250+ अपने आप को खुश रखने वाली शायरी | टूटे दिल को खुश करने वाली शायरी Happy status Quotes in hindi | Happy status in Hindi | जिन्दगी में खुश रहना स्टेटस अपने आप को कैसे खुश रखे Shayari
अपने आपको खुश रखने वाली शायरी : Jabardast shayari in hindi – तो दोस्तों आज हम आप सब के लिए ही सबसे अच्छी अपने Dil khush karne wali shayari और इसके साथ टूटे दिल को खुश करने वाली शायरी और Heart touching shayari in hindi और कुछ बहुत ही बेहतरीन Jabardast shayari शायरी लेकर आए है।
और अक्सर हर रोज अपने दिन भर के एक ही काम को कर कर के थक जाते है तो इसलिए तो आप को अपना हर समय मूड को सही और फ्रेश खुद को खुश करने के लिए वह किसी ना किसी चीज़ की जुरुरत होती हैं तो इसके लिए ही आप यह अपने आप को खुश रखने वाली शायरी और Jabardast shayari in hindi पढ़कर अपने मन को बहुत ही खुश रख सकते हैं।
ये अपने आप को खुश रखने वाली शायरी जो की आपके दिल को आपकी रूह को छु जाए और इसके साथ ही यह आपको वाह वाह बोलने पर मजबूर कर दे और यह आप के मन और दिल को खुश कर दे और यह कुछ इस तरह की ही शायरी वह आज हम सब आपके लिए ही लेकर आए है।
तो आज के समय पर शायरी पढना किसे पसंद नहीं हैं तो इसलिए आजकल तो यह ऐप Tik Tok ने पता नहीं कितने लोगो को बेहतरीन शायरी से ही Tik Tok पर स्टार बना दिया हैं इसका कारण यह है की यह शायरी इतनी बेहतरीन और Jabardast होती है की यह शायरी सीधे दिल पर जा कर लगती है और दिल को छु लेती हैं और दिल को खुशी देती है और सकुन देती है।
अपने आप को खुश रखने वाली शायरी | टूटे दिल को खुश करने वाली शायरी | जिन्दगी में खुश रहना शायरी और स्टेटस Dil khush karne wali shayari
अगर आप अपने आप को खुश रखने वाली शायरी और इसके साथ मै हैप्पी स्टेटस या ख़ुशी पर कोट्स को काफी समय से ढून्ढ रहे हैं तो आप बहुत ही सही पोस्ट पर आ गए हैं और आज हम यहाँ पर आप सब के लिए लेकर आए हैं।
वह बहुत ही बेहतरीन Happy Quotes in Hindi और इसके साथ ही Happy Status जिन्हें की वह आप बहुत ही आसानी से अपने Whatsapp, Facebook या अपने Instagram के मध्यम से अपने सभी मित्रों के साथ साँझा कर सकते हैं।
तो सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है की खुशी और गम हमारी ज़िन्दगी के सिक्के के दो पहलु होते हैं और इसके साथ मै यह आज अगर हम पर ग़मों का बहुत अँधेरा है तो ही यह बहुत ज्यादा समय तक नहीं रहेगा और यह जल्द ही खुशियों की यह रौशनी इस अँधेरे को ही दूर करेगी।
और वह बशर्ते आप खुद मै बहुत ही हिम्मत बनाये रखिए और आप इन छोटी छोटी चीजों से खुशियों को ही ढूंढिए और साथ ही वह आप खुद भी खुश रहिए और इसके साथ ही यह नीचे दिए गए वह सभी Hindi Happiness Quotes and Status की सहायता से दूसरों को भी आप अपने दिल को खुश रहने की प्रेरणा दीजिए।
तुम आये तो ज़िन्दगी मैं खुशी मिल गयी
राहे बहुत मुश्किल थी मगर चलने की वजह मिल गई |
मैं खुश हूं मेरे हमदम
कि तू मेरे साथ है मेरा दिल खुश है कि हाथो में तेरा हाथ है |
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये !
दिल मिलें ना मिलें हाथ मिलाते रहिये !! कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र ! बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये ! |
मुझ से माहीर तेरा इश्क़ है, तुझसे माहीर मेरा इश्क है, इजहार तेरे वश में नही, इंतजार मेरे वश में नही |
ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर, तेरे सामने आने से ज्यादा, तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है |
गले की चैन भले ही थोड़ी पतली दे पाऊ, पर दिल के चैन पर कोई शिकायत नहीं होगी |
ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की !!
