आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता हैं? | icu full form | icu full form in hindi

ICU का फुल फॉर्म क्या होता हैं जानें?

icu full form
icu-full-form
icu full form क्या होता हैं?
दोस्तों बहुत बहुत स्वागत है आपका हमारी एक और न्यू और शानदार पोस्ट में दोस्तों आप ने आईसीयू का नाम तो जरूर सुना होगा और ज्यादा चोट लगने से उसे आईसीयू में भर्ती किया जाता है परंतु क्या आपने सोचा कि icu full form क्या होता है।

अगर नहीं तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आज हम आपको आईसीयू की फुल फॉर्म उसके अतिरिक्त आईसीयू क्या होता है और आई सी यू का पूरा नाम क्या होता है और आईसीयू hospital में कौन सा कमरा होता है और मरीज को आईसीयू में कब लेजाया जाता है।

ICU में हमें कैसा व्यवहार करने को कहा जाता है और इसके अतिरिक्त आई सी यू के रिलेटेड सभी सवालों के जवाब आज हम आपको बहुत सरल हिंदी भाषा के शब्दों का प्रयोग करके आपको बताएंगे तो आज की पोस्ट बहुत ही शानदार होने वाली है कृपया पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें इस पोस्ट से आप को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

आईसीयू क्या होता हैं? what is icu full form ?
आईसीयू hospital का एक विशेष विभाग होता है ICU मैं जिन मरीजों को गंभीर चोटें आती हैं उन मरीजों को आईसीयू में रखा जाता है और आईसीयू में उनकी स्वास्थ्य देखभाल और गहन देखभाल और उन मरीजों को आईसीयू में देखभाल की जाती है।

और मरीजों को दवा दी जाती है ठीक करने के लिए है ICU एक hospital का Room होता है जिसको intensive therapy unit और इसको critical Care unit भी कहा जाता है आईसीयू के कमरे में गंभीर चोटें रोगियों पीड़ितों वाले मरीजों सीरियस कंडीशन वाले मरीजों को आईसीयू के कमरे मैं देखभाल की जाती है।

और आईसीयू में मरीजों को इसलिए रखकर देखभाल की जाती है क्योंकि आईसीयू में मरीजों को डॉक्टरों और नर्सों की विशेष निगरानी की आवश्यकता पड़ती है इसीलिए मरीजों को नाजुक स्थिति होने पर सीरियस कंडीशन होने पर आईसीयू कमरे में रखा जाता है।

जहां पर उनकी अच्छे से देखभाल की जाती है और हर समय मरीज डॉक्टर और नर्सों की निगरानी में रहता है आईसीयू में बहुत सारी मशीनें होती हैं जिन से मरीज की जान बचाई जा सकती है।

आई सी यू का पुरा नाम क्या होता हैं | full form of icu |

बता दें कि आईसीयू का पूरा नाम | intensive therapy unit | होता है यह hospital का एक विशेष विभाग या कमरा होता है जिसको | critical Care unit | भी कहा जाता है आईसीयू में सीरियस कंडीशन वाले मरीज जिनको ज्यादा चोट लगती हैं।

जो ज्यादा बीमार होते हैं जो ज्यादा पीड़ा से पीड़ित होते हैं हॉस्पिटल में इन सभी मरीजों का एक विशेष कमरा होता है जिसको आईसीसी कहा जाता है और पीड़ा से ग्रसित और सीरियस और नाजुक स्थिति वाले मरीज।

आईसीयू के कमरे में इन सभी मरीजों की देखभाल और उन मरीजों को ठीक करने के लिए दवा दी जाती है और आईसीयू में उन मरीजों की देखभाल करनी और डॉक्टरों की विशेष निगरानी मरीजों पर जाती है इसलिए उन्हें ICU में रखा जाता है।

आईसीयू में बहुत सारे उपकरण और मशीनें लगी होती हैं जिन से नाजुक से नाजुक स्थिति और सीरियस से सीरियस कंडीशन वाले मरीजों को इन उपकरणों के माध्यम से बचाया जा सकता है आईसीयू रूम में मरीजों की अच्छे से देखभाल की जाती है।

