUTH INDIAN BANK
• UNITED BANK OF INDIA
• UCO BANK
• UNION BANK OF INDIA
• VIJAYA BANK
• OBC
• TJSB
• BANK OF BARODA
• INDUSIND
• STATE BANK OF INDIA
• Kotak Mahindra Bank
• ICICI BANK
• HDFC BANK
• ANDHRA BANK
• AXIS BANK
• BANK OF MAHARASHTRA
• CANADA BANK
• CATHOLIC SYRIAN BANK
• DCB BANK
• FEDERAL BANK
• IDBI BANK
• RBL BANK
यह कुछ महत्वपूर्ण बैंक है जो UPI को सपोर्ट करते हैं आपको इन बैंकों में से अपने बैंकों का Google play store पर UPI app ढूंढ कर उसे अपने Android mobile phone में इंस्टॉल कर लेना है।
• अपने मोबाइल में UPI app इंस्टॉल करने के बाद आपको यूपीआई ऐप को ओपन करना है और उसके बाद sign in करना है।
• साइन इन करने के बाद आपको अपने बैंक की सारी डिटेल यूपीआई एप में अच्छी तरह से बिना किसी गलती के बैंक की सारी इनफार्मेशन भरनी है।
• बैंक की सारी इंफॉर्मेशन भरने के बाद आपका UPI account बन जाएगा।
• अकाउंट बनने के बाद आपको एक virtual id यूपीआई के तरफ से मिल जाएगी।
• और वर्चुअल आईडी पर आपको अपनी UPI ID जनरेट करनी है अर्थात खुद बनानी है ID पर आप का मोबाइल नंबर हो सकता हैं या आपका आधार कार्ड का नंबर हो सकता है।
• और आपकी UPI ID आपके EMAIL ADDRESS की तरह हो सकती है जैसे love@hdfc) इस तरह से आपकी यूपीआई आईडी दिखेगी तो समझ लीजिए कि आपकी यूपीआई आईडी का account बन गया है।
• जब आपकी आईडी बन जाती हैं तब आपको UPI PIN जनरेट करना होता है क्योंकि यूपीआई पिन 4 अंकों का होता है यह उस समय काम आता है जब आप यूपीआई से किसी को पेमेंट करते हैं।
• पेमेंट अमाउंट भरने के बाद आपको यूपीआई की तरफ से अपना यूपीआई 4 अंकों का पिन डालने को कहा जाता है जब आप अपने यूपीआई का पिन डालते हैं तभी आपकी किसी को पेमेंट ट्रांसफर होती है।
upi नंबर क्या है | what is a upi number?
यूपीआई नंबर की बात करें तो upi number यूपीआई आईडी को कहा जाता है जब आप अपने बैंक के यूपीआई एप से यूपीआई कहा अकाउंट बनाते हैं तब आपको यूपीआई की आईडी मिलती है वही आपका यूपीआई का नंबर होता है।
और उसी को यूपीआई आईडी कहा जाता है और यूपीआई आईडी बहुत आसानी से आप किसी दूसरे बैंक में ऑनलाइन किसी भी तरह की पेमेंट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं UPI ID आपके बैंक अकाउंट से जुड़ी होती है इससे आप बहुत आसानी से ONLINE किसी भी पेमेंट को कर सकते हैं।
![]() |
upi-full-form |
UPI PIN क्या होता हैं?
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण यूपीआई का 4 अंकों का पिन होता है यह बहुत जरूरी होता है यह एक ऐसा यूपीआई पिन होता है जिसको यूपीआई आईडी बनाने के तुरंत बाद यूपीआई में 4 अंकों से यूपीआई पिन जनरेट किया जाता है यूपीआई पिन यही आपके यूपीआई के सभी ट्रांजैक्शन सफल हो पाते हैं।
यूपीआई पिन एटीएम पिन की तरह होता है जैसे एटीएम में पैसे निकालने के लिए चार अंको का पिन डालना पड़ता है इसी तरह है यूपीआई में जब हम किसी को पैसे ट्रांसफर करते हैं।
तब अमाउंट भरने के बाद यूपीआई का पिन 4 अंकों का डालना पड़ता है तभी आप की transaction transfer successful होती है।
कौन सा UPI सबसे अच्छा है?