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की !! तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज़ था !! हमारी आदत छूट गयी मनाने की !! |
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी !!
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी !! बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने !! आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी !! |
जिंदगी की हर खुशी हर गम मिला है मुझे
फिर भी दिल को क्यो उम्मीद है बेहतर मिलेगा तुझे |
सोचा था जी लूँगा तेरी बेवफाई का गम
लेकर पर अब लगता हैं अब तेरी यादे मुझे थोडा थोडा तोड़ कर मार ही देगी |
मोहब्बत का सफर लंबा हुआ
तो क्या हुआ, थोड़ा तुम चलो थोड़ा हम चले, थोड़ा तुम चलो थोड़ा हम चले, फिर रिक्शा कर लेंगे |
है वो बेवफा तो क्या हुआ मत !!
कहो बुरा उसको जो हुआ सो !! हुआ खुश रखे खुदा उसको !! |
उन्होंने इश्क थोड़ी किया
जो गम की किताब लिखे कलम और किताब इधर लाओ दोस्तों इस बेवफा के बारे में हम लिखे |
चुप रहते हैं कही कोई गुनाह ना हो जाये,
मेरी वजह से कोई खफां ना हो जाये, बडी सिद्दत से बना है कोई अपना, डर हैं कही वो भी जुदां ना हो जाये |
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी
नही कहते आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है |
मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब
सी कहानी है !! ज़हर पीया था मीरा ने दुनिया राधा की दीवानी है !! |
प्यार में इतना अन्धा था
बस खोते गया सब कुछ बस उन्हें ही पाने किए लिए पर तक़दीर ही ख़राब थी मिले वो भी नहीं |
बना वो इश्क़ मै आशिक़ी बन गयी है
कुछ इस क़दर, शुरू हम दोनों कहानी हो गयी रूह का रिश्ता कुछ इस क़दर है दोनों का वो बना सपनों का राजा, और मै उसकी जिंदगी उसकी दिल की रानी बन गई |
मंजिल मिले ना मिले, ये तो मुकदर
की बात है हम कोशिश भी ना करे, ये तो गलत बात है |
जिन्दगी जख्मो से भरी है, वक्त को
मरहम बनाना सीख लो |
जाम् पे जाम् पीने से क्या फायदा,
दोस्तों रात मे पी हुई शराब सुबह उतर जाएगी, अरे पीना हे तो दो बूंद बेवफा के पी के देख, सारी उम्र नशे मे गुजर जाएगी |
कही खो गया कही
अकेला बैठा रहा तेरी खुशी के लिए मै ना जाने क्या-क्या करता रहा..! |
जाने का कोई इरादा नहीं था
पर रुककर भी क्या करते जब तू ही हमारा नहीं था |
ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ
ना ही गम बेच पाता हूँ फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ !! |
वह तो पानी की बूँद है जो आँखों से
बह जाये, आंसू तो वह है जो तड़प के आँखों मे ही रह जाये |
वह प्यार क्या जो लफ्ज़ो मे बयान हो
प्यार तो वह है जो आखों मे नज़र आये |
जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर
होना जरुरी है, क्यूँ की हर पन्ने को बांधकर रखता है |
जीने की उसने हमे नई अदा दी है
खुश रहने की उसने दुआ दी है ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है |
जब खुशिओं का एक दरवाजा बंद
होता है तो दूसरा खुलता भी है लेकिन कई बार हम उस बंद दरवाजे को इतनी देर तक देखते रहते हैं कि दूसरे खुले दरवाजे पर नज़र ही नहीं जाती |
मोहब्बत क्या होती है हमे नही पता था
तुम्हे मिलने पर ही हमे इश्क़ हो गया |
जैसे एक मोमबत्ती से हजारों मोमबत्तियां
जलाने से भी मोमबत्ती जा जीवन कम नहीं होता वैसे ही खुशी बांटने से कम नहीं होती |
जहां खूब अंधेरा हो, वहां जलता दीया
तैयार रखो, माना मुश्किलों को तुम रोक नहीं सकते, इसलिए प्यार व हिम्मत की रोशनी बरकरार रखो |
जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका
देती है, सरल शब्दो में उसे कल कहते है |
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे |
बहुत शौक था दूसरों को खुश रखने का
होश तब आया जब खुद को अकेला पाया |
जिंदगी हसीन है, खुल के जी कर
तो देखिए, बरसों से लगी इस धूल को हटाकर तो देखिए |
अपने माँ बाप का दिल जीत लो सब