दोस्तों अब हमने i c u full form जान लिया है तो चलिए अब हम इसके अतिरिक्त और अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लेते हैं तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं।
icu full form
icu-full-form
आई सी यू का फुल फॉर्म हिंदी मैं | icu full form in hindi |
ICU का हिंदी में full form | गहन चिकित्सा इकाई | होता है आईसीयू विशेष उन मरीजों के लिए बनाया गया एक अस्पताल में ही कमरा होता है जिन मरीजों को विशेष देखभाल और डॉक्टरों की निगरानी की आवश्यकता होती है जिनकी कंडीशन बहुत सीरियस और नाजुक होती है उन मरीजों को आईसीयू के कमरे में रखा जाता है।

आई – गहन
सी – चिकित्सा
यू – इकाई

ICU Room में अनेकों उपकरण होते हैं जिनसे मरीज की बिगड़ती हुई स्थिति को उन उपकरणों से काबू में किया जाता है और मरीज की देखभाल की जाती है और आईसीयू कमरे में मरीज का विशेष ध्यान रखा जाता है।

और मरीज को ठीक किया जाता है अंग्रेज हर समय डॉक्टरों और नर्सों की निगरानी में रहता है और यदि मनीष की नाजुक और सीरियस स्थिति ठीक होती है तो मरीज को आईसीयू रूम से बाहर निकाल लिया जाता है।

दोस्तों अब हमने ICU meaning in Hindi भाषा में अच्छी तरह से जान लिया है तो चलिए अब आईसीयू का फुल फॉर्म इंग्लिश भाषा में क्या होता है यह जान लेते हैं।
आई सी यू का फुल फॉर्म इंग्लिश मैं | icu full form in english |
आईसीयू का इंग्लिश भाषा में फुल फॉर्म | intensive therapy unit | ICU होता है इसमें रोगियों पीड़ितों और ज्यादा गहरी चोटें वाले मरीजों को सीरियस कंडीशन में रखा जाता है ICU में सीरियस कंडीशन वाले मरीजों की विशेष देखभाल और उन्हें ठीक करने के लिए दवा दी जाती है और मशीनों में रखा जाता है।

I – INTENSIVE
C – THERAPY
U – UNIT

आईसीयू विभाग में विशेष मशीनें होती हैं जिनसे हमारी जी की नाजुक और सीरियस स्थिति से बाहर निकाला जाता है अर्थात ठीक किया जाता है हर समय मरीज आईसीयू के कमरे में विशेष्य डॉक्टरों और विशेष नर्सों की निगरानी में हर समय 24 घंटे रहता है।

और मरीज की बिगड़ी हुई स्थिति को ICU के रूम में ठीक किया जाता है जब मरीज की स्थिति ज्यादा बिगड़ती है तब मरीज को आवश्यकता होने पर आपातकालीन दिमाग से आईसीयू में स्थानांतरित किया जा सकता है।

दोस्तों अब हमने icu full form इंग्लिश भाषा में क्या होता हैं इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर ली है तो चलिए अब हम आईसीयू के बारे मै और जान लेते है।

आई सी यू के कुछ अन्य फुल फॉर्म?
दोस्तों ICU कहां हमने एक फुल फॉर्म तो अच्छी तरह से जान लिया है परंतु क्या आप जानते हैं कि आईसीयू के अन्य फुल फॉर्म भी मौजूद हैं तो चलिए अब हम आई सी के अन्य फुल फॉर्म के बारे में अच्छी तरह से जान लेते हैं तो चलिए आई सी यु के अन्य फुल फॉर्म क्या है एक बार नजर डाल लेते हैं।
ICU OTHERS FULL FORM : 
CRITICAL CARE UNIT
INTENSIVE THERAPY UNIT
INTERNAL CAMERA UNIT
INTERNAL CARGO UNIT
INTERNATIONAL CENTRE OF THE UPSTATE
INTENSIVE CAR UNIT
INPUT CAPTURE UNIT
INFANT CARE UNIT
INTENSIVE CARE UNIT
INTENSIVE CONTROL UNIT
INDUSTRIAL CREDIT UNION
IN CREATIVE UNITY
INVENTORY CONTROL UNIT
INTERMEDIATE CARE UNIT
INDIAN CHRISTIAN UNIT
INJECTION CONTROL UNIT
ISLAM COURT UNIT
IMMEDIATELY CONTROL UNIT
IMMUNITY CONTROL UNIT
INTERNAL CONTROL UNIT
INTERNAL CABINET UNIT
INTERNET COMMERCIAL USE