UPI की बात करें तो भारत में अब सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली यूपीआई है जिसकी मदद से हर कोई Online Payments बहुत आसानी से कर सकता है और हर कोई यूपीआई का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए।
और ऑनलाइन Shopping करने के लिए Online अपने मोबाइल का रिचार्ज करने के लिए और अपने सभी बिजली का बिल भरने के लिए पानी का बिल भरने के लिए आदि सभी UPI का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट करने की माध्यम से किया जाता है और आप हम आपको बताते हैं कि कौन सा यूपीआई सबसे बेहतरीन होता है।
भारत में सर्वश्रेष्ठ 5 UPI MOBILE ऐप्स :
• PhonePe भारत में सर्वश्रेष्ठ UPI ऐप्स की हमारी सूची में पहले स्थान पर आता है।
• PhonePe – UPI भुगतान, रिचार्ज और मनी ट्रांसफर।
• Google पे (Tez) – एक सरल और सुरक्षित भुगतान ऐप है।
• Paytm – BHIM UPI मनी ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज आदि सभी DTH रिचार्ज बिजली के बिल रिचार्ज आदि सब paytm कर सकते हैं।
• Amazon – amazon.pay के माध्यम से आप मनी ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
• Bhim app – भीम एप के | BHIM UPI | माध्यम से आप किसी भी तरह का रिचार्ज के Money transfer आदि भी मैं आपके माध्यम से कर सकते हैं और वह भी बहुत सुरक्षित तरीके से।
UPI कितना सुरक्षित हैं | How safe is UPI?
UPI भुगतान से जुड़े विभिन्न धोखाधड़ी हैं, जिनमें से कोई भी UPI के साथ कोई समस्या नहीं है लेकिन धोखे के तरीके हैं इसलिए आपके लिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप अपने पैसे को UPI PAYMENTS से जुड़े धोखाधड़ी से सुरक्षित रखें धोखाधड़ी वाले गेटी इमेजेज fraud एसएमएस के जरिए।
अनधिकृत भुगतान LiNK भेज सकते हैं आप कभी भी SMS के जरिए आने वाले लिंक पर कभी भी क्लिक न करें क्योंकि यह लिंक धोखाधड़ी वाले SMS होते हैं जिनसे वह आपके अकाउंट के सारे पैसे धोखे से निकाल सकते हैं।
इसलिए किसी आपके मोबाइल नंबर पर भुगतान लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें और सावधान रहें इससे आप अपने UPI account को धोखाधड़ी वाले मैसेज वाले मैसेज से बचा सकते हैं।
![]() |
upi-full-form |
paytm बेहतर है या Google पे | Paytm better or Google pay?
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है क्योंकि आजकल paytm और गूगल पर को सभी इस्तेमाल करते हैं परंतु जब यूजर इंटरफेस की बात आती है तो paytm स्पष्ट विजेता है और Google पे से शुरू होने पर आपको अन्य दो ऐप की तरह वॉलेट की सुविधा नहीं मिलती है और इसलिए भुगतान के दौरान आपके बैंक खाते से सीधे पैसे कट जाते हैं।
इसलिए पेटीएम सबसे ज्यादा बेहतर है क्योंकि पेटीएम में Google pay से ज्यादा आसानी से ऑनलाइन पेमेंट किए जा सकते हैं Paytm App में आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद अनेक CashBack के ऑफर मिलते हैं।
paytm पेमेंट करने से कैशबैक का ऑप्शन होता है जिससे आपको कैशबैक भी प्राप्त होता है पेटीएम का इस्तेमाल बहुत आसान होता है जिसको कोई भी व्यक्ति पेटीम का बहुत आसानी से ऑनलाइन पेमेंट के लिए इसतेमाल कर सकता है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है की UPI का full form क्या होता है और UPI की सारी जानकारी Hindi भाषा मै आप को अच्छे से समझ मै आ गई होगी और यदि आप को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है और हमारी इस जानकारी से आप को कुछ सीखने को मिला है तो कृपया आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
क्युकी आप का एक एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य कीमती है तो कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद्।
दोस्तों यह upi full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!