कुछ जीत जाओगे, वरना इस जहां में सब कुछ जीत कर भी हार जाओगे |
आपको खुद पर आत्मविश्वास न हो,
फिर भी आत्मविश्वासी होने का नाटक कीजिए एक दिन ऐसा आएगा जब आपको खबर तक न होगी और आपको अपने आप पर सबसे ज्यादा भरोसा होगा |
इंतजार है मुझे जिंदगी की आखिरी पन्ने का
सुना है अंत में सब ठीक हो जाता है |
बस सबको खुश रखता हूं
क्योकि यही तो मुझको आता है वैसे इसलिए भी ऐसा करता हूं क्योकि इंसानियत से मेरा नाता है..! |
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मजा कुछ और है |
सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल
हर खुशियाँ सुहानी रहे आप जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे !! |
ग़म खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ़ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !! |
आपके पास जो है ,उसमें संतुष्ट रहना,
आजादी और बेतकल्लुफी से जीना, एक अच्छा पारिवारिक जीवन और अच्छा दोस्त होना ही खुशी है |
आपको छोड़कर कोई भी आपकी
ख़ुशी के नियंत्रण में नहीं है; इसलिए आपके पास अपने या अपने जीवन में कुछ भी बदलने की शक्ति है, जिसे आप बदलना चाहते हैं |
जब भी उनकी गली से गुजरते हैं
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर लेते हैं खुशी ये है वो मुझे पहचान लेते हैं !! |
मैं खुश होता हूँ जब कोई मेरी
कमियों को दिखाता है, क्योंकि वो मेरी जिन्दगी को बहुत खूबसूरत बनाता है |
ढूँड लाया हूँ ख़ुशी की छाँव जिस के वास्ते
एक ग़म से भी उसे दो-चार करना है मुझे |
कभी ख़ुशी की आशा कभी मन की निराशा
कभी ख़ुशियों की धूप कभी हकीकत की छाँव कुछ खोकर कुछ पाने की आशा शायद यही हैं जीवन की परिभाषा !! |
तेरे बिना ख़ुशियों का चिराग जलता नही
शहर की रौशनी से ये दिल बहलता नहीं !! |
ग़म है न अब ख़ुशी है न उम्मीद है ना आस
सब से नजात पाए ज़माने गुज़र गए |
पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको,
कैसे धड़कता है दिल की आवाज़ सुनाऊँ तुझको, आकर देख ले दिल पर नाम लिखा है तेरा, तूँ कहे तो दिल चीर के दिखाऊँ तुझको |
अपने आपको खुश रखने
की जिम्मेदारी अपनी खुद की है, किसी और से इसकी उम्मीद आपको हमेशा मायूस ही करेगी !! |
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है |
अगर मगर काश में हूँ
मैं खुद की तलाश में हूँ खो गया हूँ न जाने कहाँ खुद को पाने की आस में हूँ |
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते हैं
इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं अगर कभी उसका जिक्र हो जाए तो भीगी पलकों को हम झुका लेते हैं |
तुझे खोने के दर से तुझे पाया ही नहीं
ज़िन्दगी भर तड़पता रहा तुझे बताया ही नहीं |
मुझे मालूम था कि वो रास्ते
कभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ कि उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे |
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है हमारे पास हो चाहे कितना भी गम लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है |
ख़ुदा ने कहा न कसूर तेरा था न ग़लती
उसकी थी मैंने यह कहानी लिखा था अधूरी थी |
आप जिस जीवन को जीते हैं
उससे प्यार करें और जिस जीवन से प्यार करते है उसे जीए |
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है |
प्रेम ही जीवन है
अगर तुम प्रेम को याद करते हो तुम जीवन को याद करते हो |
एक लफ़्ज से जाहिर मैं
अपने जज्बात करता हूँ जब मैं खुश होता हूँ तब तिझसे बात करता हूँ |
हर रोज जब आप उठे, आइना देखे
और खुद के लिए एक अच्छी मुस्कान दे मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है |
तुम्हे पाकर भी खुश न था,
तुम्हे खोने का भी गम है तेरे जाने के बाद भी, ‘तेरा’ होने का गम है |
आपकी एक मुस्कान किसी के लिए
भी खुशियाँ लाती है भले ही वो आपकी तरह ना हो |
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है उसके
पनाह में रहना मेरी चाहत है उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है |