तो दोस्तों यह है कुछ महत्वपूर्ण आईसीयू के फुल फॉर्म आईसीयू के यह अन्य फुल फॉर्म और भी बहुत ज्यादा हैं परंतु हमने आपको कुछ खास खास आप को बताए हैं।

अब आपको icu full form और ICU के अन्य फुल फॉर्म के बारे में अच्छी तरह से ज्ञात हो गया होगा तो अब हम आईसीयू के बारे में थोड़ी और विस्तार से जानकारी जान लेते हैं तो चलिए जानते हैं।
icu full form
icu-full-form
मरीज़ को आई सी यू क्यों लेकर जाया जाता है?
मरीज को आईसीयू इसलिए लेकर जाया जाता है क्योंकि जब मरीज की स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है अर्थात मरीज की स्थिति बहुत नाजुक और सीरियस हो जाती है और मरीज को विशेष देखभाल और डॉक्टरों की निगरानी की आवश्यकता पड़ती है।

तब मरीज को आईसीयू के रूम में भर्ती किया जाता है आईसीयू मैं मरीज को विशेष देखभाल की जाती है और मरीज का ध्यान रखा जाता है और मरीज को आईसीयू में ठीक होने के लिए दवा दी जाती है और विशेष डॉक्टरों और विशेष नर्सों की मरीज पर हर समय नजर रहती है।

ICU में बहुत सारी मशीनें और उपकरण लगे होते हैं जिनकी मदद से मरीज की नाजुक हो और सीरियस स्थिति को ठीक किया जाता है आईसीयू में मरीज की अच्छे से देखभाल की जाती है।

जिसकी वजह से मरीज की जान बचाई जा सकती है इसलिए मरीज को आईसीयू में बहुत सीरियस कंडीशन होने पर ले जाया जाता है।

मरीज़ को आईसीयू मै ले जाने के बाद क्या होता हैं?
जिन मरीजों को ज्यादा चोटे आती है या जिनकी हालत बिगड़ जाती है सीरियस हो जाती है उन मरीजों को आईसीयू में जब ले जाया जाता है आईसीयू में ले जाने के बाद सभी विशेष डॉक्टर और नर्स आईसीयू में मरीज की स्थिति को देखकर आकलन करते हैं।

मरीज की बिगड़ती हुई स्थिति को आकलन करने में 1 और 2 उससे भी ज्यादा घंटों का समय लग जाता है और डॉक्टर और नर्स मरीज की बिगड़ती हुई स्थिति को काबू करते हैं और मरीज की आईसीयू में देखभाल की जाती है यदि मरीज की स्थिति ज्यादा बिगड़ की है।

तो आवश्यक होने पर ICU में लगे मशीनें उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है और मिसेज मरीज की स्थिति को नियंत्रित रखा जाता है अर्थात काबू किया जाता है मरीज को ठीक करने के लिए दवा दी जाती है।

अच्छे से देखभाल की जाती है ICU वार्ड में मरीज हर समय 24 घंटे डॉक्टरों और नर्सों की निगरानी में रहता है आईसीयू में मरीज की अच्छे से देखभाल करके मरीज को बचाया जाता है।

आईसीयू मै कैसा व्यवहार करना चाहिए?
दोस्तों ICU डॉक्टरों की विशेष निगरानी में मरीज की देखभाल करने वाला Room होता है और आईसीयू में मरीज से मिलने के लिए हमेशा साफ अपने हाथ धो कर जाएं और इसके अतिरिक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए चलिए अब जानते हैं।

आईसीयू में मरीज से मिलने का समय क्या है यह जान ले?
ICU में मरीज की भलाई के लिए hospital तुम्हारा एक विजिटर पॉलिसी बनाई गई है यदि आप किसी मरीज से मिलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आईसीयू के कर्मचारियों से यह पूछना होगा मरीज की स्थिति कैसी है।

और मरीज को किस समय मिला जा सकता है मरीज को किस समय मिलने की अनुमति है जब आपको यह पता चल जाए कि मरीज को किस समय आईसीयू में मिलना है तब आप उसी समय आईसीयू में मरीज से मिल सकते है।

आईसीयू मै जाने से पहले अच्छी तरह से अपने हाथ धो ले?
क्योंकि आईसीयू में रोगी की देखभाल होती है और मरीज की नाजुक और कमजोर स्थिति होती है जिसकी वजह से उसे संक्रमण जल्दी लग सकता है जिसकी वजह से आपके हाथ से मरीज को संक्रमण का खतरा हो सकता है।

इसलिए आईसीयू में किसी भी मरीज को मिलने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह से धो लें और फिर आप आईसीयू में मरीज से मिलने जाएं।
अपना मोबाइल फोन बंद कर दे?
ICU मरीज के लिए शांति का कमरा होता है जिसमें उसकी देखभाल की जाती है आईसीयू में मरीज से मिलने से पहले आप अपना फोन ऑफ कर दें या फ्लाइट मोड पर लगा दे।

क्योंकि आईसीयू में लगे सभी मशीनी उपकरणों में मोबाइल फोन की रेडियो तरंगे दखल दे सकती हैं इसलिए अपना मोबाइल बंद करके ही आईसीयू में किसी मरीज से मिलने के लिए जाएं यही बेहतर रहेगा।

मरीज को खाने की चीज अपनी मर्जी से ना दे?
की चीज देने से पहले आप डॉक्टर और नर्सों से एक बार जरूर पूछ लें की मरीज को कौन सी खाने की चीज देना बेहतर ही रहेगा क्योंकि यदि आप अपनी मर्जी से कोई भी खाने की वस्तु मरीज को दे देंगे तो मरीज को स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है।

ICU में मरीज से मिलने के लिए ऊपर दी गई सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि मरीज को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो और आप भी मरीज से आसानी से मिल सके आईसीयू में मेरी जी से मिलते वक्त मरीज को हौसला जरूर दें इससे मरीज को हौसला होगा वह जल्दी ठीक हो जाएगा।
icu full form
icu-full-form
ICU मै कौन-कौन से उपकरण या मशीनें लगी होती है?
दोस्तों ICU में मरीज की बिगड़ती स्थिति को काबू करने के मरीज की परिस्थिति को काबू करने के लिए मरीज की देखभाल की जाती है और उसे डॉक्टरों और नर्सों की निगरानी में रखा जाता है।

और आईसीयू में मरीज को ठीक करने के लिए विशेष प्रकार के उपकरण या मशीनें लगी होती हैं ज्यादा स्थिति बिगड़ने पर मरीज को मशीनों की सहायता से स्थिति से उबरने की कोशिश करते हैं।

अर्थात मशीनों की सहायता से मरीज को ठीक किया जाता है यह उपकरण बहुत ही ज्यादा महंगी और खास होते हैं तो चलिए अपने कर्म के बारे में जानते हैं कि वैसे करण आईसीयू में लगे होते हैं।
ICU MACHINE NAMES :
VENTILATOR
BP CHECKER MACHINE
X-RAY MACHINE
SUCTION MACHINE
MINI DOPPLER
ELECTRONIC WEIGHING MACHINE
X RAY VIEWER BOX
AIR BIRD MACHINE
DIALYSIS MACHINE
TRANSPORT MONITOR
PEACEMAKER
INTRA AORTIC BALLOON PUMP MACHINE
ELECTRICAL NEEDLE DESTROYER MACHINE
FLASH AUTOCLAVE
FEED PUMP
SUCHION UNIT
MULTIPARAMETER MONITOR
DEFIBRILLATOR
PULSE OXIMETER
OXYGEN METRE
BEDPAN WASHER MACHINE
MECHANICAL VENTILATORS
MONITORS

दोस्तों आईसीयू में इन सभी मशीनों के अलावा भी और बहुत सारी मशीनें होती हैं अर्थात उपकरण होते हैं जिनकी मदद से आईसीयू में मरीज की जिंदगी को बचाया जाता है और मरीज को बिल्कुल ठीक किया जाता है।

डॉक्टर आईसीयू में लगी सभी उपकरणों से मरीज को ठीक करते हैं और डॉक्टर मरीज को आईसीयू में लगे उपकरणों की वजह से ही मरीज की जिंदगी को बचाते हैं।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ICU का full form क्या होता है और इसके अतिरिक्त आईसीयू के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको अच्छे से ज्ञात हो गई होगी अर्थात आपको समझ आ गई होगी यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है।

और हमारी द्वारा दी गई जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला है तो कृपया आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं क्योंकि आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य की है तो कृपया कमेंट जरूर करें और हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।


दोस्तों यह icu full form पोस्ट अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और आप हमें फ़ॉलो करना बिलकुल ना भूलें आप हमें फ़ॉलो जरूर करें।Thanks!

Add a Comment

Your email address will not be published.